Social Items

BLOGGER TIPS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
BLOGGER TIPS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

आज हम इस ब्लॉग में बात करेंगे डिजिटल मार्केटिंग के बारे में और उससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में। इन टिप्स की मदद से आप अपने ब्लॉग को उभारने में सक्षम होंगे । इस ब्लॉग को कैसे बेहतर बनाना है आप इन टिप्स के जरिये सिख सकते है ।

Blogging  Digital Marketing  Content Marketing   SEO   Social Media Marketing  Email Marketing  Video Content  Guest Posting   Blog Promotion   Blogging Community, #BloggingTips  #DigitalMarketing  #ContentStrategy   #SEOTips  #SocialMediaPromotion  #EmailMarketingCampaigns   #VideoContentCreation  #GuestBlogging  #BlogPromotionIdeas  #BloggingCommunity
digital markeing with blogger

सेम का उपयोग करें: डिजिटल मार्केटिंग में खोज इंजन मार्केटिंग (Search Engine Marketing - SEM) का उपयोग करके अपने ब्लॉग को अधिक दिखाएं। अच्छी तरह से रिसर्च करें और अपने लेखों के लिए उचित और लोकप्रिय कीवर्ड्स का उपयोग करके अपने आर्टीकल में इसे यूज़ करें ।


सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करे: सोशल मीडिया आपके ब्लॉग को व्यापक रूप से प्रचारित करने का एक अच्छा माध्यम है। आप अपने ब्लॉग के लेखों को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइलों पर शेयर करके उन्हें अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।


कंटेंट को ध्यान से लिखें: अपने ब्लॉग के लेखों को ध्यान से लिखें और उन्हें विशेषज्ञों द्वारा बेहतर जानकारी के साथ भरें। अच्छा कंटेंट आपके वाचकों को आकर्षित करेगा और आपके ब्लॉग को अधिक विश्वसनीय बनाएगा। जिससे आपके फॉलो लोग आप से जुड़े रहेंगे ।


वीडियो और ग्राफिक्स का उपयोग करे: आप अपने ब्लॉग पोस्ट में वीडियो और ग्राफिक्स का उपयोग करके उन्हें और अट्रेक्टिव बना सकते हैं। वीडियो से लोग अधिक जुड़ते हैं और ग्राफिक्स बेहतर रूप से समझाने में मदद करते हैं।



10 Essential Tips for Boosting Your Blog with Digital Marketing



अपने लेखों को अनुकूलित करें: अपने लेखों को अपने टारगेट ऑडियंस के अनुकूलित करें। आपको अपने वाचकों की आवश्यकताओं और रुचियों को समझने की कोशिश करनी चाहिए और उन्हें उनके इंटरेस्ट के अनुसार लेखें बनाने चाहिए। आपकी ऑडियंस को क्या पसंद है वह लिखे ।


रेगुलर अपडेट्स: अपने ब्लॉग को रेगुलर अपडेट करें। नए और रोचक लेखों को समय-समय पर पोस्ट करके अपने वाचकों को रुचिकर बनाए रखें। रेगुलर ब्लॉग लिखने से आपके वाचक आपसे जुड़े रहेंगे ।


ब्लॉग न्यूजलेटर चलाएं: अपने ब्लॉग के लिए एक न्यूजलेटर चलाने से आप अपने वाचकों के साथ नियमित संवाद स्थापित कर सकते हैं। इसमें आप नए लेखों, ऑफर्स, या किसी विशेष घटना से जुड़ी जानकारी शामिल कर सकते हैं।


ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लें: अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट को आमंत्रित करके आप अपने ब्लॉग के लिए नए और विशेषज्ञ लेखकों को शामिल कर सकते हैं। यह आपके ब्लॉग को नए लोगो तक पहुंचाने में मदद करेगा और आपके वाचकों को विविधता प्रदान करेगा।


बैकलिंक बिल्डिंग: आपके ब्लॉग को अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए अन्य वेबसाइट्स से बैकलिंक्स प्राप्त करें। यह आपके ब्लॉग के रैंकिंग को बढ़ाने में मदद कर सकता है और आपको अधिक ट्रैफिक प्रदान कर सकता है।


अपने वाचकों के साथ संवाद स्थापित करें: अपने ब्लॉग पोस्ट के नीचे कमेंट सेक्शन का उपयोग करके अपने वाचकों के साथ संवाद स्थापित करें। उनके प्रश्नों का उत्तर देने, उनके विचारों को समझने, और उनके सुझावों को ध्यान में रखने से आप अपने ब्लॉग को और उत्कृष्ट बना सकते हैं।


उम्मीद है कि ये टिप्स आपको अपने डिजिटल मार्केटिंग के सफलता के मार्ग में मदद करेंगे। अपने ब्लॉग को बेहतर बनाने के लिए इन टिप्स का उपयोग करें और अपने वाचकों को और अधिक लुभाएं। धन्यवाद दोस्तो और हमारे साथ बने रहें।

डिजिटल मार्केटिंग: अपने ब्लॉग को उभारने के लिए 10 महत्वपूर्ण टिप्स

दोस्तो अगर आपको ब्लॉग लिखना स्टार्ट करना है तो आपको उससे पहले आपको Blogger SEO setting kaise kare आपको यह सेटिंग को करना जरूरी है जिससे आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल पर रैंक करें । दोस्तो इससे पहले मैंने आपको Blogger website कैसे बनाये उसकी पूरी जानकारी दी है । अगर आपको सीखना है कि Blog Website कैसे बनाये तो आप नीचे डिस्क्रिप्शन पर लिंक पर। क्लिक करके पूरी जानकारी पा सकते है ।


Blogger SEO kaise kare, seo setting, blogger website,website design, seo website, blogger seo setting kaise kare
Blogger SEO




Blogger SEO setting kaise kare

दोस्तो अगर आपने अपने ब्लॉग पर कस्टम डोमेन लगा लिया है और अगर आप ने Blogger पर Custom Domain ऐड नही किया है तो आप हमारे ब्लॉग के इस आर्टिकल से सिख सकते है कि आप Blogger में Custom Domain कैसे ऐड करे । दोस्तो उसके बाद आपको यह SEO सेटिंग करनी बहुत जरूरी है जिससे आपका ब्लॉग वेबसाइट गूगल पर रैंक जरूर करेगा । आज मे आपको Blogger SEO Tips दे रहा हु जिसकी मदद से आप आपकी वेबसाईट गूगल पर रैंक जरूर करेगी । 


Blogger SEO Setup kaise kare step by step


SEO (Search Engine Optimization) का Setup करके आप अपने Blogger ब्लॉग अपने गूगल के सर्च मे ला सकते और अच्छी रैंक कर सकते है । Organic Traffic Increase कर  सकते है । आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने Blogger ब्लॉग के लिए SEO Settings को सेट कर सकते है । 


दोस्तों आपको सबसे पहले Blogger अकाउंट मे Login करें और Dashboard मे जाए । उसमे आपको सेटिंग पर क्लिक करना है । 

सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको Basic सेक्शन मे Title के नीचे Blogger Description का ऑप्शन है उसमे आपको क्लिक करके आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग लिखे रहे है । उसके रेलेटेड Description लिखना है । उसमे आप 500 वर्ड तक का Blogger Description लिख सकते है । 


Blogger me SEO , seo, blogger, seo setting, seo setting in hindi, blogger seo setting, blogger website setting
Blogger SEO



Basic ऑप्शन में आपको Publishing Section में ब्लॉग एड्रेस के सामने Edit ऑप्शन पर क्लिक करें ।

"Search preferences" के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

अब आपको कुछ Important SEO settings सेट करनी होगी ।


Blogger me Custom Domain kaise add kare?


Blogger SEO setting kaise kare: Step-by-Step Guide


Meta description: 

Meta description आपको अपने ब्लॉग के लिए एक  Attractive और relevant लिखना है , यह Description Search Engine रिजल्ट में आपके ब्लॉग के साथ नीचे दिखता है । Meta डिस्क्रिप्शन 150 कैरेक्टर्स  से कम का होना चाहिए । आपका ब्लॉग जिस टॉपिक पर उसके रिलेटेड ही डिस्क्रिप्शन लिखे ।


Blogger me SEO Setting kaise kare, blogger meta tags, meta tags setting, blogger setting, website seo settting


Custom robots header tags: 

इस ऑप्शन को Enable करें और "All"  ऑप्शन सेलेक्ट करें । यह Search Engines को आपके ब्लॉग के पेज को Index करने के लिए Permission देते है । इमेज मे आपको जैसे दिख रहा है उसी प्रकार आपको  Custom robots header tags की सेटिंग करनी है । 


Blogger SEO, SEO Setting kaise, Blogger Setting, Custom Robots HEader
Blogger SEO


Custom robots.txt: 

इस ऑप्शन को Enable करें । यह आपकी ब्लॉग के लिए एक robots.txt फ़ाइल Generate करेगा  जो Search Engines को आपके ब्लॉग के पेज को Crawl करने के लिए instructions देता है ।


Blogger SEO, Blogger, Google Setting, SEO Setting, Blogger me SEO Setting kaise kare
SEO Setting



दोस्तो नीचे कुछ Examples में आपको दे रहा हु की आप Robots.txt में आप क्या क्या add कर सकते है । आप इनमें से जो आपको Crawl करना है वह ही ऐड करे यानी इनमे से कोई एक ऐड करना है ।


Allow all robots to crawl your blog:

User-agent: *

Disallow:

Allow: /

Sitemap: https://www.example.com/sitemap.xml

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

Disallow all robots from crawling your blog:

User-agent: *

Disallow: /

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Disallow certain pages from being crawled:

User-agent: *

Disallow: /page1.html

Disallow: /page2.html

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Disallow certain folders from being crawled:

User-agent: *

Disallow: /folder1/

Disallow: /folder2/

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Set crawl delay for all robots:

User-agent: *

Crawl-delay: 10

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Note: Crawl delay का उसे करके आप Search Engines को बताते है कि कितने Seconds के बाद आपके ब्लॉग के पेज को Crawl करना है । इससे आपके Server को Overload होने से बचाया जा सकता है । 


आपको अपने ब्लॉग के Custom Robots.txt फ़ाइल में Relevant Instruction ऐड करनी चाहिए जिससे आपके ब्लॉग के Pages Search Engine के सही से index हो सकें । इसमें आपको सिर्फ Relevant Pages और Directories को Disallow करना चहिये और Robots को आपके ब्लॉग के Important pages को Crawl करने के लिए Permission देना चाहिए ।


How to Submit Website in Google Search Console in Hindi


यह सब सेटिंग पूरी करने के बाद "Save changes" बटन पर क्लिक करें ।


आप आप अपने ब्लॉग के लिए एक Sitemap Generate करना चाहते है तो इसके लिए , "Posts and comments" ऑप्शन के सामने "Edit" ऑप्शन पर क्लिक करें ।


"Enable" ऑप्शन को सेलेक्ट करें Sitemap के सामने और "Save changes" ऑप्शन पर क्लिक करे ।


दोस्तो अब आपका ब्लॉग Search Engine के लिए optimize हो गया है । आप अपने ब्लॉग के कंटेंट में कीवर्ड्स का यूज़ करके और साथ मे अपने ब्लॉग को सोसिअल मीडिया पर शेयर करें । ताकि आपके ब्लॉग की Visibility को और भी बड़े और Google के सर्च रैंकिंग में अच्छी तरह से आये । 


दोस्तो आप ऊपर दिये गए सभी स्टेप को। Follow करके आप आप Blogger में SEO Setting सेट करके आप अपने ब्लॉग को Google के सर्च इंजन में उसकी visibility बढ़ा सकते है ।

Blogger SEO Setting: Complete Guide | ब्लॉगर सेटिंग कैसे करें ?

दोस्तो अगर आप अपने ब्लॉगर में अपनी खुद का डोमेन ऐड करना चाहते है तो आप यहाँ पर Blogger में Custom Domain Setup किस तरह से  Add करना है वो आप यहाँ स्टेप बाइस आपको बताएंगे ।


Blogger में Custom Domain Setup
Blogger Setup Domain in Godaddy

How to Use Custom Domain Name for Blogger 

Step By Step in Hindi


दोस्तो सबसे पहले आपको अपने Desired Custom Domain के लिए एक Domain Name खरीदना होगा आप Popular Domain Registrar Websites जैसे कि GoDaddy, Hostinger, या Google Domains का यूज़ करके इन वेबसाइट से Domain खरीद सकते है ।


दोस्तो डोमेन खरीदने के बाद आपको अब ब्लॉगर में वह Domain को ऐड करना है फिर उसके बाद आपको Blogger एकाउंट में लॉगिन करें और Mein dashboard में जाये ।


अगर आपको ब्लॉगर में Account नही बना है तो आप नीचे लिंक से हमारी वेबसाइट पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करके स्टेप फॉलो करके सिख सकते है ।


Blogger मे free website कैसे बनाए ?


उसके बाद दोस्तो आपको लेफ्ट साइडबार में Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है । आपको नीचे जाएंगे तो आपको Publishing मे Custom domain का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है?

custom domain, custom domain setup, Blogger custom domain setup
custom domain blogger


आपको अपने कस्टम डोमेन नाम को एंटर करना होगा, जैसे कि उदारण के तौर पर "www.itihaspedia.in"


Custom Domain Name for Blogger, blogger domain setup
Custom Setup domain

Domain ऐड करने के बाद "Save" बटन पर क्लिक करें । जिससे आपको एक Errorमैसेज Show करेंगा । जो आपको बताएगा कि आप CNAME रिकॉर्ड ऐड करना है आपने जिस वेबसाइट पर से Domain को खरीदा है । 


Blogger मे custom domain कैसे Setup करें
domain setup in blogger

उस वेबसाइट पर से आपको अपना CNAME ऐड करना पड़ेगा  दोस्तो मैंने अपना Domain Godaddy  से खरीदा है तो में वहाँ से अपना डोमेन में CNAME ऐड करूँगा ।


godaddy dns setting, godaddy me cname setup
godaddy dns setting


दोस्तों आपको Godaddy login कर लेना है आपको अपनी Product सेक्शन मे चले जाना है आपको वह आपको Domain दिखाई देगा उसमे राइट साइड आपको DNS का ऑप्शन पर क्लिक करना है । 

Blogger मे custom domain कैसे Setup करें ? | ब्लॉगर मे डोमेन कैसे ऐड करें ?

जब आप DNS पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको ऊपर दिए गए इमेज मे आपको उस सेक्शन मे आना है फिर CNAME पर आपको एरर जो है वो एडिट करना होता है । 


Blogger मे custom domain कैसे Setup करें ? | ब्लॉगर मे डोमेन कैसे ऐड करें ?
cname setup 

CNAME1: Host Name: "www", Value: "ghs.google.com"


जब आप Domain Registrar Account में Login करें और DNS Settings में जाएं । आपको CNAME Records ऐड करना है जो आपको आपकी ब्लॉगर की स्क्रीन में Error show होगा । आपको अपने जो एरर Show हो रहा है उसे आपको अपने डोमेन रेस्ट्रेशन जैसे कि में Godday में यह सेटिंग सबमिट करूँगा । 


How to Use Custom Domain Name for Blogger


CNAME2: Host Name: "xyz123", Value: "gv abcdefghijklmno.park.domain.com" 

(Note: xyz123 की जगह आपको अपना डोमेन लिखना है जो आपने Domain प्लेटफार्म से खरीदा होगा । और domain.com की जगह आपको अपना। रजिस्टर डोमेन एंटर करना होगा )

Step 8: CNAME रिकॉर्ड add करने के बाद Settings ऑप्शन में वापस जाये "Save" बटन पर क्लिक करें ।


How to Use Custom Domain Name for Blogger
How to Use Custom Domain Name

अब आपको नीचे Redirect domain का ऑप्शन है उसे भी आपको on कर देना है । 

अब आपको उसके नीचे  "Edit" बटन के सामने , "HTTPS Availability" ऑप्शन को अनेबल करें ।


HTTPS Availability
Blogger में Custom Domain Setup


"Save" बटन पर क्लिक करें और कुछ समय के लिए Wait करें । आपको कम से काम 1 घंटा इंतजार कर सकते है ताकि जो अपने चेंज किया है वो अपडेट हो सके ।

Congratulations! आपने अपने ब्लॉगर वेबसाईट मे एक Custom Domain को add कर  लिया है । अब आप अपने readers के साथ अपने ब्लॉग वेबसाईट को शेयर कर सकते है । और अपने ब्रांड और Online Presence को आगे बड़ा सकते है ।

Blogger मे custom domain कैसे Setup करें ? | ब्लॉगर मे डोमेन कैसे ऐड करें?

दोस्तो अगर आप को एक Blogger Website बनना चाहते है और एक नया ब्लॉग शुरू करना चाहते है, तो एक फ्री वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा । Blogger website kaise banaye | मोबाइल पर ब्लॉग वेबसाईट कैसे बनाये


blogger website create, Blogger, Wordpress,
Blogger Website



Blogger में Free Website कैसे बनाएं ?


दोस्तो आपको सबसे पहले एक Blogging Platform को चॉइस करना होगा । एक ऐसा प्लेटफार्म को चुने जसमे आपको Free hosting और एक SubDomain मिलेगा । आपको कुछ Popular Platforms है । जैसे की WordPress, Blogger, Wix, Weebly, etc.


ब्लॉगर वेबसाईट को Google Search Console सबमिट कैसे करें ?


khud ki website kaise banaye


जैसे जी ब्लॉगर आपको फ्री में ब्लॉग और फ्री होस्टिंग प्रोवाइड करती है । आप उसकी मदद से फ्री होस्टिंग के साथ साथ उसके Domain जो हम Subdomain प्रोवाइड करती है और अगर आपको अपने Domain यूज़ करके ब्लॉगर में आपका डोमेन यूज़ करके ब्लॉग बना सकते है ।



Blogger website बनाने के स्टेप 

आपको Google मे जाकर Blogger सर्च करना है उसके बाद आपको उस पर क्लिक करना है । 

Blogger कैसे
Blogger Website



दोस्तो अगर आपने Blogger सेलेक्ट किया है, तो आपको उसके लिए Gmail Account की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको Gmail Account kaise banate hai, यह जानना है तो आपको नीचे लिंक पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी पा सकते है।  दोस्तो आप Blogger की Website पर विजिट करें। और फिर "Create Your Blog" बटन पर क्लिक करें ।

Blogger, Wordpress, Free Webisite, Blogger Website
Create Your Blog


Gmail Account कैसे बनायें?



उसके बाद एक नया आगे खुलेगा जिसमे आपको अपने Gmail Account से Sign in कर देना है ।


Blogger, Wordpress, free Website, Blogger Website
Gmail Account Login

अब आपको एक टाइटल सेलेक्ट करना है जो आप अपने पसंद का रखना चाहते है । वो टाइटल यहाँ पर लिखे । आप अपने ब्लॉग का नाम जो रखना चाहते है वो यहा पर लिखे । 

blogger , Wordpress , Blogger Website , Free Website
Blogger Website name 




उसके बाद URL एड्रेस सेलेक्ट करना होगा जो आप अपने ब्लॉग के लिए रखना चाहते है । आपको एक Unique टाइटल एड्रेस रखना है । जिससे आपके ब्लॉग की पहचान और Recognition हो । आपको वो URL एड्रैस यहाँ लिखना है  जो किसी और ने नहीं रखा हो । 


blogger, mobile par blog, mobile website, blogger website
URL Adress website



आपको अपने टाइटल जो सलेक्ट किया भी वो रखे आप एक जैसा नाम भी रख सकते है ।


blogger, wordpress, blogger website, mobile website



नाम सिलेक्ट करने के बाद आप Finish पर क्लिक कर दे उसके बाद आपको Theme ऑप्शन सिलेक्ट करें । 


blogger, Blogger Theme , Blogger online free theme
Blogger Theme



अब आपको एक Theme सिलेक्ट करनी है , आप अपने ब्लॉग के लिए एक  Attractive और Professional Theme चॉइस कर सकते है । 


Blooger , Theme, Blogger Free Theme,
Blogger Theme



अब आपका ब्लॉग रेडी है और आप लिखना शुरू कर सकते है । आप अपने ब्लॉग मे पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते है , और अपने रीडर्स के कमेन्ट को मैनेज कर सकते है , अपने ब्लॉग को डिजाइन और कस्टमाइज़ कर सकते है । 


Blogger, Google Post, Blogger Post
Blogger Post



दोस्तों आप उपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके एक फ्री Blogger Website रेडी कर सकते है और अपने Thoughts और ideas लोगों को शेयर कर सकते है । 

Blogger website kaise banaye | मोबाइल पर ब्लॉग वेबसाईट कैसे बनाये

आपके आपको Blogger में Blog likhne ka tarika के बारे जानकारी देने जा रहा हु । आप Blogger me SEO Optimization करने के लिये यहाँ कुछ टिप्स है उसे आप फॉलो करके अपने Blog Post को अच्छी तरह उसका SEO कर सकते है ।


Blog likhne ka tarika in Hindi - Tips for Blog Posts ब्लॉगर SEO optimization कैसे करें?

Blog ko SEO-friendly Kaise Kare - Blog ki on-page optimization, SEO optimization
SEO for Blogger



Keyword Research: अपने ब्लॉग के लिए Relevant keywords और Phrases को ढूंढना बहुत ज़रूरी है । Google AdWords Keyword Planner या और tools जैसे SEMrush को यूज़ करके आप अपने Blog के लिए Relevant keywords और Phrases का पता लगा सकते है । ध्यान रहे कि आपके द्वारा चुने गए कीवर्ड्स और Phrases पॉपुलर और कम Competition वाला होना चाहिए ।


Blog ko SEO-friendly Kaise Kare - Blog ki on-page optimization


On-Page Optimization: On-Page Optimization Blog Post के कंटेंट और पेज लेआउट को Optimize करने के लिए किया जाता है । Title Tag, Meta Description, Heading Tags, Internal Linking, images और Content Formatting जैसी चीज़ों को  Optimize करके आप अपने Blog Post के SEO Score को बढ़ा सकते है ।


Keyword research kaise kare apne blog ke liye - A Complete Guide to Keyword Research for Bloggers


Blog Post Optimization: Blog पोस्ट के लिए Keywords और phrases का इस्तेमाल सही जगह इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है । Title Tag और URL में Keyword में इस्तेमाल करने के साथ Blog post के Opening Paragraph में भी Keyword का इस्तेमाल करना SEO के लिए अच्छा होता है । जिससे आपके आर्टिकल पोस्ट को रैंक होने में मदद मिलती है । लेकिन Keyword Stuffing से बचे और Content को Natural और Readable रखें ।


ब्लॉगर को Google Search Console सबमिट कैसे करें?


Mobile Friendly Design: आज कल ज़्यादातर लोग मोबाइल डिवाइस का उपयोग करने लगे है लोग अब ज्यादातर अपने मोबाइल से ही इंटरनेट का यूज़ कर रहे है ।इसलिए। आपके ब्लॉग को Mobile friendly होना बहुत जरूरी है । आपका ब्लॉग मोबाइल में अच्छे से ओपन हो चुके और स्पीड अच्छी हो यह बहुत जरूरी है । आपके ब्लॉग या वेबसाइट मोबाइल में Responsive Design हो ऐसा होना चाहिए और अपने ब्लॉग का डिज़ाइन और Layout मोबाइल डिवाइस के लिए Optimize होना चाहिए। ।


Top Technical Blogger की लिस्ट 


Internal linking aur external linking - Apne Blog ke Liye Internal Aur External Linking Kaise Kare


Internal Linking: Internal linking आपके ब्लॉग के SEO स्कोर को बढ़ाने में मदद करता है । अपने Blog के रिलेटेड पोस्ट को Internal Linking से जोड़ने से आप अपने  Readers को और Blog Post के बीच में Engagement को Badha सकते है । लेकिन Over-Optimization और Spamming से बचे और Internal Linking को Natural और यूज़फूल रखे ।


ब्लॉगर मे फ्री वेबसाईट कैसे बनाए?


Blog likhna kaise shuru kare


दोस्तों ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप ब्लॉगर का SEO optimization करके अपने ब्लॉगर ब्लॉग के SEO score को इम्प्रूव कर सकते है , और अपने ब्लॉगर को Google , बिंग के सर्च इंजन के लिए optimize कर सकते है । 

Blog likhne ka tarika - Tips for Blog Posts ब्लॉगर मे SEO optimization कैसे करें?

दोस्तो अगर आप एक ब्लॉगर है , आपको ब्लॉगिंग पसंद है तो आपके लिए 5 Best Google Chrome Extensions for Blogger के कुछ एक्सटेंशन लेकर आया हु जो आपको ब्लॉग में जो आप आर्टिकल लिखते है , तो यह एक्सटेंशन आपके जरूर काम आएंगे ।



5 Best Google Chrome Extensions for Blogger
5 Chrome Extension


Grammarly

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger


दोस्तो अगर आप इंग्लिश में जब आर्टिकल लिखते है तो आपके Grammar में या आपके इंग्लिश में कुछ मिस्टेक है। या कुछ गलत है तो यह Google Chrome Extensions आपको जरूर काम मे आएगा क्योंकि यह एक्सटेंशन आप जब आर्टिकल लिखते है तो इंग्लिश की कुछ ग्रामर मिस्टेक को आपको बताएगा और आप उस Error को सॉल्व कर सकते है । 


Google Chrome Extensions Download for Free


AdBlock

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger


दोस्तो इसके नाम से आप जान गए होंगे दोस्तो आप हो या इस दुनिया कोई भी लोंगो को वेबसाइट में एड्स यानी जो विज्ञापन का पॉप अप दिखाई देता है । उसे यह एक्सटेंशन।ब्लॉक करने मे मदद करता है ।


Pocket

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger


दोस्तो अगर आपको एक ऐसा एक्सटेंशन चाहते है कि जो आप वीडियो और आर्टिकल देखने के लिये Save करना चाहते है तो यह एक्सटेंशन आपको जरूर डाउनलोड करना चहिये है ।


WhatFont

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger



दोस्तो अगर आपके जो वेबसाइट का वेबपेज है , उसे आप अट्रैक्टिव और सुंदर बनाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको अपने टेक्स्ट के कलर और फॉन्ट्स के ऊपर ध्यान देना चाहिए । जिससे जो आपके वेबसाइट के विज़िटर है , उन्हें आर्टिकल्स को पढ़ने में अच्छा लगेगा । इसलिए यह Google Chrome Extensions आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा ।

WhatFont आपको वेब पेज पर दिखाई देने वाले फ़ॉन्ट का विवरण बताता है।


SEOquake

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger


दोस्तो इस समय आपको अपने ब्लॉग को इंटरनेट पर अच्छी रैंक कराने के लिए बहुत महेनत करनी पड़ती है क्योंकि अभी कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ चुका है । SEO किसी भी वेबसाइट के किये बहुत ही आवश्यक होता है SEOquake SEO के संबंधित कार्य को आसान बनाने में मदद करता है ।


दोस्तो यह 5 Best Google Chrome Extensions ऊपर दिए गए है , मुझे उम्मीद है कि आपको यह एक्सटेंशन काम ज़रूर आएंगे । दोस्तो ऐसे ही आर्टिकल में आपके लिए लाता रहूंगा । और इस वेबसाइट को शेयर और लाइक करना न भूले और हमे Follow जरूर करें । 

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger | 5 बेस्ट Google क्रोम एक्सटेंशन

दोस्तो ब्लॉगर के ब्लॉग का हर एक काम एंड्राइड मोबाइल से किया जा सकता है , HTML Code Kaise Edit karna hai इसकी  जानकारी आज हम आपको बताने  जा रहे है । लेकिन जब HTML कोड को एडिट करने की बात आती है तो यह काम बहुत ही मुश्किल होता है।

Mobile Blog me HTML Code Kaise kare in Hindi
HTML Code Kaise


दोस्तो  आज कल के नये ब्लॉगर सिर्फ मोबाइल से ब्लॉगिंग करते हैं और HTML कोडिंग के नये नये तरीके ढूँढते हैं लेकिन आज मैं ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे यह काम सिर्फ एक एंड्राइड मोबाइल से बहुत ही आसानी से  HTML Code Kaise Edit किया जा सकता है


Mobile Blog me HTML Code Kaise kare in Hindi


दोस्तो ब्लॉग के HTML कोड को दो तरीके से एडिट कर सकते है । ऑफलाइन और ऑनलाइन। इन दोनों तरीको की आपको ज़रूरत पड़ती है । कुछ Apps है जो प्लेस्टोर या वेबसाइट में एक APK फ़ाइल के रूप में मिल जाते है ।


The Hackers Keyboard

Puffin Browser

Quick Editor (APK)


दोस्तो आप इन दोनो तरीकों से एडिटिंग करने में दो चीजें हमेशा कॉमन होती है। पहला Puffin ब्राउज़र जिसमे ब्लॉग को ओपन करना है और दूसरा The Hackers Keyboard ( ऐप में जाकर इसे इनेबल कर ले ) क्योंकि इसमें ctrl+ का बटन होता है जो एडिटिंग करते समय आपको काम आता है।



ऑफलाइन एडिटिंग :दोस्तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को Puffin Browser की डेस्कटॉप साइट में ओपन करना है और उसके बाद ब्लॉग के HTML कोडिंग में जाकर सारी कोडिंग कॉपी करके Quick Editor ऐप में पेस्ट करना है इसके बाद आपको इस ऐप से बिना किसी इंटरनेट की मदद से कोड को एडिट कर सकते हैं। इस ऐप का इंटरफ़ेस आपको बिल्कुल एक नोटपैड की तरह दिखता है । जिससे कोडिंग को ढँढ़ने और उसको रिप्लेस करने में मदद मिलती है । दोस्तो कोड एडिट करने के बाद सारी कोडिंग को ब्लोग में जाकर उसकी पुरानी कोडिंग को डिलीट करके इसकी जगह पेस्ट कर दीजिए और सेव कर दीजिए। यह एडिटिंग का सबसे आसान तरीका है।



ऑनलाइन एडिटिंग : इसमें आपको ब्लॉग की कोडिंग में जाकर जो भी कोड सर्च करना है उस नये कीबोर्ड की मदद से आप ढूंढ लीजिए और उसे एडिट करके सेव कर दीजिए। दोस्तो आपको ध्यान रखना है कि एडिट करने से पहले उसका बैकअप ज़रूर लें अन्यथा ज़रा सी चूक से पूरी कोडिंग खराब हो सकती है ।


दोस्तों आज मेने आपको Mobile me HTML Code Kaise Edit Kare in Hindi उसकी जानकारी आपको कैसी लगी हमे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे । 

Mobile me HTML Code Kaise Edit Kare in Hindi ? - एंड्राइड मोबाइल में ब्लॉग की HTML कोडिंग कैसे एडिट करते हैं?

How to make multiple websites on one domain: दोस्तो के लोगो के यह सवाल जरूर होते है कि क्या हम Multiple Blogging करने के लिए एक Domain चलेगा । या Multiple Blogging के लिए Multiple Domain लेना जरूरी है ।

How to make multiple websites in one domain in Hindi
Domain Name


Kya Multiple Blogging के लिए एक ही Domain name चलेगा ? 


दोस्तो अगर आप अपनी Website बनाते है तो आपको Domain Name की जरूरत पड़ती है । उसके लिए आप आप अपनी Blogging या Website के लिए अपना Domain जरूर खरीदते है ।




दोस्तो अगर आप Multiple Blogging करना चाहते है तो आप बेसक एक Domain में यूज़ कर सकते है , लेकिन उसके लिए आपको उसमे Sub Domain बनाकर यूज़ करना होता है । 


दोस्तो अब Sub Domain यूज़ करने के लिए आप जब कोई Domain खरीदते है तो उस Domain के नाम के आगे आपको वर्ड जोड़कर दूसरे Blogging में आप उसका उपयोग कर सकते है । Example जैसे कि wikipidia.org यह एक Domain हुआ और जब आप wikipidia.org के आगे hindi.wikipidia.org लिखेंगे तो यह एक Subdomain बन जाता है ।


How to Use One Domain in Two Website


दोस्तो जैसी की अगर मेरी Website है उसका नाम hinditechknow.com है । अगर में उसके आगे tech. hinditechmnow.com लगा दु तो यह Subdomain नाम हों जाता है । इसलिए आप एक Domain से मल्टीप्ल ब्लॉग लिख सकते है लेकिन आपको इसी तरह जो आपने Domain लिए है , उसके आगे आपको कुछ Sub domain ऐड करके यूज़ करना पड़ेगा ।


दोस्तो अगर आप Subdomain से अपनी वेबसाइट स्टार्ट करेंगे तो आपका AdSense Approve होने में तकलीफ तो नहीं पड़ेगी । लेकिन आपकी वेबसाइट में ट्रफिक की दिक्कत जरूर रहा करेगी क्यूकी Subdomain की वेबसाइट जल्दी Google में रेंक करना थोड़ा मुश्किल होता है । इसलिए दोस्तो अगर आप अपनी वेबसाइट लंबे समय के लिए चलाना चाहते है तो आप सभी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए अलग -अलग Domain ले तो सही रहता है ।


दोस्तो अगर आपको एक ही Domain से Multiple Blog चलाने है तो फिर आपको। इसी तरीके से Subdomain का नाम चेंज करके आपकी वेबसाइट में ब्लॉग में सबमिट करना पड़ेगा ।  इसलिए दोस्तो आपको Main Domain के आगे Subdomain को ऐड करना पड़ेगा उदारण के तौर पर xyz.domain.com इस तरह आपको कोई भी नाम से जो आपके टॉपिक के रिलेटेड हो वह नाम से आपको Subdomain बनाना होता है ।

How to make multiple websites on one domain in Hindi