Social Items

Internet लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Internet लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

दोस्तो आपको आज में आपको Best typing practice websites Speed बढ़ाने के लिए कुछ वेबसाइट की लिस्ट आपको आज में देने जा रहा हूँ , इससे आप Online Typing Speed Test Website के जरिए कर सकेंगे । जिससे आप आसानी से आप अपनी टाइपिंग की स्पीड को बड़ा सकेंगे ।

TypingTest  Typing.com for online typing speed test  Monkeytype  TypeTest.io for online typing speed test  10 Fast Fingers  Typings.gg
Typing Speed Website


Typing Test Website List for Free


 ऐसी कई वेबसाइटें हैं जो आपको अपनी Typing Speed Practice और Typing Speed में सुधार कर सकते है ।कुछ लोकप्रिय विकल्पों में शामिल हैं:


10FastFingers.com

 

दोस्तो यह वेबसाइट आपको कई भाषाओं में टाइपिंग टेस्ट प्रैक्टिस करने के लिए सुविधा प्रदान करती है और आपको अपनी Typing Speed Practice देखने के लिए अन्य यूजर के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देती है कि कौन सबसे तेज टाइप कर सकता है।


Typing Games for Speed free Online


Typing.com

 

दोस्तो यह वेबसाइट आपकी गति और सटीकता को बेहतर बनाने में मदद करता है । इसमें आपकी Typing Speed practice करने के लिए विभिन्न प्रकार के टाइपिंग सब्जेक्ट और परैक्टिस, साथ ही Typing Games for Speed के लिए यह वेबसाइट प्रदान करती है।


Nitrotype.com

 

दोस्तो यह वेबसाइट Typing Game Website और प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करती है, जिससे आप अपनी गति में सुधार करने के लिए और अन्य यूजर के खिलाफ आप प्रैक्टिस कर सकते है , उनके खिलाफ प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।


Typing game online free


TypingClub.com

दोस्तो यह वेबसाइट कई भाषाओं के लिए Typing Practice प्रदान करती है और आपको समय के साथ अपनी प्रगति को ट्रैक करने के लिए स्टेज की अनुमति देती है।

Best typing speed website list for Free


दोस्तो ये केवल उदाहरण हैं और भी कई अन्य वेबसाइटें हैं जिनका उपयोग आप अपनी Typing Speed Practice के लिए यूज़ करने और सुधार करने के लिए कर सकते हैं ।


Free typing test  | Typing speed test online

  • Typing Test 
  • Typing.com for online typing speed test
  • Monkey type
  • TypeTest.io for online typing speed test
  • 10 Fast Fingers
  • Typings.gg
  • Typing speed test


दोस्तो यह कुछ और वेबसाइट की लिस्ट है , आप भी यहाँ पर विजिट करके आप अपनी बेस्ट टाइपिंग स्पीड वेबसाइट लिस्ट | Online Typing Speed Test Free Website का एक्सपेरिएंस ले सकते है ।

बेस्ट टाइपिंग स्पीड वेबसाइट लिस्ट | Online Typing Speed Test Free Website

दोस्तों सर्च इंजन हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है । [ Best Search Engine in The World | Top 10 Search Engine List ] आपको अगर किसी भी विषय, व्यक्ति, प्रोडक्ट , जीवन , दुनिया के बारे में जानने के लिए सबसे पहले हम सर्च इंजन का इस्तेमाल जरूर करते हैं।

Best Search Engine in The World | Top 10 Search Engine List, Search Engine
सर्च इंजन लिस्ट 


आज के Search Engine आपके बहुत सवालों का जवाब दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन के बारे में आपको जानकारी देने जा रहा हूँ ।


Top 10 Search Engine List in Hindi


Google :

दोस्तों इसमें कोई शक नहीं है कि Google दुनिया का नंबर 1 सर्च इंजन है। Google का 80 % से अधिक Search Engine का एक मार्केट है।


प्रतिदिन 3 अरब से अधिक खोज प्रश्नों का जवाब देता है। इस सर्च इंजन को 1998 में दो दोस्तों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने लॉन्च किया था।


आज भी Google अपने Algorithm में बदलाव करता है और उसे ज्यादा से ज्यादा Powerful बनाता है।


Best Search Engine list Category


Bing

दोस्तों Bing सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा गूगल को टक्कर देने के लिए बनाया गया है।


Bing प्रत्येक Microsoft वेब ब्राउज़र पर मुख्य Search Engine के रूप में कार्य करता है। इसे 2009 में लॉन्च किया गया था।


दोस्तों Bing की टीम इस इंजन को लोकप्रिय बनाने की भरचक कोशिश करता है लेकिन यह गूगल को टक्कर नहीं दे पाती है। Bing भी अपने ब्राउजर मे नए नए अपडेट लता रहता है ।


Baidu:

Beidu एक चीनी सर्च इंजन है। चीन में सर्च इंजन बहुत लोकप्रिय हैं। जनवरी 2000 में लॉन्च हुआ यह सर्च इंजन Alexa रैंक के हिसाब से चौथे नंबर पर है।


Baidu सर्च इंजन यह चीन की जानकारी और चीन देश मे सर्च जानकारी देता है ।


Top Internet Search Engine list in the World


AOL :

दोस्तों यह एक बहुत ही लोकप्रिय सर्च इंजन है। इस Search Engine की बाजार हिस्सेदारी 59% है।


अमेरिका में बहुत लोकप्रिय। दोस्तों अमेरिकी कंपनी Verizon ने इस कंपनी को 4.4 अरब डॉलर में खरीद लिया है। अब भी यह बहुत लोकप्रिय है । आप इसको एकबार जरूर यूज करके देखे ।


Best Search Engine in The World


ASK.com:

दोस्तों ASK यह वेबसाइट एक प्रश्न उत्तर वेबसाइट की तरह काम करती है। इस वेबसाइट की शुरुआत 1996 में हुई थी। यह Search Engine अपने प्रश्नों के जवाब देने के लिए अब यूज हो रहा है ।


यह गूगल के खिलाफ खड़े न हो पाने के कारण उन्होंने सर्च इंजन को बंद कर दिया और एक प्रश्नोत्तर वेबसाइट बनाई, आज यह वेबसाइट बहुत लोकप्रिय है।


Excite:

यह वेबसाइट विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली वेबसाइट है। आप इसको Search Engine भी कह सकते है , जिसमें ईमेल, सर्च, मैसेज सर्विस, वेदर फोरकास्टिंग सर्विस शामिल है। इस वेबसाइट की शुरुआत 1995 में हुई थी।


DuckDuckGo:

यह Search Engine धीरे-धीरे बहुत लोकप्रिय हो रहा है। यूजर की प्राइवेसी को देखते हुए यह सर्च इंजन काफी लोकप्रिय है। यह विज्ञापन के माध्यम से अपनी आय अर्जित करता है।


WolframAlpha:

दोस्तों यह सभी सर्च इंजनों के विपरीत, यह सर्च इंजन एक कम्प्यूटेशनल Search Engine है। जो वेब के बजाय अपने तथ्यों और डेटा को प्रस्तुत करता है।


मान लीजिए मैं भारत के बारे में सर्च करना चाहता हूं, तो यह Search Engine मुझे इसके सभी तथ्य और आंकड़े और इसके इतिहास को प्रस्तुत करता है।


Yandex:

दोस्तों यह Search Engine एक रूसी सर्च इंजन और कंपनी है। जो रूस में काफी लोकप्रिय है। बेलारूस, कजाकिस्तान और यूक्रेन में भी सौ से अधिक लोकप्रिय हैं। वेब, मानचित्र, संगीत, ईमेल। यह कई सेवाएं को आपको प्रदान करता है।


Naver


दोस्तों पेश है, Search Engine यह दुनिया का आठवां सबसे सफल सर्च इंजन। यह लोकप्रिय कोरियाई खोज इंजन दक्षिण कोरिया में 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखता है।


10 Best Search Engine in The World


परिणामस्वरूप, इसे अक्सर “दक्षिण कोरिया का “Google” भी कहा जाता है। Naver 1999 में कोरिया में अपने आपको एक सर्च इंजन के रूप मे विकसित करने और उपयोग करने वाले पहले वेब पोर्टल के रूप में शुरू हुआ।

टॉप 10 सर्च इंजन लिस्ट | Best Search Engine in The World

Best Website list for Knowledge: दोस्तों हम जानते हैं कि इंटरनेट यह जानकारी प्राप्त करने वाली एक दुनिया है। इंटरनेट पर लाखों वेबसाइटें हैं। विभिन्न विषयों पर आपके लिए कई वेबसाइटें इंटरनेट पर मोजूद हैं। इसलिए मे आपके लिए Best Website list for Knowledge यह उन टॉप वेबसाइटों की लिस्ट है जहां आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

Best 10 Website list for Knowledge


Website list for Knowledge


विकिपीडिया | WIKIPEDIA :

दोस्तों यह वेबसाइट दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है। यह Website list for Knowledge के लिए है । दुनिया का सबसे बड़ी फ्री Website ज्ञान प्राप्त हो सकता है । यह दुनिया की 295 भाषाओं में उपलब्ध है। कोई भी अपने तरीके से कोई भी लेख लिख सकता है। अंग्रेजी में 53 लाख से अधिक आर्टिकल्स हैं। यह वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है। इस वेबसाइट की शुरुआत 2001 में जिमी वेल्स और लैरी सेंगर ने की थी। गूगल और फेसबुक के बाद विकीपीडिया पर सबसे ज्यादा विजिट होते हैं।


Top 5 Website link for Education


HowStuffworks:


दोस्तों अक्सर हम किसी चीज या मशीन को देखकर हैरान रह जाते हैं कि यह कैसे काम करती है ? दोस्तों आप देख सकते है की की ऐसी मशीन होती है , जिनके बारे मे हमे नहीं खबर होती है , आप इस वेबसाईट के जरिए मशीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है । तो यह वेबसाइट उसी के लिए है। इस अमेरिकी वेबसाइट के जरिए आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा। यह वेबसाइट खुद फोटो, डायग्राम, वीडियो और एनिमेशन के जरिए समझाती है। यह बहुत उपयोगी वेबसाइट है। और दुनिया में काफी लोकप्रिय है। 1998 में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के प्रोफेसर मार्शल ब्रेन ने सिर्फ अपने शौक के लिए इस वेबसाइट की शुरुआत की थी। आज इस वेबसाइट पर हर महीने 3 करोड़ विजिटर्स आते हैं।


Top Website list for Knowledge


WikiHow:

दोस्तों यह वेबसाइट एक “कैसे करें” प्रकार की वेबसाइट है। इसका मतलब है कि किसी भी कार्य को कैसे करना है इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जाती है। आप कई अलग-अलग प्रकार के विषयों पर लेख पढ़ सकेंगे जैसे कि पेपर प्लेन कैसे बनाएं। यह वेबसाइट विकिपीडिया की तरह एक सामुदायिक वेबसाइट है। यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है और अपने गुणवत्तापूर्ण लेखों के लिए जानी जाती है। यह हिंदी समेत दुनिया की 16 भाषाओं में उपलब्ध है।आप भी इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं और लेख लिख सकते हैं। इस वेबसाइट की शुरुआत 2005 में जैक हेरिक ने की थी। इस वेबसाइट पर हर महीने 2 करोड़ से ज्यादा विजिटर्स आते है । यह Website list for Knowledge के लिए आपके लिए बहुत उपयोगी है ।


eHow:


दोस्तों यह वेबसाइट भी विकिहाउ की तरह हाउ टू टाइप है। इसमें आर्टिकल के साथ वीडियो भी हैं। इस वेबसाइट की शुरुआत विकिहोउ के संस्थापक जैक हेरिक ने की थी। लेकिन दूसरी कंपनी को खरीदने के बाद वह इससे अलग हो गए और दूसरी वेबसाइट शुरू कर दी। यह वेबसाइट अपने videos.ehow होमपेज के लिए जानी जाती है


Website list for tech knowledge


Instructables:


दोस्तों वेबसाइट की शुरुआत 2005 में दो MIT ग्रैजूऐट, एरिक विल्हेम और शाऊल ग्रिफिन ने की थी। सबसे पहले इस वेबसाइट को अपनी कंपनी के कर्मचारियों की मदद करने और इंटरनेट के माध्यम से एक साथ प्रोजेक्ट बनाने के लिए बनाया गया था। बाद में यह काफी लोकप्रिय वेबसाइट बन गई। आज इस वेबसाइट ओनर Autodesk कंपनी के पास है। इस साइट में 3डी प्रिंटिंग, कास्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, क्राफ्टिंग और भोजन जैसे विषय हैं। आप इस साइट से किसी भी प्रोजेक्ट के स्टेप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।


ब्रिटानिका | britanica:


आपने एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका किताब देखी होगी। पूरे सेट में कुल 18 अलग-अलग किताबें हैं। लेकिन 2012 से कंपनी ने किताब की छपाई बंद कर दी है और वेबसाइट पर पूरी तरह से ऑनलाइन लेख डालने शुरू कर दिए हैं। इस वेबसाइट पर कुल 1,20,000 से अधिक लेख उपलब्ध हैं। और इसे समय-समय पर अपडेट भी किया जाता है। इसमें आपको हर देश का इतिहास और उसका स्टेटिक डेटा मिलेगा । आपको Website list for Knowledge इस वेबसाईट पर देश के इतिहासिक डाटा की जानकारी यह पर आपको मिल जाती है ।


encyclopedia:


दोस्तों यह वेबसाइट भी बहुत उपयोगी है। इसमें इतिहास, स्थानों, लोगों आदि पर बहुतसी जानकारी आपको मिल जाती है। आपको 2 लाख से अधिक लेखों और 50 हजार से अधिक विषयों पर जानकारी आपको देखने को मिलती है ।


infoplease:


दोस्तों यह वेबसाईट के नाम से आपको इस Infoplease वेबसाईट की हिंट मिल गई होगी । इस साइट पर विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध है। जैसे कि अलग-अलग देशों पर, लोगों के जीवन पर और तरह-तरह की लिस्ट जैसे कि दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग कौन सी है। यह वेबसाइट छात्रों और उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो विभिन्न परीक्षाओं जैसे अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सूची आदि की तैयारी कर रहे हैं ।


biography:

यह वेबसाइट केवल लोगों की जीवनी के बारे में है। आपको दुनिया के सभी प्रसिद्ध लोगों के जीवन की जानकारी मिलेगी। वेबसाइट के मुताबिक इस साइट पर 7000 से ज्यादा लोगों की बायोग्राफी मिलती है। Biography.com


about.com:


इस about.com साइट की शुरुआत 1997 में हुई थी। इस वेबसाइट में 36 खंडों में 700 विषय और 50,000 से अधिक लेख हैं। इस साइट पर हर महीने कुल 6 करोड़ लोग विजिट करते हैं।



दोस्तों आपको यह वेबसाईट और Website list for Knowledge जानकारी पसंद आई है तो इसे और शेयर करें और की लोगों को इस वेबसाईट की जानकारी शेयर करें और लोगों की मदद करे।

Best 10 Website list for Knowledge – दुनिया में शीर्ष संदर्भ वेबसाइटों की सूची

दोस्तों आज मे आपको दुनिया की कुछ Best educational websites list बताने जा रहा हूँ , जो आपको और जो स्टूडेंट्स है उनको बहुत काम मे आएगी । 


Best educational websites list in hindi | वर्ल्ड की  8 एजुकेसनल वेबसाईट लिस्ट



KHAN Academy | खान अकादमी:



खान अकादमी दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है।  आप यहां 63 भाषाओं में और 10,000 विभिन्न वीडियो के माध्यम से सभी प्रकार के विषयों को आसानी से पा सकते हैं।  इस वेबसाइट पर आप विज्ञान के सबसे कठिन टॉपिक्स को बेसिक जोड़ और घटाव से आसानी से सीख सकते हैं।  आप अपने वीडियो खान अकादमी में भी पोस्ट कर सकते हैं।  यह एक नॉन प्रॉफिट वेबसाइट है।


Coursera:


दोस्तों  यह KHAN Acedemy वेबसाइट है जो बहुत बड़े पैमाने पर ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी)  इस वेबसाईट मे आपको देखने को मिलते है।  यानी यह वेबसाइट पर आपको दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटी के वीडियो यहां मिल जाते है । फिजिक्स, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, बिजनेस आदि में कुल 1563 कोर्स इस वेबसाईट पर मोजूद हैं।  जो दुनिया के 28 देशों के 140 विश्वविद्यालयों से लिया गया है।  इस वेबसाइट पर 1.5 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।


Important educational websites list


EDX | ईडीएक्स:


दोस्तों EDX | ईडीएक्स वेबसाइट अमेरिका के दो सबसे बड़े विश्वविद्यालयों, Massachusetts Institute of Technology (एमआईटी) और हॉवर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया एक विशाल खुला ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) है।  इस वेबसाईट मे 700 से ज्यादा कोर्स दिए गए है ।  अंग्रेजी, हिंदी, फ्रेंच, स्पेनिश सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है।  इस वेबसाइट पर कुल 70 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.  इस वेबसाइट को 2012 में लॉन्च किया गया था।


Educational websites list college students


Udemy | उडेमी:

दोस्तों यह वेबसाइट अन्य वेबसाइटों से थोड़ी अलग है। यहां कोई भी विषय मे कोई भी इंसान उसे जिस विषय का ज्ञान हो वह अपना खुद का कोर्स बनाकर इस वेबसाइट पर डाल सकता है।  जो फ्री या चार्जेबल दोनों मे होता है ।  अगर आप किसी भी विषय के विशेषज्ञ हैं तो आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।  इस वेबसाइट पर कुल 40,000 पाठ्यक्रम और कुल 1.2 करोड़ छात्र का रेजिस्ट्रैशन  हैं।  इस वेबसाइट की शुरुआत 2010 में हुई थी।


Academic Earth | अकादमिक अर्थ


दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको यूसी बर्कले, यूसीएलए, एमआईटी, हार्वाड, प्रिंसटन, स्टैनफोर्ड, येल सहित दुनिया के हर कॉलेज के खगोल विज्ञान, रसायन विज्ञान, कानून, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों पर वीडियो और पीड़िऐफ मिल जाएंगे। मेथमेटिक्स आदि जैसे विषय यहा आपको देखने को मिलते है । 


Educational websites list for students


Alison | एलिसन:


यह एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है।  2007 में मीक फेरिक द्वारा निर्मित, इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य बुनियादी शिक्षा और कौशल विकास प्रदान करना है।  यह वेबसाइट भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।  इस वेबसाइट पर कुल 750 कोर्स उपलब्ध हैं।

 

NPatel


दोस्तों यह भारत के 7 IIT और IIS द्वारा विकसित एक वेबसाइट है।  जिसका फंड भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।  इस कार्यक्रम का नाम द नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) है।  इसमें इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट समेत कुल 921 कोर्स दिए गए हैं जो सभी फ्री हैं।  आप इस वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।


MIT OpenCourseWare (MIT OCW) | एमआईटी ओपनकोर्सवेयर (एमआईटी ओसीडब्ल्यू):


दोस्तों अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध Massachusetts Institute of Technology ने पहली बार अपने सभी विषय और सामग्री को इंटरनेट पर मुफ्त में लॉन्च कराया किया गया है, जिससे अन्य 250 विश्वविद्यालयों ने प्रेरणा ली और अपने सभी पाठ्यक्रम और सामग्री को इंटरनेट पर डाल दिया।  एमआईटी में कुल 2300 कोर्स उपलब्ध हैं ।

Best educational websites list in hindi | वर्ल्ड की 8 एजुकेसनल वेबसाईट लिस्ट

E-way Bill New Update 2022 | ऑटो जेनेरेट करें ईवे बिल : दोस्तो आज में आपको बताने वाला हु की आप ई वे बिल को ई इनवॉइस के सामने कैसे ऑटो जेनेरेट करें । दोस्तो ऑक्टबेर 2022 में नया अपडेट आया है । उसमें आपको ई इनवॉइस के सामने आप इवे बिल ऑटो बना सकेंगे बस आपको प्रिंट ही लेना होगा । E Way Bill New Update आ गया है । आपको E Waybill की वेबसाइट पर जाकर बस आपको उसमे E-Invoice का एक नया ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप आसानी से E Invoice पोर्टल पर से आप अपना Invoice का E Way बिल बना सकते है ।


How can I make my e way bill automatically

दोस्तो अभी जिसके साल 10 करोड़ से उपर का टर्नओवर है , यह ऊपर का Sale है । उसके लिए ई इनवॉइस ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है । इसके लिए आपको बारकोड ई इनवॉइस बनाना अनिवार्य है । 


दोस्तो E-Way Bill New Update आ चुका है उसमें जब आप अपनी कंपनी का E-Way Bill पोर्टल में Login करेंगे तो आपको यूजर Home page में लेफ्ट साइड E-Invoice का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आप क्लिक करके आसानी से आपका Direct E Invoice की वेबसाइट पर Direct Login हो जाएगा ।


Automatic E way Bill generation in E Invoice Portal

ऑटो जेनेरेट करें ईवे बिल

जब आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको E-Invoice का पोर्टल ओपन हो जाएगा । ओपन करने के बाद आपको उसमे से आपको Auto Generate E-way Bill With E Invoice Website से कर सकेंगे उसमे आपको E-Way Bill Generate का ऑप्शन दिखाई देता है । आप e-way bill generation कर सकते है ।


E way Bill New Update 2022 : Automatic E way Bill Generate - ऑटो जेनेरेट करें ईवे बिल


  • दोस्तों जैसे ही आप e - Invoice Portal पर क्लिक करेंगे तो आप डायरेक्ट e - Invoice Portal  पर लॉगिन हो जाओगे उसके बाद आपको इसमे e-Way Bill का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसमे क्लिक करना है । 

e - Invoice Portal


  • क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की आपको Generate e-waybill का ऑप्शन दिखता है , उस पर आपको क्लिक करना है । 

e - Invoice Portal


  • आपको e-Waybill जेनरैट करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे आप इनमे से कोई एक चुनकर सिलेक्ट करना है । 

e - Invoice Portal

  • जब आपको सिलेक्ट करने के आपको इसमे अकनोलेजमेंट या आई आर ऐन नंबर या फिर डेट वाइज़ आपको सिलेक्ट कर सकते है । 
वे बिल अपडेट


  • उसे भरने के बाद Go ऑप्शन पर क्लिक करने तो आपको उस इन्वाइस की सभी जानकारी मिल जाएगी । बस आपको उसके बाद सिर्फ Part - B भरना होगा । 

e way bill number auto generate


  • Part-B भरने के लिए आपको ट्रांसपोर्ट की डिटेल्स भरनी  है , और आपको ट्रांसपोर्ट की वीइकल डिटेल्स और आईडी नंबर भरके Save बटन पर क्लिक कर देना है ।  
E way Bill New Update 2022 : Automatic E way Bill Generate - ऑटो जेनेरेट करें ईवे बिल


  • जेनरैट  हो जन के बाद आप e-Waybill नंबर को कॉपी करें । और आपको फिर e-Waybill के पोर्टल पर आ जाना है आपको e-way bill portal का डायरेक्ट लिंक आपको e-Invoice portal के होम पेज के ऊपर ऑप्शन मिल जाएगा । 

E way Bill New Update 2022 : Automatic E way Bill Generate - ऑटो जेनेरेट करें ईवे बिल

  • Print EWB बिल ऑप्शन से क्लिक करें । आपको इस ऑप्शन मे जाकर e-Waybill की प्रिन्ट निकालनी है । 
दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें जिससे औरों को यह जानकारी मिल सके । और हमारी वेबसाईट को Follow जरूर करें । 

E way Bill New Update 2022 : Automatic E way Bill Generate - ऑटो जेनेरेट करें ईवे बिल

आज मे आपको Cool telegram features की जानकारी देने जा रहा हूँ । आप Best telegram features के जरिए आपके लिए यह बहुत ही  Useful Telegram Features है । जिसकी जानकारी पाकर आपको यह टिप बहुत ही उपयोगी रहेगी । 


Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



आस-पास के लोगों और ग्रुप  को जोड़ें ( Add Nearby People and Group in Telegram )


हाल ही में Cool telegram features टेलीग्राम ने "People Nearby" फीचर को लॉन्च किया है | इसमें हम उन लोगों से जुड़ सकते हैं जो आस-पास हैं, इसके लिए टेलीग्राम यूजर्स या ग्रुप्स को पास लाने के लिए लोकेशन एक्सेस की जरूरत होती है। यह सुविधा आपको मोबाईल नंबर साझा किए बिना किसी को भी अपने टेलीग्राम चैट में जोड़ने की सुविधा देती है।

Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स


इस Telegram Trick को करने के लिए, ऊपरी लेफ्ट कोने पर स्थित मेनू पर क्लिक करें, फिर आसपास के लोग चुनें, अब आप आस-पास के लोगों या समूहों की सूची प्राप्त कर सकते हैं।


Useful Telegram Features in Hindi


चैट फोल्डर ( Chat Folders )

टेलीग्राम की एक और "Chat Folders " Another amazing feature है। आपने कई चैनलों और ग्रुप को Subscribe किया होता है , इसलिए Telegram मे हमारे पास  Subscribe चेनल की एक लंबी लिस्ट होती है ।  इसके साथ इसमें व्यक्तिगत चैट ( Personal chats ) भी शामिल हैं। इस Telegram Chat Folders के जरिए एक अगर आपको कुछ चैनल की सूची बनानी है जिन्हे आप रेगुलर चैट या देखते है तो आपको उसको अलग फ़ोल्डर मे क्रीऐट करके उस फ़ोल्डर मे मूव कर सकते है । चैट फ़ोल्डर (Chat Folders) आपको अपने चैनल और व्यक्तिगत चैट (Personal chats)  के लिए एक अलग फ़ोल्डर बनाने की अनुमति देता है, उदाहरण के लिए, सभी व्यक्तिगत चैट ( Personal chats) को एक अलग फ़ोल्डर में और सभी सब्सक्राइब किए गए चैनलों को दूसरे फ़ोल्डर में ले जाया जा सकता है। इसलिए, टेलीग्राम का उपयोग करते समय यह अच्छा नहीं लगेगा। यह सुविधा बस अद्भुत है, मैं इस सुविधा का लंबे समय तक उपयोग कर सकता हूँ । 


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स




 इस Cool telegram features को इनेबल करने के लिए टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मेन्यू में जाएं, सेटिंग पर टैप करें और फिर चैट फोल्डर पर टैप करें। उसमे क्रीऐट फ़ोल्डर के ऑप्शन है आप इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा फोल्डर बना सकते हैं.



टेलिग्राम वीडियो एडिटिंग अपडेट न्यूज़ ।



भेजे गए संदेशों को एडिट करें ( Edit Sent Messages in Telegram )


अधिकांश समय, हम ज्यादातर टाइपिंग करते टाइम कभी कभी जल्दबाजी  ज्यादा टाइपिंग करते समय कुछ गलतियाँ कर देते हैं। आप इस Telegaram Amazing feature के जरिए  आपको पहले से भेजे गए संदेश को एडिट करने की अनुमति देता है ।  टेक्स्ट को एडिट करने के लिए, उस टेक्स्ट पर क्लिक करें जो आपको टेक्स्ट को एडिट करने के लिए पॉपअप मिलता है। साथ ही, टेलीग्राम पर संदेशों को एडिट करने के लिए कोई समय प्रतिबंध नहीं हैं। अगर आप मोबाईल मे उसे कर रहे है तो भेज गए संदेश को आप दबाकर रखे उसमे एडिट का ऑप्शन आने पर उसे एडिट कर सकते है । 


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



Cool telegram features in hindi || Best telegram features || Useful Telegram Features


साइलन्ट संदेश भेजें ( Send Silent Messages in Telegram )

टेलीग्राम आपको एक silent text भेजने की अनुमति देता है, भले ही रिसीवर डीएनडी मोड में न हो। यह टेलीग्राम की शानदार विशेषताओं में से एक है। यह साइलेंट टेक्स्ट फीचर आपके द्वारा भेजे गए टेक्स्ट के लिए कोई आवाज या सूचना नहीं देता है।


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



साइलेंट मैसेज भेजने के लिए टेक्स्ट टाइप करने के बाद सेंड बटन पर टैप करके रखें। एक पॉप-अप दिखाई देगा फिर "Send without sound" पर क्लिक करें।



टेलीग्राम क्या है ?


मैसेज सिड्यूल करें । Message Schedule


कोई भी व्यक्ति को जब आप मैसेज भेजते है मैसेज भेजने चाहते है अगर आपको कोई मैसेज बाद में भेजना है और वह मैसेज उसी समय जाए तो आप उस मैसेज को टाइम सिड्यूल कर सकते है । मैसेज को आप कल भेजना चाहते है तो आपको कल का टाइम सेट कर सकते है । 


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



उसके लिए आपको सिर्फ जब कोई मैसेज आप भेजते है तो  उसे टाईप कर ले टाईप करने के बाद आपको सेंड बटन को क्लिक करके रखना है यानी थोड़ी देर प्रेस करके रखे जिससे आपको एक Schedule Message का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके उसे मैसेज के भेजने का समय नक्की कर सकते है ।

Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स

 Digisevak- स्वयंसेवकों के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म :  digisevak kya hai in hindi || digisevak registration kaise kare आप भी डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते है । Digisevak यह स्वयंसेवको के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है । digisevak kya hai in hindi || digisevak registration kaise kare  जो लोग सरकार की डिजिटल इंडिया की पहेल मदद करना चाहते है , उनके लिए यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ।  कई सरकारी विभागों और एजेंसी के द्वारा इस प्लेटफॉर्म टास्क दिया गया है । स्वयम सेवक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आकर अपनी कुशलता और रुचि के अनुसार ऑप्शन को चुनकर टास्क पसंद कर सकते है । डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए यह एक पहेल है । इसमे स्वयंसेवक का रेजिस्ट्रेशन , विकास , कार्यो का मूल्याकंन और पसंदगी स्वयंसेवको द्वारा दिया गया योगदान के लिए उनको पुरस्कार औऱ मान्यता से लेकर सभी चीजों को शामिल किया गया है ।


digisevak kya hai in hindi  digisevak registration kaise kare


Digisevakके स्वयंसेवक बनने की योग्यता || Digisevak Eligibility


कोईभी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री होनी चहिये । 

लिखने और बोलने का पूरा ज्ञान 

उसके नाम कोई भी कानूनी कार्यवाही केश नही होना चाहिए ।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस , वेब ब्राउज़िंग , ईमेल और सोसिअल मीडिया का ज्ञान होना अनिवार्य है ।



How to Registration in Digisevak  - || digisevak kya hai in hindi || digisevak registration


Digisevak me Register kaise karen ?


सबसे पहले digisevak registration ( http://digisevak.gov.in ) वेबपेज को ओपन करें ।


digisevak kya hai in hindi  digisevak registration kaise kare


उसके बाद राइट साइड रेजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें ।


voluinteer पर क्लिक करें उसके बाद नाम , सरनेम , मोबाईल नंबर , ईमेल आइडी , जन्म तारीख , और पासवर्ड को क्रीऐट करके केपचा को भरकर सबमिट पर क्लिक करें । 


digisevak kya hai in hindi  digisevak registration kaise kare



एक व्यक्ति अथवा संस्था के रूप में आप वोलंटियर में किसके लिए बनाना है । उसकी सभी जानकरी भरो और उसके बाद फॉर्म को सबमिट करें ।


लॉगिन करने के बाद आपको Thank You के पेज पर रेडिरेक्ट हो जाएगा ।


मोबाइल नंबर पर OTP आएगा , मोबाइल नंबर पर आए वेरिफिकेशन OTP कोड को एंटर करें ।


जब रेजिस्ट्रैशन हो जाएगा तो आप एक बार लॉगिन पासवर्ड डालकर अकाउंट ओपन करें उसके बाद आपको ऑप्शन दिखेगा ईमेल आइडी वेरफाइ के लिए उस पर क्लिक करें । 

digisevak kya hai in hindi  digisevak registration kaise kare


अब आपके रेजिस्टर ईमेल पर एक लिंक आएगी उस पर क्लिक करके लॉगिन करे । आपका अकाउंट वेरीफ़ीय हो जाएगा । 

digisevak kya hai in hindi || digisevak registration kaise kare

दोस्तो अगर कोई किसान इस योजना का लाभ ले रहे है तो किसान को 31  जुलाई तक PM kisan eKYC Update 2022 करवा लेंनी जरूरी है । पहले यह तारीख 31 मई थी जिस बढ़ाकर अब 31 जुलाई कर दी गई है , आप चाहो तो PM kisan E- KYC भी कर सकते हों , अगर आप ने 31 जुलाई से पहले आपने E-KYC नही की तो किसानों का ग्यारवे हप्ते का 2 हजार रुपये नही मिलेगा ।


PM kisan eKYC Update


घर बैठे PM किसान E KYC कैसे करें ?


दोस्तो आप घर बैठे E  KYC कर सकते है उसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जाकर E KYC कर सकते है । इसके बदले अगर आप PM किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप खुद से घर बैठे E KYC कर सकते है । इसके लिए बस आपके पास आधारकार्ड में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए । लिंक होने के बाद आप लैपटॉप और मोबाइल के जरिये OTP के द्वारा KYC करवा सकते हो ।



दोस्तो अगर आप इस इस योजना में रजिस्टर किया हुआ है तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर आप अपना नाम चैक कर सकते है ।


नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए ।


वेबसाइट में आप फार्मर कोर्नर में जाये आपको उसमे पीएम किसान योजना लाभार्थी की लिस्ट चेक कर सकते है ।


इसके बाद आप राज्य , जिल्ला , ब्लॉक और गांव की जानकरी भरे 


भरने की बाद आप Get report पर क्लिक करना पड़ेगा । यह रिपोर्ट में आप गांव के सभी लाभार्थियों की जानकारी मिल जाएगी । इस लिस्ट में आप अपना नाम भी चेक कर सकते है ।


How to Link Aadhaar with PM Kisan एकाउंट ?


PM किसान योजना में KYC कैसे करें ?


दोस्तो ऑनलाइन KYC के लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए ।


आपको राइट कॉर्नर में KYC का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है । उस पर क्लिक करेगे तो आपको उसमे जो इस योजना का लाभ ले रहे है उनका आधरकार्ड नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर आपको Gate OTP पर क्लिक करना है ।


आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका OTP जाएगा उस OTP को यह भरना है । जिसके बाद आप KYC वेरीफाई हो जाएगा ।


अगर आप ऑनलाइन नही कर सकते तो आप नजदीकी CSC सेंटर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जाकर E KYC कर सकते है । वहाँ पर आपको बॉयोमेट्रिक के द्वारा आप सेंटर से रजिस्टर कर सकते है । आप 31 मई से पहले अपना E KYC वेरिफिकेशन जरूर कर ले ।


CSC सेंटर में आपके फिंगर प्रिंट के द्वारा E KYC किया जा रहा है आपके फिंगर प्रिंट लेकर आपका KYC किया जाता है । आप किसी भी नजदीकी CSC सेंटर जाकर अपना PM किसान E KYC करवा सकते है ।

PM kisan eKYC Update कैसे करें । पीएम किसान योजना में KYC नही की तो हप्ते की रकम नही मिलेगी ।