Social Items

Mobile लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Mobile लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Realme GT Neo 6 SE का नया स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है, जिसमें 16GB रैम, 6000 निट्स ब्राइटनेस और 100W फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। यह फोन कुछ खास फीचर्स के साथ आता है।


Realme GT Neo 6 SE showcasing its OLED display, Snapdragon 7+ Gen 3 processor, and 100W SUPERVOOC fast charging features.
Source Image:hindi.gadgets360.com



Realme GT Neo 6 SE: लॉन्च हुआ नवा स्मार्टफोन, जानें उसकी खासियतें और कीमत 


Realme ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक और नवा उपदेश किया है, Realme GT Neo 6 SE के साथ। इस नए डिवाइस की खासियतों के आधार पर, यह फोन गेमिंग और मल्टीमीडिया प्रोफेशनल्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।


डिस्प्ले और डिज़ाइन

Realme GT Neo 6 SE में 6.78 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसमें 6000 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह डिस्प्ले अद्वितीय चमक और जीवंत रंगों के साथ एक अद्वितीय दृश्य प्रदान करता है।


प्रोसेसिंग पावर

फोन में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर और 16GB RAM है, जो किसी भी टास्क या हाई-एंड गेम को आसानी से निपटा सकता है। इसके अलावा, 512GB की स्टोरेज भी उपलब्ध है, जो अधिक डाटा और मीडिया फ़ाइलों को सहेजने की अनुमति देती है।


बैटरी और चार्जिंग

5500mAh की बैटरी के साथ, Realme GT Neo 6 SE एक लंबी चार्जिंग टाइम दे सकता है। इसका 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग विशेषता 12 मिनट में 50% चार्ज होने की गारंटी देता है।


AI और यूआई

Realme GT Neo 6 SE में एक AI-प्रोपेल्ड असिस्टेंट, Xiaobu Assistant, शामिल है, जो उपयोगकर्ता को ऑनलाइन ट्रांसलेशन, आर्टिकल समरी, और कॉल समरी जैसी उपयोगी सेवाएं प्रदान कर सकता है।


कीमत और उपलब्धता

Realme GT Neo 6 SE की कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।


Realme GT Neo 6 SE की मुख्य Specifications हैं:

  • 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले, जिसमें 6000 निट्स की चमक, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2500Hz टच सैम्पलिंग रेट है।
  • Corning Gorilla Victus 2 ग्लास प्रोटेक्शन।
  • Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 16GB रैम, 512GB स्टोरेज।
  • 5500mAh बैटरी और 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग, जिसमें 12 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है।
  • Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • गेमिंग फीचर्स जैसे GT mode 5.0, Geek Performance Panel 2.0 का समर्थन।
  • AI फीचर्स के साथ, जिसमें Xiaobu Assistant है, जिसमें ऑनलाइन ट्रांसलेशन, कंटेंट जेनरेशन, आर्टिकल और कॉल समरी समर्थन है।

फोन की कीमत बाजार में अलग-अलग हो सकती है, जिसमें न्यूनतम कीमत 40,000 रुपये तक हो सकती है। दोस्तों यह जानकारी आपको पसंद आई है तो कॉमेंट एण्ड इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें । 

Realme GT Neo 6 SE: लॉन्च हुआ नवा स्मार्टफोन, जानें उसकी खासियतें और कीमत

दोस्तो का स्मार्टफोन अब Samsung Mobile Low Price एकदम कम प्राइस में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ Samsung Galaxy M04 Launch होने जा रहा है आपको यह स्मार्टफोन Amazon पर launch किया गया है। यह स्मार्टफोन आपको 16 दिसम्बर से E-Commerce वेबसाइट पर आप इसे खरीद सकते है ।

Samsung Mobile Low Price
Samsung


दोस्तो Samsung (सैमसंग) का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M04 ( गैलेक्सी एम 04) 90Hz के refresh Rate वाले बड़े Display के साथ आता है. यह HD + Resolation पर भी काम करता है । Samsung Galaxy M04 Mobile Low Price में आपको यह अवेलेबल है ।


Samsung Galaxy M04 Price & Specification


दोस्तो स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M04 Smartphone Launch किया है । Samsung के इस किफ़ायती फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो यह 90Hz Dispaly , Mediatek Hilio P35 Chip और 5000mAh की Battery से लैस है. 8 हजार रुपये के बजट में आये जाने Samsung Galaxy M04 के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी ।


SAMSUNG GALAXY M04 FEATURES & SPECIFICATIONS


दोस्तो Samsung (सैमसंग) का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M04 (गैलेक्सी एम 04) 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले बड़े डिस्प्ले के साथ आता है. यह HD+ रेजॉल्यूशन

 पर भी काम करेगा. इस स्मार्टफोन के टॉप सेंटर में वाॅटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन मिलेगी.


फोन में एक मीडियाटेक हीलियो P35 चिप मिलती है, जिसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इस फोन में रैम प्लस का फीचर भी दिया गया है, जिससे इसकी रैम 8GB तक हो सकती है. इसके साथ ही, फोन में 1TB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज का भी विकल्प मिलेगा. यह Android 12 OS के साथ आयेगा.

Click Hare for Buy Now In Amazon

फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर Dual Rear कैमरा सेटअप है. इसमें 13MP का मेन सेंसर और 2MP का एडिसनल सेंसर शामिल है. फ्रंट पर स्मार्टफोन में 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है ।


दोस्तो आपको SAMSUNG GALAXY M04 को खरीदने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक ओर क्लिक करके डायरेक्ट Amazon की वेबसाइट पर जाकर इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है ।

8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया सैमसंग का नया सस्ता स्मार्टफोन, Samsung Mobile Low Price

दोस्तो स्मार्टफोन के निर्माता कंपनी Lava ने Lava Blaze 5G को लॉन्च किया है।  वह भी Best Cheap 5G Smartphone आपको 15 नवंबर को खरीददारी के लिए ऐमज़ॉन वेबसाइट से आप खरीद सकते है । इस 5G स्मार्टफोन को 9,999 की मामूली कीमत पर लॉन्च किया गया है।  कंपनी ने Lava Blaze 5G में 6.5 इंच का HD+IPS Display दिया गया है।  इस स्मार्टफोन को आप E-Commerce वेबसाइट Amazon पर से खरीद सकते हैं।  यह देश का पहला 5 जी स्मार्टफोन है, जो 10 हजार से कम कीमत में उपलब्ध है।


Best Cheap 5G Smartphone Launch: 9,999 रुपये में मिलेगा Lava Blaze 5G स्मार्टफोन, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा
Image Source: Lava Mobiles, "LAVA Blaze 5G", 2022, via www.lavamobiles.com



 दोस्तो इस स्मार्टफोन में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

 फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।  इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा।  इसके साथ स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।  यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।


CLICK HARE DIRECT AMAZON WEBSITE FOR Lava Blaze 5G


 दोस्तो इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का HD+ lC पैनल दे रही है जिसका रिजॉल्यूशन 1600*720 पिक्सल है।  इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।  स्मार्टफोन 4GB रैम, 3GB वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज तक दिया गया है, जिसे आप MicroSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।  Lava Blaze 5G को 2 कलर ऑप्शन ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू में लॉन्च किया गया है।


दोस्तो शक्तिशाली 5,000mAh की बैटरी Lava Blaze 5G में डाइमेंशन 700 प्रोसेसर मिलेगा।  स्मार्टफोन पहले से इंस्टॉल किए गए Android 12 OS के साथ आता है।  इसमें 5,000mAh की बैटरी है।  इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।  इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Best Cheap 5G Smartphone Launch: 9,999 रुपये में मिलेगा Lava Blaze 5G स्मार्टफोन, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा

दोस्तो हम आपके लिए Best Budget 5G Smartphone लेकर आये है जो यह Smartphone Low Price में आपके लिये उपलबध है । क्योंकि अब भारत मे 5G स्पीड इंटरनेट लाने की तैयारी चल रही है । अभी इसके लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम की हाराजी लगाई गई थी । ऐसा बताया जा रहा है कि देश मे अक्टूबर या नवम्बर तक या वर्ष के अंत तक कम्पनी और प्रोफेशनल जैसे यूजर के लिए 5G सर्विस शुरू कर दी जाएगी । दोस्तो हम आपके लिए 5G Phone Low Cost में लेकर आये है ।


Best 5G Phone Low Cost in India || Best budget 5g smartphone in India || 5G सस्ते स्मार्टफोन
5G Smartphone



Best 5G Phone Low Cost in India


दोस्तो ऐसे में 5G स्पीड के लिए 4G स्मार्टफोन आपके किये बेकार हो जाएगा । जिसको ध्यान में रखकर आपके लिए हम 5 ऐसे स्मार्टफोन जो आपके बजट में आप ले सकते है । यह स्मार्टफोन Low Price 5G Mobile है । यह 5G स्मार्टफोन कम प्राइस में अच्छा मोबाइल अच्छे प्रोसेसर वाला मोबाइल आपके किये लेकर आया हु ।



Best 5G Smartphone Under 15000


MOTOROLA G51 5G

दोस्तो MOTOROLA G51 5G Smartphone में 6.8 इंच की Full HD डिस्प्ले दिया जा रहा है । इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50 MP +8MP + 2MP और 13 MP सेल्फी कैमरे के साथ दिया गया है । इसकी बेटरी 5000mAH की है । जो एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन आप चला सकते है । प्रोसेसर की बात करें तो 480+SOC प्रोसेसर के साथ दिया है । इसकी कीमत 12249/- के आस पास आपको मिलेगा । दोस्तों आप डायरेक्ट नीचे लिंक से Flipkart वेबसाईट पर जाकर इस खरीद सकते है , और अधिक जानकारी पा सकते है । 

MOTOROLA G51 5G BUY NOW


POCO M4 Pro 5G


दोस्तो POCO M4 Pro 5G  यह स्मार्टफोन आपको Best Budget 5G Smartphone आपके बजेट में मिल जाएगा । इसकी कीमत 15000 तक कि है जो 3 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है । इस मे 4GB + 64GB वेरिएंट कीमत ₹12,499 6GB + 128GB वेरिएंट कीमत ₹14,499 और 8GB+ 128GB वेरिएंट कीमत  ₹16,499 है । इसमें 6.6 इंच की फुल HD डिसप्ले दी गयी है । कैमरा आपको 50MP+ 8MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है । इसमें प्रोसेसर के रूप में 5000mAh में बेटरी और मीडियाटेक  डाइमेंशन 810 है । दोस्तों POCO M4 Pro 5G डायरेक्ट नीचे लिंक से Flipkart वेबसाईट पर जाकर इस खरीद सकते है , और अधिक जानकारी पा सकते है ।


POCO M4 Pro 5G BUY NOW


Realme Narzo 30 5G


यह स्मार्टफोन में 6.5 इंच स्क्रीन की 90Hz डिस्प्ले दिया गया है , इसमे 5000Mah की बैटरी सपोर्ट दिया गया है । प्रॉसेसर की बात करें तो मीडिया टेक डीमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर और 48 MP का प्राईमरी कैमरा है । जो एक अच्छा कैमरा है । ऐसे तो दोस्तो मोबाइल में 2 वेरिएंट स्टोरेज दिया गया है । इसकी प्राइस 4GB+64GB 14,999₹  और 6GB+128GB कीमत 16,999 ₹ है । दोस्तों आप डायरेक्ट नीचे लिंक से AMAZON वेबसाईट पर जाकर इस खरीद सकते है , और अधिक जानकारी पा सकते है ।


 

Realme Narzo 30 5G BUY NOW


Best budget 5G Smartphone in India


Redmi Note 10T 5G


दोस्तो Best Budget 5G Smartphone यह मोबाइल 2 वेरिएंट आता है । 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 और 6GB + 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13999 है । इसमें 48MP को ट्रिपल रियर कैमरा मीडिया टेक डाइमेंनमेटिटी 700 SOC प्रोसेसर और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है । दोस्तों Redmi Note 10T 5G आप डायरेक्ट नीचे लिंक से Flipkart वेबसाईट पर जाकर इस खरीद सकते है , और अधिक जानकारी पा सकते है । 


Redmi Note 10T 5G BUY NOW


Samsung Galaxy M13 5G 


दोस्तो Samsung Galaxy M13 5G फोन में आपको MTK D 700 Octa Core प्रोसेसर मिलता है । स्मार्टफोन की बैकसाइड 50MP + 2MP को कैमरा मिलता है । सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है । इसमें 6.5इंच की डिस्प्ले मिलती है । और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है ।  दोस्तों आप डायरेक्ट नीचे लिंक से AMAZON वेबसाईट पर जाकर इस खरीद सकते है , और अधिक जानकारी पा सकते है । 

Samsung Galaxy M13 5G BUY NOW 


दोस्तो मैंने आपको Best Budget 5G Smartphone in India || 5G सस्ते स्मार्टफोन की जानकारी आपको दी है , और अगर आपको और जानकारी प्राइस और स्पेसिफिकैशन को पूरी चाहिए तो आपको मैंने सभी मोबाईल मोडेल की FLIPKART और AMAZON की लिंक आपको ऊपर दी है , आप वह से डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके स्मार्टफोन खरीद सकते है । 


Best budget 5g smartphone in India || 5G सस्ते स्मार्टफोन

OnePlus Nord Buds CE Price सिर्फ भारत मे लॉन्च किया है इससे पहले TWS  ( OnePlus EarBuds true wireless stereo )  Buds लॉंच किया था । OnePlus Nord Buds CE launched in India 4 अगस्त दिन के 12 बजे OnePlus की ऑफिसियल वेबसाइट , OnePlus App , फ्लिपकार्ट और OnePlus एक्सपेरिएंस स्टोर और अन्य ऑफलाइन पार्टनर के द्वारा आप खरीद सकते है । OnePlus Nord Buds CE Price 2299/- है । और इसमे 2 तरह के कलर में उप्लवद होगा । मिस्ट्री ग्रे और मूनलाइट वाइट कंपनी ने पहले अप्रैल 2022 One Plus नोर्ड बड्स को लॉन्च किया था ।


OnePlus Nord Buds CE Price
Image Source: OnePlus.in



OnePlus Nord Buds CE 13.4mm टाईटेनियम डायनेमिक ड्राइवर के साथ आएगा । इसमे Bass भी अच्छा है । जो आपको एक अच्छा म्यूजिक एक्सपीरियंस भी आपको होगा । यह कंपनी का दावा है । यह एरबड्स चार एक्वेलाइज़र मोड के साथ आता है । जिसे की बॉस , सेरेनेड बैलेंस और जेंटल OnePlus ने दावा किया है कि 10 मिनिट के चार्जिंग से आप 81 मिनिट तक आप म्यूजिक का आनंद उठा सकते है । OnePlus Nord Buds CE यह ब्लूटूथ 5.2 से भी सज्ज है । इस बड्स में गेमिंग मोड भी है । बड्स को तीन बार टेप करके इस मोड को एक्टिव कर सकते है ।


OnePlus Nord Buds CE Buy Now 


OnePlus Nord Buds CE Price
Image Source: OnePlus.in



OnePlus Nord Buds CE भी OnePlus स्मार्टफोन यूजर के लिए OnePlus फ़ास्ट पेर सुविधा के साथ दिया गया है । जब भी अन्य स्मार्टफोन यूजर OnePlus स्मार्टफोन जैसे ऑडियो एक्सपीरियंस लेने के किये Hey Melody एप्पलीकेशन डाउनलोड कर सकते है । Nord बड्स CE में IPX4 रेटेड टेक्नोलॉजी है । जो पानी और पसीने से बड्स को सुरक्षित रखता है ।


OnePlus Nord Buds CE को आप Flipkart की वेबसाईट से भी खरीद सकते है , मै आपको नीचे डायरेक्ट लिंक दे रहा हु । 

OnePlus Nord Buds CE Buy Now 

OnePlus Nord Buds CE Price in India || OnePlus Nord Buds CE launched in Hindi - One Plus नोर्ड बड्स लॉन्च

दोस्तो Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और कैसे निकाले ।

 स्रोत ढूंढे ( find The Source)

आपको सबसे पहले यह जानना है कि ( How to find Keyloggers ) कीलॉगर स्मार्टफोन में किस तरह अंदर दाख़िल होते है । दोस्तो अगर किसी ने आपके डिवाइस का इस्तेमाल किया और फिर उसके अंदर खराब स्क्रिप्ट डाली, तो दूसरा यह है कि थर्ड पार्टी के स्रोतों से आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए ऐप्स में कीलॉगर्स के साथ मैलवेयर भी इंटर था।


Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi



आपको खुद ही इसकी पहचान कर सकते हो  तो कीलॉगर्स को हटाना बहुत आसान हो सकता है।


असामान्य गतिविधियों की जाँच करें ( Check For Unusual Activities )

 


दोस्तो आपको अपने डिवाइस पर हो रही अपरिचित और संगदीद चीजों की जांच करनी चाहिए।  उदाहरण के लिए, कोई भी स्क्रिप्ट या अन्य कुछ ऐसी ऐप आपके डिवाइस को बार-बार रीबूट करने का कारण बन सकती है या स्क्रीन पर कोई भी नंबर दिखाई देने लगता है।


 आपको संदेहस्पद ऐप्स की खोज करनी होगी।  यदि ऐसा कुछ हो रहा है, तो यह एक संकेत है कि कीलॉगर्स आपके डिवाइस पर भारी पड़ रहा है ।


एंटीमैलवेयर का प्रयोग करें  ( Use Antimalware )


दोस्तो आप keyloggers को कैसे निकाल सकते हैं ?  ( How to find Keyloggers ) यह आसान तरीका है, एंटीवायरस ऐप का उपयोग करें और मैलवेयर के लिए स्कैन करें।  अगर एंटीवायरस ऐप को कोई मैलवेयर मिलता है, तो उसे डिलेट कर दें।  और कोई प्रभावित ऐप को खोजे जो मोबाइल  में भी बहुत अधिक डेटा का उपयोग कर रहा है।


Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi



दोस्तो ऐसे ऐप को अनइंस्टॉल करें और फिर अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें।  यह सब निश्चित रूप से आपके स्मार्टफोन में किसी भी कीलॉगर को हटाने में मदद जरूर करेगा ।


दोस्तो  कीलॉगर या स्पाईवेयर ऐप को हटाने के बाद, एक सही एंटीमैलवेयर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना जरूर करना चाहिए ,   हम आपके Android डिवाइस को स्पाइवेयर, कीलॉगर्स आदि जैसे खतरों से और अधिक सुरक्षित रखने के लिए  ( Malwarebytes App ) मालवेयरबाइट्स का उपयोग करने की सलाह दूंगा ।



फ़ाइल मैनेजर की जाँच करें और फ़ोल्डर डाउनलोड करें. (Check File Manager & Download Folder)


दोस्तो  प्रत्येक फ़ोल्डर के लिए फ़ाइल मैनेजर के अंदर देखें और पता करें कि क्या कोई  हिडेन फ़ाइलें कीलॉगर हो सकती हैं, उसे हटा दें।  इसमे कुछ समय लग सकता है, लेकिन आपका डिवाइस आखिर में उपयोग करने लायक  और सुरक्षित हो जाएगा ।


 इसके अलावा, अपने Android के इंस्टॉल किए गए ऐप्स की भी जांच करें।  अगर आपको कोई संदिग्ध ऐप मिले तो उसे जल्द ही अनइंस्टाल कर दे । और फालतू कोई ऐप जो कोई काम की नही उसे इनस्टॉल न करे ।


कीबोर्ड ऐप्स की जांच करें. ( Check the Keyboard Apps )


दोस्तो कीलॉगर आमतौर पर Android के लिए कीबोर्ड ऐप्स पर ज्यादा दिक्कत करते हैं।  ऐसे तो Google Play Store पर उपलब्ध प्रत्येक कीबोर्ड ऐप डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए सही होता है।  लेकिन यदि आप किसी थर्ड पार्टी ( अनसोर्स) कीबोर्ड ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इस ऐप की जाँच करने की आवश्यकता है।


दोस्तो एंड्रॉइड ऐप पर जाएं और असामान्य कीबोर्ड ऐप की जांच करें।  अगर आपको कोई संदिग्ध कीबोर्ड ऐप मिलता है, तो उसे अनइंस्टॉल कर दें।  अनइंस्टॉल करने के बाद,. ( Malwarebytes Application ) मालवेयरबाइट्स के साथ एक पूर्ण स्मार्टफोन स्कैन चलाएँ।


 दोस्तो अब ( Malwarebytes ) सब इस बारे में है कि (How to find Keyloggers ) एंड्रॉइड से छिपे हुए कीलॉगर्स को कैसे हटाया जाए।  आशा है कि आपको यह उपयोगी लगा होगा |

Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi

दोस्तो आपको फंड ट्रांसफर करने के लिए कोई दुसरो को ट्रांसफर करने के लिए अभी कई डिजिटल माध्यम से किए जाते है । ( Miss call pay kya hota hai in hindi ) लेकिन यह डिजिटल माध्यम का उपयोग करने के लिये आपको स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है । दोस्तो लेकिन अब आपको स्मार्टफोन के साथ साथ अब आप फीचर फ़ोन यानी जो बिना स्मार्टफोन के सिम्पल फ़ोन के द्वारा भी आप पेमेंट कर सकोगे । Miss call pe kya hota hai in hindi  आप अब मिसकॉल के द्वारा भी पेमेंट को ट्रांसफर कर सकोगे । इस नाम से ही आपको पता चल जाएगा कि सिर्फ आप पेमेंट करने के किये मिसकॉल करना पड़ेगा और फिर ट्रांजेक्शन होगा । ऐसे तो यह सुविधा फीचर फोन की मदद से UPI पेमेंट है । नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI ) यह फीचर फोन से पेमेंट करने के लिए upi 123 pay  की सुविधा को चालू किया गया है । ऐसे में फीचर (साधा ) फ़ोन से आप मिसकॉल करके दुसरो को पेमेंट कर सकते है । Misscall pay kya hota hai in hindi


मिस कॉल पे क्या है ? मिस कॉल पे कैसे करें । miss call pay kya hota hai in hindi
Misscall Pay UPI 123



How to use UPI 123PAY: Call karo. Pay Karo.


मिसकॉल पे की मदद से व्यापारी और दुकानदारो को करने में आता  है , इसमे मोबाइल नंबर पर मिसकॉल देकर पेमेंट किया जाता है । मिसकॉल देने के बाद आपको सामने से कॉल आएगा जिसमे आपको बेनेफिशीयरी का नाम यानी कि जिसको आपको पैसे ट्रांसफर करने है , उसका नाम पूछा जाएगा । इसके बाद आपको कितने रुपये ट्रांसफर करने है उसे आपको एंटर करना है । लास्ट में आपको पिन डालकर पेमेंट किया जाता है । दोस्तो आप जैसे है पिन डालोगे वैसे है पेमेंट हो जाता है । यह पेमेंट उसी तरह ट्रासंफर होती है जिस तरह आप UPI का पेमेंट किया जाता है ।


Miss call pe kya hota hai in hindi


मिसकॉल से कैसे पैसे भेजें ? ( How to make UPI payment through a missed call )


फीचर फोन से मिसकॉल और कालिंग के अलावा एप्पलीकेशन से पेमेंट भी मिलता है , कितने फीचर फोन में पेमेंट ऐप बन चुकी है । यह ऐप इंटरनेट के बिना भी चलती है । आपको सिर्फ फीचर फोन की इस ऐप में रजिस्टर करना पड़ता है । और उसके बाद आसानी से आप पेमेंट का काम चालू कर सकते हो । इसके अलावा IVR और ISSD से भी पेमेंट कर सकते हो , फीचर फोन की मदद से आप दूसरे फोन पर और स्मार्टफोन में भी पैसे भें सकते हो UPI 123 से और लोगो के बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए एक बार आपको फीचर फोन में UPI सेवा के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और UPI पिन जनरेट करने के लिए उसके बाद और किसी भी डिवाइस में आप पैसे भेज सकते है ।  


How to make UPI payment through a Missed call


इंटरनेट के विना भी ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन


इसमे एक बात खास ध्यान रखनी है कि आप आपके दोस्तों या अन्य के फीचर फोन से और आपके बैंक एकाउंट में से पैसे भेज नही सकते हैं । आपको फीचर फोन में आपका UPI आईडी बनाया गया है । इसका उपयोग आपके मोबाइल में ही होगा । जो अगर आपके फीचर फोन का उपयोग करना पड़ेगा । इस प्रकार के नियम छेतरपिंडी के सामने आपको रक्षा प्रदान करता है । जो कोई भी प्रकार की छेतरपिंडी होती है तो आपको समाधान के किये बैंक में समपर्क करना पड़ेगा ।

मिस कॉल पे क्या है ? मिस कॉल पे कैसे करें । miss call pay kya hota hai in hindi