Social Items

PHOTO SE PAISE KAISE KAMAYE || फ़ोटो को अपलोड करके पैसे कैसे कमाए।

मोबाइल से फोटोग्राफी का शौक है तो यहां 20 रुपये में बेच सकते हैं एक फोटो

Earning photo image
Online Earning kese kare

आजकल हर किसी के हाथ स्मार्टफोन है और अब तो फोन भी शानदार कैमरे के साथ लॉन्च हो रहे हैं। कुछ नए स्मार्टफोन बाजार में आए हैं जिनकी मदद से आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं और उन फोटोज से पैसे भी कमा सकते हैं। एक फोटो के लिए आपको कम-से-कम 20 रुपये मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं आप अपनी फोटो को कहां बेचकर पैसे कमा सकते हैं?

Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए ?

अगर आपको भी फोटो खींचने का शौक है या आप बहुत ही बढ़िया फोटो खिंच सकते हो आप अपनी फोटो से ऑनलाइन काफी अच्छा पैसा कमा सकते है .आप भी चाहते होंगे कि जो काम आपको पसंद उसी से अगर आपकी Earning हो जाये तो कितना बढ़िया हो और आप अपने मनपसंद काम को और बढ़िया तरह से कर पाएंगे .ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी वेबसाइट को है जो अपने लिए यूनिक , नेचुरल फोटो चाहते है
अगर आप अपने फ़ोन से पैसे कमा चाहते है तो आप अपने फ़ोन में Foap App को इनस्टॉल करके आपने फ़ोन से फ़ोटो खींच कर अपलोड कर सकते है अपलोड होने के बाद Foap मार्किट में आपकी फोटो की रेटिंग होगी. और उसके बाद आपकी फोटोज सेल्ल होगी . आपकी फोटो अगर $10 की सेल हुई तो आपको  $5 मिलेंगे और  $5 FOAP . और जितनी बार आपकी फोटो सेल्ल होगी उतनी बार आकि एअर्निंग होगी .और आप लाइफटाइम तक 500$ ,1000$ कितनी भी एअर्निंग कर सकते है .
FOAP की शर्तो  के हिसाब से आपको कुछ पॉइंट का ध्यान रख कर फोटो अपलोड करनी पड़ेगी .
दोस्तो अगर आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से फ़ोटो अपलोड करके Earning करना चाहते हो तो मैने आपको नीचे दी गई वेबसाइट से आप एक अच्छी Earning ओर अच्छे से इससे पैसे कमा सकते हो।
iStock Photo
SmugMug
Alamy
Fotolia
Dreamstime
PhotoShelter
Shutterstock
123RF
Can Stock Photo

अगर आप फोटो से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो 123RF पर अपना अकाउंट बनाएं और फोटो अपलोड कर दें। यह वेबसाइट आपकी फोटो से हुई कमाई का 60% हिस्सा आपको देती है।
Online Earning kese kare
123RF

Alamy – यह वेबसाइट प्रत्येक फोटो के बदले आपको 50 प्रतिशत तक का हिस्सा देती है, हालांकि यह पैसा आपको तभी मिलेगा जब आपके फोटो को कोई डाउनलोड करेगा।
Alam.com for Earning
Alamy

Animals Animals – अगर आपको जानवरों की फोटोग्राफी का शौक है तो यहां से आप अपनी फोटो की कमाई का  50% हिस्सा प्राप्त कर सकते हैं।
Animal Animal
Animal Animal

CrowdFoto – यह वेबसाइट आपको एक असाइनमेंट देगी जिसके मुताबिक आपको फोटोग्राफी करके फोटो अपलोड करना होगा। अगर आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो को कोई खरीदता है तो आपको PayPal के जरिए €20 यानी 1,600 रुपये तक मिल जाएंगे। हालांकि यह वेबसाइट अभी फोटो एसेप्ट नहीं कर रही है। जल्द ही इसकी सर्विस शुरू होगी।
Stock Food
Stock Food



StockFood – अगर आप खाने की फोटोग्राफी करते हैं तो यह वेबसाइट आपका स्वागत करती है। इस वेबसाइट पर फूड की फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
दोस्तो ये कुछ अच्छी Website है जिनसे आप फ़ोटो को Sale करके पैसे कमा सकते हो दोस्तो अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई है तो इससे जरूर लाइक करे और मुझे follow करे इसके साथ ये पोस्ट शेयर करके ओर भी लोगो को इसके बारे में ज्ञान दे इसके साथ अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी होतो आप हमे कॉमेंट करे ताकि ओर भी इंटरस्टिंग पोस्ट आपके पास ला सकू।

PHOTO SE PAISE KAISE KAMAYE || फ़ोटो को अपलोड करके पैसे कैसे कमाए।

Blogger मे Free Website कैसे बनाते है , यह वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाते है ये,आज में आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हु। Website बनाना कोई जटिल काम नही हैं मगर नही है मगर जिन दोस्तो को उसकी जानकारी नही है उन्हें वेबसाइट या ब्लॉग बनाना थोड़ा मुश्किल है। Google हमे फ्री में वेबसाइट बनाने की सर्विस देता है आप सिर्फ 5 मिनिट में Blogger.com पर फ्री website बना सकते हो।

Free blog कैसे बनाते है पैसे कमाने के लिए ?

Website (Blog) क्यों बनानी चाहिए ? अगर आप चाहते है कि सारी दुनिया आपको पहचाने तो Internet पर आपकी वेबसाइट होना बहुत जरूरी है। में आपको यह पर कुछ ऐसा जरूरी बातें बताने जा रहा हु ।  आप Internet से Online पैसे कमानाचाहते होअगर आप Online Business करनाचाहते हो । आप दुनिया मे अपना नाम कामना चाहते हो तो ओर आप अपनी नॉलेज पूरे वर्ल्ड को शेयर share करना चाहते हो तो।Website blog बना कर आप जब उसमे अपने विचार share करोगे तो आपके विचारो को पूरे संसार में कोई भी पढ़ सकता है। जैसे अभी आप मेरी website पर ये पोस्ट पड रहे हो ओर फ़्री website बनाने की जानकारी ले रहे हो. बिल्कुल बेसे ही आओ जिससे अपनी साइट में शेयर करते हो।

Website (Blog) बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ?

वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ नही चाहिए बस नीचे की 2 चीज चाहिए।

      Gmail Account       Computer /Laptop

अगर आपने अभी तक अपना Gmail account
नही बनाया है तो पहके Google पर
Gmail Account कैसे बनाये ये पोस्ट रीड
कर अपना Gmail account बना लीजिए.
अगर आपके पास कंप्यूटर नही है तो कोई बात नही आप मोबाइल के द्वारा भी आप वेबसाइट ब्लॉग बना सकते हो आप ब्लॉग के लिए आपके मोबाइल में Blogger Application डाउनलोड करके आप मोबाइल से ब्लॉग लिख सकते हो। इसके लिए बस आपके मोबाइल में इंटरनेट का सपोर्ट करता हो।
आप इस ब्लॉग में बताये अनुसार स्टेप बाई स्टेप समजकर आप अच्ची तरह ब्लॉग को बना सकते हो, फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आपको Gmail एकाउंट की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास एकाउंट है तो आप Blogspot पर आसानी से ब्लॉग बना सकते हो।

Blog se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Step 1:
सबसे पहले www.Blogger.com वेबसाइट पर जाए ओर फिर उसके बाद अपनी Email Id से लोगिन करले अगर आपके पास EMail Id नही है तो Gmail पर एकाउंट बनाएं ।


Gmail पर एकाउंट बनाना सीखे ।


Step 2:
लोगिन करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी जो नई ब्लॉग बनाने के लिए होती है। उस पर आप क्लिक करे।
Free website create
Blog me kese banaye in hindi

Step 3:
अब आपके ब्राऊजर में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी वहां पर आपको अपने नई ब्लॉग की कंप्लीट डिटेल्स भरनी होगी।
पहले ब्लॉग का टाइटिल Titel नाम लिखना है जैसे मेरे ब्लॉग का नाम है Sanju Tech Know
Blog का Address (URL)
उदारण के तौर पर जैसे कि मेरा Knowledgeagora है ।
तो उसके बाद उसमे knowledgeagora.blogspot.com हो जाएगा दोस्तो इसमे वही एड्रेस होगा जो यूज़ नही हुआ होगा । वही एड्रेस इसमे एक्सेप्ट करेगा। जब ये एड्रेस कंपलीट होगा तब आपको उसके बाद टेम्पलेट को ओर भी डिटेल्स सेलेक्ट करने होगी।
Blogger in hindi
Blogger kese bare me hindi jankari

Blog Template: 

ब्लॉग में कोई भी टेम्पलेट चुनकर आगे बड़े दोस्तो आप अपने ब्लॉग का टेम्पलेट आप बाद में बदल सकते हो। बस आप कंपलीट setting  करने के बाद create ब्लॉग पर क्लिक करे।
Blogger ki jankari hindi me
Blog me website kese banaye

Step 4:
जैसे ही आप क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करोगे तो आपका ब्लॉग बन चुका होगा और आपके ब्लॉग सामने इस तरह से ब्लॉग dashboard ओपन
हो जाएगा। अब यहां blog में न्यू पोस्ट पर क्लिक करके न्यू पोस्ट लिख सकते हो।
Arrivals published kese kase kare
Blog kese banaye

आप अपने ब्लॉग का URL or Templet बाद
में चेंज कर सकते हो दोस्तो ये तो मैने आपको ब्लॉग में पूरी जानकारी बताई है कि ब्लॉग के जरिये वेबसाइट कैसे बनाये ।

दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो मुझे फ़ॉलो करे और अगर आपको ब्लॉग के बारे में औऱ भी इनफार्मेशन चाहिए तो commant में जरूर लिखे

How to create free website Blog Hindi me || वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाये ।

How to Create Gmail Account in hindi || जीमेल एकाउंट कैसे खोले।
Gmail Account kaise khole || Gmail Account kese banate he.
दोस्तो आज के ज़माने में टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की करली है की आप घर बेठे किसी को भी Email भेज सकते है एक क्लिक में लेकिन उसके लिए आप पास Email id होना जरुरी है, क्योंकि पहले तो दोस्तो डाकिया चिट्ठी लाता था और उसमे बहुत समय खराब हो जाता था लेकिन अब सबकुछ बहुत आसान है।
तो आज के इस पोस्ट में हम ईमेल क्या होता है और ईमेल आईडी कैसे बनाते है ये सब चीज़े सीखेंगे क्यों की आज के टाइम पे आप जहा पे भी जाओ चाहे वो जॉब के लिए हो या फिर कोई ऑनलाइन काम हो या फिर पैसे भेजने हो लगभग इन्टरनेट से जुडी हर चीज़ में आपको  Email id के जरिये ही होती है।
दोस्तो बेसे तो आज में आपको Gmail में आपको एकाउंट कैसे बनाते है वह सभी डिटेल्स आज में आपको बताऊंगा बेसे तो Gmail के अलावा कई और भी Email की साइड में जैसे कि Yahoo, Hotmail, outlook, Ymail कई Mail साइड है जिसमें आप आराम से ऑनलाइन Mail की id बना सकते हो लेकिन दोस्तो Gmail यह साइड बहुत ही पॉपुलर है क्योंकि यह Google की ऑथोरिसेड Email की साइड है जादातर दोस्तो आपको यही काम आती है क्योंकि दोस्तो चाहे आप मोबाइल के playstore में यूज़ हो या फिर ब्लॉग बनाने में ।
क्योंकि आप ब्लॉग कैसे बनाये ओर इससे पैसे कैसे कमाए उसके लिए Email id Gmail की होनी आवश्यक है।
ईमेल (Email) क्या है ?
ईमेल आईडी कैसे बनाये उससे पहले ये जानना जुरुरी है की ईमेल क्या है : ईमेल का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) यानी की इन्टरनेट (internet )की मदद से एक जगह से दुसरे जगह पे मेसेज (Message) या फिर किसी भी तरह का डाटा भेजना या कोई मैसेज भेजने एक दुशरे को कई मिलो दूर होते हुए इस Email Id से तुरंत मैसेज मिल जाते है।
लेकिन जब से Internet का जन्म हुआ है तब से ये काम बहोत आसान हो गया है यदि आप किसी की ख़त या फिर किसी से बात करना चाहते है तो आप ईमेल आईडी की मदद से आसानी से कर सकते है बस इन्टरनेट में किसी को ईमेल यानि ख़त भेजने के लिए आप पास उस व्यक्ति का email id होना चाहिए बस फिर आप इन्टरनेट की मदद से आप आसानी से ख़त लिख या फिर रिसीव कर सकते है इसलिए आज के स्ममय में ईमेल आईडी होना बहोत जरुरी है तो चलिए अब सीखते है की कैसे आप अपने नाम का एक फ्री ईमेल आईडी बना सकते है
जीमेल की मदद से ईमेल आईडी (Email id) कैसे बनाते है ?
 1. सबसे पहले आपको जीमेल डॉटकॉम साइट को खोले :
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है जहा पे आप इन्टरनेट चलते है उपर यूआरएल(url) में gmail.com टाइप करे और फिर इंटर दबा के वेबसाइट को ओपन करले वेबसाइट ओपन करने के बाद नीचे जैसे फोटो दिखाया गया है वैसे ही दिखेगा .
 2. क्रिएट अकाउंट (Create Account) पे क्लिक करे :
जैसे ही आप जीमेल डॉटकॉम वेबसाइट ओपन करते है तो आपको नेक्स्ट के नीचे क्रिएट अकाउंट (create account) पे क्लिक करना है


mobile me email id kaise banaye
How to Create Gmail ID

3. अब डिटेल्स भरे नाम पासवर्ड इत्यादि:
जैसे ही आप क्रिएट अकाउंट पे क्लिक करते है तो आपको सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम पासवर्ड डालना है उसके बाद ईमेल आईडी (email id) चुनना है लेकिन ध्यान रहे ईमेल आईडी एक दम अलग होना चाहिए वर्ना ये आपको एक मेसेज दिखायेगा the username is take. try again क्योंकि दोस्तो ये username पहले से ही किसी ने ले रखा होगा इसलिए आपको ईमेल आईडी यूनिक डालना है यानि अलग जिससे वह आपका username एक्सेप्ट करले उसके बाद पासवर्ड इत्यादि नीचे एक एक डिटेल्स बताया गया है की कैसे आपको फॉर्म भरना है
name : नेम बॉक्स के अंदर आपको आपको अपना नाम डालना है पहले बॉक्स में पहला नाम और दुसरे बॉक्स मे सर नेम Surname यानी आपकी जाति या अपने अटक कहते है ,वो लिखना है।
E mail ko Gmail me banaye
Gmail Id kese banaye

choose your username : यहाँ पे आपको अपना यूजर नेम डालना है ये यूजर नेम ही आपका ईमेल आईडी होगा ये यूनिक होना चाहिए जिस तरह आपके मोबाइल का नंबर यूनिक है उसी तरह आप यूजरनाम भी अलग होना चाहिए उधाहरण : यदि आपका नाम you है और me आपका सर नेम है तो आपको यूजर नेम के अन्दर you90me ऐसा कुछ डाले या फिर youme123 इत्यादि क्यों की यही आपका email id होगा जैसे आपके you90me यूजरनाम username डाला तो आपका ईमेल आईडी you90me@gmail.com होगा बस आपके यूजर नेम के बाद @gmail.com लग जायेगा
Gmail Id banana
Email Id banaye

Create a password : यहाँ पे आपको अपना पासवर्ड डालना है ये बहोत ही जरुरी और इम्पोर्टेन्ट चीज़ है इस पासवर्ड की मदद से ही आप ईमेल को खोल सकते है पढ़ सकते है या फिर भेज सकते है में आपको कहूँगा की ऐसा पासवर्ड रखे जो आपको याद हो और ये किसी को मत बताये ओर ऐसा रखे कि किसी को सोचने पर हुई नही खबर पडे की आपने क्या रखा है और किसी को बताए भी नही नही तो कोई भी आपका एकाउंट हैक कर सकता है।
Confirm your password: इस बॉक्स के अन्दर आपको दुबारा वही पासवर्ड डालना है ,जो पहले डाला था क्योकी बो भी श्योर हो जाये और आपको भी कन्फर्म हो जाये कि आपने पासवर्ड सही डाला है।
Birthday: दोस्तो इसमे आपको आपकी जन्मतारिख डालनी है,बेसे तो आप कोई भी लिख सकते है पर जहाँ तक हो दोस्तो सही जन्म डेट डाले क्योंकि सही है तो आपको आगे जाकर परेशानी नही होगी।
Gender : इसमे आपको क्लिक कर के male पे क्लिक करना है अगर आप एक लड़के है तो अगर आप एक लडकी है तो female पे क्लिक करे और अगर आप किसी और केटेगरी में आते है तो other भी चुन सकते है।
Mobile phone : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना फ़ोन नम्बर डालना है जो फ़ोन नंबर आप यूज़ करते है ध्यान रहे सही फ़ोन नंबर डालना है क्यों की अगर बाद में आप अपना gmail id पासवर्ड भूल जाते है तो आप फ़ोन नंबर की मदद से आसानी से  पासवर्ड बदल सकते है
Your current email address : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना पुराना email id डालना है अगर आपके पास है तो , ये इसलिए क्यों की अगर आप बाद में अपना पासवर्ड भूल जाते है तो आप इस ईमेल आईडी में मदद से रिकवर कर सकते है अगर आपके पास नहीं है तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते है लेकिन अगर आपको email id खवर है तो आप लिख सकते है।
Location : इस बॉक्स के अन्दर आपको अपना देश चुनना है तो आप कीबोर्ड में i बटन दबा के india(भारत) को चुने
जितनी भी डिटेल्स उपर बताई गयी है उन्हे अच्छे से भरले फिर एक बार दुबारा चेक करले क्यों की जे जानकारी बहोत जरुरी है ये सब डिटेल्स भरने के बाद आपको next पे क्लिक करे
Gmail id Create
Gmail Account

 4. अब i AGREE पे क्लिक करे :
जैसे ही आप agree पे क्लिक करते है तो एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिसमे  Privacy and Terms का  मेसेज शो होगा तो आपको निचे स्क्रॉल कर के AGREE पे क्लिक करना है
 5. Continue to gmail पे क्लिक करे :
अब आपका email id लग भाग पूरा बन चूका है आपको वेलकम का मेसेज सामने शो होगा इसके बाद आपको Continue to gmail पे क्लिक करना है बस आपका जीमेल आईडी बन गया है
जैसे ही आप continue to gmail पे क्लिक करते है उसके बाद सामने आपको अपना जीमेल अकाउंट दिखाई देगा जहा पे आप email भेज सकते हो रिसीव कर सकते है तो इस तरह आप कितनी आसानी से ईमेल आईडी ( Email id ) बना सकते है.
Compose से आप क्लिक करके कोई भी मैसेज बॉक्स में मैसेज लिख सकते है और TO होगा उसमे जिसको आपको मैसेज भेजने है उसका एड्रेस आएगा ओर दोस्तो इसमे एड्रेस पूरा लिखना है। फिर नीचे SEND का बटन पर क्लिक करके आप मसाज भेज सकते है।
एकाउंट बनाने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करें।
             WWW.GMAIL.COM

How to Create Gmail Account in Hindi || जीमेल एकाउंट कैसे खोले।

कम्प्यूटर स्क्रीन शॉट लेने के बेस्ट सीक्रेट फ़ॉर विंडो 10 के लिये । How to Take Screenshots in Computer

How to Take Computer screen shots, new Trick for screen shots
Computer Screenshots

दोस्तो किसी भी मोबाइल या कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप में किसी भी वेबपेज या किसी भी स्क्रीन का स्क्रीन शॉट (Screenshots) लेने के एक दम आसान तरीके है फिर कई लोग अपने कंप्यूटर और मोबाइल में बिना काम के स्क्रीन शॉट्स बाले सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर लेते है। लेकिन दोस्तो आप अपने कंप्यूटर में बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में आसानी से स्क्रीन शॉट्स ले सकते है ।
वैसे तो आपको खबर ही होगा कि स्क्रीन शॉट लेने के लिए आप window+page screen बटन को एक साथ दवाने से आप अपने उस वेबपेज अथवा जो भी आपके कम्प्यूटर में जो स्क्रीन सामने ओपन होगी आप उस स्क्रीन को एक पिक्चर लेकर आप paint में जाये और control+v दबाकर आप उसे Paste कर सकते है और फिर उसे save करके उसका स्क्रीन शॉट ले सकते है।

Computer ka screenshots kese le
Screenshots for computer

कम्प्यूटर स्क्रीन शॉट लेने के बेस्ट सीक्रेट फ़ॉर विंडो 10 के लिये । How to Take Screenshots in Computer


इसके अलावा दोस्तो आपको window 7 ,8 ओर 10 में एक इन्विल्ड सॉफ्टवेयर मौजूद होता है जिससे आप आसानी से आपने कम्प्यूटर से स्क्रीन शॉट ले सकते हो,आपको इसके लिए Stat बटन क्लिक करके आप उसमे snipping tool को सर्च करे या फिर आप Run Command में जाकर आप "snippingtool" में लिखकर भी सर्च करें ।
फिर आपको नया Screen shot लेने के लिए New में क्लिक करे फिर आप माउस के जरिये जिस जगह का screenshots स्क्रीन शॉट लेना है उस जगह को माउस के जरिये आप उसे सेलेक्ट करे फिर बस हो गया आपका स्क्रीन शॉट रेडी हो गया है।
Tag - Computer Me Screenshot Kaise Le Without Software, Computer Laptop Me Screen Shot Lene ke Tarike, How to take a screenshot, a Screenshot on a PC, how to create screen shots

कम्प्यूटर स्क्रीन शॉट लेने के बेस्ट सीक्रेट फ़ॉर विंडो 10 के लिये । How to Take Screenshots in Computer

What Is Digital Signature in hindi || Digital Signature kya hota he डिजिटल सिग्नेचर

Digital Signature ke bare me
Digital Signature

आजकल सभी सरकारी सेवायें लोगों को "ई-गवर्नेंस" के माध्‍यम से प्राप्‍त हो रही हैं, जिसमें पेनकार्ड, वोटरकार्ड, आधार कार्ड के अलावा कई प्रकार के ऐसे प्रमाण पत्र होते है जिसके लिये आपको अपने जिले के सरकारी दफ्तरों तक जाना पडता था, जैसे आय-जाति-निवास अादि प्रमाण पञ आदि। पहले इन प्रमाण पत्रो पर अधिकारियों के हस्‍ताक्षर होते थे, लेकिन अब यह काम डिजिटल सिग्नेचर द्वारा किया जा रहा है। तो क्‍या है ये डिजिटल सिग्नेचर आईये जानते हैं ।
डिजिटल सिग्नेचर के बारे में जानने के पहले थोडा सरकारी नियम समझ लेते हैं, पहले के सर्टिफिकेट्स  मैनुअल तरीके से तैयार किये जाते थे, जिसमें आवेदनकर्ता, अावेदन भरता था और उसमें जरूरी अटैचमेंट्स लगता था अौर उसे कार्यालय में जमा करता था, फिर उसके अावेदन को जॉच के लिये अधिकारी या कर्मचारी के पास भ्‍ोजा जाता था, जॉच के स्‍तर इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपने किस प्रकार के प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया है। जॉच होने के उपरान्‍त वह सर्टिफिकेट्स कार्यालय में वापस आता है और सक्षम अधिकारी द्वारा उसे हस्‍ताक्षर कर आवेदनकर्ता काे प्राप्‍त कराया जाता है। 
लेकिन अब ऐसा नहीं है अब समय है "ई-गवर्नेंस" का इस माध्‍यम से यह सारी प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गयी है, इसके माध्‍यम से सभी प्रकार के सर्टिफिकेट्स एक इंटरनेट पोर्टल के माध्‍यम से तैयार किये जाते हैं, अगर देखा जाये तो केवल आवेदन अौर तैयार प्रमाण पञ को छोडकर सारी प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलैस है। यह पूरी तरह से सर्टिफिकेट्स का डिजिटल रूप होता है। इसमें सारी जॉच प्रक्रिया इंटरनेट पोर्टल पर ही होती है। इसमें सभी स्‍तर की जॉच प्रक्रिया में अधिकारी अौर कर्मचारियों द्वारा डिजिटल हस्‍ताक्षर का प्रयोग किया जाता है। इन सभी प्रमाण पञों का सत्‍यापन भी पोर्टल के माध्‍यम से बडी आसानी से किया जा सकता है। 
डिजिटल सिग्नेचर क्या चीज है।
Digital Signature kya he
Digital Signature Kya he

डिजिटल हस्‍ताक्षर या सिग्नेचर एक प्रकार का कंप्‍यूटर कोड होता है, इसका प्रयोग केवल अधिक्रत व्‍यक्ति ही कर सकता है, जिसे उपयोग करने के लिये या तो यूजर आईडी और पासवर्ड की अावश्‍यकता होती है, इसके अलावा कहीं-कहीं डोंगल का भी प्रयोग किया जाता है जो एक प्रकार की पेनड्राइव जैसी डिवाइस होती है, यानि डिजिटल सिग्‍नेचर केवल वही व्‍यक्ति कर पायेगा, जिसकेे पास यह दोनों चीजें हों। जैसे कागज के सर्टिफिकेट्स पर मैनुअली साइन किये जाते थे, वैसे ही इलैक्‍ट्रोनिक सर्टिफिकेट्स पर डिजिटल सिग्नेचर किये जाते हैं। यह कानूनी तौर पर मान्‍य होते हैं। 

What Is Digital Signature in hindi || Digital Signature kya hota he डिजिटल सिग्नेचर