Social Items




How to Find UAN Number by PF Number

दोस्तो कंपनी में जॉब करने बाले या गवर्मेन्ट एम्प्लाई हो या Private Employee दोनों के लिए EPF में एक उनकी सैलरी का कुछ भाग काटा जाता है जो भविष्य के लिए उनकी बचत के लिए होता है जो वह रुपये काम आ सकता है।

दोस्तो जो में स्टेप्स बताने जा रहा हु वह आपको follow करके आप उन स्टेप की मदद से आप UAN नंबर खोज सकते है। इसका पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है ओर में एक बात बात दु आप फिर चाहे जितनी भी कंपनी चेंज करोगे आपका UAN नंबर एक ही रहेगा बस आपका PF का नंबर जो कंपनी देती है , वही बदलता रहता है लेकिन आपका UAN नंबर से लिंक हो जाता है।

UAN Number Find Out by PF Number

Find UAN Number,EPF UAN NUMBER , https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
PF UAN

आप UAN नंबर से आप अपना PF में आपकी कितनी अमाउंट है और कितनी राशि आपके PF खाते में जमा हुई है वो आपको UAN यानी यूनिवर्सल एकाउंट नंबर के द्वारा आप पता कर सकते है , जब आपको UAN नंबर से आप EPF की पोर्टल में लॉगिन होते हो तो आपको सारि pf की जानकारी मिल जाती है ओर आप पाने एकाउंट से अपना खुद का KYC अपडेट कर सकते हो।


दोस्तो आप अपना UAN नंबर आप जिस कंपनी में जॉब करते हो या फिर आपकी सैलरी की स्लिप में मिल जाती है लेकिन कोई कारण सर आपको अपना UAN नंबर नही मिल जाता पता है तो में आपको नीचे कुछ स्टेप दिखाऊंगा तो आप उस स्टेप के द्वारा आप अपना PF के द्वारा पता कर सकते हो।

How to Find PF UAN Number Online

UAN Number, Online UAN number, Find PF number By UAN, find UAN number by PF How to Find PF UAN Number Online, https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
How to Find PF UAN Number Online


नीचे दिए गए स्टेप से आप आप UAN नंबर का पता लगा सकते हो।

निचे क्लिक करके डायरेक्ट PF लिंक में जाये ।



EPF PORTAL LINK


1- दोस्तो आप पहले ईपीएफओ (EPFO) मेंबर सर्विस पोर्टल पर जाएं।
2- आपके सीधे हाथ की ओर नीचे की तरफ 'Know Your UAN Status' दिखेगा उसमे क्लिक करे।
3- इसमे आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे यहां मेंबर आईडी, आधार कार्ड (Aadhaar) या पैन। इनमें से आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते है। जिससे आपकी फाइंड करना है।
4- आप उसमे दी गयी जानकारी के हिसाब से अपना डेटा भरे जैसे की अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, रजिस्टर मोबाइल नंबर, रजिस्टर ईमेल एड्रेस और कैप्चा।
5- उसके बाद Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
6- जब आप क्लिक करेंगे तो फर  अगले पेज़ पर I Agree के बॉक्स में क्लिक करे।
7- दोस्तो आपको ईपीएफओ (EPFO)  आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, इसमें ओटीपी (OTP) आएगा। वो OTP आप वेबसाइट में डाले।

8- उसके वाद विलिडेट OTP पर क्लिक करे और फिर आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिल जाएगा।
9- ईपीएफओ (EPFO) पोर्टल की तरफ से आपको UAN नंबर का SMS भी मिलेगा ।

दोस्तो आपको ये आर्टिकल अगर आपके काम आया हो तो तो प्लीज इसे लाइक करे ओर आप अपना E mail ID डालकर हमे Follow करे ओर इसे जितना हो सके शेयर करे।

आपको अगर PF के रेलेटेड ओर भी जानकारी चाहिए तो हमे जरूर Comment में लिखे हम जरूर इसके बारे में पोस्ट लिखेंगे ओर आपको शेयर भी करेंगे।

How to Find UAN Number by PF Number || PF का UAN नंबर आसानी से खोजे

Best Messenger Application of Signal Private Messenger in Hindi



दोस्तो में आपको जिस मैसेंजर एप्प के बारे में बताने जा रहा हु वह एप्प आपके लिए बहुत यूज़ फुल है इसके नाम है, Signal Private Messenger एप्प यह एप्प Whtsapp की तरह इसके फीचर है। दोस्तों अब आपको new एप्लीकेशन का यूज़ करना चाहिए यह aplication
का नाम है Signal Private Massenger इस application के द्वारा आप सभी तरह से यूज़ कर सकते है।

Signal Private Messenger Hindi 


दोस्तो यह एप्लीकेशन काफी सुरक्छित है इस एप्प।के द्वारा आप आप वीडियो कॉलिंग चैट सभी प्रकार की सुविधा है। दोस्तो आज कल हैकर काफी हो गए है आज इन्टरनेट की दुनिया मे कुछ भी एप्प सुरक्छित नही है।

What is Signal Private Messenger 

Best Messenger,Signal Private Messenger, Download Messenger Application,Signal Private Messenger Download
Signal Private Messenger



दोस्तो सिग्नल यह whatsapp या फिर imessage साथ ही Facebook messenger की तरह ही यह भी एक application है , लेकिन यह एप्पलीकेशन ने अपनी प्राइवेसी के वारे में ज्यादा ध्यान दिया है।

Signal Private Messenger Hindi



दोस्तो इसकी प्राइवेसी के उपाय इतने अच्छे है कि खुद ऐक्सपर्ट भी इस एप्प को यूज़ करने के लिए कहते है।
 दोस्तो इस एप्प का उपयोग आप सभी में सपोर्टेड है। यह एकदम फ्री है। इसे आप Android , iOS, औऱ Chrome Extention यानी आप Chrome Browser में एक लिंक के द्वारा उसमे आप यूज़ कर सकते हो।

दोस्तो इसके अलावा इसमें सभी तरह के प्रोटोकॉल के साथ बेसिक मेसेज टूल है और आपको इसकी आवश्यकता के अनुसार तैयार किया है। इसमे आपको रीड रिसिट्स भी शामिल है, इमोजी सपोर्ट में चैट या ग्रुप ओर वॉइस  और वीडियो कॉल भी सपोर्ट करता है।

Whatsapp की तरह औऱ Signal आपको कॉन्टेक्ट का पहचान करने के लिए आप का सिर्फ मोबाइल नम्बर का यूज़ करते है इसमें कोई Id या पासवार्ड की जरूरत नही है। इसमे सिर्फ आप यूजर name ओर पासवर्ड नही चाहिए।


Google Play से डाउनलोड करें: Signal Private Messenger



दोस्तो इसे आप Google Play से download करके आप इसमे आपका मोबाइल नंबर यानी आप जिस मोबाइल नंबर से इसे use करना चाहते है बो इसमे इंटर करे फिर मोबाइल नम्बर डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करेंगें तो आपको आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे डालने के बाद सबमिट करना है वैसे ही आपका एकाउंट रेडी हो जाएगा।


 दोस्तो इस ऐप के फीचर्स कई है, इनकी लिस्ट भी लंबी है में आपको कुछ फीचर्स के बारे में बताऊंगा लेकिन जब आप इस ऐप को यूज़ करेंगे तो आपको सब धीमे धीमे पता चलने लगेगा। दोस्तो इसमे आप convertion को म्यूट करना चाहते हो या फिर नोटिफिकेशन को सेट करने चाहते हो तो साथ मे इसमे आप ऑटो डाउनलोड की सेटिंग अपना लोकेशन भेजना ओर GIF फ़ाइल ऐड करना इसके साथ आप ब्रॉडकास्टिंग मैसेज भी भेज सकते हो।

आप सबके सामने चैट करे आपकी कोईभी कंवर्सेन नही दिखेगा।

दोस्तो आप Signal Messanger प्रोटोकॉल के सामने अच्छी सेटिंग आपके कोई भी कॉन्टेंट को प्राइवेट रखता है।

इस ऐप के माध्यम से किये हुए कॉल भी इनक्रिप्ट किये जाते है ताकि उन्हें सुन न सके। सिग्नल आपको ऐप के भीतर स्क्रीनशॉट को ले जाने से रोकता है क्योंकि आपके canvertion को कैप्चर करना कठिन होता है।

दोस्तो ओर इसे आप कम्प्यूटर में भी इंस्टॉल कर सकते है यह computer के लिए भी सुपोर्ट करता है।

दोस्तो अगर आपको ओर भी कोई टॉपिक के बारे में जानना है तो आप मुझे Comment बॉक्स में कमेंट कर सकते हो मै अपनी पूरी कोशिस करूँगा की आपको उसके बारे पूरी डिटेल्स में बता सकू धन्यबाद।

Best Messenger Application of Signal Private Messenger in Hindi

IRCTC की बुक नाउ -पे लेटर की नयी सर्विस शुरू , अब आप ट्रैन की टिकिट पहले बुक करके पेमेंट बाद में करे । 


IRCTC 'Book Now-Pay Letter' Service, Booking Tickets First, After Payment 


दोस्तों अब आपको IRCTC एक नयी सर्विस को अपडेट किया हे , अब आप IRCTC  से के द्वारा टिकिट बुक करंगे तो अब आपको पेमेंट तुरंत नहीं चुकाना पड़ेगा आप IRCTC के माध्यम से टिकिट बुक के लिए आप पैसे बाद में पाय कर सकते हो । यह सर्विस ज्यादातर लोगो को खबर नहीं हे । क्युकी यह सर्विस अभी -अभी नवी अपडेट हुई हे आप इसके जरिये पहले टिकिट बुक करे उसके बाद पेमेंट कर सकते हे ।


दोस्तों एक और बात बता दू की जब भी आप टिकिट बुक कर देंगे तब से उसके बाद आपको पयेमंत करने की लिए 14 दिन का समय दिया जायेगा 14 दिन के अंदर आपको टिकिट बुक की पेमेंट ऑनलाइन पे कर देना पड़ेगा आपको इसके लिए काफी समय दिया गया हे । लेकिन अगर आप ने टिकिट के पैसे नहीं पे किये तो आपकी टिकिट केंसल कर दी जाएगी । 

दोस्तों इसके द्वारा आप कितनी सर्विस का फायदा ले सकते हो । ऐसे देखा जाये तो कई लोगो को IRCTC की कितनी सर्विस के बारे में खबर ही नहीं होता लेकिन इन सब सुबिधा से हमें टिकिट बुकिंग करना एकदम आसान हो गया हे । दोस्तों " इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़म कारपोरेशन " (IRCTC ) की यह सर्विस से आपको तत्काल टिकिट जब आप ऑनलाइन IRCTC से बुक करवाएंगे तो आपको इससे काफी समय बचेगा और तत्काल टिकिट बुक करने में आसानी होगी ।

IRCTC, LOGIN IRCTC, RAILWAY TICKIT
IRCTC

किस तरह करे यूज़ पे नाउ लेटर में  IRCTC 


पहले IRCTC  में आप लॉगिन करे ।
उसके बाद आप पैसेंजर अथवा मुसाफिर की डिटेल्स को भरे ।
जब आप पेमेंट पेज पर जायेंगे तब उसमे एक पे लेटर का ऑप्शन होगा उस ऑप्शन को सेलेक्ट करे ।
जब आप उसमे क्लीक करेंगे तब आप इ -पे लेटर की वेबसाइट पर रेडिरेक्ट हो जायेंगे । यहाँ आपको लॉगिन करके बुकिंग अमाउंट को कन्फर्म करनी होगी ।

पेमेंट के लिए आपको 14 दिन का समय दिया जायेगा । जिसके लिए आपको ज्यादा चार्ज चुकाना पड़ेगा । आपको 3।50% का सर्विस चार्ज और टैक्स भरना पड़ेगा । लेकिन अभी इ-पे लेटर आपको 0 % ट्रांजेक्शन फ़ीस भी ऑफर कर रही हे ।

दोस्तों एक बात इसमें ध्यान रखने की हे की आप अगर इस सुविधा का उपयोग करते हे ओट फिर आप १४ दिन  में पेमेंट नहीं कर पायंगे तो आपकी क्रेडिट कम कर दी जाएगी । या फिर आपका IRCTC का अकाउंट डि-एक्टिवेट कर दिया जायेगा ।

IRCTC की पे नाउ लेटर की नयी सर्विस शुरू || IRCTC Pay Now Later, अब आप ट्रैन की टिकिट पहले बुक करके पेमेंट बाद में करे ।

5 बेस्ट ऑनलाइन इनकम प्लेटफार्म || Online Income Website List  


Online earning website best || Online paise kaise kamaye


दोस्तो आज में आपको 5 सबसे बेस्ट तरीके बताने जा रहा हु जिससे आप ऑनलाइन के माध्यम से एक अच्छी इनकम कर सकते हो।

How to Earn Money Online with Google || How to Earn Money Online for Free



1.Blogging | ब्लॉग

BLOGGER, ONLINE INCOME WITH GOOGLE, GOOGLE BLOG
BLOGGER BY GOOGLE


दोस्तो आज कल आप देखते ही लोग ऑनलाइन अपनी खूद की वेबसाइट बनाकर एक अच्छी इनकम कर रहे है। दोस्तो आज कल लोग  ब्लॉगिंग में अपनी वेबसाइट बनाकर फिर चाहे वो शोपिंग वेबसाइट हो या फिर आर्टीकल बाली नॉलेज देने बाली किसी नीच के ऊपर हो । आप इन सब के जरिये ऑनलाइन इनकम कर सकते हो। दोस्तो आप जब भी Google में कुछ भी सर्च करते हो तब आपको बहुत सारे रिजल्ट आपके स्क्रीन पर देखने को मिलते है , फिर आप जिस रिजल्ट पर क्लिक करते हो तब जो जानकारिया लिखी होती है वह ब्लॉगिंग ओर Website से Redirect हो जाती है यानी जो भी जानकारिया प्राप्त करनी होती है, बो आपको ब्लोगिंग वेबसाइट के जरिए प्राप्त होती है। दोस्तो आपको जिस Subject या टॉपिक की आपको जानकारी या इंटरेस्ट हो उस टॉपिक को आप लिखकर दुशरो को जानकारिया दे सकते है, फिर आप उसमे एड्स यानी विज्ञापन लगाकर अच्छे खासे पैसा एर्निंग कर सकते हो। जब आपका ब्लॉग अच्छे से चलने लगे व्यू अच्छे आने लगे तो आप Google AdSense के जरिए आपके ब्लॉग पर ऐड्वर्टाइज़्मन्ट लगाकर ऑनलाइन अर्निंग करे सकते है । आपको अगर ब्लॉग को किस तरह से बनाते है उसके बारे में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो।




How to Earn Money Online with Google || How to Earn Money Online for Free




2. YouTube



YOUTUBE, YOUTUBE VIDEO, YOUTUBE BY GOOGLE INCOME
YOUTUBE BY GOOGLE


दोस्तो यूटूब एक बहुत अच्छी ओर सीधा तरीका है आपको अपनी ऑनलाइन इनकम बढ़ाने का एक बहुत अच्छा जरिया है, दोस्तो जिस तरह आप ब्लॉगिंग के जरिये आप अपने जानकारिया लिखकर देते है , उसी तरह इसमे भी आपको अपना नॉलेज शेयर करना है बस फर्क इतना है की इसमे आप वीडियो बनाकर अपने व्यूअर को अच्ची तरह वीडियो का जरिये समजा सकते हो लेकिन दोस्तो आपको इसमे रेगुलर अपने वीडियो अपलोड करने पड़ेंगे क्योंकि आपको अगर अपने व्यू बढ़ाने है तो आप इसके जरिये आप इसमे रेगुलर वीडियो डालनी पड़ेगी । यूट्यूब में लाखो यूटूबर है इसमे कॉम्पिटीटर भी आपको ज्यादा मिलेंगे इसमे आपको मेहनत करनी है पड़ेगी ओर दूसरी बात आपको अपनी ही बात लिखनी है, यानी आपको कही से भी कॉपी करके यूटूब या फिर ब्लॉग में आपको कॉपी नही करनी है आपको अपना है कंटेंट बनाकर पब्लिश करना हे, 



3.Udemy 


दोस्तों Udemy ।com का नाम तो आपने सुना ही होगा । ये वेबसाइट भी आपको युटुब की तरह इनकम देने की एक वेबसाइट हे बस इसमें फर्क इतना हे , की आप इसमें आपको अपनी video सेल करके इसके जरिये पेशे कमा सकते हो । क्युकी दोस्तों आपको यूटुब में जो वीडियो में एड्स आती हे उसकी जरिये आप इनकम करते हो । लेकिन आप udemy के जरिये आप बस वीडियो सेल कर सकते हो ।

4. Online Affiliate marketing 

FLIPKART AFFILATE,AMAZONE AFFILATE, FLIPKART,AMAZONE
MARKETING AFFILATE


दोस्तों आपने इसके बारे में सुना होगा लेकिन आप गार जानते हो तो आप अगर देखते होंगे की जो प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदने के लिए गूगल में सर्च करते हो। जिससे हम वो प्रोडक्ट दुसरो को अगर खरीदने का लिंक किसी को शेयर करे और इसके जरिये आप इनकम कर सकते हो वो आपको दोस्तों Affilate का अकाउंट बनाना पड़ेगा जो आप Amazon और Flipkart , E bay , etc तरह तरह की शॉपिंग वेबसाइट के जरिये कमा सकते हो और दोस्तों अगर आपको Affilate का अकाउंट कैसे क्रिएट करना हे वो हमें कमेंट में लिखे तो में आपको जरूर बताऊंगा की आप Affilite  अकाउंट कैसे बनाते हे ।



5.Freelance Websites 


दोस्तों में आपको कुछ वेबसाइट बताने जा रहा हु जिससे द्वारा आप ऑनलाइन काम लेकर आप दुसरो के ऑनलाइन वर्क करके अच्छी खासी इनकम कर सकते हो जिसके जरिये आप अपनी skills के हिसाब से आप पैसे कमा सकते हो । दोस्तों इन वेबसाइट के द्वारा आप फ्री में अपनी इनकम कमा सकते हो बस आपको अपनी स्किल्स के अनुसार यानि आपको जो भी कुछ आता हो फिर चाहे वो कंप्यूटर नॉलेज हो या डाटा एंट्री वर्क हो या फिर आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हो एनीमेशन , लोगो मेकर, दोस्तों वेबसाइट के जरिये आप कही पर किसी भी जगह से पार्ट टाइम वर्क ले सकते हो जिस वर्क को आप पूरा करने पर आपको इनकम होती हे जिस तरह आप कोई कंपनी में जो जॉब कर रहे हो आपको उस काम की सैलरी मिलती हे , उसी तरह यहाँ पर भी आपको काम करने पर आपको इनकम प्राप्त होती हे । कुछ वेबसाइट हे जैसे की Fiver , Upwork , या फिर Freelancer ये कुछ वेबसाइट हे जिनके जरिये आप ऑनलाइन वर्क लेकर अपनी स्किल्स के हिसाब से काम को लेते हे और पूरा करने पर आपको इनकम मिलती हे ।

How to earn money online Income Website list || 5 बेस्ट ऑनलाइन इनकम प्लेटफार्म

NETFLIX के ये खास फीचर नहीं जानते तो आज जान लीजिये ।|| Netflix Ke Bare Me Jankari


स्मार्ट डाउनलोड : दोस्तों  यह फीचर तो कई लोग जानते होंगे लेकिन आप अगर नहीं जानते तो यह फीचर आपके लिए काम का हे अगर आप नेटफ्लिक्स यूज करते हो तो आप इसके द्वारा कही भी डाउनलोड करके ऑफलाइन मोड में वीडियो देख सकते हे । दोस्तों यह फीचर हाल में लॉन्च हुआ फीचर हे । अगर आपने स्मार्ट डाउनलोड ऑप्शन सेलेक्ट किया हे तो यह ऑप्शन आपके लिए यह अगले एपिसोड को डाउनलोड करेगा । और जब यह एपिसोड आप देख लेंगे तो यह ऑटोमेटिक इसे डिलेट कर देगा ।

NETFLIX MOBILE, NETFLIX LAPTOP
NETFLIX


INSTAGRAM पर शेयर करना : दोस्तों अब इंस्टाग्राम भी फेसबुक की तरह हो गया हे , नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम पर जब आपके द्वारा देख जाने वाली वीडियो फिर चाहे वो मूवी , सीरीज , या फिर शो देखने का रोमांच हो उसे शेयर या साझा करने की जरुरत समजता हे , आप फिर चाहे एंड्राइड यूज कर रहे हो या फिर आईओएस यूजर हो आप इसे सीधा स्टोरी या टाइटल शेयर करने की जरुरत समजता हे । इसमें आप कस्टम आर्ट , कैप्शन और भी कुछ आपकी स्टोरी के साथ शेयर कर सकते हे ।


NETFLIX SMARPHONE,NETFLIX
NETFLIX

 Netflix Ke Bare Me Jankari



नेटफ्लिक्स प्रोफाइल : दोस्तों अगर आप रेगुलर नेटफ्लिक्स का उपयोग करते हो तो यह फीचर आपके लिए बहुत जरुरी हे , दोस्तों आप घर या बहार अआप जाते हो और अगर आपका स्मार्टफोन बच्चे यूज करते हे तो आप काफी चिंता वाली बात हो जाती हे क्युकी कही बच्चे इससे कोई गलत सिख न ले ले । इसलिए Netflix आपके लिए यह फीचर लाया हे जिसका नाम हे किड्स प्रोफाइल इसके द्वारा अगर आप किड्स या बच्चो को अपना स्मार्टफोन देते हे तो उस टाइम आपको यह प्रोफाइल ऑप्शन यानि किड्स प्रोफाइल ऑप्शन यूज कर सकते हे , जिससे आपको इससे ओनली बच्चो के लायक वीडियो दिखाई देंगे ।  इस ऑप्शन को एक्टिव करने के लिए आपको नेटफ्लिक्स में निचे की तरफ दे और पर क्लिक कर दे जिससे आप अब आसानी से इसे बच्चो को यूज करने के लिए दे सकते हे ।

NETFLIX के ये खास फीचर नहीं जानते तो आज जान लीजिये ।|| Netflix Ke Bare Me Jankari

Data Recovery Software || डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर



दोस्तों में आपको जिस सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हु वो सॉफ्टवेयर आपको काफी यूस्फुल यानि उपयोगी रहेगा । इस सॉफ्टवेयर की मदद से आपको अपने कंप्यूटर में कोई डाटा लॉस्ट हो जाये तो आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप इस रिकवर कर सकते हो । क्युकी दोस्तों आप सभी हो या मै हम सबको इस Recovery Software की जरुरत पड़ती है। कभी -कभी अपनी फाइल भूल से देलेट हो जाये या फिर कभी कभी अपने फाइल फिर चाहे Word हो या फिर Excel फाइल हो यह फाइल Delet  हो जाये या फिर आप फाइल lost हो गयी हो तो आप इस सॉफ्टवेयर के जरिये Recovery कर सकते हो ।

File Delete Recovery Softwar



दोस्तों मै आपको ऐसे 2 data recovery सॉफ्टवेयर बताने जा रहा हु , जो free Version मै भी काफी अच्छे सॉफ्टवेयर है , हलाकि की इसका Pro Version भी है लेकिन फ्री वर्शन इस सॉफ्टवेयर काफी एडवांस है ।

File Recovery Software



1) Recuva Recovery Software

recovery software,lost file recovery,data Recovery
Recuva Recovery Software

 


Recuva recovery सॉफ्टवेयर से आप इसकी मदद से डाटा recovery मै काफी मदद मिलेगी । इस सॉफ्टवेयर की मदद से खोयी हुई फाइल यानि Lost डाटा जैसे की Video , Audio , Data , Mail Data , Image , File इस रिकवर सॉफ्टवेयर के जरिये आप वापस अपना डाटा पा सकते है ।


2) Wise Data Recovery

 

Wise data Recovery, data Recovery , Lost file Recovery
Wise Data Recovery

 

Free Deleted File/Photo Restore Tool

 

Wise Data Recovery is a free data recovery tool to get back deleted or lost pictures, music, documents, videos,


Wise Data recover  सॉफ्टवेयर यह एडवांस सॉफ्टवेयर की मदद से आप फ्री मै इसके जरिये आप अपना डाटा रिकवर कर सकते है । इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप फोटो , अपनी फाइल , ईमेल, वीडियो आसानी से recovery कर सकते हो । आप इसकी मदद से Delet या Lost की गयी फाइल फ्री मै रिकवर कर सकते हो । यह सॉफ्टवेयर एकदम फ्री है । मुझे भी यह सॉफ्टवेयर बहुत पसंद आये है ।

दोस्तों मेने आपको इन २ सॉफ्टवेयर के बारे मै बताया उन सॉफ्टवेयर की मदद से आप File Delete Recovery Software  और Data Recovery Software  यूज कर सकते हो ।

दोस्तों अगर यह पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो आप निचे कमेंट मै लिखे और इसे शेयर करे । इसके साथ अगर आपको और भी कोई Software के बारे मे या फिर किसी और टॉपिक के रेलेटेड आपको पोस्ट चाहिए तो आप जरूर comment करे । उस पोस्ट के बारे में जरूर लिखूंगा ।






Data Recovery Software || डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर


Download Apk for make your name Ringtone || डाउनलोड करे अपनी नाम बाला रिंगटोन Apps





दोस्तो में आपको एक एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हु, जिससे आप सब अपनी नाम की रिंगटोन अपने स्मार्टफोन में लगा सकते है। ओर इसके बाद रिंगटोन बनाकर काफी आसानी से अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हो।


मैं आपको बताने जा रहा हु बो सारी एप्लिकेशन जिसके द्वारा आप Apne naam ki ringtone ko download कर सकते हो।

जो लोग अपने मोबाइल या स्मार्टफोन में अपने नाम की रिंगटोन रखना चाहते है उनके लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी होगी।


आपके मोबाइल में जिस किसी का भी कॉल आये उसका नाम बताएगा जैसे की पापा का आया हो तो या फिर Girlfriend का किसी दोस्त का आये इस apk के द्वारा आप वह रिंगटोन डाऊनलोड कर सकते हो।


कितना मजेदार हो की जब आपके नाम की रिंगटोन आपके मोबाइल पर कॉल आये तब बजे। दोस्तो आपको यह ट्रिक को फॉलो करते है में आपको नीचे बताये अनुसार रिंगटोन कैसे बनाते है।

नीचे एक उदारण के रूप में है की लोग किस तरह की रिंगटोन रखते है अपने स्मार्टफोन में।

आपका फ़ोन बज रहा है ( आपका नाम ) जी >( Naam ) 
योर फ़ोन इस रिंगिंग ( Naam)
प्लीज पिक अप द फ़ोन ( Naam)
अपना फ़ोन उठाइए ( Naam )

दोस्तो गूगल प्ले में वैसे आपको बहुत सारी Application मिल जाएगी लेकिंन में आपको 2 एप्लीकेशन दूंगा जो आपको बहुत पसंद आएगी। जिससे आप ringtone naam वाली बना सकते है।

दोस्तो इसके द्वारा आप mp3 Ringtone download कर सकते हो

My Name RingTone Maker डाउनलोड करें


डाउनलोड नाम रिंगटोन हिंदी 

 My Name Ringtone Maker & Flash Alerts डाउनलोड करें


My name ringtone maker Apk, android Apk
My Name Ringtone Maker

दोस्तो यह my name ringtone maker Apk एक बहुत ही अच्ची Application है, इसके द्वारा आसानी से mp3 ringtone आसानी से बना सकते है।

इसको आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हो वो भी फ्री में ।


दोस्तों ये एप्लीकेशन आपको बहुत सिंपल लगेगी । इस Name Ringtone Maker के रूप कर सकते हो । यह ऐप इसके नाम के हिसाब से ही काम करती हे। आप अपने नाम की रिंगटोन बना सकते हैं लेकिन ये text to speech पर यह काम करती हे , जो आप लिखेंगे इस यह ऐप स्पीच में बदल देगी ।

आप डायरेक्टली निचे के लिंक से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं.

नाम रिंगटोन डाउनलोड हिंदी 

Name Ringtone Maker Apk,andorid Ringtone Maker
Name Ringtone Maker Apk

Name Ringtone Maker डाउनलोड करें .


Download Apk for make your name Ringtone || डाउनलोड करे अपनी नाम बाला रिंगटोन Apps