Social Items

जनवरी 2020  से EPF मे या जाएंगे ये नए नियम -pf new update 2020 in hindi


दोस्तों epfo (provident fund)  मे नए नियम से हमे ओर जम्मू कश्मीर के जो कर्मचारी हे उनके लिए यह न्यूज अच्छी हे | दोस्तों नए नियम से अब जिस कंपनी मे 10 या 10 से जादा कर्मचारी काम कर रहे हे वह सभी pf (provident fund) के दायरे मे या जाएंगे | हा जिस कंपनी मे 10 से नीचे कर्मचारी काम कर रहे हे उन्हे ये नियम लागू नहीं होंगे |
दोस्तों अभी जो नियम हे , वह सिर्फ जिन कंपनी मे 20 या 20 से ऊपर कर्मचारी की संख्या हे , वह कंपनी epf के दायरे मे आती हे इन कंपनी को अपने कर्मचारी का pf (provident fund) काटना अनिवार्य हे |

PF new update 2020 in hindi-जनवरी 2020  से EPF मे या जाएंगे ये नए नियम
PF new update 2020 in hindi-जनवरी 2020  से EPF मे या जाएंगे ये नए नियम 


जॉब करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हे , नए वर्ष मे epf employee प्रोविडेंड़ फंड (provident fund)  के नियम बदलने वाला हे |  1 जनवरी 2020 से एम्प्लोयी प्रोविडेंड़ फंड मे नए नियम आने वाले हे | यह नियम जम्मू कश्मीर के कर्मचारियो को लाभ होने वाला हे , क्युकी पहले वह कर्मचारियों को epf का लाभ नहीं मिलता था लेकिन नए नियम मे इसका उल्लेख किया गया हे की अब जम्मू कश्मीर मे काम करते कर्मचारियों को epf का लाभ मिलेगा |

कर्मचारियो की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान मे रखकर epf ने यह निर्णय लिया हे अभी दोस्तों इसमे की ओर भी कर्मचारी जोड़े जाएंगे क्युकी अभी ओर भी सभ्य को लिया जाएगा इसमे कर्मचारी को इसका लाभ मिलेगा | यह नियम बदलने से ओर भी कर्मचारियों को लाभ होगा उनके भविष्य भी सुरक्षित हो जाएगा |

epfo (provident fund)- 2020 का ये नया नियम किस किस को लागू होगा ?


दोस्तों इस प्रोविडेंड़ फंड के नियम के अनुसार जिस कंपनी मे काम करने वाले कर्मचारी 10 या 10 से अधिक होंगे उन सभी कंपनी को यह नियम लागू पड़ेगा , ओर दूसरे नियम मे जम्मू कश्मीर मे पहले यह नियम लागू नहीं था अब जनवरी 2020 से यह नियम वहा लागू हो जाएगा |  


PF new update 2020 in hindi-Hinditechknow | जनवरी 2020 से EPF मे या जाएंगे ये नए नियम

Online PF Nikalne ka Tarika in Hindi - कम समय में ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाले ?

दोस्तों जब आप काही जॉब करते हो तो आपको एक सैलरी मे से फंड काटा जाता हे जो आपके भविष्य के लिए उन रुपयों का सहारा मिल जाता हे , (Online pf withdrawal kaise kare) दोस्तों पहले आप अपना खुद का प्रोविडंड फंड निकालने के लिए PF (provident fund) ऑफिस मे कितने धक्के खाने पड़ते थे । अब आप ऑनलाइन खुद ही आपके PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते है । शर्त ये है की आपका KYC आपके अकाउंट की पूरी होनी चाहिए । 

Online pf withdrawal kaise kare in hindi



How many days after PF withdrawal amount credited- PF विथ्ड्रॉअल के बाद क्रेडिट कब होता है ?



दोस्तों जब आप PF की अमाउन्ट के लिए क्लैम करते है तब उसके बाद जब आप PF क्लैम की प्रोसेस पूरी करते है उसके बाद से आपको कम से कम 15 दिन का समय आपके बैंक अकाउंट मे क्रेडिट होने मे लग जाते है । 

online pf nikalne ka tarika in hindi- EPF से आप कैसे और कब निकाल सकते हैं पैसे?


क्युकी पहले PF (provident fund) मे जादा अनलाइन की सुविधा नहीं होती थी आपको फॉर्म भरना फिर company के द्वारा उसका authorised करवाना यानि बहुत मुश्किल पड़ती थी | लेकिन अब सरकार ने नए नियम लाकर आपको घर से ही आप आपका PF (provident fund) का फंड निकाल सकते हो ओर वो भी बहुत आसानी से हर स्टेप को फॉलो करके आप आपके पैसे निकाल सकोगे |

ईपीएफ (EPF) कर्मचारी भविष्य निधि के बारे में पूरी जानकारी |


दोस्तों नियम के अनुसार अपना PF ( Provident Fund ) कंपनी आसानी से आपके PF ( Provident Fund) के अकाउंट मे जमा करती हे | लेकिन दोस्तों की लोगों को इसके बारे मे खबर नहीं होता की केसे आप अपने पैसे अनलाइन किसी की मदद के वगर निकाल सकते हो |


PF ki jankari hindi me - PF ke bare me puri jankari


दोस्तों मे आपको जिन स्टेप के वारे मे बताने जा रहा हु उन स्टेप से आप बिना किसी की मदद लिए बिना अनलाइन पैसे निकाल सकते हो बस आपको एक कंप्युटर ओर इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी |


PF Withdrawal rules in hindi-


क्युकी दोस्तों एक बुरी बात हे की की लोगों को PF ( Provident Fund) के पैसे केसे निकले उसकी खबर नहीं होती ओर इसलिए लोग कोई भी गलत जगह फसकर अपने PF ( Provident Fund ) के पैसे निकालने के लिए लोगों को पैसे ओर कमीशन देते हे |
इन सब की खबर न होने की बजह से लोग महीनों धक्के खाते हे | जबकि PF (Provident Fund) के पैसे बहुत आसानी से आप निकाल सकते हो |


Online pf withdrawal kaise kare


दोस्तों मे आपको PF (provident fund) के सम्पूर्ण जानकारी नीचे दे रहा हु आप उन सब जानकारी की वजह से आप उनके द्वारा pf निकाल सकते हो |


epfo:online pf nikalne ka tarika in hindi - कम समय में ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाले ?
pf का पैसा केसे निकले ?


ऑनलाइन PF निकालने के लिए जरूरी चीजे

सबसे पहले आपका  UAN Active होना चाहिए।

दोस्तों अगर आपका UAN Active नही है तो आप UAN Activate कैसे करे पोस्ट को पढ़कर UAN Account Active कर सकते हैं।


जब आपका UAN ऐक्टिव  हो जाए तो  आपको PF खाते के पैसे जांचने चाहिए जिसके लिए आप  ऑनलाइन PF के पैसे कैसे देखें को पढ़कर अपने PF Balance को देख सकते हैं।

दोस्तों पैसे निकालने से पहले आपके UAN Account की KYC Update होना जरूरी हे इसलिए पहले आप kyc को अपडेट करे |

KYC यानि आप आपके UAN Account में Aadhar Card, Pan Card, Bank Details की सभी जानकारी जो उसमे मांगी हे वो अकाउंट मे  Verified होनी चाहिए।

दोस्तों अगर  आपके Account में KYC Update नही है तो आप UAN Account में login करके KYC की जानकरी को डाल सकते हे , और अगर आपको इसकी जानकारी न हो तो आप  अपने Employer यानि कंपनी मे  या EPF अधिकारी से Verify करवा सकते हो | 

दोस्तों UAN Account मे आपका जो ऐक्टिव मोबाईल नंबर हे वो आपके pf अकाउंट मे होना चाहिए | दोस्तों अगर आपके अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं हे तो आप login करके आपके PF अकाउंट मे रजिस्टर कर सकते हो |

PF मे अगर आपको पूरा  पैसा निकालना हो तो आपको UAN Account में Date of joining और Date of exit का होना बहुत जरूरी हे | इसके बिना आप pf से अपना पूरा पैसा नहीं निकाल सकते हो |

आप इसके लिए आप Employer  से सम्पर्क करके Date Of joining और Date of  exit को UAN खाते में जुड़वा सकता है।

अगर आपके ऊपर दिए अनुसार सारी जानकारी उसमे uan के अकाउंट मे अपडेट कर ली हे तो आप फिर आसानी से पैसे निकाल सकते हो |



Online PF का पैसा कैसे निकाले ? 


अब आप Online PF का पैसा आसानी से निकाल सकते हो |

दोस्तों आप अनलाइन एक छोटा स फॉर्म भरकर अनलाइन पैसा निकाल सकते हो | नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |




Go to This Step




1. दोस्तों  पहले आपको EPFO की Official Website  जाए ओर  अपने UAN नंबर  और Password डालकर  खाते में Login करे |



2. Login होने के  बाद  Online Services विकल्प मे  Click करके  Claim (Form 31,19 & 10C) पर click करे |




दोस्तों अगर आप ने  Account में Aadhar Number, PAN Number और Bank details verified नही है तो आप आगे  Steps follow नही कर पाएंगे इसलिए पहले आप UAN अकाउंट मे  KYC को Update कर ले |



3. Claim (Form 31,19 & 10C) पर Click करने के बाद आप नए पेज पर आएंगे उसमे आपको आपकी सामान्य जानकारी नाम , पान नंबर , मोबाईल नंबर सब दिखेगा |



उसमे आप अपने बैंक अकाउंट के पिछले 4 आँकड़े डालकर आपको बैंक अकाउंट  verify कर दे | 



बैंक अकाउंट  का नंबर अच्छे से Verify कर ले क्योकि उसी बैंक खाते में आपके Pf का सारा पैसा आएगा |



4. बैंक खाते को  Verify करने के बाद नीचे Proceed For online claim का विकल्प आएगा जिस पर click करे |




5. उसके बाद जब आप नए  पेज पर अपना Mobile नंबर, UAN सारी जानकरी मिलेगी और उसके बाद आपको नीचे दिए आपको Claim विकल्प चुनना हे |




 PF  Claim करने के तीन ऑप्शन आते हे |


    Form 31
    Form 19
    Form 10c

Form 31 : यह आपको इस फॉर्म के जरिए आप Advance पैसे निकाल सकते हो आप अगर कंपनी मे जॉब कर रहे हो ओर अगर आपको बीच मे कुछ पैसे की जरूरत पड़ जाती हे तो आपको इस Form 31 का जरिए अनलाइन फॉर्म भरकर आप किसी कार्य के लिए पैसों की जरूरत है तो आप Form 31 भरकर Advance में कुछ पैसे निकाल सकते हैं।

PF Advance Form 31 Rules In Hindi – Online PF Kaise Nikale


दोस्तों फॉर्म 31 के जरिए आप सिर्फ जो आपकी सैलरी से pf के पैसे जाते हे वही आप निकाल सकते हो आप Employer ओर Pension का पैसे इस फॉर्म 31 से नहीं निकाल सकते हो |

इस form 31 को भरते समय आप पैसे किस कारण से निकाल रहे हो वो आपको देना होता हे |

Form 19 : दोस्तों इस form 19 को भरने से आपके PF का  पूरे पैसा निकाल सकते हो , इसलिए Form 19 को final settlement भी काह जाता हे |

अगर आप को अपने PF Account का पूरा पैसा निकालना हे तो आपको Form 19 को भरना पड़ता हे |

इस form को भरने से पहले आपके UAN Account में KYC update ओर  date of exit का होना चाहिए 

Form 10c :  इस form के द्वारा  आप employer share यानि आपके पेंशन के पैसों को अपने PF खाते से निकाल सकते हो | 

इस Form भरने के लिए employee की सेवा कम से कम 9.5 साल से पहले -पहले होनी चाहिए या फिर Employee की उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए।


ऊपर दिए गए तीनो form में से आप जो भी form भरकर PF पैसे निकालने चाहते है इन 3 का विकल्प चुनकर निकाल सकते हो | 

6. दोस्तों Claim के form का चुनाव करने के बाद आप को अपना  address को भरना होता है और EPFO के term and conditions को स्वीकार करके  check box पर click करें। दोस्तों एक ओर नया अपडेट इसमे आया  हे की अपने  चैक की क्षेरोक्ष यानि कैन्सल चैक इसमे अपलोड का ऑप्शन होगा जिसमे आपको अपना कैन्सल चैक अपलोड करना हे |


Chcek box पर click करने के बाद आपको नींचे Get Aadhar OTP का विकल्प आएगा जिस पर click करके आपको आगे बड़ना हे |

7. जब आप इस  Step को पूरा अकरेंगे तब आपके Mobile पर आये Aadhar OTP को भरकर Verify करना है और EPF Claim Form को submit कर देना हे |


PF Kitne Din me Niklega | How many days after PF withdrawal amount credited


दोस्तों Claim Submit के बाद अब आपको कुछ दिनों का इंतजार करना हे काम से काम आपको 15 से 20 दिनों के समय के बाद पैसे आपके अकाउंट मे transfer हो जाते हे आपके अकाउंट मे पैसे या अजते हे |


How to track pf transfer status-ऑनलाइन PF Claim status को Track कैसे करें?


दोस्तों बेसे तो कोई भी परेशानी बगर आपके pF के पैसे आपके अकाउंट मे या जाते हे लेकिन अगर आपको अपने  PF Claim status चेक करना हो तो नीचे दिए गए स्टेप से कर सकते हो |

दोस्तो आपको यह पोस्ट कैसे लगी आप Comment Box में जरूर लिखे। ओर अगर आपको ओर भी कोई जानकारी चाहिए तो भी आप हमे लिख सकते हो।

Online pf withdrawal kaise kare in hindi - कम समय में ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाले ?

How to track pf transfer status-ऑनलाइन PF Claim status को Track कैसे करें?


दोस्तो में आपको PF Claim का स्टेटस के बारे में बताने जा रहा हु दोस्तो ज्यादातर आप हो ये मै सभी लोग कही न कही जॉब तो करते ही हैं। जॉब में आपको सब की एक पूंजी जमा होती है हर महीने आपके सैलरी में से ओर साथ में एम्प्लॉयर भी उस पूंजी में अपना कुछ पूंजी का भाग जो आपके ही भविष्य के लिए होता है जिसे हम हिंदी में भविष्य निधी यानी प्रोविडेंट फण्ड कहते है ।


PF claim status in hindi, ऐसे पता करें पीएफ क्लेम स्टेटस हिंदी में पीएफ क्लेम स्टेटस में निम्न चीजें दर्शाई जाती हैं


दोस्तो जब आप अपनी जॉब से रिटायरमेन्ट या फिर जॉब को छोड़ते है उस टाइम आप सब ही अपना PF अपनी बैंक में जमा करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते है जिससे आपके PF की जो amount है बो आपके बैंक एकाउंट में जमा होती है लेकिन जब आप अपने PF का claim करते है तो आपको ये नही खबर होता है की आपके PF की प्रोसेस पूरी हो गयी है की नही इसलिये दोस्तो आपको ये जानना जरूरी है की आप PF का क्लेम करते हो तो आपके द्वारा किया claim PF डिपार्टमेन्ट ने पूरा किया है की नही इसलिए आप नीचे के स्टेप फॉलो करके आराम से अपने PF का स्टेटस चेक कर सकते हो।



How to know your PF claim status - ऑनलाइन PF Claim status को Track कैसे करें?

PF claim status in hindi, ऐसे पता करें पीएफ क्लेम स्टेटस हिंदी में पीएफ क्लेम स्टेटस में निम्न चीजें दर्शाई जाती हैं
पीऐफ का क्लैम केसे चेक करे ?


form को भरने के बाद आप UAN के द्वारा Claim के status को track करके सिर्फ यह स्टैटस पता कर सकते हो की आपका  PF Claim Approve हुआ या नही।


How to Find UAN Number by PF Number || PF का UAN नंबर आसानी से खोजे


Online PF Claim Track नीचे दिए गए  steps को follow करे |
 सबसे पहले EPFO की Official (https://epfindia.gov.in/) website पर जाएं।

Official Website पर Our services विकल्प पर click करके For employees पर click करें।


PF Claim Status - EPFO | Member Passbook & Claim Status
पीऐफ क्लैम स्टैटस केसे चेक करे ?


अगले पेज पर आपको Services Tab के अंदर 
    
जब आप क्लिक करोगे तो आपको EPF की पासबुक में लॉगिन करना पड़ेगा दोस्तो अब एक नए अपडेट से नया तरीके से आप PF claim का स्टैट्स जान सकते हो। इसके लिए आपको पासबुक में लॉगिन करोगे तो हसमे view your claim status पर क्लिक करे।


पीऐफ क्लैम स्टैटस केसे चेक करे |



know your claim status पर click करना हैं।


    अब अगले पेज पर आपको member ID चुनकर View Claim status पर click करना है।


PF Claim Status - Hinditechknow | Member Passbook & Claim Status in Hindi


अब अलगे पेज पर आपका Claim Status दिखेगा जिसमे आप साफ देख पाएंगे कि आपके Online PF Claim का काम कँहा तक पहुच गया हैं


How To Activate UAN - Hinditechknow Hindi | यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें ?


ऑनलाइन PF के पैसे निकालने का फॉर्म भरने के पश्चात आप कम से कम 20 दिन इंतज़ार करे क्योकि इस प्रक्रिया में 20 दिन का समय लगता है उसके बाद आपके पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते है, दोस्तों आप इस प्रोसेस से आपका पीऐफ की अमाउन्ट कितनी हे यानि आप अपनी PF की Passbook  Online चेक कर सकते हो |

EPFO Passbooks login -EPF Passbook - Access & Download UAN Passbook Online


दोस्तो आपको UAN एक्टिवेशन से लेकर PF के पैसे निकालने की सारी प्रोसेस इस वेबसाइट पर से मिल जाएगी।

दोस्तो आपको यह पोस्ट कैसे लगी आप comment Box में जरूर लिखे। ओर अगर आपको ओर भी कोई जानकारी चाहिए तो भी आप हमे लिख सकते हो।

How to Check pf claim status online in Hindi - ऑनलाइन PF Claim status को Track कैसे करें?

Computer ke top software in hindi, most useful pc software list in hindi





दोस्तों मे आपको जिन सॉफ्टवेयर के बारे मे बताने जा रहा हु उन सॉफ्टवेयर को आपके कंप्युटर या लैपटॉप मे जरूर होने चाहिए इन सॉफ्टवेयर आपको हमेशा जरूरत पड़ती रहती ही यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बहुत उपयोगी होते हे |

Useful Software For New Computer And Laptop-Hindi Tech Know 



Computer Me Ye Software Jarur Install Kare, Hamesha Kaam Aayenge,Computer ke top software jo sabhi pc me install hone chahaiye
Computer ke Top Software



Computer me ye software jarur hone chahiye



दोस्तों कभी जादा मेमोरी वाला सॉफ्टवेयर ओर कम मेमोरी का सॉफ्टवेयर दोनों ही आपको एक ही काम मे आते हे आपको अपने pc ओर लैपटॉप मे कम स्टॉरिज वाला सॉफ्टवेयर हो तो आपके पीसी ओर लैपटॉप के लिए अच्छा हे क्युकी आपको अपने Ram ओर स्टॉरिज कम ले इसलिए आपको सॉफ्टवेयर कम स्टॉरिज बाल होना चाहिए | 

दोस्तों कोई सॉफ्टवेयर आपको पैसे देकर खरीदने पड़ते हे ओर कोई सॉफ्टवेयर आपको फ्री मे भी अवैलवेल होते हे इसलिए मे आपको आपके कंप्युटर के मुताबिक मे आपको कंप्युटर के काम ओर आपके काम का सॉफ्टवेयर बताने जा रहा हु |


Computer Me Ye Software Jarur Install Kare, Hamesha Kaam Aayenge



एंटीवायरस (Antivirus)


दोस्तों सबसे पहले आपके पीसी मे एंटिवाइरस का सॉफ्टवेयर जरूर होना चाहिए क्युकी आप जब भी इंटरनेट या फ्री कोई भी pen drive उसे करते हो तो आपको इसकी जरूरत पड़ती हे आपको हमेशा आपके पीसी का स्कैन करते रहना या फिर कोई वायरस न आए इसलिए आपके पीसी मे एंटिवाइरस होना चाहिए |






VLC मीडिया प्लेयर


दोस्तों मे आपको एक आपके कंप्युटर /लैपटॉप  के लिए एक मीडिया प्लेयर जरूर चाहिए दोस्तों  कभी एंटेरटेन्मेंट के लिए आपको इस सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती हे दोस्तों vLC Media Player मे आपको बहुत अच्छे Function देखने को मिलेंगे ओर ये सॉफ्टवेयर आपको फ्री वर्ज़न भी मिलेगा इससे आप मूवी ओर सॉन्ग इसके द्वारा देख ओर सुन सकते हे | 




एडोब रीडर (Adobe Reader)


दोस्तों आपको आपके कंप्युटर / लैपटॉप मे Adobe Reader जरूर होना चाहिए आप इसके द्वारा आपकी जो फाइल pdf वर्ज़न मे ओपन करते हो तो इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप उसे ओपन कर सकते हे फिर चाहे आप अनलाइन Ebook या फिर Efile को ओपन करते हो तो इस सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती हे |


Computer ke top software jo sabhi pc me install hone chahaiye



एडोब फ्लैश प्लेयर (Adobe Flash Player)


दोस्तों यह सॉफ्टवेयर बहुत काम का हे आज के समय मे आप अनलाइन विडिओ या youtube यूज करते हो तो इसमे विडिओ online चलाने के लिए इस सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती हे | अगर आपके computer या laptop मे यह सॉफ्टवेयर नहीं हे तो आपको इसकी Error आएगी जिसे आप अनलाइन डाउनलोड कर सकते हो |




MS ऑफिस (MS Office)


दोस्तों  MS ऑफिस सभी यूजर को इसकी जरूरत पड़ती हे |  इस सॉफ्टवेयर में आपको  पावर प्वाइंट, एक्सल, आउटलुक, नोटवन, पब्लिशर जैसे ओर भी  एप्लिकेशन मौजूद होते  हैं। इन सभी  सॉफ्टवेयर की मदद से तरह - तरह के डॉक्युमेंट पर काम कर सकते हो , साथ ही, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज के लिए प्रेंजेंटेशन भी तैयार की जाती हैं। इसलिए यह सॉफ्टवेयर सभी के लिए बहुत काम का सॉफ्टवेयर हे |





फायरफॉक्स और गूगल (Firefox and Google Chrome)


दोस्तों आप इसकी मदद से internet सर्चिंग ओर कोई भी वेबसाईट ओपन करनी हो इसके साथ आप इस ब्राउजर की मदद से फाइल डाउनलोड करना ओर विडिओ या सॉन्ग डाउनलोड आसानी से कर सकते हे ये वेबसाईट सर्चिंग ब्राउजर हे |





जिप (Zip) and WinRAR  

दोस्तों या यूजर के काम का  सॉफ्टवेयर हे जिसमे जिप (Zip) ओर Rar हे आप  इसके द्वारा की मोटी फाइल को इसमे सेव करके रखा जाता हे जिससे फाइल की साइज़ कम हो जाती हे  जिन्हें इंटरनेट से फ्री डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसके द्वारा बहुत सारी फाइल को जिप फाइल ओर रार फाइल  में कन्वर्ट करके रखा जा सकता है। इसमे फाइल रखने से  इसमें आपको  किसी तरह का वायरस नहीं आता है। साथ ही, ये फाइल को कम्प्रेस करके फाइल की साइज़ को छोटी कर सकते हो | 




रजिस्ट्री क्लीनअप (Registry Cleaners/Tune up Utilities)


दोस्तों जब आप कंप्युटर का इस्तेमाल करते हो तो तब जादा यूजर करने से रेजिस्ट्री ओर कोई टेम्प फाइल बनती रहती हे जिसे आप इन सॉफ्टवेयर के द्वारा क्लीन कर सकते हो क्युकी अगर इस क्लीन नहीं किया जाता तो इन फाइल्स की वजह से कम्प्यूटर की बूटिंग प्रोसेस धीमी हो जाती है आपका सिस्टम स्लो हो जाता हे | इसलिए यह सॉफ्टवेयर होना जरूरी हे |

computer ke top software in hindi-मोस्ट यूज फूल सॉफ्टवेयर इन पीसी


गूगल क्रोम की नई अपडेट मे बग के कारण आपके मोबाईल का डट Delet हो सकता हे |

दोस्तों इसलिए गूगल क्रोम ने अभी फिलहाल v79 का अपडेट रोक दिया हे |


Google Chrome Bug in 79 Update For Android-गूगल क्रोम की नई अपडेट मे बग 

 

Google Chrome Bug in 79 Update For Android-गूगल क्रोम की नई अपडेट मे बग
Google chrome

 


दोस्तों गूगल क्रोम ब्राउजर सर्चिंग के लिए सबसे जादा उसे ओर पोपुलर सॉफ्टवेयर हे | अभी थोड़े दिन पहले क्रोम मे " chrome79" का अपडेट आया था लेकिन उनको इसके अपडेट पर रोक लगानी पड़ी क्युकी उसके कारण मोबाईल के जो डाटा थे वह भी delet हो जाते थे इसलिए इस अपडेट को रोकना पद |

'Chrome79' के bug के कारण यूजर के स्मार्टफोन का डट delet हो रहा था , इसके साथ मोबाईल ऐप्लकैशन भी ऑटो  reset हो रहा था इसलिए गूगल डेवलपर्स ने इस बग को स्वीकार करके इस अपडेट पर रोक लगा दी हे

दोस्तों स्मार्टफोन मे use होती Application web पेज के साथ लोग इन करने मे आता हे | जिस स्मार्टफोन मे रेडरींग की कपैसिटी नहीं होती वह स्मार्टफोन मे लॉगिन के लिए क्रोम का उपयोग करते हे | उसको web-view कहा जाता हे |

मोबाईल ऐप्लकैशन डट लोकल Storage ओर Web SQL के अंदर Store होत हे , मोबाईल Application के अंदर Web view कम्पोनन्ट देखा जाता हे ,जो क्रोम का एक Version हे |जिससे क्रोम की नई
अपडेट मे रही bug से यूजर को की Application कके डट reset हो रहे थे |

दोस्तों गूगल कंपनी इस बग को निकालने मे जुटी हे | हस इतना हे की कितने यूजर इससे प्रभावित हुए हे इसका अभी पता नहीं पड़ा हे |

Google Chrome Bug in 79 Update For Android-गूगल क्रोम की नई अपडेट मे बग

Google Chrome Security Update 2019 गूगल क्रोम Google Chrome की नई अपडेट  v79


गूगल क्रोम Google Chrome की नई अपडेट  "v79" मे अब यूजर के पासवर्ड चोरी होने पर ऐलर्ट करेगा |


Money Froud से यह आपको सुरक्षित करने के लिए 'Real time Fishing Protection' फीचर आपको इसमे दिया जाएगा |

इस नई अपडेट से यूजर को आसानी से अपनी Profile को Switch कर सकते हे |

दोस्तों इसलिए गूगल क्रोम ने अपने ब्राउजर मे नई अपडेट करी हे , यह  नई अपडेट आपको  "v79" विंडो , Mac , Android , ओर Chrome OS  मे उपलवाद हे | यह अपडेट सिक्युरिटी को ध्यान मे रखकर बनाई गई हे |


Google Chrome Security Update 2019 गूगल क्रोम Google Chrome की नई अपडेट  v79



Google Chrome Security Update 2019
Google Chrome




Google Chrome Data Leak होने से यूजर को ऐलर्ट करेगा |


इस नई अपडेट मे Passward Protection पर खास ध्यान रखा गया हे | इसकी मदद से Data Leak के समय यूजर का पासवर्ड की चोरी होती हे तो  यूजर को उसकी माहिती प्रदान की जाएगी ओर यूजर अपना  नया passward Generate करके अपना अकाउंट सुरक्षित कर सकता हे | यूजर को  'Sync and Google Service ' सेटिंग मे जाकर इस फीचर का उपयोग कर सकता हे |


Google chrome latest version download


दोस्तों यह नई अपडेट से Real time फिशिंग पर्टेक्शन को यूज किया गया हे | क्रोम की मैन Setting मे जाकर आपको ' Make Searches and Browsing Batter ' ऑप्शन को अनेबल करके इस फीचर का उपयोग कर सकता हे | इस फीचर की मदद से यूजर अपनी Money Froud से छुटकारा प सकता हे वो मनी के लगते सारे काम क्रोम के मदद से कर सकता हे |
यह नई अपडेट से यूजर आसानी से अपनी प्रोफाइल को Switch कर सकता हे , ओर इसके साथ डेस्कटॉप के राइट साइट ऊपर की बाजू प्रोफाइल पिक्चर को री - डिजाइन करने मे आया हे | री - डिजाइन की मदद से यूजर अपनी प्रोफाइल आसानी से मैनेज कर सकते हे |

Google Chrome Security Update 2019 गूगल क्रोम Google Chrome की नई अपडेट v79

New Born Baby Aadhar Card Procedure in Hindi Tech Know -नवजात बच्चों का आधार कार्ड बनाना आनिवार्य हो गया हे |


5 वर्ष से मोटी उम्र को वायोमेट्रिक करवाना जरूरी हे |


दोस्तों 0-5 वर्ष के बच्चों को आधारकार्ड बनाना जरूरी हे जो आपको ब्लू रंग के आधारकार्ड दिया जाता हे | 
जन्म प्रमाणपत्र ओर माता ओर पिता का आधारकार्ड की कॉपी से बच्चे का जन्म का प्रमाणपत्र बनाया जाता हे|

नवजात बच्चों का आधार कार्ड बनाना आनिवार्य हो गया हे |

New Born Baby Aadhar Card Procedure in Hindi
New Born Baby Aadhar Card


5 वर्ष से जादा उम्र के बच्चों का जन्म का प्रमाणपत्र ओर स्कूल का आईडी कार्ड से बना सकते हे|

दोस्तों बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों का जरूरी दस्तावेज आधारकार्ड हे | दोस्तों की स्कूल अडमिसन के टाइम बच्चों का आधारकार्ड जरूर मांगते हे | कितने लोगों शायद ये नहीं खबर की नवजात बच्चों का आधारकार्ड भी बनाया जाता हे | इसलिए आपको यह मालूम होना चाहिए की नवजात बच्चों का आधार कार्ड जरूरी होता हे | इसलिए आपको यह खबर होना चाहिए तो नवजात बच्चों का 
आधार कार्ड किस तरह बनवाया जाता हे |


New Born Baby Aadhar Card

5 वर्ष से छोटी उम्र के बच्चों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

5 वर्ष के छोटे बच्चों के लिए आपको आधारकार्ड सेंटर मे जाकर बच्चों के नाम को फॉर्म भरकर उस फॉर्म के साथ आपको उसका जन्म का प्रमाणपत्र ओर साथ मे माता ओर पिता के आधारकार्ड की कॉपी देनी होती हे , उसके साथ आप आधारकार्ड की ओरिजनल आधारकार्ड रखना जरूरी हे |
5 वर्ष के बच्चों को वायोमेट्रिक करवाना जरूरी नहीं होता उनका वायोमेट्रिक जब वो 5 साल से जादा उम्र के हो जाएंगे तब आपको उनका वायोमेट्रिक करवाना पड़ता हे | उससे पहले आप को जरूरत नहीं पड़ती | यानि उससे पहले आपको सिर्फ बच्चों के फोटो की जरूरत पड़ती हे उनका आँखों ओर हाथों की फिंगरप्रिंट की जरूरत नहीं पड़ती |
0-5 साल की बच्चों का ब्लू आधारकार्ड दिया जाता हे |

New Born Baby Aadhar Card Procedure in Hindi

5 वर्ष की मोटी उम्र के बच्चों  के लिए 

5 वर्ष के जादा बच्चों के लिए आधारकार्ड बनाने के लिए उनका जन्म का पर्माणपत्र की कॉपी ओर या फिर उसके स्कूल की आईडी देनी होती हे यदि स्कूल मे न हो तो उनके माता पिता की आधारकार्ड की कॉपी गजटेड आधिकारी या मामलतदार के पास से वेरीफिकेशन करवाना पड़ता हे |
अड्रेस प्रूफ मे भी गजटेड आधिकारी या मामलतदार या फिर संसद ग्राम पंचायत द्वारा फोटो के साथ उसका पर्माणपत्र मान्य हे |
15 वर्ष से जादा उम्र हो तब एक बार फिर वायोमेट्रिक करवाना जरूरी होता हे |

New Born Baby Aadhar Card Procedure in Hindi Tech Know -नवजात बच्चों का आधार कार्ड बनाना आनिवार्य हो गया हे |