Social Items

How to See mobile screen in Laptop दोस्तो आज में आपको एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहा हु। यह टिप्स हर किसी को शायद ही खबर होती है । दोस्तो हमको कभी कभी अपनी लैपटॉप की स्क्रीन पर मोबाइल की स्क्रीन देखनी जरूरी होती है। 

दोस्तो आज कल हर मोबाइल ओर लैपटॉप में यह फीचर अंदर दिया ही गया होता है। बस यह है की हमे इनकी जरूरत नही होती या फिर हमे इसका नॉलेज न होने की वजह से हम कई सॉफ्टवेयर अपने लैपटॉप में या फिर के एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते रहते है ओर फालतू की मैमोरी भरते रहते है।

मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop


लेकिन अब दोस्तो आपको परेशान होने की जरूरत नही आपके मोबाइल ओर लैपटॉप में यह फीचर दिए हुए होते है ।  बस में आपको जैसे बता रहा हु उसी तरह आप फॉलो करते रहे।

लैपटॉप में किस तरह सेटिंग बदले ?

दोस्तो सबसे पहले में आपके लैपटॉप की सेटिंग के बारे में बताने जा रहा हु आपको स्टेप बाईस में जैसे बताने जा रहा हु उसी प्रकार आप अपने लैपटॉप की सेटिंग बदलते रहे।

दोस्तो सबसे पहले आप अपने लैपटॉप की सेटिंग पर जाए। 
उसके लिए आपको स्टार्ट बटन क्लिक करना है उसमे सेटिंग में क्लिक करे।
मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop
स्टार्ट सेटिंग कनेक्ट PC 

उसके बाद जब नया पेज ओपन होगा उसमे System करके ऑप्शन होगा उसमे क्लिक करे।

मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop
System पर क्लिक करे 

जब आप System में क्लिक करेंगे तो उसमे आपको Projecting to this PC का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको क्लिक करना है।


मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop
Projecting to this PC 

उसके बाद आपको उस पेज में Some Window android device can project to this PC when you say it's OK इस ऑप्शन में आपको 3 ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको Available Everywhere का ऑप्शन सेलेक्ट करे। 


मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop
स्क्रीन सेटअप करे। 


Ask to Project to this PC  के अंदर 2 ऑप्शन होंगे उसमे आपको First Time Only का ऑप्शन सेलेक्ट करे। 



Required Pin for pairing में आपको Never सेलेक्ट करना है।  दोस्तों अब लैपटॉप की सेटिंग पूरी हो गई हे अब आपको लॅपटॉपन के अंदर एक Connect का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है। अगर आपको Connect का ऑप्शन नहीं मिलता हे तो आपको निचे Search में उसे लिखना है। 


मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop - Hindi Tech Know
Connect स्क्रीन मेररिंग है।  
दोस्तों अब मे आपको स्मार्टफोन की सेटिंग बताऊँगा जेसे की माना आपको पहले बताया था लैपटॉप मे आपको Connect ऑन करके रखना हे , उसके बाद आपको स्मार्टफोन की सेटिंग करनी हे । 



अब आपको स्मार्टफोन मे जाकर उसमे Screen Mirroring को ऑप्शन होगा उसे आपको ओपन करना हे , फिर उसके बाद आपको उसे स्क्रीन शॉट में बताये अनुसार उसे चालू कर देना है। 

बस उसके बाद ऑटोमेटिक आपके लैपटॉप में स्क्रीन मेर्रोरिंग के जरिये ऑटो कनेक्ट हो जायेगा। 

दोस्तों आपको और भी कोई जानकरी में आर्टिकल्स के जरिये चाहिए तो मुझे Comment बॉक्स में जरूर लिखे और इस आर्टिकल्स को जरूर शेयर करे।  दोस्तों यह "मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop" आर्टिकल्स आपको केसा लगा।  मुझे कमेंट बॉक्स में बताये। 









  

मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । How to See Mobile Screen in Laptop - Hindi Tech Know

Run Android Apk Without Software in Computer दोस्तों आज मे आपको एंड्रॉयड को किस तरह आप किसी भी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किए बिना अपने कंप्युटर या लैपटॉप पर किस तरह एंड्रॉयड ऐप्लकैशन को Run करेंगे उसके बारे मे आपको पूरी डिटेल्स बताऊँगा । 

दोस्तों उसके लिए आपको आपके पीसी या लैपटॉप मे इंटरनेट को होना बहुत जरूरी हे , दोस्तों इसके लिए आपको गूगल क्रोम मे एक Extension के द्वारा आप एंड्रॉयड ऐप्लकैशन रन कर पाएंगे ।  इसके लिए मे आपको स्टेप बाइ स्टेप सभी जानकारी देता हु | 

Run Android Application Without Software 


सबसे पहले आपको गूगल क्रोम  ब्राउजर इंस्टॉल मे जाकर आपको उसमे  chrome://apps/ मे जाकर आपको Web Store पर क्लिक करना हे , तो उसमे आपको एक Extension का सर्चवार मे आपको ARC Welder को सर्च करेंगे । 

Run Android Apk Without Software in Computer | Hindi Tech Know
ARC Welder

दोस्तों अगर यह ऐप आपको इस तरह भी नहीं मिले तो आपको इसके लिए बस सर्च करना हे , ARC Welder Chrome Store Download बस यह इक्स्टेन्शन आपको डाउनलोड के लिए मिल जाएगा । आपको पहले लिंक पर क्लिक करके आपको उसे डाउनलोड करना हे । 
 यह फाइल डाउनलोड करने मे थोड़ा टाइम लगाईगी क्युकी यह इक्स्टेन्शन थोड़ा लंबा मे 12 MB का हे । 


Run Android Application in Computer


उसके बाद आपको इस एप को Download करना हे डाउनलोड होने के बाद क्रोम ब्राउजर मे राइट साइड ऊपर कोने मे आपको उस इक्स्टेन्शन को आइकान दिखेगा उसे आपको क्लिक करना हे।  

उसे जन आप ओपन करेंगे तब आपको एक आपका लोकैशन चॉइस करना होगा की जब वह कोई एंड्रॉयड ऐप रन करे तो उसे वो साइज़ को सपोर्ट करे ।  इसलिए जब आपको जिस लोकैशन को सिलेक्ट करोगे तो आपको उसके बाद  Add your Apk का ऑप्शन पर क्लिक करके आपने जो भी ऐप्लकैशन डाउनलोड डाउनलोड करी हे , उस Apk फाइल को सिलेक्ट करे जिससे उसके द्वारा वो Apk फाइल ओपन हो जाएगी । 


दोस्तों  यह Run Android Application Without Software आर्टिकल्स एपको केसा लगा मुझे जरूर बताए जिससे मे आपके पास ओर भी नए आर्टिकल्स शेयर करू । इस आर्टिकल को ओर भी शेयर करे ।  





Run Android Apk Without Software in Computer | Hindi Tech Know

दोस्तो अब गूगल ने भी लॉन्च की कोरोनावायरस नई वेबसाइट । इसके लिए नरेन्द्रमोदी  ने भी उनको बढ़ायी की है।

दोस्तो इस वेबसाइट में कोरोना वायरस के लक्षण और उससे किस तरह से बचे उसकी जानकरी इस वेबसाइट में दी गयी है।

गूगल ने भी लॉन्च की कोरोनावायरस नई वेबसाइट| Coronavirus | Hindi Tech Know
Coronavirus Loanch Website


google.com/covid19 वेबसाइट पर आप जाएंगे तो आपको पता चलेगा की इस कोरोनावायरस की चपेट में कौन देश आगे है उनकी जानकारी भी आपको इसके जरिये मिल जाएगी। 

दोस्तो अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने एक हप्ते पहले ही इस वेबसाइट की जानकारी दी थी की गूगल इस कोरोना वायरस के लिए एक अच्छी वेबसाइट बनाये । जिसके चलते  गूगल ने google.com/covid19 यह वेबसाइट लॉन्च करी है।
 इसके लाइट हमारे PM Narendramodi जी ने इस वेबसाइट के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था। इसके जरिये यानी इस वेबसाइट के जरिये कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागृति मिलेगी लोगो को और इसके बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

गूगल ने भी लॉन्च की कोरोनावायरस नई वेबसाइट| Coronavirus 


Leveraging technology and the internet for a healthier planet.

Google is doing its best to spread awareness on how to prevent the spread of COVID-19.

Their efforts add great strength in this fight. https://t.co/V61WoT8j64

— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2020

 यह वेबसाइट पर यूजर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और सेन्टर फ़ॉर डिसीज एंड कंट्रोल संस्था के द्वारा अपलोड किये वीडियो को आप देख सकोगे। आप इस वेबसाइट के जरिये कोरोना वायरस से किस प्रकार लड़ा जाए ओर किस तरह से उसकी संभाल रखी जाये आपको इस वेबसाइट के माध्यम से जानकरी प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा आप इसमे हेल्थ टिप्स , योगा , डाइट वर्क होम, कुकिंग ओर कई सारे टिप्स इसके जरिये मिल जाएंगे।

इस वेबसाइट में आपको वर्ल्ड मैप भी दिया गया है की आपको पता चले की किस देश ओर किस राज्य में कितने कॅश पॉजिटिव है ओर कितने म्रत्यु हुई है इस सारी डेटा को इस वेबसाइट में बताए गया है। इसके सिवाय आप ग्लोबल रिलीफ फण्ड में आप इस वेबसाइट के माध्यम से डोनेशन भी दे सकते हो।

दोस्तो यह Coronavirus जानकरी आपको केसी लगी हमे जरूर कमेन्ट बॉक्स में बताये ओर इसे ऒर लोगों को भी शेयर करे जिसके जरिये औरो को भी इसकी जानकारी प्राप्त हो।

गूगल ने भी लॉन्च की कोरोनावायरस नई वेबसाइट| Coronavirus | Hindi Tech Know


Most Interesting Websites Best in 2020

दोस्तों आपको में कुछ यूजफुल बेस्ट वेबसाइट बताने जा रहा हु आपको इस वेबसाइट में "Cool and Useful Websites in 2020" काफी यूजफुल वेबसाइट हे जो आपके काम में आएगी। 

Best Cool and Useful Websites in 2020 | Hindi Tech Know , 100,000 Stars
बेस्ट वेबसाइट

Best Cool and Useful Websites in 2020 दोस्तों यह सबसे खूबसूरत वेबसाइट है इस तरह की वेबसाइट मेने कभी नहीं देखी है। इस वेबसाइट के अंदर सितारों के साथ आकाशगंगा का प्रतिविम्व नजर आता है। आप इस आकाशगंगा में खो जायेंगे जो सूर्य से शुरू होती है और आपको बीच-बीच में अनमोल दर्श्य दिखते हुए आकाशगंगा के बाहरी किनारों पर ले जाती है।



 Cool And Interesting Websites: दोस्तों जैसे की आपको नाम में ही खबर हो जायेगा की यहाँ पर आपको सभी के बारे में आपको साडी जानकारी मिल जाएगी यहाँ आपको छोटी सी बात से सभी बड़ी जानकारी यहाँ आपको मिलेगी और यह वेबसाइट आपको को आसान भाषा में समजायेगी। 

 
Best Cool and Useful Websites in 2020 | Hindi Tech Know , Wikihow
wikihow


दोस्तों इस में आपको सभी प्रश्न की उत्तर मिल जायेंगे इसमें आपको जिस बारे में जानकारी चाहिए आपको यहाँ सभी की जानकारिया मिल जाएगी इसे आप हिंदी और इंग्लिश दोनों ही तरह से आपको इसकी जानकारी मिलेगी।  फिर चाहे टेक्नोलॉजी के बारे में या फिर आपको कुकिंग के बारे में यहाँ पर आपको हर तरह का नॉलेज मिलेगा। 

दोस्तों आपको अगर इतिहास से प्यार हे और आपको इतिहास के बारे में जानकारी पड़ना पसंद हे तो यह वेबसाइट आपके लिए हे इसमें आपको प्राचीन कला , युद्ध , और महाकाव्य के बारे में सभी नॉलेज इस वेबसाइट के जरिये मिल जायेगा। 

दोस्तों जैसे की मेने पहले जिस वेबसाइट के बारे में बात करी थी बस उसी प्रकार की वेबसाइट यह है , यहाँ आपको पूरी दुनिया की कला , संस्कृति , उनसे जुड़े सभी इतिहास और किस तरह यह देश में अपने ही अंदर किस तरह रूपांतरित हुए इन सभी के बारे में यह वेबसाइट आपको सभी देशो के बारे में कुछ नया ज्ञान देने की कोशिस करती है। 

 

 दोस्तों यहाँ आपको हर तरह के आर्टिकल्स मिल जायेंगे इसमें आपको हर विषयो के बारे में ज्ञान मिलेगा जिन्हे आप चाहते हे , इसमें आपको एनिमल , विज्ञानं , आत्मकथा इन सभी में आपको अगर दिलचस्वी हे तो यह वेबसाइट आपके ज्ञान को और बढ़ाएगी।  क्युकी अगर आ इन सब के बारे में पड़ना पसंद हे , तो इससे अच्छी वेबसाइट आपको और कही नहीं मिलेगी। 



 दोस्तों अगर आप एक स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हे पर आप समरफोने के पसंद करने में थोडी तकलीफ हो रही हे तो फिर इस वेबसाइट के जरिये आप यह चयन कर पाएंगे की आप उतने बजट में कौन सा मोबाइल ख़रीदे क्युकी इस वेबसाइट से आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को कंपेयर कर सकते हो की आपको इस बजट में कौन सा मोबाइल ख़रीदे। 

दोस्तों इस  वेबसाइट को मेने उन लोगो के लिए चुना हे जिन्हे अपने घर या मकान को किस तरह डिज़ाइन करना हे और साथ में घर की सजावट में बारे में उन्हें एक अच्छा और खूबसूरत बनाने का सोचते हे उसके लिए यह वेबसाइट आपके लिए एक बहुत ही useful साबित होगी आप इस  वेबसाइट के जरिये आपके दिमाग में एक खूबसूरत डिज़ाइन की कल्पना आये और आप अपने घर को अच्छी तरह इस वेबसाइट के जरिये सजा सके।
 

Best Cool and Useful Websites in 2020 | Hindi Tech Know , Super Cooking
कूल वेबसाइट


दोस्तों आप अगर कुकिंग में इंट्रेस्ट रखते हे और आपको स्वादिष्ट खाना बनाना पसंद हे तो आपको यह वेबसाइट आपके लिए बहुत काम की हे क्युकी अगर आपको नयी -नयी रेसिपी को बनाना पसंद हे , तो आप इस वेबसाइट से आसानी से सिख पाएंगे और इसमें आपको बहुत साडी रेसिपी मिल जाएगी जो आपको पसंद है 

 
Best Cool and Useful Websites in 2020 | Hindi Tech Know , Lego Video
लेगो वीडियो

funny and Interesting Websites : दोस्तों अगर आप अगर आपके पास कुछ नहीं आप बौर हो रहे हो तो यह वेबसाइट आपके लिए हे , इसके द्वारा आप खाली समय में गेम खेलना और वीडियो देखना आप को इस वेबसाइट ंव विशाल कैटलॉग जो आपको बहुत प्रकार के हितो को पूरा करने में मदद मिलती है , फिर चाहे निंजा की लड़ाई या कोई दुष्ट और तेज कर को पकड़ना इन सभी खेल में आपको मज़ा आएगा।  इस वेबसाइट को आप एक बार यूज कर आपको बहुत अच्छा लगेगा। 

दोस्तों आपको यह "Best Cool and Useful Websites in 2020"  वेबसाइट किसी लगी मुझे कमेंट बॉक्स में बताये और अगर आपको और किसी बारे में जानकारी चाहिए तो मुझे comment करे।  और इस आर्टिकल्स को शेयर करे।  



Best Cool and Useful Websites in 2020 | Hindi Tech Know

SEO Setting Kese Kare दोस्तों में आपको आज ब्लॉगर के SEO के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने ब्लॉगर पर एक अच्छी ट्रैफिक ला सकते हो , मेने पहले आपको बताया था की आप किस तरह से आसानी से अपना ब्लॉगर का अकाउंट फ्री में खोल सकते हो आपको इसके लिए कोई ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं।  दोस्तों अगर आपको या जानना हे की ब्लॉगर से फ्री में अपनी वेबसाइट कैसे बनाये तो उसके लिए मने आपको निचे एक लिंक दी हुयी है , जिसके द्वारा आप आसानी अपनी वेबसाइट ब्लॉगर में बना सकते हो।

How to create free website Blog Hindi me || वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाये ।


दोस्तों अगर आपने अपना ब्लॉग अभी नहीं बनाया हे , तो आप अपना ब्लॉग ऊपर लिंक पर से क्लीक करके आराम से बना सकते हो उसमे सभी जानकारिया दी गईं हैं । दोस्तो मै आपको पूरी जानकारी SEO के बारे मेें जानकारी देेने वाला हूं। दोस्तों सबसे पहले ब्लॉगर की सेटिंग में जायेंगे उसमे आपको में Blogger Setting Step by Step में बताऊंगा।


Blogger ki SEO Setting Kese Kare | BLOGGER SEO 




  • Setting > Basic Setting
Blogger ki SEO Setting Kese Kare | BLOGGER SEO | Hindi Tech KNow
ब्लॉगर की सेटिंग 

दोस्तों इमेज मे बताए अनुसार आपको अपनी ब्लॉगर की सेटिंग करनी हे , सबसे पहले जब आप बेसिक सेटिंग मे जाएंगे उसमे सबसे पहले आपको Title दिखेगा जिसमे आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना जो आपका ब्लॉग का नाम होगा । उसके बाद  Description का ऑप्शन हे जिसमे आपको पाने ब्लॉग का डिटेल्स लिखना हे ,जिसमे आपको अपने ब्लॉग के बारे मे यानि आप पान ब्लॉग जिसके बारे मे लिखना चाहते हे उसके बारे मे आप इसमे अपने ब्लॉग की जानकारी देंगे की आपका ब्लॉग किस बारे मे है। उसके बाद  आपको Privacy  का ऑप्शन होगा उसमे आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे पहला Add your blog to our listings?  उसमे आपको Yes करना है।  दूसरे ऑप्शन में Let search engines find your blog? उसमे भी आपको Yes करना है।  उसके बाद HTTPS में आपको Yes कर देना है। 


Blogger ki Setting Kese Kare ?



  • Setting > Language and Formatting


ब्लॉगर SEO सेटिंग 


दोस्तों आपको उसके बाद Language and Formatting की  सेटिंग में जाना हे और फिर उसमे आपको इमेज में जो सेटिंग दी हे उसके द्वारा आप अपनी ब्लॉगर की सेटिंग कर ले। 

Blogger me Search Preferences Setting Kaise Kare? 


  • Setting > Search Preferences

Blogger ki SEO Setting Kaise Kare | BLOGGER SEO | Hindi Tech KNow
Blogger SEO Setting Kaise Kare  

दोस्तों इस इमेज में जो सेटिंग दिखाई गयी हे उसे आप एकदम ध्यान से करे आपको इसमें Meta Tags का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको 150 वर्ड्स की लाइन लिखनी हे जी आपके ब्लॉग के बारे में होगी।  क्युकी इसमें जो आप वर्ड लिखेंगे वो वर्ड आपके टाइटल सर्च के निचे दिखेगा जो 150 लाइन में होता हे। Google Search Console  गूगल सर्च कंसोल में आपको अपना URL  सबमिट करना पड़ेगा जिससे आपके ब्लॉग को गूगल में सबमिट होने में मदद मिले और आपका ब्लॉग गूगल सर्च में दिखे।


Blogger ki SEO Setting Kaise Kare | BLOGGER SEO | Hindi Tech KNow
Custom Robot.txt

दोस्तों उसके बाद आपको
Custom Robot.txt  होगा  उसे आप इमेज में जो दिखाया हे उस तरह अपने ब्लॉग की सेटिंग करे। 

Blogger me Custom robots header tags Setting Kaise Kare?



Blogger ki SEO Setting Kaise Kare | BLOGGER SEO | Hindi Tech KNow
Blogger Setting Custom Header Tags


दोस्तों उसके बाद  Custom Robot Header Tags उसमे आपको अपने ब्लॉग में सेटिंग इस इमेज में दिए गए जो ऑप्शन में टिक किया गया हे आप उसमे में  क्लिक करे।  जिससे आपका ब्लॉग सर्च में सही तरीके से दिखाए और सही सर्च में आये।  दोस्तों ये ब्लॉगर की सेटिंग बतायी हे आप इसमें अपने ब्लॉगर की सेटिंग से अपने ब्लॉग का आर्टिकल्स गूगल सर्च में ला सकोगे दोस्तों ये तो रही ब्लॉगर की इंटरनल सेटिंग आपको उसके बाद अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में अपनी वेबसाइट सबमिट करनी पड़ेगी जिससे आपका ब्लॉग गूगल के सर्च में आने लगे।  


दोस्तों आपको यह  Blogger ki SEO Setting Kaise Kare | BLOGGER SEO आर्टिकल्स कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर लिखे और इस आर्टिकल्स को और भी शेयर करे जिससे और किसी को भी अपनी ब्लॉग की वेबसाइट बनाने में मदद मिले और मुझे जरूर फॉलो करे।  







Blogger ki SEO Setting Kaise Kare | BLOGGER SEO | Hindi Tech Know

3 Best Free Video Editor Software for YouTube | 3 बेस्ट वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर फॉर यूट्यूब: 

दोस्तों जब आप किसी वीडियो को एडिट करना चाहते हो तो आपको वीडियो एडिट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है। दोस्तों आप ने देखा ही होगा की कितने सॉफ्टवेयर आपको Paid वर्शन होते है।  आपको Wondershare Filmora सॉफ्टवेयर और कई सॉफ्टवेयर आपको खरीदने पड़ते। इसके लिए आपके पास या जो अभी यूट्यूब पर शुरुआत करते हे उनके लिए इन सॉफ्टवेयर को खरीदना उनके बजट में नहीं होता और वो इन सॉफ्टवेयर को खरीद भी नहीं सकते। 
दोस्तों इसलिए में आपको 3 फ्री  टॉप सॉफ्टवेयर बताने जा रहा हु जो आपको अपने होम यूज के लिए और अगर आप यूट्यूब अभी स्टार्ट किया हे तो आपके लिए यह 3 सॉफ्टवेयर काफी उपयोगी होंगे , क्युकी इसमें ज्यादातर वो सारे फीचर आ गए हे जो आपको एक प्रीमियम सॉफ्टवेयर में मिलते है। 

  • OpenShot Video Editor  


दोस्तों OpenShot वीडियो  एडिटर सॉफ्टवेयर आपको काफी पसंद आएगा यह सॉफ्टवेयर चलने में काफी आसान हे , और आपको इस सॉफ्टवेयर में काफी अच्छे फीचर मिल जायेंगे। और इसके साथ यह सारे विंडो , Mac , लीनक्स इन सभी में फीचर के लिए आप ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हो।

3 Best Free Video Editor Software for Youtube | 3 बेस्ट वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर फॉर यूट्यूब , Openshot Video Editor, Openshot Video, openshot
OpenShot वीडियो एडिटर 

डाउनलोड Openshot Video Editor  


  • HitFilm EXPRESS
HitFilm EXPRESS यह Window 10 के लिए काफी अच्छा सॉफ्टवेयर है और इसमें बैकग्राउंड रिमूवर फीचर हे , आप इसमें आपके वीडियो में बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हो , दोस्तों फ्री यूटिलिटी फीचर्स के साथ और कुछ ट्रेड-ऑफ्स के साथ काम करता है, HitFilm Express को सबसे अच्छा मुफ्त सॉफ्टवेयर है , और इसमें आपको Adobe प्रेमियर प्रो सॉफ्टवेयर से कम्पयेर कर सकते हो इसमें वो सरे फीचर मिल जायेंगे जो आपको प्रो सॉफ्टवेयर में मिलते है। लेकिन दोस्तों यह सॉफ्टवेयर चलना थोड़ा मुश्किल हे , लेकिन अगर आप इसे आसानी से सिख ले तो यह काफी काम का सॉफ्टवेयर है। 

Download: ,HitFilm Express, HitFilm Express
Download: HitFilm Express

  • VSDC Free Video Editor

VSDC Free Video Editor दोस्तों यह सॉफ्टवेयर आपको बहुत काम आएगा आप इसमें काफी कार्यशमता वाला सॉफ्टवेयर है , और आप जब इस सॉफ्टवेयर को यूज करेंगे तो आपको इसमें काफी ज्यादा फीचर देख पाएंगे आप इसमें ड्रॉइंग , सिलेक्शन टूल , लाइट इफ्फेक्ट , बहुत सारे कलर इफ्फेक्ट और आपको ओर भी बहुत कुछ टूल मिल जायेंगे जिसके द्वारा आपको वीडियो एडिटिंग काम काफी आसान हो जायेगा।
3 Best Free Video Editor Software for Youtube | 3 बेस्ट वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर फॉर यूट्यूब | Hindi Tech Know
वीडियो एडिटर vsdc 

  डाउनलोड: VSDC Free Video Editor


दोस्तों आपको "3 Best Free Video Editor Software for Youtube | 3 बेस्ट वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर फॉर यूट्यूब" यह पोस्ट पसंद आयी हे तो हमें फॉलो करे और इस पोस्ट को शेयर जरूर करे इसके साथ अगर आपको कोई सवाल हे या आप किसी और की जानकारी पाना चाहते हे, तो मुझे Comment बॉक्स में जरूर लिखे में आपके हर सवालो का जबाब दूंगा। 

3 Best Free Video Editor Software for Youtube | 3 बेस्ट वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर फॉर यूट्यूब

What is UTS Application in Hindi | UTS ऐप क्या है ?

दोस्तों अब इंडियन रेलवे आपको नयी सुविधा देने जा रहा है , अब आपको टिकिट लेने के लिए लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।  अब आप अपने स्मार्टफोन से जनरल टिकिट यानि अन रिजर्व टिकिट (UTS) सिस्टम के द्वारा आप अपने मोबाइल फ़ोन से इस एप्लीकेशन के जरिये आप अपने लिए जनरल टिकिट बुक कर सकोगे।  अब आप QR कोड के जरिये अपनी टिकिट बुक करा सकोगे। 


UTS APP, ANDROID APP, UTS ANDROID APP
UTS APPLICATION BOOKING TICKET


UTS Application kya he ? 

दोस्तों इसमें आपको जब ट्रैन से सफर करना होगा तब यह एप्लीकेशन आपके काम आएगी। यह ऐप स्टेशन से १ किलोमीटर की रेंज के अंदर होंगे तब आप इसके द्वारा टिकिट बुक करवा सकोगे। इसके द्वारा आप स्टेशन के १ KM दूर से ही टिकिट बुक करवा पाओगे। दोस्तों इसके लिए यूजर को टिकिट बुक के ऑप्शन में जाकर QR बुकिंग का ऑप्शन पसंद करना पड़ेगा। 


UTS APPLICATION BOOKING TICKIT



UTS एप्लीकेशन कैसे यूज़ करे ?



UTS App ko kaha use kare ? दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल प्ले में जाकर UTS  ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।  या फिर आप Download में क्लिक करके डायरेक्ट लिंक में जाकर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकोगे। 


What is UTS App in Hindi:जब आप  टिकिट बुक करोगे तो आपको QR  के ऑप्शन में जाकर उसके बाद जब आप आपके नजिक स्टेशन पर जाओगे तो आपको वो QR  कोड को स्कैन करना है , फिर उसके बाद आपको अपनी ट्रावेल  की जानकारी उसमे भरकर आपको पेमेन्ट करने के बाद आपकी टिकिट कन्फर्म हो जाएगी। 

रेलवे डिपार्टमेंट का कहना हे की आपको इसकी मदद से भीड़ में यानि लाइन में खड़े रहने की जो तकलीफ पड़ती थी।  वो अब ख़तम हो जाएगी और फिर इसके साथ आपका समय भी बचेगा।  इसके साथ आपके मोबाइल में वो टिकिट रहेगी।  जिससे पेपर लैस टिकिट आप खरीद सकोगे। 

दोस्तों यह आर्टिकल्स आपको अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करे। और आपको और भी जानकारिया मिलेगी आप अपना ईमेल  आईडी डालकर मुझे फॉलो करें। 

What is UTS Application in Hindi | UTS ऐप क्या है ?