Social Items

 दोस्तो आज में आपको CSC registration kaise kare 2020 के बारे में आपको पूरी जानकारी देने जा रहा हू ।


CSC Registration kaise kare ?
CSC Registration

 

सीएससी (CSC) क्या है ।


दोस्तो CSC का पूरा नाम Common Service Center दोस्तो सरकार ने ऑनलाइन  डिजिटल इंडिया के तहत E-Governance Services स्टार्ट की है जिसके द्वारा आम आदमी को अब किसी भी सरकारी कार्य करवाने के लिए सरकारी आफिस की जगह इस सर्विस सेंटर में जाकर काम करवा सकते है । आप इस कॉमन सर्विस सेंटर में  आसानी से और सस्ती दर पर आप अपना काम करवा सकते है । 


How to Apply for CSC Center Online 2020


दोस्तो आप कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से भारत सरकार नागरिकों को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं, आधार कार्ड , वॉटर आईडी कार्ड  की सेवाएं दी जाती है ।


CSC Registration 2020 


दोस्तो इसलिए आज में आपको CSC Registration online kaise kare ?  उसकी सभी जानकारियां में आज आपको बताने जा रहा हु । दोस्तो सबसे पहले आपको इसके लिए एक ऑनलाइन एग्जाम देनी होती है । फिर उसके बाद वह एग्जाम को पास होने के बाद जो सर्टिफिकेट नंबर मिलेगा । उसे ऑनलाइन CSC रजिस्ट्रेशन में यूज़ किया जाएगा । CSC रेजिस्ट्रैशन करने के लिए TEC Certificate नंबर आपको लेना होगा ।  उसके लिए आपको TEC Certificate kaise प्राप्त करे ।  इसकी आपको नीचे लिंक पर क्लिक करके TEC Certificate की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।


How to Apply TEC Certificate | TEC सर्टिफिकेट अप्लाई कैसे करें ।



दोस्तो जब आपकों TEC सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाये । उसके बाद आप TEC सर्टिफिकेट नंबर के द्वारा CSC रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।


How to gate CSC ID 2020



दोस्तो उसके लिए आपको अप्लाई CSC रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको गूगल में CSC Registration सर्च करना है । या आप https://register.csc.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट CSC के रेजिस्ट्रेशन के पोर्टल पर जायेंगे ।


उसके बाद आपको Click here to Register पर क्लिक करना है । उसके बाद नया पेज खुलेगा ।


CSC REGISTRATION PROCESS 2020
CSC REGISTRATION 2020



CSC VLE Kaise bane?



उसमे आपको Select Application Tyep में CSC VLE Select करना है । फिर उसके बाद आपको नीचे के कॉलम में मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा फील करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ।


CSC VLE REGISTRATION 2020 PROCESS
CSC REGISTRATION



Note: दोस्तो इसमे आप कोई भी एक्टिव नंबर लिख सकते है । इसमें जरूरी नही कीआपने जो TEC रेजिस्ट्रेशन के समय लिखा है । वही लिखें । लेकिन आपको ईमेल आईडी वही लिखनी है जो TEC रेजिस्ट्रेशन के समय लिखी है ।


दोस्तो जब आप अपना मोबाइल नंबर सबमिट कर देंगे उसके बाद आपके वही मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे आप सबमिट कर देंगे । फिर उसके बाद आपको आपकी वही ईमेल आईडी लिखनी है जो TEC रेजिस्ट्रेशन के समय दी है । 


CSC Registration Process in Hindi


दोस्तो उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा उसे आपकी भरना है । और फिर कैप्चा फील करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।


उसके बाद नया पेज खुलेगा इसमे आपको आपके जानकारी भरनी है । उसमे जन्म तारीख , जेंडर, आपकी स्टेट और सिटी की जानकरी भरनी है । उसके बाद इसमे दो ऑप्शन है । Urban और Rural इसमे से अगर आप किसी गांव में रजिस्ट्रेशन करना है तो आपको Rural सेलेक्ट करना है । और अगर आप शहर में रेजिस्ट्रेशन करना है तो आपको Urban सेलेक्ट करना है । 


उसके बाद आपको Authocation Tyep के तीन ऑप्शन होंगे । OTP , FMR , और आईरिस का ऑप्शन है । जिसमे आपको OTP का ऑप्शन सेलेक्ट करना है । अगर आपके फिंगर प्रिंट डिवाइस है तो आपको FMR को सेलेक्ट करना है । लेकिन आप OTP सेलेक्ट करेंगे तो आपके आधारकार्ड के रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे आपको सबमिट करना है । जिससे आपके सभी जानकारी भरनी है ।


फिर नया पेज खुलेगा उसमे आपके फ़ोटो को अपलोड करना है जो 20KB के अंदर होना चाहिए । फिर आपको Kiosk नाम मे आप अपने CSC सेंटर का नाम या आपका नाम लिख सकते है ।


CSC registration ki Puri Jankari Hindi


दोस्तो इसमे एक ऑप्शन Logititude और Latitude पूछेगा दोस्तो यह बहुत महत्वपूर्ण है इसमे आपके CSC ऑफिस का लोकेशन को सबमिट करना है । दोस्तो इसमे आपके गूगल मैप की मदद से भी कर सकते है । आपके CSC आफिस लोकेशन को उसमे दिखाना है । 



पैन डिटेल्स में आपका  पैन कार्ड , और KYC Details में आपके Aadhaar कार्ड और बैंक डिटेल्स में  एक कैंसिल चेक को अपलोड करना होगा । और आपकी बैंक डिटेल्स भरनी है ।


दोस्तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपको इन डॉक्यूमेंट की फ़ाइल की साइज कम यानी 10 KB से 80 KB के बीच के रखनी है जिससे डॉक्यूमेंट आसानी से उपलोड हो जाये । और साथ मे यह ध्यान रखना है कि कोई भी डॉक्यूमेंट ब्लर न हो वह अच्छी देखे । धुंधली न हो वरना आपका रेजिस्ट्रेशन एप्रूव्ड नही होगा और फिर आपको फिर से दुबारा रेजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा । आपको पैनकार्ड नंबर डालकर Verify बटन पर क्लिक करना है । आपका नाम पैन कार्ड के नाम से मैच होना जरूरी है ।


दोस्तो सभी डिटेल्स भरने के बाद I Agree पर क्लिक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है । दोस्तो जब आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो आके जो CSC रेजिस्ट्रेशन की डिटेल्स की प्रिंट निकाल लेनी है । वही एप्लीकेशन फॉर्म , आपका आईडी प्रूफ , कैंसिल चेक इस सभी मे आपकी Sign करके जब आपके CSC आईडी आ जाये तो आपको आपके डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जाकर सबमिट कर देना है ।


CSC Registration kaise kare ? । सी ऐस सी रेजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी


दोस्तो आपके आपने जो ईमेल आईडी दी है उसे ईमेल आईडी में आके पहले CSC VLE अप्रूवल का एक E mail आ जायेगा । और फिर उसके बाद 15 से 30 दिन के अंदर आपकी ईमेल आईडी पर Digimail का आईडी पासवर्ड आ जायेगा । जब वह पासवर्ड आ जायेगा उसे आप जब खोलेंगे के तो कुछ दिनों बाद आपके Digimail की आईडी के अंदर आपकी CSC आईडी और पासवर्ड आ जायेगा । जिसे आपको ओपन करके सभी जानकरी भर देनी है और आपको उसमे वॉलेट क्रिएट कर देना है ।


दोस्तो यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो प्लीज इसे शेयर करें । और में आपको CSC के बारे में और भी जानकरी देता रहूंगा । 

CSC Registration kaise kare ? । सी ऐस सी रेजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी ।

Check Aadhaar UIDAI Bank link Status | आपका Aadhaar बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं ?: दोस्तो आज में आपको बताने जा रहा हु की आपका Aadhaar Bank Account से लिंक है कि नही कैसे आप जान सकते है ।

Check Aadhaar UIDAI Bank link Status , Link Aadhaar with Bank
Aadhaar UIDAI Bank link

दोस्तो आज कल सरकारी योजना जैसे कि पेंशन और LPG सब्सिडी जैसी सरकारी योजना में आप लाभ ले सके इसके लिए आपको आपके खुद का बैंक एकाउंट और आधार नंबर से लिंक होना जरूरी होता है ।


इसलिए अगर आपको यह नही पता कि आपका आधार आपके बैंक एकाउंट से लिंक है कि नही , इसे जानने के लिए आप घर बैठे ही आसानी से जान सकेंगे कि आपका बैंक एकाउंट आधार नंबर से लिंक है कि नही ।


आपको आपके आधार नंबर को कहाँ कहाँ लिंक करना जरूरी है पहले आप यह जानिए ।


  • पैन कार्ड 
  • बैंक अकाउंट 
  • LPG गैस कनेक्शन 
  • राशन कार्ड 
  • वोटर आईडी


How to check Aadhaar Link with Bank Account | बैंक एकाउंट लिंक है कि नही ऐसे जानें


सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है ।


उसके बाद ‘Aadhaar Services’ के ऑप्शन पर क्लिक करें ।


 ‘Check Aadhaar & Bank Account Linking Status’ पर क्लिक करें ।

 

Check Aadhaar UIDAI Bank link Status | Aadhaar UIDAI Bank link
Aadhaar UIDAI Bank link


उसके बाद जैसे ही आप क्लिक करें , उसके बाद नया पेज खुलेगा । उसमे आपको आपके 12 अंको का आधार नंबर देना है ।

Check Aadhaar UIDAI Bank link Status | आपका Aadhaar
Check Aadhaar UIDAI Bank link Status

आधार नंबर की जगह आप अपना आधार नंबर भरे । उसके बाद स्क्रीन पर एक कैप्चा दिखेगा उसे आप भरे । और फिर उसके बाद वन टाइम पासवर्ड यानी OTP नंबर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा ।


उसे आपको वह OTP नंबर आपको उसे आपके वेब पेज पर लिखे और लॉगिन पेज पर क्लिक करें ।


जो आपका बैंक एकाउंट आधार कर साथ लिंक होगा तो कोंग्रेचुलेसन का मैसेज आएगा । “Congratulations! Your Bank Aadhaar Mapping has been done”।



SBI बैंक के यूजर नीचे दिये जानकरी से ऑनलाइन आधार से लिंक करे सकते है ।


SBI Account को Aadhaar से Kaise link kare ।


www.onlinesbi.com पर लॉगिन करें । इन्टरनेट बैंकिंग हो तो ।


स्क्रीन में आपको My Account का ऑप्शन है उसमे जाकर आपको "Link your Aadhaar number" पर जाए ।


अब दूसरे पेज में आपको एकाउंट नंबर पसंद करें । उसमे आप आधार नंबर डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करें।


उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के लास्ट 2 आंकड़े दिखेंगे । (जो बदल नही सकते)


उसके बाद मैपिंग की जानकरी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाती है ।


नोट: दोस्तो अगर आपने अभी तक इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव नही है तो आप एटीएम कम डैबिट कार्ड के द्वारा भी आप आधार के साथ बैंक एकाउंट लिंक कर सकते है ।



दोस्तो आधार के साथ बैंक एकाउंट को लिंक होना बहुत अनिवार्य नही है । क्योंकि अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार आपका एकाउंट लिंक करवाना जरूर नही है । लेकिन दोस्तो आपको पेंशन , LPG , सब्सिडी अथवा सरकारी योजना में मिलती रकम को पाने के  लिए आधार लिंक होना बहुत जरूरी है ।



दोस्तो अब पोस्ट ऑफिस एकाउंट में सब्सिडी का लाभ ले सकते है ।

अब आप सरकारी सब्सिडी डायरेक्ट आपके पोस्ट ऑफिस के सेविंग एकाउंट में भी ले सकते है । इसलिए लिए आपको आधार लिंक होना बहुत जरूरी होता है । इसलिए दोस्तो आप अपने एकाउंट को इस आसन तरीके से एकाउंट को आधार के साथ लिंक कर सकते है ।


दोस्तो आपको यह छोटी सी जानकरी पसंद आई है तो प्लीज इसे शेयर करे । 


Check Aadhaar UIDAI Bank link Status | आपका Aadhaar बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं ?

दोस्तो इंडियन अब आत्म निर्भर भारत की तरफ बड़ रहा है , उसके लिए नरेंद्र मोदी जी ने वोकल फ़ॉर लोकल की तरफ आगे बढ़ने के लिए हमे प्रोत्साहित किया है । इसलिए दोस्तो इस नए प्रयास से इस E Commerce ऐप DealShare: Shopping App के द्वारा आपको स्थानिक उत्पादन को प्रोत्साहित करके इसमे ज्यादातर प्रॉडक्ट और ग्रोसरी मेड इन इंडिया है ।

DealShare:Shopping App


दोस्तो DealShare ऐप के द्वारा आप इंडियन प्रोडक्ट को अपने होम डिलीवरी से मंगवा सकते है । 

दोस्तो Dealshare के बारे में आपको नही खबर है तो हम आपको बता दे की आप इस DealShare ऐप के द्वारा आप अपने घर की जरूरत मंद प्रोडक्ट को आसानी से घर पर मंगवा सकते है । 

इसमे कॅश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके द्वारा आप ग्रोसरी के समान और भी के प्रोडक्ट यह अवैल्वल है । यह आप इस इंडियन ऐप के द्वारा प्रॉडक्ट भी मंगवा सकते है ।

इसमे आपको मेड इन इंडिया के तहत ग्राहकों को एक अच्छी बचत का अवसर प्रदान कर रहा है । इसके साथ इस DealShare ऐप से कई रोजगार भी खड़े हो गए है ।


दोस्तो DealShare का एक अलग स्टार्टअप है । इसके 13 लाख एक्टिव कस्टमर है । Dealshare पर रोज के 25 हजार आर्डर किये जाते है । DealShare अभी तक 4 राज्यो ओर 25 शहरों तक फैला हुआ है ।

दोस्तो आगे जाकर वह 25 टक ग्रोथ के साथ 2 और राज्यो में अपनी सेवा प्रदान करेगी । इसके साथ डीलशेयर घर के सभी उपयोगी समान को सेल करती है । 

दोस्तो Deal share सभी अमदाबाद, उदयपुर , महेसाणा, बरोदा, बैंगलोर ,मुम्बई, आंनद , गांधीनगर , नाडियाड, ऐसे 100 से ज्यादा शहरों में अपनी सर्विस प्रदान करता है ।

दोस्तो यहाँ पर आपको डिस्काउंट के साथ सभी प्रोडक्ट अच्छे दामो में उपलव्ध है । आपको इसके साथ कई प्रॉडक्ट को आप 50% डिस्काउंट में आपको उपलब्ध है । 

आप Dealshare ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है । 

दोस्तो यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो प्लीज् इसे शेयर करें और हमे Follow करें ताकी हमारी सभी जानकरी आपको मिलती रहे । 





DealShare: Shopping App पर मेड इन इंडिया के उत्पादन पर पाओ ज्यादा सेविंग

दोस्तो आप अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी 10 Best Website for Online Rakhi delivery की मदद से घर बैठे इन वेबसाइट की मदद से अपनो को रखी फ्री में डिलीवरी कर सकते है ।

10 Best Website for Online Rakhi delivery


Click Here to Buy Now Source: Amazon



10 sites you can send Rakhi anywhere in India as well as abroad, some offers free home delivery

दोस्तो आज में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हु जिन वेबसाइट के जरिये आप अपने भाइयों को या किसी सगे संबंधी को आसानी से उनके घर में फ्री में होम डिलीवरी करवाकर उनके घर राखी इन वेबसाइट के माध्यम से डिलीवरी करवा सकती है ।

कुछ ऑफर या कुछ वैल्यू के ऊपर शॉपिंग करने से वह आपको फ्री होम डिलीवरी की सुविधा देते है ।

दोस्तो अभी देश में आपको पता ही है की लोक डाउन के कारण कूरियर कंपनी को कूरियर भेजने में परेशानी हो रही है । कोई कोई जगह हम कूरियर की डिलीवरी नही कर सकते है । इसलिए हमे राखी भेजने में बहुत तकलीफ हो रही है ।


इसलिए मैंने आपके लिए ऐसी 10 Best Website की लिस्ट तैयार करी है जिसके जरिये आप अपनो को आसानी से उनके घर राखी की डिलीवरी करवा सकते है ।

अमेज़ॉन || Amazon


Click Image Buy Now Rakhi



दोस्तो अभी इस समय में अमेज़ॉन ने राखियो के लिए इस्पेसल एक स्टोर शुरू किया है । इसमे दो डिफरेन्स सेक्शन है । गिफ्ट फ़ॉर सिस्टर एंड गिफ्ट फ़ॉर ब्रदर इस सेक्शन में जाकर आप उनके लिए रखी और गिफ्ट खरीद सकते है । आपको 499 रुपये से ऊपर की खरीदी पर फ्री होम डिलीवरी भी मिल जाएगी । आप इस लिंक पर क्लिक Amazon करके डायरेक्ट वेबसाईट पर जा सकते है । 

Best Rakhi Websites in India

आर्चीज़ || Archies



आर्चीज़ ऑनलाइन पर प्रीमियम राखी, सिंगल राखी, किड्स राखी, भाई भाभी रखी सभी अवैल्वल है । इसके साथ 70 परसेंटेज डिस्काउंट के साथ राखी विथ चोकलेट, राखी विथ गिफ्ट्स जैसी ऑफर भी मिल रही है । यह आप अपने बजट के अनुसार कही पर भी पूरे देश में कही भी भेज सकते है । आप 499 के ऊपर की शॉपिंग करने पर पूरे भारत में कही भी फ्री होम डिलीवरी दी जाती है । आप इस लिंक पर क्लिक Archies करके डायरेक्ट वेबसाईट पर जा सकते है । 

फर्न्स-ऐन-पेटल्स || Ferns n Petals 



फर्न्स-ऐन-पेटल्स वेबसाइट  पर एक्सक्लूसिव ऑफर है । यहा आपको मात्र भारत ही नहीं विदेश मे भी आप राखी भेज सकते है । हर ऑर्डर पर काम से अकं 10-12 टका डिस्काउंट भी मिलता है । जड़ ऑर्डर मे डिस्काउंट भी  जादा मिलता है । आप इस लिंक पर क्लिक Ferns n Petals करके डायरेक्ट वेबसाईट पर जा सकते है । 

माईफ्लाउअरट्री || Myflowertree


इस वेबसाईट से भारत के साथ विदेश मे भी आप राखी भेज सकते है । राखी के साथ आप गिफ्ट के लिए भी इसमे अलग - अलग सेक्शन दिए गए है । इसमे आपको डेलीवेरी के लिए दो सेक्शन है । फिक्स टाइम डेलीवरी के लिए एक्सट्रा चार्ज देने होते है । जिसमे आप जो टाइम पर आप कहेंगे वही टाइम पर आपको डेलीवेरी दे दी जाती है । और एक है स्टैन्डर्ड टाइम डेलीवेरी उसमे आपको एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है । 


राखी डॉट इन || Rakhi.in 


इस रक्षाबंदन के लिए यह डएडीकेटेड वेबसाईट है । इसमे भारत के अलावा अमेरिका , एंगलेंड , कनाडा , यूऐइ और ऑस्ट्रेलिया मे जो भाई या बहन के लिए आप राखी भेज सकते है । वेबसाईट पर डिजाइनर राखी , सिल्वर राखी सहित और भी वेरायटी है । दुनिया के किसी भी जगह डेलीवेरी करने जा ऑप्शन भी है ।   


सेंड गिफ्ट टू इंडिया (Sendgift2india)


इस वेबसाइट पर राखी के लिये आपको अलग सेक्शन दिया है । कस्टमर राखी के साथ फूल , गिफ्ट , मिठाइयों, को भेजने के लिए कॉम्बो ऑफर भी पसंद कर सकते है । 999 रुपये शॉपिंग पर फ्री डिलीवरी की सुविधा भी आपको यहाँ मिलती है ।


सेंड राखिज़ ऑनलाइन (sendrakhizonline)


यह वेबसाइट भारत सहित अमेरिका , यूके, कनाडा और ऑस्ट्रियाई, में राखी भेजने की सुविधा आपको मिलती है । वेबसाइट पर अलग अलग वेरायटी की राखी यह आपको देखने हो मिलेगी ।


फ्लिपकार्ट (Flipkart)



फ्लिपकार्ट पर कम दाम में राखियां आपको मिलेगी । सेलेक्ट की हुई राखियो को देश के कोई भी जगह आप भेज सकते है । 500 रुपये से ज्यादा कीमत की राखी पर कोई डिलीवरी चार्ज लेने में नही आता है ।


फ्लावरऑरा (flower aura)


भारत या अमेरिका में रहने बाले भाई बहन राखी को भेजने के लिए floweraura की मदद ले सकते है । इसमे किड्स राखी, भाई-भाभी राखी और इसके साथ कई कॉम्बो ऑफर भी अवैल्वल है । राखी के साथ आप ड्राई फ्रूट , चॉकलेट भी भेज सकते है । वेबसाइट पर राखी की कीमत के अलावा और कोई भी चार्ज लेने में नही आता है ।

मयन्त्रा (Myntra)


मयन्त्रा पर राखियो का कॉम्बो पैक अवैल्वल है । ऑनलाइन बुकिंग करके आप देश भर में भेज सकते है । लेकिन वेबसाइट पर कोई ली हुई प्रोडक्ट आप रिटर्न नही कर सकते है । इसलिए आप सही तरह से चेक करके ही राखी खरीदे । 799 रुपये से ज्यादा खरीदी पर आपको यह डिलीवरी फ्री मिलती है ।

दोस्तों आप इन 10 Best Website की मदद से आप अपने लोगो को ऑनलाइन राखी भेज सकते है । दोस्तो आपको यह 10 Best Website for Online rakhi delivery आर्टिकल्स पसंद आया है तो इसे जरूर शेयर करें और हमे ईमेल के द्वारा फॉलो करें । ताकी हमारी सभी आर्टिकल्स की अपडेट आपको टाइम टू टाइम मिलती रहे ।

10 Best Website for Online rakhi delivery || Best Rakhi Websites in India - घर बैठे इन वेबसाइट की मदद से अपनो को राखी फ्री में डिलीवरी करें।

Mobile Waterproof Cover | मोबाईल वाटरप्रूफ करने के 3 तरीके  मोबाईल वाटर प्रूफ नहीं तो आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है ।

बारिश के मॉसम अभी शुरू हो चुका है । इसलिए इस समय बाहर निकलते समय अपने मोबाईल का ध्यान रखना पड़ता है ।

Mobile Waterproof Cover | मोबाईल वाटरप्रूफ करने के 3 तरीके
Mobile Waterproof Cover | मोबाईल वाटरप्रूफ करने के 3 तरीके 


आपका मोबाईल वाटर प्रूफ नहीं तो आपका मोबाईल पानी से जल्दी ही खराब हो सकता है ।

वाटर प्रूफ कैश -Waterproof Phone Case


दोस्तों कभी कभी ये हो सकता है की आपका मोबाईल भी पानी मे गिर सकता है या कभी कभी आप बाहर निकलते है और फिर अचानक बारिश चालू हो जाए तो उस समय आप अपने मोबाईल का ध्यान रखना भारी पद जाता है ।

इसलिए आपको अपने मोबाईल की सेफ़्टी के लिए कुछ करना पड़ता है ।

कई बार तो दोस्तो यह होता है की सेफ्टी के बाद भी मोबाइल पानी में गिर जाता है । इसी स्थिति में जरुरत है की यूजर के पास एक ऐसा स्मार्ट कवर होना चाहिये की जो मोबाइल को वाटरप्रूफ बना सकते है । हम जिस कवर के बारे में आपको जानकारी दे रहे है वह पूरी तरह से सुरक्षित है ।

वाटरप्रूफ कॅश भी हार्ड केस और सॉफ्ट केस में भी आते है ।

Phone Case की विशेषता


इस कवर की खास बात यह है की यह मोबाइल के साथ कंफर्टेबल होता है ।

यह फीचर मोबाइल के साथ स्मार्टफोन भी आसानी से आ सकते है ।

यूजर इस कवर को मोबाइल में लगाकर आसनी से स्विमिंग भी कर सकते है ।

इसे इस तरीके से डिज़ाइन किया गया है की आपके मोबाइल में किसी भी पार्ट में पानी नही जा सकता है ।


यह केस में स्मार्टफोन आप आसानी से उपयोग कर सकते है। आप मोबाइल के सभी फंक्शन और इसलिए कीवर्ड आसानी से यूज़ कर सकते है । उसमे वाटर प्रूफ के साथ शॉक्डप्रूफ और डस्ट प्रूफ भी होता है ।


कवर से हानि : दोस्तो अगर कवर अगर हार्ड मटेरियल का है तो वह अधिक भारी भी हो सकता है । या उसकी साइज ज्यादा भी हो सकती है । आप अपनी जेब में आसानी से नही रख सकते है । कॉल आने पर आपको इसका पता भी नही चलता है ।


नॉट:- वाटरप्रूफ कवर का उपयोग आपको सिर्फ बरसात के मौसम में ही करना चाहिए । आपको ऐसे कवर हमेशा लगाकर नही रखना चाहिए । इससे आपके फ़ोन का टेम्प्रेचर  ज्यादा रहने की संभावना होती है ।

नैनो कोटिंग ( वाटर रेजिस्टेंस) -Smartphone Water Resistance Nano Coating


नैनो कोटिंग एक हैड्रोफोबिक लिक्विड होती है , जिससे इसकी सतह पर पानी नही ठहरता है । इसका उपयोग वाटरप्रूफ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर किया जाता है । क्योंकि इसके यूज़ से डिवाइस में पानी नही जा सकता है । क्योंकि यह कोटिंग से मोबाइल वाटरप्रूफ नही बन सकता । लेकिन सामान्य बरसात से आप इसको बचा सकते है । नैनो कोटिंग को आप मोबाइल से आसानी से निकाल सकते है ।



नैनो कोटिंग के लाभ : इस कोटिंग के को यूज़ करने से मोबाइल को कोई भी नुकसान नहीं होता है।  स्क्रीन पर इस Nano Coating को लगाने से स्क्रीन भी पहले के जैसे ही काम करती है।


नैनो कोटिंग से हानी : इसको मोबाईल मे लगाने के बाद मोबाईल को पानी मे डालने ले भूल नहीं करनी है । क्युकी यह शोक प्रूफ नहीं है । मोबाईल की स्क्रीन व्हाइटनेस काम हो जाती है ।


नोट: यह मोबाईल को पानी और डस्ट होने से बचाता है। अच्छी कुवालिटी कोटिंग की लाइफ ६ महीने तक तो होती ही है।  

वाटर प्रूफ फोन स्कीन 


मोबाइल वाटर प्रूफ बनाने सबसे सस्ता तरीका है।  वाटर प्रूफ मोबाइल स्कीन के लिए एक पतली फिल्म होती है।  जो मोबाइल पर सीधी लगाई जाती है।  स्कीन को मोबाइल में फिक्स करने के बाद पिछली तरफ कवर किया जाता है।  दोस्तों यह हमेशा के लिए नहीं है , इसको कम समय के लिए उपयोग किया जा सकता है।  



वाटर प्रूफ स्कीन के लाभ: दोस्तों यह स्कीन सस्ती और कोई भी मोबाइल के साथ आप इसे उसे कर सकते है।  

वाटर प्रूफ स्कीन से हानि : मोबाइल चार्ज करने के लिए स्कीन को आपको रिमूव करना पड़ेगा।  साउंड कवलिटी बिगड़ सकती है।  इसको मर्यादित समय के लिए हो इसका उपयोग कर सकते है।  

नोट : आपको रोज लीकविड डेमेज से सुरक्षा देता है।  पानी के साथ धूल और मिट्टी से मोबाइल को सुरक्षित रखता है। 


Mobile Waterproof Cover | मोबाईल वाटरप्रूफ करने के 3 तरीके - Hindi Tech Know

गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री डिलीट करने से ऐप सर्चिंग की Prefomance तेज हो जाती है । इन 4 आसान स्टेप को फॉलो कर How To Delete Google Play Store History डिलीट कर सकते है । 


How To Delete Google Play Store History | गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ? - Hinditechknow
How to delete history Play Store





How To Delete Your Google Play Store History From Your Android Phone And Speed Up The App, Follow These Easy Steps

दोस्तों गूगल प्ले स्टोर की आदत है की कोई यूजर जो भी ऐप को सर्च करता है , वह उसे याद रखने के लिए स्टोर कर देता है । इसलिए आप ऐप को बार - बार सर्च करते है तो गूगल प्ले लंबी हिस्ट्री को सेव कर लेता है । जिससे मोबाईल मे ऐप सर्च करने मे जड़ तकलीफ होने लगती है । यूजर सर्च को प्राइवेट भी कर सकता है । जो गूगल प्ले स्टोर पर आप हिस्ट्री डेलेट करना चाहते है तो इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान है । सिर्फ आप 4 स्टेप के जरिए आप हिस्ट्री को रिमूव कर सकते है । 


Google Play Store History Kaise Delete Kare ?



  • एंड्रॉयड डिवाइस मे गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे ।

 
How To Delete Google Play Store History | गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ? - Hinditechknow
गूगल प्ले हिस्ट्री

  • ऊपर राइट साइड दिए मेनू बटन पर क्लिक करे ।

 
How To Delete Google Play Store History | गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ? - Hinditechknow
Goole Play History

  • साइड बार लिस्ट खुलेगा । इसमे नीचे सेटिंग ऑप्शन बटन पर क्लिक करे ।

How To Delete Google Play Store History | गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ? - Hinditechknow
Google Play History


  •  जनरल मे नीचे बाजू क्लेयर लोकल सर्च हिस्ट्री पर क्लिक करे । उस पर क्लिक करने से कोई कान्फर्मैशन ऑप्शन नहीं ओपन होगा लेकिन आपकी सभी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी ।

How To Delete Google Play Store History | गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ? - Hinditechknow

दोस्तो व्हाट्सएप्प ने नई अपडेट किया है उसमे उन्होंने Whats app Unlimited Sticker Update अनलिमिटेड स्टीकर न्यू वर्जन में दिया गया है ।

Whatsapp Unlimited Sticker Update | व्हाट्सअप्प अपडेट एनीमेशन स्टिकर 


व्हाट्सअप्प अपडेट एनीमेशन स्टिकर
व्हाट्सअप्प अपडेट एनीमेशन स्टिकर 


व्हाट्सएप्प ने एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए अनलिमिटेड स्टीकर का अपडेट किया गया है । आप मोबाइल में स्टीकर डाउनलोड करके डेस्कटॉप में भी उपयोग कर सकते है ।

व्हाट्सएप्प एंड्राइड और iOS दोनों यूजर के लिए लॉन्च किया है। 

फेसबुक के ओनर सोसिअलमीडिया प्लेटफॉर्म  व्हाट्सएप्प में चैट को ज्यादा अच्छा बनाने के लिए एनिमेटेड स्टीकर को लांच किया है । ग्लोबली एंड्राइड और iOS डिवाइस में धीमे धीमे अपडेट कर रहा है ।



Chinese app alternative Indian app




भारत में ज्यादा यूजर को यह अपडेट यूज़ करने को मिल रही है । यह स्टीकर आपको रेगूलर स्टीकर में ही मिलेंगे । व्हाट्सएप्प ने Rico's Sweet Life, Playful Piyomaru, Bright Days, Moody Foodies और Chummy Chum Chums सहित अनिमटेड स्टीकर लॉन्च किया है । 

दोस्तो आपको न्यू बर्जन में एनिमेटेड स्टीकर देखने को मिलेगा । कम्पनी ने ट्वीट करके एनिमेटेड स्टीकर की लांचिंग की बारे में जानकरी दी थी । यह नए फीचर एंड्राइड वर्जन के लिए v2.20194.16  और iOS वर्जन के लिए v2.20.70 अपडेट करने से आपको इसमें स्टीकर देखने को जरूर मिलने बाले है ।

व्हाट्सअप्प अपडेट एनीमेशन स्टिकर | एनीमेशन स्टीकर उपयोग करने के स्टैप्स 


  • दोस्तो सबसे पहले अगर आप जिस किसी को एनिमेटेड स्टीकर भेजना चाहते है उसके लिए आपको उस यूजर का चैट खोले ।


  • उसके बाद नीचे की बाजू आपको इमोजी आइकॉन पर क्लिक करे।


  • उसमे से आपको स्टिकर आइकॉन पर क्लिक करे । उसमे आपको  ‘+’ आइकॉन पर क्लिक करे ।


  • उसके बाद बिल्ट इन स्टीकर ओपन होगा । उसके अंदर एनिमेटेड स्टीकर भी उप्लवद होगा ।


  • ऑल स्टीकर लिस्ट में प्ले बटन के साथ देखने को मिले वह एनिमेटेड स्टीकर है ।


  • प्ले बटन के साथ आपके मनपसंद स्टीकर पैक डाऊनलोड करें।


  • प्रीव्यू करके भी उसको आप डाउनलोड कर सकते है । उसमे आपको डाउनलोड का ऑप्शन जरूर मिलेगा  डाउनलोड ऑपशन पर क्लिक करके आप यूज़ कर सकते हो । 


  • जब आप डाउनलोड कर लेंगे तो आपको स्टीकर सेक्शन में देखने हो जरूर मिलेगा और उसके साथ आप यह स्टीकर डेस्कटॉप वर्जन में भी इस्तेमाल कर सकते है ।


  • यह एनिमेटेड स्टीकर एक ही बार प्ले होते है । इसे आप दूबारा प्ले करने के लिए चैट स्क्रॉल करना पड़ेगा ।


दोस्तो आपको यह व्हाट्सअप्प अपडेट एनीमेशन स्टिकर आर्टिकल्स अच्छा लगा है तो इसे जरूर शेयर करे । और मेरी वेबसाइट को फॉलो जरूर करे । 


Whats app Unlimited Sticker Update | व्हाट्सअप्प अपडेट एनीमेशन स्टिकर