Social Items

दोस्तो कम्प्यूटर आने से हमारे जीवन मे काफी काम जो है वो बहुत ही आसानी से हो जाते है । दोस्तो इसलिए कम्प्यूटर चलाने के किये हमे एक विशेष ज्ञान की जरुरत पड़ती है । हम कम्प्यूटर में आसानी से और तेजी से काम कर सके  उसके लिए हमे कंप्यूटर में टिप्स और ट्रिक की जरूरत पड़ती है । हमे कुछ ऐसे शार्ट कट कीय और भी काफी ट्रिक का ज्ञान होना चाहिए है ।

Computer Knowledge in Hindi
कंप्युटर टिप्स 


Computer Knowledge in Hindi 


बंद हुई टैब को फिर से कैसे चालू करें ।  How to Open Close Tab ?

How to Open Close Tab


दोस्तो अगर आप कोई ब्राऊजर में काम कर रहे है और अगर उस ब्राऊजर की कोई टैब भूल से बंद हो जाती है और आप उसे दुबारा ओपन करना चाहते है तो आपको Ctrl+Shift+T बटन को दबाने से बंद हुई Tab फिर से खुल जाएगी ।


Computer Tips and Trick in Hindi



Screen Shot कैसे ले । How to Capture Computer Screen Shot?


दोस्तो अगर आपको कंप्यूटर में किसी चीज का स्क्रीन शॉट लेना है तो हम Window+Screen Shot का बटन या किसी कंप्यूटर में FN+Window+Screen Shot लेते है । लेकिन दोस्तो अगर आपको अपने कम्प्यूटर में सिर्फ सिलेक्टेड एरिया का ही स्क्रीन शॉट लेना है तो आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करके उसमें "Snipping Tool"

How to Capture Computer Screen Shot?


को आपने करके उसमें दिए गए स्टेप को फॉलो करना है । आप उसके बाद सिलेक्टेड एरिया का आप स्क्रीन शॉट ले सकते हों ।


Excel में लास्ट कमांड को रिपीट करें । How to repeat last Command in Excel


दोस्तो आप F4 के बटन दबाकर लास्ट की गयी कमांड को रिपीट कर सकते है । जैसी की अगर आपने एक्सेल में Cell या रो की इन्सर्ट किया है तो उसे आप F4 बटन दबाने पर वही प्रोसेस दुबारा हो जाएगी ।



क्रोम ब्राऊजर में इमेज फ़ाइल को रिवर्स सर्च करें। How to Search Image File ?


दोस्तो अगर आपने अपने क्रोम ब्राउज़र में कोई इमेज को राइट क्लिक के साथ- साथ S का बटन दबाने से रिवर्स सर्च करेगा और वो इमेज कहा से ली गई है उसे सर्च में दिखायेगा ।



विंडो स्क्रीन साइड में करे । How to Side Change Window Screen


आपकी Window Key और Right , Left, UP , Down के बटन को साथ मे दबाने से आपकी विंडो की स्क्रीन की साइड चेंज कर सकते है ।



Screen Rotetion स्क्रीन को कैसे रोटेट करें ।



Ctrl+Altr के साथ आप ऐरो key को दबाने से यानी Right , Left, UP , Down बटन को दबाने से स्क्रीन को रोटेट कर सकते हो । दोस्तो यह ट्रिक सभी कंप्यूटर में काम नही करती है ।




फ़ास्ट तरीके से Cache को क्लियर कैसे करें । How To Clear Cache ?


दोस्तो अगर आप Cache को एकदम फ़ास्ट तरीके से क्लियर करना चाहते है तो आपको उसके लिए Ctrl+Shift+R का बटन दबाने से पेज रिफ्रेश हो जाएगा ।



विंडो को तुरंत लॉक करें । How to Lock Windows Speedly ?


दोस्तो अगर आप विंडो को तुरंत लॉक करना चाहते है तो आपको Window+L का बटन दबाने है । आपका PC जल्दी लॉक हो जाएगा ।


Computer me Password Kaise Dale ?  

कंप्युटर (Computer) मे पासवर्ड कैसे लगाए ?

आपको सबसे पहले Control Panel मे जाना है , उसमे आपको User Account के ऑप्शन मे जाए फिर उसके बाद आपको उसमे Manage Another Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है । उसमे आपको Create पासवर्ड पर क्लिक करना है । 

Useful Computer Tips Trick in Hindi | कम्प्यूटर टिप्स एण्ड ट्रिक

Whatsapp प्राइवेसी की शर्तों से उठे सवाल  Signal (सिग्नल ) एप के फाउंडर ने व्हाट्सएप्प (Whatsapp)  कंपनी के नई शर्तो से वे ना खुश है की अब व्हाट्सप्प यूजर को यह सहमति  देनी होगी की व्हाट्सप्प के डाटा को फेसबुक या अन्य सर्विस से लिंक करवाना होगा जिससे लोगो का डाटा काफी हद तक अनसेफ हो सकता है।  

Whatsapp प्राइवेसी की शर्तों से उठे सवाल ? - Hindi Tech Know


फैसबुक कंपनी ने व्हाट्सप्प (Whatsappके टर्म एण्ड कॉन्डीसन मे कुछ अपडेट किया है , इस टर्म कॉन्डीसन को व्हाट्सप्प 08 फ़रवरी 2021 से वह ला रहा है । अगर हमे यह नए नियम नहीं आए तो हमे व्हाट्सप्प को हमे बंद करना पड़ेगा । 


इससे पहले व्हाट्सप्प (Whatsapp) ने 2016 मे अपने रुल्स को बदल दिया था । उस टाइम भी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था ।  व्हाट्सएप की लोकप्रियता बढ़ती रही। व्हाट्सएप के फेसबुक वाले डेटा को फेसबुक के साथ लिंक कर सकते हैं। उसके प्रचार के बावजूद, व्हाट्सएप का उपयोग बढ़ता जा रहा है और फेसबुक ने अधिक उपलवदि प्राप्त किया है और अब हमारे सभी डेटा को व्हाट्सएप (Whatsapp) से लिया जाएगा और फिर उसके बाद फेसबुक के साथ उसे लिंक या साझा किया जाएगा जिससे हमारा डाटा अब सैफ नहीं हो सकता है । 

व्हाट्सएप (Whatsapp) का उपयोग करने वाले लगभग सभी को इन नए नियमों को स्वीकार करना होगा चाहे वे इसे पसंद करें या नहीं, लेकिन हमें कम से कम यह जानना चाहिए कि नए नियमों में क्या महत्वपूर्ण है।

सबसे  बदलाव व्हाट्सएप पेमेंट से संबंधित है। व्हाट्सएप (Whatsappपर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आधारित पेमेंट प्रणाली की शुरुआत के साथ, व्हाट्सएप हमारे बैंक संबंधी डाटा भी उसके पास रहेंगे । 

जिससे व्हाट्सप्प (Whatsappआपके सभी लेंन देंन की जानकारी उसके पास रहेगी । 

चाहे आप व्हाट्सएप पेमेंट  (या किसी अन्य भुगतान सेवा) का उपयोग करना चाहते हैं, हमें इन शर्तों का पालन करने की छूट नहीं है। व्हाट्सएप (Whatsapp) के साथ समस्या यह है कि यह फेसबुक इसका मालिक है इसलिए हमारे व्हाट्सएप पर सभी पैसों लेनदेन की जानकारी उसके पास होगी । 

निश्चित रूप से यह ध्यान देने योग्य है कि व्हाट्सएप की शर्तों में एक बड़ा बदलाव उसके व्यवसाय के ग्रोथ के लिए है। व्हाट्सएप फॉर बिजनेस के यूजर से अब फेसबुक की कुछ नए रूप से उनका का लाभ उठा सकता हैं, इसलिए वे व्हाट्सएप अब आप फेसबुक को दिए बिना अपना डेटा नहीं चला सकते हैं।

व्हाट्सएप अब हमारे फोन में बैटरी लेवल, सिग्नल स्ट्रेंथ, एप का वर्जन आदि जान सकेगा और फेसबुक कंपनियों से हमारे फोन में विशेष प्रकार के पहचानकर्ता भी जोड़ सकेगा। WhatsApp हमारे फोन के हार्डवेयर मॉडल, ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी, ब्राउज़र की जानकारी, मोबाइल नेटवर्क की जानकारी जैसे मोबाइल ऑपरेटर और ISP, हमारे आईपी पते आदि की जानकारी रख सकता है । 

 व्हाट्सएप पर सब कुछ रिकॉर्ड करेंगे, जिस तरह की सेटिंग्स हम करते हैं, जिस तरह से हम अन्य लोगों के साथ बातचीत करते हैं और हम व्हाट्सएप पर जितना समय बिताते हैं, और यह जानकारी समूह की अन्य कंपनियों के साथ साझा की जाएगी। सीधे शब्दों में कहें, तो कंपनी अब व्हाट्सएप पर हमारी लगभग सभी जानकारी  पर नजर रखेगी। हमें अब यह तय करना होगा कि व्हाट्सएप पर कितना भरोसा करें कि हमारी सभी जानकारी अब सैफ रहँगी की नहीं ?

व्हाट्सएप के विकल्प के रूप में अब सिग्नल या टेलीग्राम ऐप के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। ये ऐप हमारी ट्रैकिंग के मामले में निश्चित रूप से व्हाट्सएप से बेहतर हैं, लेकिन मैसेजिंग ऐप के साथ बड़ी समस्या यह है कि इन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि सामूहिक रूप से चुना जाना है। यदि हमारे दोस्त, रिश्तेदार Signal (सिग्नल ) पर नहीं हैं, तो यह हमारे लिए बेकार हो जाता है। इसलिए व्हाट्सएप और उसके मालिक फेसबुक कंपनी को यह पता है हमारी यह मजबूरी! इसलिए हमारे पास व्हाट्सऐप के ऑपसनल है लेकिन हमारे जैसे सभी लोगों को यही समस्या है लोग किसे चुने । हमारे पास व्हाट्सअप के अलावा 2 ओर विक्लप है की हम टेलीग्राम यूज करे की Signal (सिग्नल ) ऐप । 


दोस्तों यह खबर आपको पसंद आई है तो और भी इसे शेयर करे ताकी इसकी जानकारी और भी लोगों को पता चले । और मेरी इसे वेबसाईट को आप सभी ज्यादा से ज्यादा अपने लोगों को शेयर करे और नई अपडेट पाए । 

Whatsapp प्राइवेसी की शर्तों से उठे सवाल ? - Hindi Tech Know

UIDAI के सभी आधार की फॉर्मैट अब मान्य है ।  PVC कार्ड बनाना अब जरूरी नहीं है । 


आधारकार्ड इशू करने वाली संस्था आउठोरीटी देने वाली UIDAI ( युनीक आईडेनटिफिकेसन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) ने कहा की अब आधार कार्ड के तीनों फॉर्मैट मान्य रहेंगे । UIDAI के अनुसार सामान्य आधारकार्ड अथवा पीवीसी कार्ड भी मान्य रहेंगे ।  अब हमे आधार कार्ड के एक फॉर्मैट से दूसरे फॉर्मेट मे बदलने की जरूरत नहीं है । 

UIDAI PVC AADHAAR ORDER ONLINE

UIDAI के सभी आधार की फॉर्मैट अब मान्य है ।  PVC कार्ड बनाना अब जरूरी नहीं है ।


Residents can choose to use any form of Aadhaar as per their convenience and all forms of Aadhaar are acceptable as a proof of identity with due validation, without giving any preference to one form of Aadhaar over the other. 

Tweet us @UIDAI in case you have any queries. pic.twitter.com/QrQUsKqyZg


— Aadhaar (@UIDAI) October 21, 2020


इन 3 फॉर्मैट आते है आधार कार्ड मै । 


अभी आधार लेटर , E-आधार और पीवीसी इन 3 फॉर्मैट मे आधार होते है । पीवीसी कार्ड अभी लॉन्च किया गया है , अब आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट से भी पीवीसी कार्ड सिर्फ 50 रुपये मे घर बेठे मँगवा सकते हो  । इसमे आपको अनलाइन अप्लाइ करके इसका ऑर्डर दे सकते है । 

लेकिन अब आपको पीवीसी कार्ड भी लेने की जरूरत नहीं अब अनलाइन आप E-आधार डाउनलोड करके उसे आप प्रूफ मे उपयोग कर सकते हो । इसलिए आपको कोई भी अफवा पर ध्यान दिए बिना आप अब कोई भी फॉर्मैट प्रूफ मे यूज कर सकते है । 


UIDAI मे जो पीवीसी कार्ड की सर्विस शुरू की है । 


UIDAI ने अभी पीवीसी ( पॉलिविनाईल कलोराईड कार्ड ) पर रिप्रिन्ट करने की जो सुविधा शुरू कड़ी है , जिससे आप ATM कार्ड की तरह आसानी से पीवीसी आधार कार्ड अपने पॉकेट मे आसानी से रख सकते है । 


UIDAI आधार पीवीसी कार्ड ONLINE ऑर्डर देने की प्रोसे  इस तरह आप अनलाइन पीवीसी कार्ड का ऑर्डर दे सकते है । 


  •  सबसे पहले  https://uidai.gov.in या  https://resident.uidai.gov.in पर विज़िट करे । 

  • ‘Order Aadhaar Card’ सर्विस पर क्लिक करे । 

  •  आपका  12  अंकों वाला आधार नंबर  (UID)या फिर 16 अंकों वाला वरचूअल आइडेंटिफिकेसन नंबर या  28 अंकों वाला अनरोलमेंट ID सबमिट करे । 

  •  सिकुरिटी कोड या केपचा कोड भरे । 

  • OTP के लिए रजिस्टर मोबाईल नंबर डाले . अगर रजिस्टर मोबाईल नंबर नहीं तो ऑपसनल मोबाईल नंबर सिलेक्ट करे । और फिर सबमिट करे । 

  • ‘Send OTP’ पर क्लिक करे । 

  • ‘Terms and Conditions’ प्रोसेस करने के बाद क्लिक करे । 

  • ‘OTP’ वेरीफिकेसन करने के बाद सबमिट करे । 

  •  इसके बाद  ‘Make payment’ पर क्लिक करने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर पहुँच जाओगे , फिर आप पेमेंट क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग अथवा UPI से पेमेंट कर सकते है ।   

  • पेमेंट करने के बाद आपको एक रिसीपट मिलेगी , उसमे डिजिटल साइन होगी ।  


  • SMS मे सर्विस नंबर मिलेगा जिससे आप courier को  ट्रैक कर सकते है ।

UIDAI के सभी आधार की फॉर्मैट अब मान्य है । PVC AADHAAR CARD बनाना अब जरूरी नहीं है ।

WHATSAPP BEST TIPS - व्हाट्सप्प ट्रिक इस टिप्स से अब आपके चैट को कोई भी लीक नहीं कर पाएगा । : एण्ड तो एण्ड एनक्रीपसन टेक्नॉलजी के कारण व्हाट्सप्प सबसे सुरक्षित मेसेजिंग ऐप्लकैशन बोला जाता  है । फिर भी की बार चैट लीक अथवा वाइरल होने के समाचार सामने आते है । अभी ही फिलहाल एक सेलिब्रिटी की व्हाट्सप्प चैट वाइरल हो गई थी । उसके बाद लोगों के मन मे व्हाट्सप्प ली सुरक्षा के लिए कितने ही सवाल खड़े हो गए थे । 

WHATSAPP BEST TIPS - व्हाट्सप्प ट्रिक इस टिप्स से अब आपके चैट को कोई भी लीक नहीं कर पाएगा ।


WHATSAPP BEST 5 TIPS & TRICK


लेकिन व्हाट्सप्प अपने यूजर को की सिक्युरिटी फीचर्स प्रवाइड करती है । जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रह सके और चैट सुरक्षित रहे । इसलिए दोस्तों चलो इसकी जनकारी प्राप्त करते है , की आप किस तरह व्हाट्सप्प चैट लीक होने से बचा सकते है । 


  • क्लाउड बैकअप डेसीबल करे । 


पूरे दिन की चैट व्हाट्सप्प रात को क्लाउड स्टॉरिज सेव करता है ।  इसलिए यूजर व्हाट्सप्प को अनइंस्टाल करते है या फिर नये मोबाईल मे अपना अकाउंट खोलते जिससे क्लाउड स्टॉरिज की मीडिया फाइल रिकवर हो सकती है । 

व्हाट्सप्प चैट इंक्रीपटेड होता है , लेकिन क्लाउड कंटेन्ट इंक्रीपट नहीं होता है । अगर इस समय जोई हेकर आपके अकाउंट के बैकअप को अक्सेस करता है तो आपकी चैट हैक हो सकती है । और फिर वो आसानी दे दूसरे डिवाइस के जरिए वह आपकी चैट देख सकता है । 

दोस्तों अगर आपको चिंता हो रही है की आपकी चैट कोई गलत हाथ में या फिर कोई हैक न कर ले इसलिए आपकी औटोमेटिक क्लाउड स्टॉरिज डेजीबल कर देना चाहिये । लेकिन अगर आप ऐसा करते तो आप व्हाट्सप्प चैट अनइंस्टाल करके आप फिर जब स्टॉरिज करेंगे तो आपको बैकअप रिकवर नहीं कर सकते है ।  

डेजीबल करने के लिए आपको इस स्टेप को फॉलो करे ॥ WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup > Back up to Google Drive option > select Never.


  • मैनुअल इंक्रीपसन चेक करे । 


व्हाट्सऐप चैट इंक्रीपटेड होता है , लेकिन आप अपने आप चेक भी कर सकते है । चेक करने के लिए चैट ओपन करके नाम पर क्लिक करना है ,  उसके बाद इंक्रीपसन ऑप्शन पर क्लिक करे । 

टेप करने के बाद पॉपअप दिखेगा , जिसमे आपको QR कोड और नीचे 40 कोड दिखेगा , यह सिक्युरिटी कोड होता है , वह व्हाट्सऐप आईडेंटि होता है , इसे अन्य लोगों के साथ आप शेयर कर सकते है ।  

अगर आप कन्फर्म करना चाहते हो की आपकी व्हाट्सऐप चैट सुरक्षित है की नहीं तो आपके मोबाईल मे इस कोड को अन्य लोगों के कोड से वेरफाइ करे । अगर आप दोनों कोड एक जैसे है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आप सुरक्षित है । 


  • टू स्टेप वेरीफिकेशन 


टू स्टेप वेरीफिकेशन अकाउंट को और भी सुरक्षित करता है । अगर आपने यह फीचर को ऐक्टिव रखा होगा तो जब भी कोई दूसरे डिवाइस पर इसे व्हाट्सऐप की ओपन करंगे तो आपको 6- डिजिट का कोड मांगेगा , जो सिर्फ आपको ही खबर होगा । 

जिसके कारण अगर कोई हैकर के हाथ मे आपका मोबाईल नंबर या व्हाट्सऐप की डिटेल्स आई होगी तो भी आपके व्हाट्सऐप का उपयोग नहीं कर सकता है । क्युकी उसको उसे करने के लिए उसे 6 डिजिट कोड की जरूरत होगी । 

दोस्तों इसको ऐक्टिव करने के लिए आप इन ऑपसन को जरूर फॉलो करे । .. Menu > Settings > Account > Two-step verification > Enable. इसे ऐक्टिव करने के लिए आपको ईमेल आईडी देनी होगी । जिससे आप अगर इस कोड को भूल भी जाएंगे तो आप इसे कोड को ईमेल आईडी के द्वारा दूसरी बार रिकवर कर सकते है । 


  • ऐक्टिव फिंगरप्रिन्ट / फैस आईडी सिक्युरिटी 


व्हाट्सऐप बायोमेट्रिक सिक्युरिटी भी देता है , यूजर अपनी फिंगर प्रिन्ट और फैस आईडी से व्हाट्सऐप को सिक्युर कर सकता है । 

एंड्रॉयड यूजर इसे ऐक्टिव करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे । Settings > Accounts > Privacy > Fingerprint Unlock.

इसी तरह ऐपल यूजर भी फैस आईडी को ऐक्टिव कर सकता है । इसके फायदे यह होंगे की अगर आपका मोबाईल चोरी हो जाता है तो कोई भी अनजान व्यक्ति आपके चैट को देख नहीं सकेगा और आपकी चैट सेफ हो जाएगी । 


  • स्कैम मे न फ़से 


दोस्तों एक और खास बात की आपके व्हाट्सऐप ग्रुप मे कोई भी अन नॉन लिंक को क्लिक न करें । वह स्पायवेर भी हो सकती है । जो आपके मोबाइल के सभी पर्सनल डेटा चोरी हो सकते है ।


इसके साथ कोई भी अनजान नंबर के द्वारा आपको कोई लिंक या इनबॉक्स में कोई फ़ाइल भेजते है तो आप उसे क्लिक करके डाउनलोड न करें । आपको सेफ रहने के लिए व्हाट्सऐप में यह फीचर भी दिया गया है । इस फीचर की मदद से आप यह डिसाइड कर सकते है कि आपको कोई भी ग्रुप आपके परमीसन के बगैर ग्रुप ऐड करना नही करना उसको डिसाइड कर सकते है ।


ऐसा करने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें । ..Settings > Account > Privacy > Groups > My Contacts.

इस फीचर को एक्टिव करने के बाद आपको कोई भी अन्य व्यकि आपके पेर्मिसन के वगैर ऐड नही कर पाएंगे ।


  • Whatsapp Money Transfer


व्हाट्सऐप के द्वारा अब आप पैसे भी ट्रांसफर कर पाएंगे ।, दोस्तो अभी व्हाट्सऐप की नई अपडेट आने से आपको अब पेमेंट सिस्टम भी इसमे ऐड किया गया है । अब आपको ओर भी कोई एक्स्ट्रा ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नही है । अब आपको इस नए फीचर की मदद से आप आसानी से दूसरों को पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है ।


WHATSAPP BEST TIPS - व्हाट्सप्प ट्रिक इस टिप्स से अब आपके चैट को कोई भी लीक नहीं कर पाएगा ।

गूगल प्ले स्टोर टिप्स ||  Google Play Store Tips and Tricks : गूगल प्ले स्टोर की सिर्फ ये 3 सेटिंग करके आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी और डाटा को बचा सकते है । और आपकी स्मार्टफोन से कोई भी आपकी जानकारी के वगर कोई भी आपके प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं कर सकता है ।

Tips & Tricks for Android

Tips & Tricks for Android


अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है , तो आपको गूगल प्ले स्टोर का काम पड़ेगा । आपको गूगल प्ले स्टोर से आपकी पसंद और काम मे आने वाली Application को इंस्टॉल कर सकते है । ऐप स्टोर मे कितने ऐसी सेटिंग है की आपको इसकी जानकारी भी नहीं होती है । लेकिन दोस्तों आज मे आपको जो सेटिंग बताने जा रहा हु , वह सेटिंग से आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी और डाटा बचा सकते है , और साथ मे आपके सिवाय कोई भी दूसरा आपके स्मार्टफोन से आपके पर्मिसन के वगर ऐप को इंस्टॉल नहीं सकते है । क्युकी दोस्तों आपके घर मे अगर बच्चे होते है तो वह कितनी ऐसी ऐप इंस्टॉल कर देते है जिनका उनको भी खबर नहीं होता है । वह बार - बार नए नए Application को इंस्टॉल करते है , जिससे आपके स्मार्टफोन की मेमोरी भी भर जाती है । और फिर आपका स्मार्टफोन भी स्लो होने लगता है । इसलिए मे आपको इसकी टिप्स आप बताने वाला हु । 


The Best Google Play Store Tips and Tricks


टिप्स एण्ड ट्रिक -01

गूगल प्ले स्टोर टिप्स और ट्रिक |  Google Play Store Tips and Tricks
Google Play Setting


प्ले स्टोर से डाटा कैसे बचाए ?


दोस्तों अगर आपके मोबाईल से इंटरनेट बहुत ही जल्दी से समाप्त होने लगता है तो उसके लिए आपको यह सेटिंग कर लेनी है । आपको प्ले स्टोर की सेटिंग जाना है , उसमे आपको "Auto Update Apps" मे जाकर " Dont Auto Update Apps" सिलेक्ट कर लीजिए ।  अगर आपने Network के पसंद की होगी तो वह आउटोमेटिक स्टार्ट हो जाती है । जिससे आपके डाटा बहुत जल्दी से समाप्त होने लगता है । जिससे आपकी बैटरी और डाटा दोनों ही स्पीड से कम होने लगता है ।



टिप्स एण्ड ट्रिक -02

गूगल प्ले स्टोर टिप्स और ट्रिक |  Google Play Store Tips and Tricks
Battery Saver Setting Google Play


मोबाईल की बैटरी कैसे बचाए ?


दोस्तों अगर आप ज्यादा करके प्ले स्टोर की यूज करते है तो आपके मोबाईल की बैटरी बहुत जल्दी यूज हो जाएगी । ऐसा न हो उसके लिए आपको Setting मे बदलाव करने है , उसके लिए सेटिंग मे जाकर Theme पर टेप करो उसमे " Set By Battery Sever" ऑप्शन को पसंद करे । यह सेटिंग प्ले स्टोर के उपयोग से कम से कम बैटरी का यूज होता है ।


टिप्स एण्ड ट्रिक -03

गूगल प्ले स्टोर टिप्स और ट्रिक |  Google Play Store Tips and Tricks
Google Play Store Tips and Tricks


प्ले स्टोर को कैसे प्रोटेक्ट करे ?


दोस्तों जो अगर यह बात का आपको डर है के कोई आपके मोबाईल से यह आप किसी को मोबाईल देते है और उसने कही आपकी जानकारी वगर आपके मोबाईल मे कोई ऐप इंस्टॉल कर दे तो आपको इस ट्रिक के जरिए आपके मोबाईल से कोई भी ऐप स्टोर से  आपके अलावा कोई भी Application डाउनलोड नहीं कर सकता है ।  उसके लिए आपको सेटिंग मे जाना है और उसमे " Parental Control" ऑप्शन मे जाकर उसे On कर देना है । और फिर उसमे 04 डिजिट का पासवर्ड सबमिट कर देना है । पासवर्ड सेट होने के बाद जब भी कोई प्ले स्टोर को ओपन करने से पहले उस 4 डिजिट का पासवर्ड मांगेगा । 

दोस्तों आपको यह आर्टिकल्स पसंद आया है तो कर्पा करके इसे शेयर करे और आप मेरी वेबसाईट को फॉलो करे । जिससे सभी जानकारी आप तक आसानी से पहुँच सके । 

गूगल प्ले स्टोर टिप्स || Google Play Store Tips and Tricks in Hindi

MX Player से फ़ाइल शेयर करें ।  Google File Share App Download for Mobileदोस्तों अब आप गूगल की Files By Google ऐप्लकैशन के द्वारा आप एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल मे फाइल को शेयर कर सकते है । आपको Xender का alternative ऐप्लकैशन Files By Google  ऐप्लकैशन के द्वारा आप विडिओ , इमेज , डॉक्यूमेंट को आसानी से शेयर कर सकते है । 


MX Player से फ़ाइल शेयर करें ।  Google File Share App Download for Mobile

File sharing app for mobile 


दोस्तों आप इस ऐप के द्वारा फ़ाइल शेयर, स्टोरेज क्लीनिंग , मेमोरी चेकउप , और फ़ाइल एक्सपोलर में उसे कर सकते है । इसमे स्टोर मैनेज कर सकते है ।



1.सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर Files By Google ऐप इनस्टॉल करे और फिर ओपन करे ।


2. ऐप की सभी परमिशन को Allow करें ।


MX Player से फ़ाइल शेयर करें ।  Google File Share App Download for Mobile


3. ऐप में सबसे ऊपर यूज़्ड स्पेस की जानकरी दिखने को मिलेगी । उसके नीचे जंक फ़ाइल, डुप्लीकेट फ़ाइल और पुराने स्क्रीन शॉट भी देखने को मिलेंगे।



जंक फ़ाइल स्पेस फ्री करने के लिए उनको डिलेट करना रहता है । स्क्रीन शॉट जो आपने लिए हुए होते है । उसे भी आप बिना काम के स्क्रीन शॉट को डिलेट कर सकते है । और साथ मे इसमे कई सारी जानकरी को उसे कर सकते है ।


फ़ाइल शेयर करनी है तो ऐप के ब्राउस के बाजू में दिए शेयर ऑप्शन पर क्लिक करें। फ़ाइल सेंड और रिसीव के लिए दोनों में इस ऐप का होना आवश्यक है ।


File share app for android 


MX Player से फ़ाइल शेयर करें ।  Google File Share App Download for Mobile



MX Player से फ़ाइल शेयर करें ।


दोस्तो आप MX Player के जरिये भी फ़ाइल को ट्रांसफर कर सकते है । आप MX Player ऐप के जरिए विडिओ के साथ साथ आप सभी फाइल को शेयर कर सकते है । दोस्तों आपको इसके लिए सबसे पहले MX Player ऐप्लकैशन को इंस्टॉल कर ले । 

MX Player से फ़ाइल शेयर करें ।  Google File Share App Download for Mobile



उसके बाद जब आप इसे चालू करेंगे तो उसमे आपको लेफ्ट साइड ऊपर 3 लाइन जैसे दिखेंगी उसमे आपको क्लिक करना है । जब आप क्लिक करेंगे तो उसमे आपको MX Share का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको क्लिक करना है । 


उसमे आपको Send और Receive को ऑप्शन मिलेगा । बस आपको अगर फाइल शेयर करनी है तो Send पर जाए और फाइल को लेना है तो Receive पर क्लिक करे । 


दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई है तो प्लीज इसे शेयर करे  । 

MX Player से फ़ाइल शेयर करें । Google File Share App Download for Mobile

दोस्तों आज मे आपको The most useful Windows Keyboard Shortcuts विंडो की सभी शॉर्टकट key की जानकारी देने जा रहा हु । आपको इन शॉर्टकट key बहुत काम आएंगी । अगर आप कंप्युटर ज्यादा इस्तेमाल करते है , तो आपको इस शॉर्टकट key यूज करने से आपको काफी आसनी रहगी ।

The most useful Windows Keyboard Shortcuts – Tips & Tricks


Manage Actions / Programs


[Windows]                                 Open or close the Start menu

[Windows] + [E]                       Start Windows Explorer to “Computer”

[Windows] + [R]                       Open run command dialog box

[Windows] + [Pause]                Display the System Properties [Windows] + [L] Lock the keyboard / computer


The most useful Windows Keyboard Shortcuts


Arrange & Select Windows


[Windows] + [D]                        Display the desktop (and go back to app.)

[Windows] + [M]                       Minimize all windows (+ [Shift] = restore)

[Windows] + [←] / [→]             Minimize / dock window

[Windows] + [↑] / [↓]                 Maximize / minimize window

[Windows] + [1] .. [9]                Activates window number 1 … 9 of the task bar (+ [Shift] = new instance)

[Windows] + [T]                        Cycle through programs on the taskbar (+ [Shift] backward)

[Windows] + [B]                        Activates the taskbar

Left mouse button + [Shift]        Starts a new instance of the program in the taskbar
+[Ctrl]                                        … in administrator mode


Useful Windows Keyboard Shortcuts



Magnifying Glass


[Windows] + [+]                     Activates the magnifier (= display utility)

[Windows] + [Esc]                 De-activates the magnifier


Access Menu Bar


[Alt]                                           Activates the menu bar

[Alt] + underlined letter            Perform the menu item / command


Select running Programs / Applications


[Alt] + [Tab]                             Switch between open tasks / programs (+ [Shift] backwards)

[Alt] + [Esc]                             See above, but cycles directly through running programs                                                          (+ [Shift] backward)


Copy & Paste (C&P)


[Ctrl] + [C]                                Copy a selected item

[Ctrl] + [X]                                Cut (Move) a selected Item

[Ctrl] + [V]                                Paste a selected item (from the clipboard)

[Ctrl] + [A]                                Select all (= everything)



Office (Word, Excel, Powerpoint, …) & Internet Browser



[Ctrl] + [Home]                             Go to the top of a document / page

[Ctrl] + [End]                                Go to the bottom of a document / page

… + [Shift]                                    Select from current position to top / bottom

[Ctrl] + [Z]                                     Undo last change / action

[Ctrl] + [Y]                                     Redo last change / action

[Ctrl] + [S]                                      Save document

[F12]                                              Save as new file

[Ctrl] + [N]                                    Create a new document / window [Ctrl] + [T] Create a                                                           new tab (Browser)

[Ctrl] + [O]                                    Open an existing file

[Ctrl] + [P]                                     Print current file

[Ctrl] + [W]                                    Close current tab / window

[Ctrl] + [F]                                      Select the search box

[Ctrl] + [Alt] + [V]                           Paste Special (= Paste Options)

[Ctrl] + [Mouse scroll wheel]         Change the size and appearance (= zoom: increase /                                                                 decrease view)

Close Programs / Tabs



[Ctrl] + [Tab]                                 Switch (move) forward between tabs / index cards                                                                      (+ [Shift] backwards)

[Ctrl] + [F4]                                    Close active document / tab / subroutine

[Alt] + [F4]                                    Exit the active program


Accessing Microsoft Windows Features


[Shift] + [F10]                                Open shortcut menu (= right mouse click)

[Esc]                                              Cancel current task [Space Bar] Single left mouse click                                                           (check box)
    
[F5]                                              Refresh (Explorer, Browser) [F2] Rename the selected item

[F8]                                               Boot into the Safe Mode [F10] Activate / Deactivate                                                              Menu Bar

[F11]                                                Full-Screen mode On / Off [Ctrl] Drag & Drop (D&D): changes to ‚copy‘ (instead of move)

[Shift] + [Alt]                                    Change language settings of keyboard, e.g. from                                                                         QWERTZ to QWERTY

[Ctrl] + [Shift] + [Esc]                        Open Task Manager directly



Screenshots


[Alt] + [PrtScn]                                    Screenshot of the active window

[PrtScn]                                                 Screenshot of the whole monitor



Windows Explorer / Desktop



[Alt] + [Enter]                                     Properties dialog box for the selected item

[←] / [→]                                Explorer-Navigations-Pane: collapse / expand folder structure
 
[Ctrl] + [Shift] + [N]                             Create New Folder

[Ctrl] + [N]                                            Open new window (identical path)
 
[Alt] + [↑]                                              Go up one level (folder hierarchy)

[Enter]                                                    Go down one level (folder hierarchy)

[Alt] + [←] / [→]                                   Go Back / Go Forward (= blue arrows)

[Shift] + [right mouse button                 on selected fileAdds e.g. the item ‘Copy as Path’ to                                                                 the context menu

[Shift] + [right mouse button]                 on selected folder Adds e.g. the item ‘Open                                                                             Command Window here’ to the context menu

[Alt] + [A] + [L] / [I] / [D]                        Changes the Explorer view to Large Icons /                                                                             Content / Details [Alt] + [A] + [O] Explorer                                                                              Command „Sort by …“

[Alt] + [A] + [M]                                    Explorer Command „Open with …“

[Shift] + [Delete]                                     Delete item directly (without recycle bin)


Position Cursor / Select Text (Items)


 

[Ctrl] + [←] / [→]                            Position cursor at the start of the previous / next word

[Ctrl] + [↑] / [↓]                            Position cursor at the start of the previous / next paragraph

[Ctrl] + [Shift] + Arrows                … simultaneous selection (highlight)

[Ctrl] + ([Shift)] + [↑] / [↓]        EXCEL only Cursor to first / last filled cell; with [End] instead of the arrow keys, it works over several columns

The most useful Windows Keyboard Shortcuts | विंडो की सभी शॉर्टकट Key – Tips & Tricks