Social Items

IRCTC Bus Booking Kaise Kare - IRCTC बस बुकिंग  सर्विस स्टार्टेड ऑनलाइन: दोस्तो अब आप IRCTC Bus Booking ऑनलाइन चालू कर दी है । IRCTC ने 50 सरकारी और प्राइवेट बस ऑपरेटर के साथ करार किया है । 

IRCTC Bus Booking Kaise Kare - IRCTC बस बुकिंग  सर्विस स्टार्टेड ऑनलाइन
IRCTC BUS BOOKING ONLINE


दोस्तो IRCTC Bus Booking Online करने पर आपको IRCTC Book Bus Ticket पर डिस्काउंट भी देगी। दोस्तो इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा और आप वहाँ से Bus Booking Online कर सकते है ।

IRCTC Bus Booking Kaise Kare 2020

दोस्तो IRCTC Bus Booking सेवा 29 January 2021 से स्टार्ट कर दी है । बस आपको इसके लिए IRCTC online Bus Booking वेबसाइट https://www.bus.irctc.co.in/home पर जाना है। आप यहां से बस की बुकिंग डिस्काउंट के साथ कर सकते है ।


दोस्तो आपको IRCTC Bus Booking Mobile एप्लीकेशन की सेवा मार्च से स्टार्ट कर देगा , दोस्तो आपकक अब ज्यादा इंतजार भी नही करना पड़ेगा ।


दोस्तो इसके साथ IRCTC और भी सेवा को देती है जैसे कि ट्रेन , होटल और फ्लाइट की ऑनलाइन सेवा देती आयी है ।


दोस्तो IRCTC Bus Booking सर्विस गांव गांव तक पहुचाने की योजना बनाई है । IRCTC की बस Booking सेवा आपको इस वेबसाइट bus.irctc.co.in पर जाकर आप बस की बुकिंग कर सकते है ।


IRCTC Bus Booking Kaise kare?



दोस्तो IRCTC से Bus Booking ऑनलाइन किस तरह करें , उसकी जानकारी में आपको नीचे नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करके करनी है । 


IRCTC से Bus Booking ऑनलाइन


दोस्तो पहले आप Google में जाकर IRCTC Bus Booking Website पर जाना है । उसमे आपको ऊपर दी गई वेबसाइट सर्च करनी है ।


अब आपके सामने IRCTC Bus की Booking वाली वेबसाइट का होम पेज दिखेगा । 


उसमे आपको एक ऑप्शन दिखे Depart और डेस्टिनेशन उसमे आपको  Depart from में जहा से जाना है वहाँ का लोकेशन लिखना है । और Going to में जहाँ आपको जाना है , वहाँ का लोकेशन डालना है ।


Departure Date में आपको जिस तारीख को जान है । वह तारीख यहाँ लिखेंगे । दोस्तों  डेट सिलेक्ट करने के बाद 


आपको  SEARCH BUS के बटन पर क्लिक करना है । बस उसके बाद आपको सीट डिटेल्स और पेमेंट डिटेल्स दिखेगी । साथ मे आपको उसमे ऑपरटेर डिटेल्स दिखाई देगी । उसके बाद आपके पसंदीदा ऑपरटेर सिलेक्ट करके आप बस की बुकिंग कर सकते है । 

IRCTC Bus Booking Kaise Kare - बस बुकिंग सर्विस स्टार्टेड ऑनलाइन-Hindi Tech Know

How to update Date of Exit on EPFO portal पीएफ़ धारक अब अपने अकाउंट से  बदल सकते हे , ‘Date of exit’, PF के पैसे निकालने मे ओर ट्रान्सफर मे आसानी होगी |

EPF के पोर्टल मे 'Date of exit' के नया ऑप्शन दिया गया हे | दोस्तो अब आपको कंपनी यानि  Employer PF एम्प्लोयेर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | अब आप आसानी से पीएफ़ के पैसे निकाल सकोगे या फिर अगर आपको एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकोगे |

दोस्तो लेकिन आपको पैसे निकालने के लिए या फिर ट्रान्सफर के लिए  2 महीने की रह देखनी ही पड़ेगी |

Employee Provident Fund Organization India (EPFO) ओर  Provident fund प्रोविडेंट फ़ंड (PF ) खाताधारको के लिए नियम मे  परिवर्तन किया हे | यह परिवर्तन के बाद PF के पैसे उठाने ओर ट्रान्सफर  करना आसान हो जाएगा | इस नयी सुविधा से आपको EPF पोर्टल पर  'Date of exit' का नया ऑप्शन दिया जाएगा जिसे आप edit कर सकोगे |  दोस्तो अगर एम्प्लोयी अगर जॉब को Change करता हे | तो उसकी जानकारी आप ऑनलाइन पोर्टल  epfindia.gov.in पर से आप खुद अपडेट कर सकते हो | इसलिए अब आपको अपनी कंपनी या फिर एम्प्लोयेर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | क्यूकी पहले  आपको कंपनी के द्वारा  ऑनलाइन " डेट ऑफ एक्ज़िट " को डालना रहता था जिसका आपको इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब आपको इंतजार करने की जरूरत ही नहीं आप अब खुद अपनी "Date of Exit" सबमिट कर  सकते हो |

   

Now update exit date online after resign the job

   

Date of exit से  एम्प्लोयी को क्या फाइदा होगा ?


दोस्तो अब अगर आपको 2 महीने बाद कोई क्लैम करना पड़े तो अब आपको पहले के एम्प्लोयेर को डेट ऑफ फ़ाइल के लिए अब राह देखनी नहीं पड़ेगी | नियम मे दिये गए अनुसार  नोकरी बदलने के बाद जो आपकी डेट ऑफ एक्ज़िट सही तरीके से भरने मे नहीं आई हे तो आपकी नोकरी चालू हे ऐसा माना जाएगा | जिससे EPFO आपको बेरोजगार मानेगा | इसके अलावा आपको मिलने वाला व्याज पर से टैक्स चुकाने की मांग कर सकता हे |

Date of exit को अपडेट करने के स्टेप्स  | Update Date of Exit Steps by Steps


सबसे पहले  आप  EPFO की रजिस्टर वैबसाइट  www.epfindia.gov.in पर जाए |

उसके बाद  Home > our service > For Employees > मे  Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) मे  क्लिक करे |

जब आप एम्प्लोयी पोर्टल पर आएंगे तो आपको अपना UAN नंबर ओर पासवर्ड  ऑर फिर Captcha कोड डालकर Log In करे |

दोस्तो लॉगिन करने से पहले आप जरूर चेक करे की आपका UAN नंबर Active हे , की नहीं |

अगर आपका UAN active नहीं हे तो  फिर  How to Activate UAN पर क्लिक करे | ऑर जाने किस तरह Active करना हे |

How to Activate UAN




दोस्तो अब  मे यह मान कर चलता हु की आपका UAN एक्टिव हो चुका हे | 

उसके बाद पोर्टल मे लॉगिन करके उपर टैब सेक्शन  Manage>Mark Exit मे देखे की उसमे आपको  Mark Exit हे उसमे क्लिक करे |


How to update Date of Exit,EPFO portal after resign the job | Hindi Tech Know
EPF How to Enter Date of Exite in PF
 

उसके बाद  ड्रॉपडाउन मेनू मे PF अकाउंट नंबर सिलैक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा | जिसमे आपको पुरानी कंपनी का अकाउंट सिलैक्ट करना हे |


EPF Update EPF Portal of  Date of Exite

 

अगर आपने नोकरी को छोड़ दिया हे या रिजाइन दे दिया हे तो आपको नोकरी छोड़ने का कारण ऑर उसमी तारीख आपको भरनी होगी | 

नोट:- दोस्तो जब आप नोकरी से रिजाइन देते है यानी आप जब नोकरी छोड़ते है उसके दो महीने बाद आप अपना डेट ऑफ एक्सिट के तारीख भर सकते है उससे पहले नही , क्योंकि दोस्तो जब तक आपका अंतिम पीएफ का कॉन्ट्रिब्यूशन आपके पीएफ के एकाउंट में जमा नही होता तब तक आपको उसमे Error मैसेज दिखेगा तब तक आप Date Of Exit नही डाल सकते है ।


उसमे आपको ऑप्शन मिलेगा नोकरी छोड़ने का कारण या फिर आपको रेटायरमेंट या फिर शॉर्ट सर्विस का ऑप्शन होगा उसे सिलैक्ट करे | ऑर फिर एंटर करे |

उसके बाद रेकवेस्ट OTP पर क्लिक करे |  आपके आधारलिंक ओर मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड ) आएगा | OTP एंटर करने के बाद OK टैब पर क्लिक करे |

दोस्तो उसके बाद आपके मोबाइल मे एक SMS आएगा की आपके नोकरी छोड़ने की तारीख आपके PF अकाउंट मे रजिस्टर हो गया हे |

दोस्तो एक बात ध्यान रखे अगर आप जिस कंपनी मे जॉब अभी चालू हे उस अकाउंट को सिलैक्ट करके "डेट ऑफ एक्ज़िट" की डेट न डाले | जब आप वो जॉब छोड़े तभी उस  Mark Exit का ऑप्शन सिलैक्ट करके तारीख डाले |

दोस्तो आपको "How to update Date of Exit on EPFO Portal "  यह आर्टिकल केसा लगा हमे Commnet बॉक्स मे बताए ओर दुशरो को Share करे साथ मे लाइक करे |





How to update Date of Exit on EPFO portal after resign the job | Hindi Tech Know

ब्लॉग स्टार्ट करें या यूट्यूब चैनल ? Who best Blog or YouTube ?: दोस्तो अगर में आज बात करूं की इस समय सबसे बेस्ट और इस समय हमें ब्लॉग स्टार्ट करें कि एक अपना यूट्यूब चैनल तो हमे यह सवाल जरूर होता है कि क्या एक ब्लॉग शुरू करने से अच्छा हम एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट करें तो हमारे लिए अच्छा है कि नही है ? 


Which Start First Blog or YouTube ?
Blog or YouTube


Which Start First Blog or YouTube ?

दोस्तो एक दूसरा प्रश्न ये होता है कि ब्लॉग से ज्यादा अर्निंग होती है या एक यूट्यूब चैनल से । किसमें सबसे ज्यादा कमाई है ? YouTube अथवा Blog दोस्तो आज में आपको इन सभी का जबाब देने जा रहा हूँ ।


दोस्तो आज में अपना एक्सप्रेइंस आप सभी को शेयर करना चाहता हु । दोस्तो एक ब्लॉग स्टार्ट करने में और यूट्यूब स्टार्ट करने में आपको ब्लॉग में ज्यादा इन्वेस्ट करना पड़ता है दोस्तो आपको यूट्यूब से ज्यादा ब्लॉग में एक डोमिन और  सभी प्रीमियम टेमपलेट और साथ मे होस्टिंग का खर्चा लगता है । और  यूट्यूब में आपको एक अच्छा माइक और वीडियो बनाने के लिए सभी टूल और साथ मे बहुत कुछ लगता है ।


How to Submit Blogger Website in Google Search Console?


दोस्तो ब्लॉग में आप काम आसानी से कर सकते हों ब्लॉग में आपको इतना टाइम खराब नही होता जितना यूट्यूब में एक वीडियो बनाने में दोस्तो ब्लॉग में आप जब एक आर्टिकल लिखते है तो आप उसे अपने समय समय पर थोडा थोडा करके आर्टिकल्स लिखने में ज्यादा समय नही लगता है , लेकिन जब आप एक वीडियो जो आप यूट्यूब के लिए बनाने वाले हो तो एक वीडियो के लिए ज्यादा समय देना पड़ता है । आपको वीडियो एडिटिंग करनी पड़ती है साथ मे वीडियो की क्लियरीटी और ऑडियो पर ध्यान देना पड़ता है ।


Which Start First Blog or YouTube ?
Blog or YouTube

दोस्तो पहले आप एक ब्लॉग स्टार्ट करें आपको जिस सब्जेक्ट में इंटरेस्ट हो आप उसका ब्लॉग बनाये दोस्तो आप ब्लॉग बनाने के लिए आप Wordpress और Blogger दोनों का इस्तेमाल कर सकते है । 


Free Website Kaise Banaye ? - ब्लॉगर से कैसे कमाई करें ?


फ्री वेबसाइट बनाने के लिए आपको Blogger पर स्टार्ट कर सकते है । दोस्तो अगर आपके पास ज्यादा बजेट नही है तो आपको पहले ब्लॉगर से स्टार्ट करना चाहिए क्योंकि आप उसमे फ्री में एक वेबसाइट बना सकते है , बस आपको एक डोमिन खरीदना पड़ेगा और ब्लॉग पर ऐड करके आप अपना ब्लॉग खड़ा कर सकते है । 

Which Start First Blog or WordPress ?

दोस्तो और WordPress में आपको डोमिन और होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी और उसमें आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने पड़ता है । 


दोस्तो आप जब ब्लॉग स्टार्ट करें तो आप साथ मे उसी का नाम का एक यूट्यूब वीडियो चैनल भी स्टार्ट करें जिससे आप यूट्यूब का ट्रैफिक भी अपने ब्लॉग पर ला सके जिससे आपका ब्लॉग लोग ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद कर और आप उसके जरिया एक अच्छी इनकम खड़ी कर सकते है ।

Google ब्लॉगर क़े द्वारा फ्री में अर्निंग कैसे करें ? | Free Earning with Blogger

गूगल एडसेंस (Google AdSense) जरिए आप ब्लॉग और यूट्यूब से कमाई कर सकते है , जब आपके ब्लॉग और ज्यादा व्यू यानी ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तो आप Google AdSense से अप्रूवल लेकर आप अपने वेबसाइट को एडसेंस से Monetization करके आपकी वेबसाइट पर Advertisement दिखाकर एक अच्छी कमाई कर सकते है ।



ब्लॉग स्टार्ट करें या यूट्यूब चैनल ? Who best Blog or YouTube ?

दोस्तो भारत मे FAU-G मोबाइल गेम लॉन्च होगी, गेम को nCore गेम ने अक्षय कुमार के साथ मिलकर इस गेम को तैयार किया है । इस गेम का रेजिस्ट्रेशन 30 नवंबर से स्टार्ट हो चुकी है । रेजिस्ट्रेशन डेट के 3 दिन के अंदर 10 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके थे । अब इसका आंकड़ा 40 लाख के भी पर पहुच चुका है ।

FAU-G Game क्या है ?


FAU-G Game क्या है ?


FAU-G का पूरा नाम ( फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स ) यह गेम फर्स्ट पर्सन शूटर गेम है । इस गेम को बैंगलोर की कंपनी nCore Games ने डेवेलोप की है । FAU-G लॉन्च गेम को लॉन्च करने को कहा था । FAU-G गेम में अभी वेटल रॉयल मोड नही है , लेकिन आगे जाकर इसमें वेटल रॉयल मोड और मल्टी प्लेयर दोनों ही मोड जोड़े जाएंगे ।

FAU-G Game Available for Download 

FAU-G Game डाउनलोड कैसे करें? - Faug Game Download


दोस्तो अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आपको 26 जनवरी से आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा । आप इसको Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है । अगर इसे गेम के किये पहले से रजिस्ट्रेशन करके रखा होगा तो आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा , जिसमे आपको  गेम लॉन्चिंग और डाउनलोड की सभी जानकारियां मिल जाएगी । FUG Game Download इसकी फाइल साइज़ 500MB to 2GB की है । 


FAU-G गेम किस किस डिवाइस में सपोर्ट करेगा ?


दोस्तो अभी फिल्हाल FAU-G गेम अभी एंड्राइड डिवाइस के लिए ही है । यह एंड्रॉइड 8 और उसके ऊपर के सभी वर्शन में सपोर्ट करेगा । गेम को iOS वर्शन में जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा । i Pad और आईफ़ोन के विषय मे कोई ज्यादा जानकारी प्राप्त नही है । लौ एंड डिवाइस में थोड़े समय के बाद सपोर्ट मिलने लगेगा ।


इस गेम की जो कमाई होगी उसकी 20 % रकम शहीद परिवार को दिया जाएगा । और साथ मे पब जी गेम को टक्कर देने के किये हमारे देश मे Pub G गेम बेन है इसलिए इस गेम को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है क्योंकि सुना है कि Pug G की तरह इस गेम में भी काफी अच्छे फीचर है । सरकार द्वारा आम्र्ड फोर्सेस शहीदों को मदद करने के किये वीर ट्रस्ट बनाया गया है ।


दोस्तो इस आर्टिकल को और भी शेयर करे और ताकी यह खबर और भी लोगो को मिले । यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो प्लीज इसे शेयर करें ।

FAUG Game Download Android | FAU-G Game क्या है ? | Hindi Tech Know

दोस्तो कम्प्यूटर आने से हमारे जीवन मे काफी काम जो है वो बहुत ही आसानी से हो जाते है । दोस्तो इसलिए कम्प्यूटर चलाने के किये हमे एक विशेष ज्ञान की जरुरत पड़ती है । हम कम्प्यूटर में आसानी से और तेजी से काम कर सके  उसके लिए हमे कंप्यूटर में टिप्स और ट्रिक की जरूरत पड़ती है । हमे कुछ ऐसे शार्ट कट कीय और भी काफी ट्रिक का ज्ञान होना चाहिए है ।

Computer Knowledge in Hindi
कंप्युटर टिप्स 


Computer Knowledge in Hindi 


बंद हुई टैब को फिर से कैसे चालू करें ।  How to Open Close Tab ?

How to Open Close Tab


दोस्तो अगर आप कोई ब्राऊजर में काम कर रहे है और अगर उस ब्राऊजर की कोई टैब भूल से बंद हो जाती है और आप उसे दुबारा ओपन करना चाहते है तो आपको Ctrl+Shift+T बटन को दबाने से बंद हुई Tab फिर से खुल जाएगी ।


Computer Tips and Trick in Hindi



Screen Shot कैसे ले । How to Capture Computer Screen Shot?


दोस्तो अगर आपको कंप्यूटर में किसी चीज का स्क्रीन शॉट लेना है तो हम Window+Screen Shot का बटन या किसी कंप्यूटर में FN+Window+Screen Shot लेते है । लेकिन दोस्तो अगर आपको अपने कम्प्यूटर में सिर्फ सिलेक्टेड एरिया का ही स्क्रीन शॉट लेना है तो आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करके उसमें "Snipping Tool"

How to Capture Computer Screen Shot?


को आपने करके उसमें दिए गए स्टेप को फॉलो करना है । आप उसके बाद सिलेक्टेड एरिया का आप स्क्रीन शॉट ले सकते हों ।


Excel में लास्ट कमांड को रिपीट करें । How to repeat last Command in Excel


दोस्तो आप F4 के बटन दबाकर लास्ट की गयी कमांड को रिपीट कर सकते है । जैसी की अगर आपने एक्सेल में Cell या रो की इन्सर्ट किया है तो उसे आप F4 बटन दबाने पर वही प्रोसेस दुबारा हो जाएगी ।



क्रोम ब्राऊजर में इमेज फ़ाइल को रिवर्स सर्च करें। How to Search Image File ?


दोस्तो अगर आपने अपने क्रोम ब्राउज़र में कोई इमेज को राइट क्लिक के साथ- साथ S का बटन दबाने से रिवर्स सर्च करेगा और वो इमेज कहा से ली गई है उसे सर्च में दिखायेगा ।



विंडो स्क्रीन साइड में करे । How to Side Change Window Screen


आपकी Window Key और Right , Left, UP , Down के बटन को साथ मे दबाने से आपकी विंडो की स्क्रीन की साइड चेंज कर सकते है ।



Screen Rotetion स्क्रीन को कैसे रोटेट करें ।



Ctrl+Altr के साथ आप ऐरो key को दबाने से यानी Right , Left, UP , Down बटन को दबाने से स्क्रीन को रोटेट कर सकते हो । दोस्तो यह ट्रिक सभी कंप्यूटर में काम नही करती है ।




फ़ास्ट तरीके से Cache को क्लियर कैसे करें । How To Clear Cache ?


दोस्तो अगर आप Cache को एकदम फ़ास्ट तरीके से क्लियर करना चाहते है तो आपको उसके लिए Ctrl+Shift+R का बटन दबाने से पेज रिफ्रेश हो जाएगा ।



विंडो को तुरंत लॉक करें । How to Lock Windows Speedly ?


दोस्तो अगर आप विंडो को तुरंत लॉक करना चाहते है तो आपको Window+L का बटन दबाने है । आपका PC जल्दी लॉक हो जाएगा ।


Computer me Password Kaise Dale ?  

कंप्युटर (Computer) मे पासवर्ड कैसे लगाए ?

आपको सबसे पहले Control Panel मे जाना है , उसमे आपको User Account के ऑप्शन मे जाए फिर उसके बाद आपको उसमे Manage Another Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है । उसमे आपको Create पासवर्ड पर क्लिक करना है । 

Useful Computer Tips Trick in Hindi | कम्प्यूटर टिप्स एण्ड ट्रिक

Whatsapp प्राइवेसी की शर्तों से उठे सवाल  Signal (सिग्नल ) एप के फाउंडर ने व्हाट्सएप्प (Whatsapp)  कंपनी के नई शर्तो से वे ना खुश है की अब व्हाट्सप्प यूजर को यह सहमति  देनी होगी की व्हाट्सप्प के डाटा को फेसबुक या अन्य सर्विस से लिंक करवाना होगा जिससे लोगो का डाटा काफी हद तक अनसेफ हो सकता है।  

Whatsapp प्राइवेसी की शर्तों से उठे सवाल ? - Hindi Tech Know


फैसबुक कंपनी ने व्हाट्सप्प (Whatsappके टर्म एण्ड कॉन्डीसन मे कुछ अपडेट किया है , इस टर्म कॉन्डीसन को व्हाट्सप्प 08 फ़रवरी 2021 से वह ला रहा है । अगर हमे यह नए नियम नहीं आए तो हमे व्हाट्सप्प को हमे बंद करना पड़ेगा । 


इससे पहले व्हाट्सप्प (Whatsapp) ने 2016 मे अपने रुल्स को बदल दिया था । उस टाइम भी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था ।  व्हाट्सएप की लोकप्रियता बढ़ती रही। व्हाट्सएप के फेसबुक वाले डेटा को फेसबुक के साथ लिंक कर सकते हैं। उसके प्रचार के बावजूद, व्हाट्सएप का उपयोग बढ़ता जा रहा है और फेसबुक ने अधिक उपलवदि प्राप्त किया है और अब हमारे सभी डेटा को व्हाट्सएप (Whatsapp) से लिया जाएगा और फिर उसके बाद फेसबुक के साथ उसे लिंक या साझा किया जाएगा जिससे हमारा डाटा अब सैफ नहीं हो सकता है । 

व्हाट्सएप (Whatsapp) का उपयोग करने वाले लगभग सभी को इन नए नियमों को स्वीकार करना होगा चाहे वे इसे पसंद करें या नहीं, लेकिन हमें कम से कम यह जानना चाहिए कि नए नियमों में क्या महत्वपूर्ण है।

सबसे  बदलाव व्हाट्सएप पेमेंट से संबंधित है। व्हाट्सएप (Whatsappपर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आधारित पेमेंट प्रणाली की शुरुआत के साथ, व्हाट्सएप हमारे बैंक संबंधी डाटा भी उसके पास रहेंगे । 

जिससे व्हाट्सप्प (Whatsappआपके सभी लेंन देंन की जानकारी उसके पास रहेगी । 

चाहे आप व्हाट्सएप पेमेंट  (या किसी अन्य भुगतान सेवा) का उपयोग करना चाहते हैं, हमें इन शर्तों का पालन करने की छूट नहीं है। व्हाट्सएप (Whatsapp) के साथ समस्या यह है कि यह फेसबुक इसका मालिक है इसलिए हमारे व्हाट्सएप पर सभी पैसों लेनदेन की जानकारी उसके पास होगी । 

निश्चित रूप से यह ध्यान देने योग्य है कि व्हाट्सएप की शर्तों में एक बड़ा बदलाव उसके व्यवसाय के ग्रोथ के लिए है। व्हाट्सएप फॉर बिजनेस के यूजर से अब फेसबुक की कुछ नए रूप से उनका का लाभ उठा सकता हैं, इसलिए वे व्हाट्सएप अब आप फेसबुक को दिए बिना अपना डेटा नहीं चला सकते हैं।

व्हाट्सएप अब हमारे फोन में बैटरी लेवल, सिग्नल स्ट्रेंथ, एप का वर्जन आदि जान सकेगा और फेसबुक कंपनियों से हमारे फोन में विशेष प्रकार के पहचानकर्ता भी जोड़ सकेगा। WhatsApp हमारे फोन के हार्डवेयर मॉडल, ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी, ब्राउज़र की जानकारी, मोबाइल नेटवर्क की जानकारी जैसे मोबाइल ऑपरेटर और ISP, हमारे आईपी पते आदि की जानकारी रख सकता है । 

 व्हाट्सएप पर सब कुछ रिकॉर्ड करेंगे, जिस तरह की सेटिंग्स हम करते हैं, जिस तरह से हम अन्य लोगों के साथ बातचीत करते हैं और हम व्हाट्सएप पर जितना समय बिताते हैं, और यह जानकारी समूह की अन्य कंपनियों के साथ साझा की जाएगी। सीधे शब्दों में कहें, तो कंपनी अब व्हाट्सएप पर हमारी लगभग सभी जानकारी  पर नजर रखेगी। हमें अब यह तय करना होगा कि व्हाट्सएप पर कितना भरोसा करें कि हमारी सभी जानकारी अब सैफ रहँगी की नहीं ?

व्हाट्सएप के विकल्प के रूप में अब सिग्नल या टेलीग्राम ऐप के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। ये ऐप हमारी ट्रैकिंग के मामले में निश्चित रूप से व्हाट्सएप से बेहतर हैं, लेकिन मैसेजिंग ऐप के साथ बड़ी समस्या यह है कि इन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि सामूहिक रूप से चुना जाना है। यदि हमारे दोस्त, रिश्तेदार Signal (सिग्नल ) पर नहीं हैं, तो यह हमारे लिए बेकार हो जाता है। इसलिए व्हाट्सएप और उसके मालिक फेसबुक कंपनी को यह पता है हमारी यह मजबूरी! इसलिए हमारे पास व्हाट्सऐप के ऑपसनल है लेकिन हमारे जैसे सभी लोगों को यही समस्या है लोग किसे चुने । हमारे पास व्हाट्सअप के अलावा 2 ओर विक्लप है की हम टेलीग्राम यूज करे की Signal (सिग्नल ) ऐप । 


दोस्तों यह खबर आपको पसंद आई है तो और भी इसे शेयर करे ताकी इसकी जानकारी और भी लोगों को पता चले । और मेरी इसे वेबसाईट को आप सभी ज्यादा से ज्यादा अपने लोगों को शेयर करे और नई अपडेट पाए । 

Whatsapp प्राइवेसी की शर्तों से उठे सवाल ? - Hindi Tech Know

UIDAI के सभी आधार की फॉर्मैट अब मान्य है ।  PVC कार्ड बनाना अब जरूरी नहीं है । 


आधारकार्ड इशू करने वाली संस्था आउठोरीटी देने वाली UIDAI ( युनीक आईडेनटिफिकेसन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) ने कहा की अब आधार कार्ड के तीनों फॉर्मैट मान्य रहेंगे । UIDAI के अनुसार सामान्य आधारकार्ड अथवा पीवीसी कार्ड भी मान्य रहेंगे ।  अब हमे आधार कार्ड के एक फॉर्मैट से दूसरे फॉर्मेट मे बदलने की जरूरत नहीं है । 

UIDAI PVC AADHAAR ORDER ONLINE

UIDAI के सभी आधार की फॉर्मैट अब मान्य है ।  PVC कार्ड बनाना अब जरूरी नहीं है ।


Residents can choose to use any form of Aadhaar as per their convenience and all forms of Aadhaar are acceptable as a proof of identity with due validation, without giving any preference to one form of Aadhaar over the other. 

Tweet us @UIDAI in case you have any queries. pic.twitter.com/QrQUsKqyZg


— Aadhaar (@UIDAI) October 21, 2020


इन 3 फॉर्मैट आते है आधार कार्ड मै । 


अभी आधार लेटर , E-आधार और पीवीसी इन 3 फॉर्मैट मे आधार होते है । पीवीसी कार्ड अभी लॉन्च किया गया है , अब आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट से भी पीवीसी कार्ड सिर्फ 50 रुपये मे घर बेठे मँगवा सकते हो  । इसमे आपको अनलाइन अप्लाइ करके इसका ऑर्डर दे सकते है । 

लेकिन अब आपको पीवीसी कार्ड भी लेने की जरूरत नहीं अब अनलाइन आप E-आधार डाउनलोड करके उसे आप प्रूफ मे उपयोग कर सकते हो । इसलिए आपको कोई भी अफवा पर ध्यान दिए बिना आप अब कोई भी फॉर्मैट प्रूफ मे यूज कर सकते है । 


UIDAI मे जो पीवीसी कार्ड की सर्विस शुरू की है । 


UIDAI ने अभी पीवीसी ( पॉलिविनाईल कलोराईड कार्ड ) पर रिप्रिन्ट करने की जो सुविधा शुरू कड़ी है , जिससे आप ATM कार्ड की तरह आसानी से पीवीसी आधार कार्ड अपने पॉकेट मे आसानी से रख सकते है । 


UIDAI आधार पीवीसी कार्ड ONLINE ऑर्डर देने की प्रोसे  इस तरह आप अनलाइन पीवीसी कार्ड का ऑर्डर दे सकते है । 


  •  सबसे पहले  https://uidai.gov.in या  https://resident.uidai.gov.in पर विज़िट करे । 

  • ‘Order Aadhaar Card’ सर्विस पर क्लिक करे । 

  •  आपका  12  अंकों वाला आधार नंबर  (UID)या फिर 16 अंकों वाला वरचूअल आइडेंटिफिकेसन नंबर या  28 अंकों वाला अनरोलमेंट ID सबमिट करे । 

  •  सिकुरिटी कोड या केपचा कोड भरे । 

  • OTP के लिए रजिस्टर मोबाईल नंबर डाले . अगर रजिस्टर मोबाईल नंबर नहीं तो ऑपसनल मोबाईल नंबर सिलेक्ट करे । और फिर सबमिट करे । 

  • ‘Send OTP’ पर क्लिक करे । 

  • ‘Terms and Conditions’ प्रोसेस करने के बाद क्लिक करे । 

  • ‘OTP’ वेरीफिकेसन करने के बाद सबमिट करे । 

  •  इसके बाद  ‘Make payment’ पर क्लिक करने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर पहुँच जाओगे , फिर आप पेमेंट क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग अथवा UPI से पेमेंट कर सकते है ।   

  • पेमेंट करने के बाद आपको एक रिसीपट मिलेगी , उसमे डिजिटल साइन होगी ।  


  • SMS मे सर्विस नंबर मिलेगा जिससे आप courier को  ट्रैक कर सकते है ।

UIDAI के सभी आधार की फॉर्मैट अब मान्य है । PVC AADHAAR CARD बनाना अब जरूरी नहीं है ।