Social Items

Pubg game now rename battlegrounds बेटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम के साथ PUBG का लॉन्च होने तय हो चुका है । कुछ ही दिनों में रजिस्ट्रेशन शुरू होगा । 

PUBG Mobile India is now launch Battlegrounds Mobile India

दोस्तो अगर आप PUBG लवर है तो आपके लिए यह अच्छी खबर है । PUBG के मालिक साउथ कोरियन वीडियो गेम होल्डिंग कंपनी Krafton ने ऑफिशियल PUBG गेम की वापसी को कन्फर्म कर दिया है । कंपनी ने उसका नए पोस्टर में नाम को बदलकर "बेटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया" के नाम से वह गेम लॉन्च करेगी जिसका नाम का पोस्टर उन्होंने सोसिअल मीडिया पर रिलीज किया है ।

PUBG Mobile India has been officially renamed as Battlegrounds Mobile India


Krafton के कहने के अनुसार यह गेम सिर्फ भारतीयों के लिए ही होगा जिसको आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है ।battlegroundsmobileindia की वेबसाइट पर जल्द ही रेजिस्ट्रेशन स्टार्ट करेगी और यह गेम फ्री में होगा ।

Battlegrounds Mobile India details

कंपनी ने नया पोस्टर रिलीज करने के साथ यूट्यूब , फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर नाम चेंज करके "बेटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया कर दिया गया है । pubg game now rename battlegrounds


कंपनी का नया पोस्टर आप देख सकते है की नए पोस्टर में नाम के ससथ PUBG जैसी है , इसमे म्यूजिक भी PUBG जैसा ही है, आपको इसमे पोस्टर में पैराशूट के साथ प्लेयर ग्राउंड पर नीचे आता हुआ दिखाई दे रहा है ।


दोस्तो आपको खबर ही है कि हमारी गवर्मेंट ने PUBG को बेन किया है इसलिए इनमे कुछ पॉलिसी को चेंज करके वह फिर इंडियन में लॉन्च होने जा रहा है जिससे इस गेम में कोई दिक्कत न आये । 

Battlegrounds Mobile India Download kaise करें ?

आपको Google Play Store में Battlegrounds Mobile India सर्च करना है । 

उसके बाद आपको स्क्रीन Game शो करेगा । 

अब आपको उसे Install कर लेना है । इसकी साइज 721MB की है ।

Battlegrounds Mobile India यह Android 5.1 के ऊपर के वर्जन में सपोर्ट करेगा ।

दोस्तो आपको उसके लिए कम से कम आपके मोबाइल में 2GB Ram जरूरी है ।

दोस्तो आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इस शेयर जरूर करें ।

PUBG Game Now Rename Battlegrounds Mobile India | बेटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम के साथ PUBG का लॉन्च

 Covid वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाईन रेजिस्ट्रेशन कैसे करें ? | How to register for Covid vaccination


दोस्तो आप अगर 18 वर्ष  से ज्यादा उम्र के है और आप अगर Covid 19 की वैक्सीन लगवाना चाहते है तो आपको उसके ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है ।


दोस्तो आपको वैक्सीन लगवानी है तो आपको उसके किये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा ।  


Covid वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाईन रेजिस्ट्रेशन कैसे करें ? | How to register for covid vaccination


दोस्तो आप सीधे जाकर हॉस्पिटल या कोई अन्य जगह पर जाकर आप डायरेक्ट सीधे वेक्सीन नही लगवा सकते उसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है । इसके लिए केंद्र सरकार ने आपको रेजिस्ट्रेशन करने को अनिवार्य रखा है । 


दोस्तो इसके अलावा आप प्राइवेट हॉस्पिटल में भी वैक्सीन लगवा सकते आपको जिनकी उम्र 18 से ज्यादा ही वो सभी Covid 19 वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।


दोस्तो आप  दो तरीके से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकते है एक तो आप आरोग्य सेतु के द्वारा और दूसरा आप इस वेबसाइट के पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in  में जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है । इसकी सुविधा 28 अप्रैल 2021 से चालू हो चुकी है ।


How to register for covid vaccination in India


https://selfregistration.cowin.gov.in/ आप इस वेबसाइट का पेज खोलेगा तो आपको सामने मोबाइल नंबर इंटर करना है उसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको आपको इंटर करके रेजिस्ट्रेश की प्रोसेस चालू कर देनी है ।


Covid वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाईन रेजिस्ट्रेशन कैसे करें ? | How to register for covid vaccination


दोस्तो उसके लिए आपके मोबाइल नंबर और कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी उसकी लिस्ट में आपको नीचे दे रहा हु आपको इसमे से कोई एक डॉक्यूमेंय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए चाहिए होगा ।


आपको पासपोर्ट साइज की फ़ोटो के साथ आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , श्रम मंत्रालय के द्वारा दिया गया हेल्थ कार्ड ,मग्नरेगा ,पैन कार्ड , सांसद । धारा सभ्य एमएलसी द्वारा दिया गया कोई आईडी प्रूफ , और इसके अलावा कोई बजी बैंक पासबुक या कोई भी गवर्मेंट प्रूफ जो सरकार द्वारा  अप्रूवल किया गया हो ।


रेजिस्ट्रेश के बाद क्या होगा?


दोस्तो रेजिस्ट्रेश के समय आपने हॉस्पिटल पसंद करना है और जो आपने अपॉइंटमेंट तारीख पसंद करनी है , जब आप ये प्रोसेस पूरी करेंगे तो आपको आपके मोबाइल में एक मैसेज आ जायेगा । उसके बाद आप वेक्सीन का डोस ले सकते है आपने रेजिस्ट्रेश के समय जिस डॉक्यूमेंट आईडी का उपयोग किया है वह आपको अपने साथ ले जाना है जब आप वेक्सीन लगवाने जायेगे तब वह डॉक्यूमेंट ले जाना जरूरी है ।


दोस्तो आपको पहला और दूसरे डोस के लिए अलग अलग रेजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नही है । आपको फिर दूसरे डोस के किये आपके रजिस्टर मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा ।

वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाईन रेजिस्ट्रेशन कैसे करें ? | How to register for covid vaccination

Aadhaar card Download by  Face Authentication | अब आप अपने चेहरे को स्कैन करके ऑनलाइन आधारकार्ड डाऊनलोड कर सकते है ।: दोस्तो अब आप अपने चेहरे को ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर से स्कैन करके आसानी से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो 


UIDAI आधारकार्ड के लिए नवी सुविधा शुरू करी है ।

UIDAI की वेबसाइट पर जाकर " Face Authentication" द्वारा ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।


Aadhaar card Download by  Face Authentication



दोस्तो आपका आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है कि आपको हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है । दोस्तो अभी इस टाइम बैंक एकाउंट खोलने से लेकर वैक्सीन तक अब इसकी जरूरत पड़ती है ।


इसलिए अब आप चेहरे के जरिये आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है । दोस्तो कभी आपके पास अगर आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी नही हो तब आप Face को स्कैन करके आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है । आप E Aadhaar को ऑनलाइन डाउनलोड करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते है । और आप घर बैठे लैपटॉप के जरिये डाउनलोड कर सकते है ।


आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी और प्रोसेस नीचे लिखी गई है आप इसको फॉलो करके फेस स्कैन के जरिये आधार डाउनलोड कर सकते है ।


दोस्तो आप Face Authentication के जरिये द्वारा ऑनलाइन आधार डाउनलोड कर सकते है ।


सबसे पहले आप UIDAI की ऑथोरिटी वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए ।


My Aadhaar पर क्लिक करे आप नीचे की तरफ 'Get Aadhaar Card' का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें ।


जब आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको लास्ट में Face Authentication का विकल दिखेगा । दोस्तो के बार यह विकल्प दिखेगा और कई बार नही भी दिखेगा ।


Face Authentication ने सेलेक्ट करने से पहले रजिस्टर मोबाइल नंबर और कैप्चा इंटर करें ।


आपको ऑथेंटिकेसन प्रोसेस के द्वारा आपका फेस वेरिफिकेशन करना होगा ।


Ok क्लिक करो , क्लिक करने के बाद कैमरा ओपन होगा कैमरे के सामने ऐसे बैठे की कैमरे में आपका चहरा पूरी तरह से आ जाए । उसके बाद कैमरा आपकी फ़ोटो क्लिक करेगा । जिससे आपकी प्रोसेस पूरी हो जाएगी और आपका आधारकार्ड उसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ।


आपको यह ध्यान रखना है कि आप जिस कंप्यूटर सिस्टम या लैपटॉप का उपयोग कर रहे है उसमे कैमरा जरूर होना चाहिए नही तो आप Face ऑथेंटिकेशन का उपयोग नही कर पाएंगे ।


दोस्तों इसमे कभी कभी इस प्रोसेस को आप कर सकते है क्युकी अब यह किसी किसी ब्राउजर मे ही इसका आप उपयोग कर सकते है । अभी UIDAI की वेबसाईट पर अभी इसका वर्क चालू है । भविष्य मे इसका उपयोग कर सकेंगे । दोस्तों इसकी जानकारी आपको कैसी लगी हमे जरूर बताए । 

Aadhaar card Download by Face Authentication | अब आप अपने चेहरे को स्कैन करके ऑनलाइन आधारकार्ड डाऊनलोड कर सकते है ।

मोबाइल गुम होने पर कैसे खोजे दोस्तो आज में आपको एक अच्छी टिप्स बताने जा रहा हु । अगर आप अपना मोबाइल रखकर भूल गए है या फिर आपका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया है तो आप अपना Mobile kaise track करें । उसकी सभी जानकारी आपको देने जा रहा हु ।


Chori Hua Mobile Kaise Khoje 2021 चोरी हुआ Android mobile कैसे ढूँढे गूगल की मदद से: दोस्तो अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो आप Chori hua mobile kaise khoje उसकी सभी जानकारी आपको देने जा रहा हु । दोस्तो आप अपना Android Mobile kaise find karen , आप टेक्नोलॉजी की मदद से आसानी से कुछ सेटिंग को चेंज करके आप अपना मोबाइल खोज सकते है ।


Chori Hua Mobile Kaise Khoje 2021 ,How to find Mobile Location
chori kiya mobile kaise khoje


How to find Mobile Location |  मोबाइल की लोकेशन को कैसे ट्रैक करें ।


दोस्तो अगर आप अपना स्मार्टफोन कही रखकर भूल जाते है या फिर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो आप गूगल का फीचर Find My Location के जरिये आप आसानी से आप अपना मोबाइल इस फाइंड माई लोकेशन फीचर के जरिये आप अपना मोबाइल की लोकेशन को देख सकते है । साथ साथ अगर आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो आप इसके जरिये आप अपन डेटा घर बैठे दूर से भी सुरक्षित या डेटा को डिलीट कर सकते है ।


Chori hua android mobile kaise dhundhe | मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें



दोस्तो अगर आप इस फीचर का उपयोग करना चाहते है तो आपके मोबाइल में गूगल का एकाउंट Sign in होना जरूरी है । आपका मोबाइल का डेटा चालू रहना जरूरी है और साथ मे आपके मोबाइल में फाइंड माई डिवाइस फीचर भी चालू रहना जरूरी है । 



https://www.google.com/android/find  इस लिंक से क्लिक करके आप गूगल एकाउंट से Sign in कर ले और फिर Sign in के बाद Top लेफ्ट कार्नर में आपके डिवाइस का सेलेक्शन कर ले आप उसी आप जिस एकाउंट से sign in करेंगे वो एकाउंट की आईडी भी आपके मोबाइल में होना जरूरी है । आप उसी Gmail आईडी से Sign in करें जिस मोबाइल को आप फाइंड कर रहे है । और उसमें वही ईमेल आईडी होंनी चाहिए तभी इसमे आपका डिवाइस ऑनलाइन लोकेशन को दिखायेगा ।



यह लिंक पर क्लिक करके आप गूगल एकाउंट से साइन इन करके आप टॉप में लेफ्ट साइड कार्नर  में मोबाइल को सेलेक्ट करके आपको उस मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन दिखाएगी इसमे आपको बैटरी की डिटेल्स और साथ मे आपका मोबाइल लास्ट टाइम कहा एक्टिव या ऑनलाइन हुआ है उसकी जानकारी आपको उसमे मिल जाती है ।


Chori Hua Mobile Kaise Khoje ?


आप इस फीचर की मदद से आप अपने मोबाइल को ऑनलाइन एकाउंट साइन इन के जरिये आप अपने मोबाइल की रिंग नॉन स्टॉप 5 मिनिट तक बजा सकते फिर चाहे आपका मोबाइल साइलेंट पर क्यों न हो फिर भी आप अपना मोबाइल का रिंग लगातार 5 मिनिट तक बजा सकते है ।


Mobile Gum Hone par kaise khoje ?


दोस्तो अगर आपको कोई अन्य लोकेशन पर आपका मोबाइल दिखता है तो आप उसे अकेले में जाकर ढूढ़ने की कोशिश न करे आप इसके लिए पुलिस की मदद ले और पुलिस को आपके मोबाइल का IMEI नंबर दे । अगर आपको आपके IMEI नंबर नही पता है तो आप नीचे लिंक की मदद से आपका IMEI नंबर पा सकते है ।  https://support.google.com/store/answer/3333000?hl=en आप अपने मोबाइल को लॉक स्क्रीन भी कर सकते है और साथ मे आप अपने मोबाइल पर SMS भी भेज सकते है जिसके जरिये अगर किसी को आपके मोबाइल मिले तो आपको वह उसकी जानकरी दे सकता है ।


आपके डेटा भी चोरी नही कर सकता फिर चाहे आपका मोबाइल ऑफ लाइन क्यों न हो जब कोई व्यक्ति आपका मोबाइल ऑनलाइन करेगा तो आपका डेटा ऑटो मेटिक डिलेट हो जाएगा ।



IMEI ki full Name kya hai


IMEI – International Mobile Station Equipment Identity


आप अपने IMEI का पता अपने कॉलिंग USSD के जरिये भी पता कर सकते है ।


USSD Code से IMEI Number Kaise Pata Kare 


इस कोड को यूनिवर्सल कोड के रूप में होता है आप यह कोड सभी फ़ीचर मोबाइल स्मार्टफोन में यूज़ कर सकते है ।


दोस्तो आपको अपने Mobile में *#06# Dial करना है ।


इसके बाद आपको अपने मोबाइल  IMEI Number Screen पर Display करेगा आपको भविष्य के लिए इस नम्बर को संभाल कर रख सकते है ।


Chori Hua Mobile Kaise Khoje 2021 चोरी हुआ Android Mobile कैसे ढूँढे गूगल की मदद से  आप आसानी से मोबाईल का लोकैशन खोज सकते है । 

Chori Hua Mobile Kaise Khoje 2021 चोरी हुआ Android mobile कैसे ढूँढे गूगल की मदद से

How to use dual WhatsApp in one phone : दोस्तो अब व्हाट्सएप्प इस समय व्यवसाय और पर्सनल यूज़ दोनों ही में व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल किया जाता है ।

दोस्तो इसके लिए लोग अपने मोबाइल में अलग अलग व्हाट्सएप्प का यूज़ करने की लिए अलग अलग डिवाइस का यूज़ करते है । 

How to use dual WhatsApp in one phone | Hindi Tech Know एक फ़ोन में दो व्हाट्सएप्प कैसे यूज़ करें ?
Dual WhatsApp in one Mobile


दोस्तो आज में आपके सामने ऐसे दो तरह की टिप्स लेकर आया हु जिसके जरिये आप आसानी से एक ही डिवाइस स्मार्टफोन में Two WhatsApp Account in One Mobile का उपयोग कर सकते है ।

उसके लिए दोस्तो आपको में जैसे बताने जा रहा उसी तरीक़े से आप स्टेप फॉलो करके आप अपने एक स्मार्टफोन में दो व्हाट्सप्प अलग अलग नंबर के यूज़ कर सकते है ।


 How to use two WhatsApp accounts on one Smartphone



Two WhatsApp accounts on one smartphone 

: पहला तरीका


दोस्तो पहला तरीका दोस्तों सबसे आसान है , दोस्तो आपको एक स्मार्टफोन में Dual WhatsApp in One Phone अलग अलग नंबर से व्हाट्सएप्प को एक डिवाइस में यूज़ कर सकते है । उसके लिए दोस्तो एक तो आपको व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन Google Play से डाउनलोड करना है । और आपको पहला नंबर उसमें डालना है और फिर उसके बाद आपको Business WhatsApp Application in  Google Play से डाउनलोड करके उसको इनस्टॉल कर ले और फिर उसमें आपके दूसरे नंबर से लॉगिन कर ले बस दोस्तो आपके दोनों व्हाट्सएप्प एक ही डिवाइस में उसे होने के लिए रेडी है ।


Two WhatsApp Account one mobile me kaise chalaye ? :

 दूसरा तरीका


दोस्तो दूसरे तरीके की बात करूं तो दोस्तो ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनी अपने मोबाइल में पेरेलल एप्लीकेशन या ड्यूल ऐप फीचर दिया जाता है ।



इस ड्यूल एप्लीकेशन द्वारा आप किसी भी एप्लीकेशन का क्लोन बनाकर इसकी कॉपी बना सकते है । दोस्तो आप इस एप्प के द्वारा आप दो एकाउंट एक ही डिवाइस में ऑपरेट कर सकते हो ।


दोस्तो कुछ लिस्ट में दे रहा हु जिसमे क्लोन एप्लीकेशन पहले से ही अवेलेवल होता है ।

Clone Application list for Dual WhatsApp in one Mobile


सैमसंग मोबाइल : डुअल मैसेंजर (Dual Messenger)

शाओमी मोबाइल : डुअल एप  (Dual Apps)

रियल मोबाईल: क्लोन ऐप्स (Clone Apps)

वनप्लस मोबाईल : पेरेलल ऐप्स  (Parallel Apps)

ओप्पों मोबाईल : क्लोन एप्स (Clone Apps)

विवों मोबाईल: ऐप्स क्लोन (App Clone)

आसुस मोबाईल : ट्विन ऐप्स (Twin Apps)


दोस्तों अगर आपके पास इनमे से किसी कंपनी का मोबाईल फोन है तो आपके स्मार्टफोन म इन्टर्नल क्लोन ऐप दिया जाता है , जिससे आप व्हाट्सप्प के अलावा और भी मैसेजर ऐप्लकैशन का दो अकाउंट एक ही स्मार्टफोन मे कर सकते है । 

दोस्तों कुछ स्मार्टफोन मे इस आसान तरीके से इन स्टेप को फॉलो कर सकते है । 


दोस्तों सैमसंग स्मार्टफोन की सेटिंग (Settings) के सेक्शन मे जाए । 


अगर आपके पास सैमसंग स्मार्टफोन है तो आप सर्च बार मे Dual Messenger सर्च कर सकते है आपको इसमे इन्टर्नल ऐप इसमे दिया जाता है । 


Dual Messenger ऐप्स आपको मलेगा उसमे आपको जो Messenger ऐप्लकैशन मे जाकर आपको उसके अंदर जिस ऐप का क्लोन करने है उन ऐप को उसके अंदर देखने को मिलेगा । 


दोस्तों ऐसे ही आप विवों स्मार्टफोन की सेटिंग मे जाकर आप सबसे नीचे जाएंगे तो आपको नीचे साइड एक ऑप्शन दिखेगा उसका नाम App Clone का ऑप्शन दिखेगा और उसमे जब आप क्लिक करेंगे तो आपको उसमे जीतने भी  Messenger ऐप्लकैशन है उसमे आपको दिखेगा और फिर उस पर क्लिक करके आप क्लोन ऐप मे आपका दूसरा नंबर डालकर आप दूसरा व्हाट्सप्प अकाउंट बना सकता है । 

How to use dual WhatsApp in one phone | Hindi Tech Know एक फ़ोन में दो व्हाट्सएप्प कैसे यूज़ करें ?

New Salary Rules 2021 - सैलरी के नए नियम पर अभी रोक कर दी है । सैलरी रूल को अभी रोका गया है ।  


New Salary Rules -ऑन हेंड सैलरी होगी कम 



दोस्तों अभी फिलहाल सरकार ने अभी इस नियम के बारे मे कोई नोटिफिकेसन जारी नहीं किया है । आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा । अभी कोरोना के कारण और साथ मे सरकार ने कोई जानकारी इस नियम के बारे मे जारी नहीं किया है । 


लेकिन दोस्तों आज नहीं तो आगे जाकर जब सब उनको ठीक लगेगा तो वह इस नियम को लागू करने मे देर नहीं करेगी इसलिए दोस्तों आपको इस नियम की कुछ जानकारी पता जरूर होनी चाहिए । ताकि आपको भविष्य मे इसकी जानकारी होना जरूरी है ।  इसलिए मे आपको इस नियम की कुछ जानकारी नीचे दी है जिसको आप पड़कर आसानी से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है । 


दोस्तों New Salary Rules 2021 मे एक वर्कर और नोकरी करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए Salary Rule मे चेंज करके सैलरी मे नए नियम लेकर आई है । इस नियम मे कर्मचारियों के खुश खबरी भी है की जिसका PF मे कम कटोती होती थी उनकी ज्यादा होगी । और थोड़ी निराश होने वाली बात यह है की उनकी ऑन हैन्ड सैलरी कम आने लगेगी । 


New salary structure from April 2021


दोस्तों ऐसा सभी के लिए नहीं होगा , लेकिन काफी हद तक कई लोगों की सैलरी मे अपडेसन जरूर होंगे ।  दोस्तों यह कैसे और इस Salary Rules 2021 मे क्या नए नियम आए है । उन सभी की जानकारी आज मे आपको उदारण देकर बताने वाला हु । 


दोस्तों हमारे पूरे देश मे 29 श्रमिक कानून लागू होते थे अब उन्हे बदल कर सिर्फ 4 कानून कर दिए है जिससे काफी हद तक इस नियम से जो प्रॉब्लेम होती थी अब वो नहीं होगी । इस नियम से कई लोगों की जो टेक होम सैलरी है वो कम हो जाएगी । दोस्तों यह Salary Rules 2021 को 01 अप्रैल 2021 से लागू होने जा रहा है । जिससे कंपनी को अपने सभी कर्मचारियों की सैलरी इस नियम के अनुसार करना अनिवार्य हो जाएगा । 


दोस्तों सबसे पहले मे आपको इन सैलरी के स्ट्रक्चर के बारे मे जानकारी दे दु की कंपनी कर्मचारियों के सैलरी को किस तरह कलकुलेटेड करती है । 


दोस्तों सरल भाषा मे बोलू तो आपके काम करने से कंपनी का कुल खर्च कितना होता है ।  जिसे हम सभी CTC (Cost to Company ) कहते है । दूसरा मेथड टेक होम सैलरी या फॉर ऑन हैन्ड सैलरी । 


CTC सैलरी मे कंपनी आपके पीछे कितना खर्च कर रही है वह सभी को आप जोड़े वो आपकी CTC बन जाती है । जिसमे आपकी Basic Salary ,DA,  Medical Allowance , PF, ESIC, Bonus, Leave और etc. जो भी आपको कंपनी आपको  अलग - अलग तरह के Allowance के रूप मे देती है वह सभी आपके CTC मे जोड़ दी जाती है । 


दोस्तों और मे ऑन हैन्ड सैलरी के बारे मे बात करू तो जिसमे आपके सभी Deduction यानि PF, ESIC, इन्श्योरेन्स  और  Other डिडक्ट करके आपके हाथ मे जो सैलरी मिलती है या आपके बैंक मे जो सैलरी आती है उसे हम टेक होम सैलरी या फिर ऑन हैन्ड सैलरी कहते है । 

New Salary Rules April 2021,Salary Rules 2021
Salary Structure Rules Defination



New Salary Rules 2021 मे क्या नया है । 


दोस्तों Salary Rule 2021 के अपडेट मे है की अब आपकी जो बेसिक सैलरी होगी वो CTC की 50 % होगी । यानि उदारण के रूप मे अगर आपको कुल टोटल CTC सैलरी 20000 है तो आपकी बेसिक सैलरी 10000 करनी होगी । 


Salary Rule 2021 के आने से सैलरी कम कैसे मिलेगी ? 


दोस्तों इसमे दो बात है की अगर जिसके CTC का 50 % बेसिक सैलरी मे होगा तो उसे कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा । लेकिन अगर मे बात करू की जिसके CTC का  50 % बेसिक सैलरी मे नहीं होगा तो उसको जरूर सैलरी काम आने लगेगी क्युकी दोस्तों अगर मान लो की किसी की CTC 20000 है और उसकी बेसिक सैलरी सिर्फ 9000 है तो उसकी CTC के हिसाब से उसका बेसिक 50 % नहीं होता है जिससे नए रूले के अनुसार 20000 CTC का 50 % 10000 रुपये उसके बेसिक मे डालना जरूरी है जिसके करना बेसिक पर PF डिडक्शन ज्यादा होगा जिससे उसके सैलरी काम आएगी और PF की अमाउन्ट ज्यादा कटेगी  


Salary Structure Rule 2021


दोस्तो PF के रुपये जो काटे जाते है वो Basic सैलरी जितनी आपकी होती है उस बेसिक सैलरी का 12%   PF में काटा जाता है । इसलिए अगर आपकी बेसिक सैलरी ज्यादा होगी तो PF भी ज्यादा काटा जाएगा । 


दोस्तो पहले कंपनी आपकी बेसिक सैलरी कम और ऐलाउन्स ज्यादा  रखती थी जिससे आपका PF कम कटता था और ऑन हैंड सैलरी ज्यादा आती थी ।

 

दोस्तों और भी इसी तरह (Salary Rules 2021 - सैलरी के नए नियम अब PF ज्यादा कटेगा और ऑन हेंड सैलरी होगी कम ) की न्यूज आपको देते रहेंगे । इसलिए दोस्तों इस वेबसाईट को फॉलो करे और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और भी लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके । 

New Salary Rules 2021 - सैलरी के नए नियम पर अभी रोक कर दी है । सैलरी रूल को अभी रोका गया है ।

How to Link Driving License with Aadhaar- आधार के साथ ड्राइविंग लाइंसेन्स कैसे लिंक करें ?दोस्तों अब आप घर बेठे ड्राइविंग लाइंसेन्स ओनलाइन आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते है , बस मे आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करने है । 


How to Link Driving Licence with Aadhaar- आधार के साथ ड्राइविंग लाइंसेन्स कैसे लिंक करें ?
link License With Aadhaar


इस समय आधार कार्ड के साथ ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करना जरूरी है । आपको सभी आइडेंटि प्रूफ को आधार से लिंक करना जरूरी है । इसलिए दोस्तों सरकार ने अब ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार के साथ लिंक करना शुरू कर दिया है । 


How to link Aadhaar with Driving License online


इसलिए दोस्तों अब आप अपना License link with Aadhar Card  घर बेठे ऑनलाइन लिंक कर सकते हो ।  


दोस्तों राज्य और केंद्र शासीत परदेश के ट्रांसपोर्ट डिपार्ट्मन्ट  दोनों ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते है । दोस्तों इस स्थिती मे लाइसेंस को आधार से लिंक करने की प्रोसेस थोड़ी अलग हो सकती है । लेकिन जो बेसिक स्टेप है वो एक जैसे है । उन स्टेप को मे आपको इन स्टेप के द्वारा फॉलो करने से आप आधार के साथ लाइसेंस को लिंक कर सकते है ।  


How to link driving licence with Aadhar card online


दोस्तों सबसे पहले आपको sarathi.parivahan.gov.in वेबसाईट पर जाना होगा । 


अब इसमे आप जिस राज्य से वह राज्य आपको सिलेक्ट करना है । 


उसके बाद Driving Licence के टैब  मे जाना है Apply Online पर क्लिक करो । 

उसके बाद Services on Driving License (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) पर क्लिक करना है  । 


अब आपको राज्य की जानकारी भरकर  Continue पर क्लिक करना है । 


उसके बाद आपको (Driving Licence Number) ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालकर और (Date of Birthडेट ऑफ बर्थ डालकर Gate Details टैब पर क्लिक करें । 


How to link driving license with Aadhaar card



दोस्तों उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स देने के बाद प्रोसेस के बटन पर क्लिक कर देना है । 


उसके बाद आपको आगे 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर मोबाईल नंबर लिखे ।  दोस्तों आपको वही नंबर देना है जो नंबर आपका आधार के साथ लिंक हो वही नंबर आपको डालना है । 


जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे इंटर करने के बाद आपको कन्फर्म करना है । 

  

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन लिंक नहीं करना चाहते है तो आप RTO ऑफिस जाकर भी लिंक कर सकते है । 


How to Link Driving Licence with Aadhaar: दोस्तो यह रूल इसलिये किया गया है कि दारू पीकर कोई व्यक्ति दूसरे राज्य में एक्सीडेंट करके भाग जाते है । और फिर उसके कोई दूसरा डुप्लीकेट लाइसेंस बनवा लेते है । इसलिए दोस्तो जब कोई आधार से अपना लाइसेंस लिंक करवाएगा तो वह अपने दूसरे नाम से भले ही लाइसेंस बनवा ले लेकीन उसकी आइडेंटी भले ही छुपा ले लेकिन वो आधार के जरिये अपनी डिजिटल आइडेंटी नही छुपा सकेगा ।


How to Link Driving License with Aadhaar- आधार के साथ ड्राइविंग लाइंसेन्स कैसे लिंक करें ?