Social Items

दोस्तो आज में आपको Computer Ke Tips and Tricks के कुछ शानदार ट्रिक के बारे में जानकारी देने जा रहा हु ।


Computer Ke tips in Hindi - कम्प्यूटर बेस्ट ट्रिक Cool टिप्स - hinditechknow
Computer Tips


दोस्तो आप अपने कंप्यूटर में एक पर्सनल डायरी के रूप में यूज़ कर सकते है ।

Computer Ke Trick

दोस्तो आपको अपने कंप्यूटर के Notepad के बारे में खबर तो होगा ही , अगर आप अपने कंप्यूटर में नोटपेड ओपन करेंगे तो आपको उसमे कुछ नही सिर्फ सिम्पल दिखाई देगा । 


Cool Tips for Computer in Hindi


दोस्तो आपको इस Computer Trick के बारे में बता दु की आप उस नोटपेड को खोलकर कुछ टाईप कीजिये फिर उसके बाद आपको उस नोटपेड को किसी भी नाम से सेव करके आपको उसका एक्सटेंड .LOG को लगाकर सेव कर देना है ।


Computer ka Tips in Hindi


दोस्तो अब आप जब भी उसको नोटपेड को ओपन करेंगे तो वो अब नए Date एंड टाइम के साथ ओपन होगा ।

दोस्तो इसमे ये ध्यान हमेशा रखे कि अगर आप उसमे हिंदी टाईप करें तो आपको उसमे सेव करते टाइम Encoding में Unicode को सेलेक्ट करके सेव करना है । और अगर आपको इंग्लिश लिखा उआ सेव करना है तो आपको Encoding में ANSI सेलेक्ट करके सेव करना है ।


अगर काम न करे ये Computer ka Trick तो दोस्तो आप नोटपेड में F5 का बटन दबाएंगे तो उसमे आपको ऊपर डेट और टाइम दोनों Display होगा ।


5 Best Computer Tips and Tricks in Hindi



  • आपके Computer की पूरी कुंडली निकाले ।


दोस्तो इस Computer Trick और Tips की मदद से  अगर आप अपने कंप्यूटर की पूरी कुंडली यानी उसमे सभी इनस्टॉल ऑडियो, विडियो ड्राईवर, ड्राईवर,कंप्यूटर का मॉडल ,बायोस का वर्सन,रेम की सभी जानकारी वो किसी सॉफ्टवेयर को बिना इनस्टॉल किये जानकारी आप उसकी निकाल सकते है । 

Computer ka Tips in Hindi
Computer Ka Tips


Computer Tips and Tricks window 10


दोस्तो आप अपने कम्प्यूटर या किसी भी कंप्यूटर की पूरी जानकारी निकाल सकते है , बस आपको Run कमांड ओपन करना है , आपको दोस्तो Window +R प्रेस करना है , तो उसमें एक Run कमांड ओपन होगा । ओपन होने के बाद आपको उसमे dxdiag.exe टाईप करना है । टाईप करते ही आपको OK बटन पर प्रेस कर देना है उसके बाद  एक न्यू बॉक्स खुलेगा उसमे आपको आपके कंप्यूटर की सभी जानकारी दिखाई देने लगती है ।


Computer Tips Minimize All Window


दोस्तो अगर आपक जिस कंप्यूटर पर काम कर रहे है । और उसमें बहुत सी फ़ाइल और विंडो ओपन है उन्हें आप अगर एक साथ सभी फ़ाइल को मिनीमाइज करना चाहते है तो आप सिर्फ Window+D को प्रेस करना है । उसे प्रेस करने के बाद आप देखेंगे तो आपकी जितनी फ़ाइल जो खुली थी वह सब ऑटोमैटिक मिनीमाइज हो जाएगी और फिर उसके बाद आप सीधा डेस्कटॉप स्क्रीन पर आ जाएंगे ।


Computer Tech Tips


  • एक्टिव Window की स्क्रीन शॉट  कैसे ले ?


दोस्तो अगर आप चाहते है कि आपकी कोई फ़ाइल या कोई विंडो स्क्रीन शॉट लेना है तो आपके      Fn +Print Screen बटन को प्रेस करके उस विंडो का स्क्रीन शॉट भी ले सकते है । दोस्तो एक बात ध्यान रखनी है अगर आपके कीबोर्ड में Fn बटन नही है तो आप Window +Print Screen बटन दबाकर भी आपके Window Screen का Screen शॉट ले सकते है ।


Setup indic phonetic Keyboards in Computer


  • Delete Fully One Word one Time


दोस्तो अगर आप Word में काम कर रहे है और अगर आपको कोई word जो गलत है और उस पूरे वर्ड को एक ही बार मे डिलेट करना है तो आप उसे Ctrl +Backspace बटन से निकाल सकते है ।



  • कम्प्यूटर में Emoji Keyword कैसे लाते है ?

Cool Tips for Computer in Hindi
Computer Emoji



दोस्तो अगर आप टाइपिंग के दौरान Emoji सिम्बोल को लगाने के शौकीन है तो आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Emoji को शॉर्टकट कीय से अपने टाइपिंग में ला सकते है । बस आपको Window कीय के साथ मे प्लस पीरियड (डॉट बटन ) का यूज़ करना है ।  Window + . (Period) बटन का प्रेस करेंगे  तो आपके सामने Emoji के सभी Symbol खुल जाते है ।


कम्प्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए ?


Computer Ke tips in Hindi आपको यह पोस्ट कैसी लगी आप कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए । 

Computer Ke tips in Hindi - कम्प्यूटर बेस्ट ट्रिक Cool टिप्स - hinditechknow

भारत मे अफोर्डेबल स्मार्टफोन मेकर Realme ने 24 जून को Realme Narzo 30 5G को लॉन्च करने को कहा । Realme इंडिया का CEO माधव सेठ ने कन्फर्म किया है की कंपनी 2 नए स्मार्टफोन के साथ एक TV भी लॉन्च करेगी । इस इवेंट मे कंपनी Realme narzo 30 सीरीज का 2 स्मार्टफोन और एक 32 इंच TV लॉन्च करेगा ।

Realme Narzo 30 5G

realme-narzo-30-5g-phone-luanch-price-india


realme Narzo 30 Pro 5G (Sword Black, 128 GB)

भारत मे Realme लॉन्चिंग इवेन्ट 24 जून को दोपहर 12:30 को स्टार्ट होगा। नया टीजर के हिसाब से realme नॉर्ज़ा 30 और Realme narzo 30 5G स्मार्टफोन में पंचहोल Dispaly भी मिलेगा । Realme नॉर्ज़ा 30 सीरीज़ पहले कंपनी ने Realme 30 Pro और 30A स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है ।

Realme narzo 30 स्मार्टफोन प्राइस

दोस्तो यह स्मार्टफोन यूरोप मार्किट में पहले से ही लॉन्च हो चुका है । मलेशिया Realme narzo 30 में 6GB की रेम और 128GB वेरियंट की प्राइस 219 यूरो यानी अंदाज से उसकी प्राइस 19400 के आस पास है । यानी भारत मे इसकी कीमत 20000 से कम रख सकती है ।


Poco M3 Pro 5G Price in India


Realme narzo 30 स्पेसिफिकेशन

यूरोप में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन 6.5 इंच की फुल HD डिस्पेलय मिलेगी । उनका रेफ्रेंस रेट 90Hz है । स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए मीडिया टेक हिलिओ G95 Octacore Porcessor मिलता है । मोबाइल में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा साथ मे ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल 16 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Buy On Flipkart

Realme narzo 30 5G स्पेसिफिकेशन

यूरोप लॉन्च हुआ स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD Dispaly के साथ और उसका रेसोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ है । मोबाइल में मीडिया टेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 4GB की रेम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है । मोबाइल में 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है । सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Realme Narzo 30 5G फ़ोन लॉन्च प्राइस इंडिया

दोस्तो Poco M3 Pro 5G price in India Flipkart Low Price में Smarphone आपको Poco कंपनी का मिल रहा है । POCO M3 Pro 5G मोबाइल में Realme Mobile V13 5G Processer की तरह POCO M3 Pro 5G में भी शानदार Processor और शानदार फीचर दिया गया है । दोस्तों Poco M3 Pro 5G कम प्राइस मे अच्छे फीचर के साथ आपको आपको flipkart पर से मिल जाएगा । दोस्तों यह मोबाईल 14 जून 2021 को Flipkart पे लॉन्च होने जा रहा है । मै आपको इस मोबाईल की लिंक नीचे दे रहा हु । आप डायरेक्ट उस लिंक पर क्लिक करके Poco M3 Pro 5G को आप खरीद सकते है ।

Poco M3 Pro 5G price in India Flipkart
Poco M3 Pro 5G



Buy Poco M3 Pro 5G Flipkart


Poco M3 Pro 5G price in India Flipkart

दोस्तो सिक्योरिटी के लिए इसमे साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है । साथ मे 48MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट Camera दिया गया गया है ।


POCO ने भारत मे उसका लेटेस्ट POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है । इस स्मार्टफोन को फरबरी में लॉच हुआ M3 का अपग्रेडेड वर्जन है । इसमें 5G सपोर्ट मिलता है । अब दोस्तो भविष्य में 5G का समय आने वाला है । इसके साथ हाई रेफ्रेंस रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है ।


POCO M3 Pro 5G Price in India

POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन सेल्फी कैमरा के लिये हॉल पंच कटआउट साथ मे आता है । दोस्तो Poco कंपनी यह शाओमी कंपनी से अलग हुई ब्रांड है ।


POCO M3 Pro 5g Price in India एंड लॉन्च


POCO M3 Pro 5g मोबाइल में 4GB+64GB वेरियंट की प्राइस 13999 रुपये के आसपास और 6GB+128GB के स्मार्टफोन की Price 15999 रुपये के आस पास रहेगी । Poco Mobile में ब्लू , पावर ब्लैक और Poco Yellow कलर में स्मार्टफोन उपलव्ध है ।


Poco M3 Pro 5G launched in India


Poco M3 Pro 5G Smartphone की लॉच होने की तारीख 14 जून 2021 को की गई है । यह मोबाइल Flipkart और POCO की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलव्ध हो जाएगा ।


Poco M3 Pro 5G Flipkart


डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर


मोबाइल का डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर ही इस खास बनाता है । यह प्रोसेसर के साथ Redme Note 10 5G , OPPO A55 5G और Realme V13 5G स्मार्टफोन भी इस प्रोसेसर के साथ अवेलेबल है ।


POCO M3 Pro 5G (Power Black, 64 GB)


यह प्रोसेसर Dispaly में कलर एक्सपीरिएंस बढ़ती है । इसके कारण मोबाइल 90Hz रेफ्रेंस रेट मिलता है । इसके कारण मोबाइल में एनीमेशन और गेमिंग की इमेज ब्लर नही होती होती है । जिसके कारण वीडियो , गेमिंग , कनेक्टिविटी और शानदार पावर बैकअप भी मिलता है । कम लाइट में भी इसका सेंसर ऑबजेक्ट पर फोकस करके फ़ोटो कैप्चर करता है । इसमें ड्यूल 5G सपोर्ट है । और इस प्रोसेसर से कम बैटरी कंजप्शन करती है ।


Poco M3 Pro 5G Specification in Hindi

Poco M3 Pro 5G Smartphone में 6.5 इंच की FHD डिस्पेलय । और इसमे एंड्राइड 11 OS के साथ दिया गया है ।


Poco M3 Pro 5G Smartphone में फ़ोटो ग्राफी के लिए 48MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप साथ मे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है ।


मोबाइल में 5000mA की बैटरी है , इसमे 22.5 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है । सेक्युरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है । कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड WiFi , GPS , ब्लूएटूथ, 5.1 USB टाईप सी पोर्ट और 3.5 mm का ऑडियो जैक सहित बहुत ऑप्शन उपलव्ध है ।


दोस्तो यह 14 जून 2021 के दिन 5G सपोर्ट Poco स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है , आप इसको हमारे दिए गए लिंक से आसानी से फ्लिपकार्ट के जरिये Buy कर सकते है ।


दोस्तो और भी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिये हमे Follow कर सकते है । जिससे आपको सभी नोटिफिकेशन आपको पहले मिले ।

Poco M3 Pro 5G Price in India - hinditechknow

OnePlus Nord CE 5G Price in India  | स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने एक और Oneplus nord ce 5g release date 5G स्मार्टफोन 16 जून को Amazon मे अवैलवल है । OnePlus कंपनी ने भारत मे OnePlus Nord CE 5G का नया स्मार्टफोन को लॉन्च किया है । इस स्मार्टफोन को तीन अलग अलग स्टोरेज वेरियंट में मार्किट में उतारा है । इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी साथ मे दिया है । OnePlus Nord CE 5G पूरी जानकरी आईये जानते है ।

Oneplus nord ce 5g release date


OnePlus Nord CE 5G Price in India   प्राइस और स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 5G


OnePlus Nord CE 5G Specification


OnePlus Nord CE 5G स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोबाइल में 6.43 इंच की FHD + Amoled Dispaly के साथ दिया गया है । इसके साथ 1080×2400 px रेसोल्यूशन भी दिया गया है । मोबाइल फोन की फ्रंट डिस्पेलय पंच हॉल डिज़ाइन और 90Hz का शानदार रेफ्रेंस रेट के साथ दिया गया है । इस मोबाइल फ़ोन की थिकनेस 7.9mm है । और इस मोबाइल में कलर ऑप्शन भी है । OnePlus Nord CE 5G में Processer Qualcomm Snapdragon 750G SoC का दिया गया है ।


Buy in Amazon

OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन Android 11 पर OxygenOS 11 पर काम करता है । यह स्मार्टफोन में इन-डिस्पेलय फिंगर प्रिंट सेंसर वाली है । साथ मे 4500mAh बैटरी के साथ दिया गया है । इसमें 30 Watt की फ़ास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है । और इसमे GPS , 3.5 mm हेड फोन  जैक , ब्लूएथूट , Wifi और USB टाईप -C पोर्ट के ऑप्शन भी देते है ।



OnePlus Nord CE 5G Smartphone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 


OnePlus Nord CE 5G मोबाइल में 12GB तक कि रेम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा । OnePlus Nord CE 5G में फोटोग्राफी के लिए LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है । OnePlus Nord CE 5G में 64 मेगा पिक्सल का औमनिविजन प्राइमरी सेंसर के साथ साथ एक 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है । साथ मे सेल्फी के लिए यह मोबाइल में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है । दोस्तों  इसकी लिंक मे दे रहा हु आप डायरेक्ट Flipkart से खरीद सकते है और इसकी इमेज भी देख सकते है । 


OnePlus Nord CE 5G Price in India


OnePlus Nord CE 5G इसमे तीन अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट आ सकते है । 6GB RAM + 64GB इंटरनल मेमोरी , 8GB RAM + 128GB इंटरनल मेमोरी और 12GB RAM + 256GB इंटरनल मेमोरी वेरियंट का भी समावेश किया गया है ।  OnePlus Nord CE 5G की कीमत 20000 रुपये अन्दाजीत कीमत की आस पास होने वाली है ।

OnePlus Nord CE 5G Price in India | प्राइस और स्पेसिफिकेशन

How to make multiple websites on one domain: दोस्तो के लोगो के यह सवाल जरूर होते है कि क्या हम Multiple Blogging करने के लिए एक Domain चलेगा । या Multiple Blogging के लिए Multiple Domain लेना जरूरी है ।

How to make multiple websites in one domain in Hindi
Domain Name


Kya Multiple Blogging के लिए एक ही Domain name चलेगा ? 


दोस्तो अगर आप अपनी Website बनाते है तो आपको Domain Name की जरूरत पड़ती है । उसके लिए आप आप अपनी Blogging या Website के लिए अपना Domain जरूर खरीदते है ।




दोस्तो अगर आप Multiple Blogging करना चाहते है तो आप बेसक एक Domain में यूज़ कर सकते है , लेकिन उसके लिए आपको उसमे Sub Domain बनाकर यूज़ करना होता है । 


दोस्तो अब Sub Domain यूज़ करने के लिए आप जब कोई Domain खरीदते है तो उस Domain के नाम के आगे आपको वर्ड जोड़कर दूसरे Blogging में आप उसका उपयोग कर सकते है । Example जैसे कि wikipidia.org यह एक Domain हुआ और जब आप wikipidia.org के आगे hindi.wikipidia.org लिखेंगे तो यह एक Subdomain बन जाता है ।


How to Use One Domain in Two Website


दोस्तो जैसी की अगर मेरी Website है उसका नाम hinditechknow.com है । अगर में उसके आगे tech. hinditechmnow.com लगा दु तो यह Subdomain नाम हों जाता है । इसलिए आप एक Domain से मल्टीप्ल ब्लॉग लिख सकते है लेकिन आपको इसी तरह जो आपने Domain लिए है , उसके आगे आपको कुछ Sub domain ऐड करके यूज़ करना पड़ेगा ।


दोस्तो अगर आप Subdomain से अपनी वेबसाइट स्टार्ट करेंगे तो आपका AdSense Approve होने में तकलीफ तो नहीं पड़ेगी । लेकिन आपकी वेबसाइट में ट्रफिक की दिक्कत जरूर रहा करेगी क्यूकी Subdomain की वेबसाइट जल्दी Google में रेंक करना थोड़ा मुश्किल होता है । इसलिए दोस्तो अगर आप अपनी वेबसाइट लंबे समय के लिए चलाना चाहते है तो आप सभी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए अलग -अलग Domain ले तो सही रहता है ।


दोस्तो अगर आपको एक ही Domain से Multiple Blog चलाने है तो फिर आपको। इसी तरीके से Subdomain का नाम चेंज करके आपकी वेबसाइट में ब्लॉग में सबमिट करना पड़ेगा ।  इसलिए दोस्तो आपको Main Domain के आगे Subdomain को ऐड करना पड़ेगा उदारण के तौर पर xyz.domain.com इस तरह आपको कोई भी नाम से जो आपके टॉपिक के रिलेटेड हो वह नाम से आपको Subdomain बनाना होता है ।

How to make multiple websites on one domain in Hindi

Upstox kya hai ? Upstox se Paise kaise kamaye in Hindi ?: दोस्तो आज में आपको बताऊंगा की Upstox क्या है ? और आप Upstox से Paise kaise Kamaye जाते जाते है । दोस्तो Upstox पैसे कमाने के किये एक शानदार जरिया है । सबसे पहले में आपको Upstox के बारे में बता दु की Upstox क्या है । ( What is Uptox) दोस्तो साथ मे आपको Upstox के द्वारा Upstox refer and earn करके भी पैसे कमा सकते है ।


Upstox se Paise kaise kamaye  , Upstox App ,Upstox Android App
Upstox Android App


Upstox kya hai in Hindi 


दोस्तो Upstox एक Share मार्केट में पैसे लगाने यानी शेयर खरिदने और बेचने के साथ Mutual Fund  में इन्वेस्ट करने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है । आप इनकी Upstox Website और Upstox App के जरिये शेयर मार्केट और Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है । दोस्तो यह India की एक बेहतरीन Leading Brokerage Companies में से एक है जो Discount Broker, Equity, Commodity जैसी Trading Solution Offer करती है । और आपको डीमैट एकाउंट खोलने का मौका देती हैं, और आप यह से फ्री में डिमैट Account खोलकर आपभी  शेयर मार्केट में पैसे लगाकर अच्छी इनकम पा सकते है ।


Upstox se Paise kaise kamaye ?


दोस्तो अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते है और अगर आप Share market में इंटरेस्ट रखते है तो आप Upstox के जरिये आसानी से शेयर खरीद सकते है और उसे Sale भी कर सकते है । दोस्तो बस प्रोब्लेम यह है कि हमारे इंडिया में शेयर मार्केट को एक जुआ की तरह लोग देखते है , कई लोग यह समझते है कि शेयर मार्केट में पैसे लगाए और  नसीब खराब हुआ तो पैसे डूब जाएंगे । लेकिन दोस्तो ऐसा बिल्कुल नही है , शेयर मार्केट कभी भी नसीब से नही चलता । आप इसमे थोड़ा दिमाग का इस्तेमाल करेंगे तो आप आसानी से मार्किट में पैसे कमा सकते है । दोस्तो जहा आप पैसे ज्यादा कमाने की सोचेंगे वहां ज्यादा रिस्क भी होता है । दोस्तो ऐसे कई लोग भी है जो सिर्फ इसमें से शेयर ख़रीदकर अपनी इनकम कमा रहे है ।


Upstox me kya hota hai ?


दोस्तो Upstox के जरिये आप कंपनी के शेयर पर पैसे लगाकर पैसे कमाते है । दोस्तो आज में एक सिंपल एग्जामपल देता हूं कि दोस्तो आप जब मार्केट में किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो आप उस कंपनी के उतने शेयर लेकर कंपनी के भागीदार बन जाते हो । दोस्तो इसलिए आप यह समझ लीजिए कि कंपनी जब हानी में होगी तो आपको भी हानी पहुंचेगी और कंपनी को जब लाभ होगा तो आपको भी लाभ ही होने वाला है ।


Upstox explain in hindi


दोस्तो आप एक बात समझे कि जब आप कोई बिज़नेस (Business) शरू करते है तब आप उस बिज़नेस (Business) के मालिक बन जाते ही और आप उस कंपनी से अपना पैसा मार्किट मे लगाते है तो अगर आपकी कंपनी Profit में जाती है तो आपको भी Profit ही होगा और अगर आपकी कंपनी Loss करती है । आपको भी loss ही होने वाला है । ऐसे ही आप शेयर मार्केट में अगर आप Nestle कंपनी या Dawat Company में अगर पार्टनर बनाना पसंद करते है तो आपको उसके लिए बहुत कम रुपये भी इन्वेस्ट करके आप उनके शेयर खरीद सकते है । जिससे आप पार्टनर उस कंपनी के बन जाते है । इसी तरह से शेयर मार्केट में ऐसी कई अच्छी कंपनी है । जिसके शेयर को आप खरीदकर आप अपनी खुद की इनकम कर सकते है ।



दोस्तो जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीद लेते है तो आप उस शेयर स्टॉक खरीदने के बाद 3 तरीके से Upstox के जरिये कमाई कर सकते है ।


Upstox me Paise kaise kamaye ?


दोस्तो Upstox के द्वारा आपको 3 तरीके से Earning कर सकते है । जब आप किसी कंपनी के शेयर Upstox के द्वारा खरीदते है ।



#1 पहली कमाई यह है की जब आप कंपनी के शेयर जिस Priceखरीदते है तो वह Price बढ़ता है तो उसके द्वारा कमाई होती है ।


#2 दूसरी कमाई यह है की Company Dividend pay करती है यानी Company को जब Profit होता है उस Profit का कुछ हिस्सा वो अपने Inverters के साथ भी शेयर (Share) करती है ।



#3 तीसरी कमाई यह है की कंपनी (Company) कभी कभी बोनस (Bonus) शेयर भी अपने invester को देती है ।


Upstox account opening benefits in Hindi



Upstox Refer करके  Upstox से Earning करें ।



दोस्तो अगर आप Upstox App को किसी दूसरे व्यक्ति या आपके दोस्त रिस्तेदार में Upstox App Mobile में Download करके उसका रजिस्ट्रेशन करवाएंगे तो आपको एक Upstox Registration के 400 रुपये डायरेक्ट कमा सकते है । 

Upstox explain in hindi , Upstox me Paise kaise kamaye ?
Upstox App


Upstox refer and earn | Upstox Refer कैसे करें ? 


दोस्तो Upstox Refer करने से पहले आपको उसमे रेजिस्ट्रेशन करना होता है , जब आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेते है उसके बाद आपको Upstox App में Refer and Earn का ऑप्शन होता है ।  उसमे जाकर आपको आपके जितने भी Contact नंबर या जितने भी जिससे आप रेजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है , उन्हें वह लिंक भेजना होता है । Upstox refer and earn लिंक से Upstox App Download करके उनको पूरा रजिस्ट्रेशन करना पडेगा । जब वह Upstox से पूरा रजिस्ट्रेशन करेंगे । उसके बाद आपके Upstox App में 400 रुपये Credit दिखाई देने लगेगा । दोस्तो वह 400 रुपये आप आपके एकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है । 

Upstox refer and earn | Upstox Refer कैसे करें ?
Upstox Refer


Upstox एप क्लिक करके डाउनलोड करे । 


Upstox Registration के लिए क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है ?



दोस्तो आपको Upstox Registration करने के लिए आपके पास Pancard और आधार कार्ड होना जरूरी है । साथ मे आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है । जिसके द्वारा आप ऑनलाइन डिजिटल सिग्नेचर कर सकते है। उसके जब आपका रेजिस्ट्रेश हो जाएगा उसके बाद आपके पास वेरिफिकेशन कॉल आएगा तब आपका रेजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा ।


रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद कुछ दिन में आपके रेजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर Upstox की आईडी और पासवर्ड आ जाता है । तब आपका डिमैट एकाउंट खुल जाता है । और आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है ।


दोस्तो Upstox kya है । और इसके बारे मे सभी जानकारी आपको अगर अच्छी लगी है तो प्लीज अपने दोस्तों को भी इसे शेयर करे । 

Upstox kya hai ? Upstox se Paise kaise kamaye in Hindi ?

 Android app kaise banaye in hindi - App कैसे बनाये ?दोस्तो अगर आप अपना खुद का एप्लीकेशन या आप एंड्राइड एप्लीकेशन बनाना सीखना चाहते है तो आपको इसके प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना जरूरी है ।


Android App Kaise Banaye? 

Android App Kaise Banaye , android, Apps kaise banaye
Android Apps kaise banaye



क्योंकि दोस्तो Android App बनाना इतना आसान नही होता है । इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग की जरूरत पड़ती है । और अगर आपको प्रोग्रामिंग का नॉलेज है तो आप एंड्राइड स्टूडियो (Android Studio) की मदद से आप कोई भी और कैसी भी ऐप को बना सकते है । और साथ साथ आप इसको Customize और मोनेटाइज भी कर सकते है ।


Android Application online kaise banaye ?


दोस्तो अगर आप बिना किसी कोडिंग की मदद से आप अपना खुद का एप्लीकेशन तैयार करना चाहते है तो उसके लिय आपको Internet पर बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जिसकी मदद से आपको बस कुछ स्टेप को Folllow करना है और वेबसाइट उसी प्रकार आपको खुद का Android Application बना कर दे देता है ।


App Banane ki Website : दोस्तो इसमे से कुछ वेबसाइट के नाम है ,  Appsgeyser, Appypie, Appseazy, Andromo आदि। इस वेबसाइट में जाकर आप अपनी खुद की एंड्राइड Application को बना सकते है । लेकिन दोस्तो इसमे एक प्रॉब्लम है कि आप इस Application को खुद के मुताबिक़ fully Customize नही कर सकते हो और आपको जिस तरह की डिज़ाइन और ऐप को क्रिएट करना चाहते है , वैसी आप Application को इसमे डिज़ाइन भी नही कर सकते है । 




Android app kaise banaye in hindi

Make free Website for Android App Banane ki Website


साथ मे आप इन एप्लीकेशन के रेवेन्यू पर भी आपको इसका कंट्रोल नही होता है । यह वेबसाइट इस एप्लीकेशन को बनाने में कुछ एप्लीकेशन का रेवेन्यू शेयर का हिस्सा रखती है । दोस्तो में आपको यही सलाह दूंगा की आप ऑनलाइन वेबसाइट से अपना एंड्राइड ऐप न बनाकर किसी प्रोफेशनल या फिर आप एंड्राइड ऐप बनाने की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखकर आप अपनी ऐप को डेवेलोप कर सकते है ।


Android App Kaise Banate hai ?



एंड्राइड ऐप के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कौन सी होती है ।


दोस्तो अगर आपको Android मोबाइल एप्लीकेशन को बनाना सीखना है तो आपको C, C++, Java , Java Script, Corona, Python,  CSS  HTML, Kotlin इन लेंग्वेज का ज्ञान होना जरूरी है । जिससे आप आसानी से बिना किसी की मदद से अपना खुद का Android Application को डेवेलोप कर सकते है । दोस्तो खास करके आपको जावा और कोटलीन का ज्ञान जरूरी है और साथ मे आपको थोड़ा जावा स्क्रिप्ट का भी ज्ञान होना जरूरी है ।


Best programming language for mobile apps 


दोस्तो यह लैंग्वेज आप फ्री में भी सिख सकते है अगर आपको यह लेंग्वेज के बारे में समझना है तो आपको Youtube पर से बहुत से ट्यूटोरियल मिल जाते है आप वहां से भी इन लेंग्वेज का नॉलेज प्राप्त कर सकते है । दूसरी बात यह है दोस्तो की आपको हमेशा अपडेट रहना होगा क्योंकि समय समय पर नए नए उपडेशन आते रहते है ।



दोस्तो जब आप ऐप बना रहे है तो आपको साथ मे आपको बैक हेंड के लिए SQL एंड SqLite को भी सीखना होगा और अब तो Firebase आ चुका हैं तो आप उस पर भी हाथ आजमा सकते है ।



Android Application ko monetize kaise kare


दोस्तो आपको सीखते सीखते कई सारी दिक्कते और सवाल खड़े हों सकते है , जिसका जवाब आपको Quora , Stackoverflow  और Reddit पर भी मिल जाएगा और आप साथ मे यूट्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते है ।


Android Mobile Application को Monetize कैसे करतें है ?



दोस्तो अगर आप अपने Android Mobile App को अगर Monetize करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको उसके लिए Google के Play Store में इसको सबमिट करना होता है ।


Mobile Application से Paise kaise kamaye ?


प्ले स्टोर पर अपना ऐप कैसे : दोस्तो अगर आपको अपना मोबाइल एप्लीकेशन को Google Play Store में Upload करना होता है और आपको उसके लिए कुछ 25 डॉलर के आस पास का चार्ज लगता है , उसके बाद आप खुद बनाये Mobile Application को Google Play Store के माध्यम से दूसरों को शेयर भी कर सकते है । जिससे और भी लोग आपकी Application को यूज़ कर सकते है । दोस्तो 25 डॉलर का चार्ज आपको एक बार ही देना होता है फिर आप उस Account से एक से भी ज्यादा ऐप बनाकर अपलोड कर सकते है ।


Admob क्या है ?  Admob से Online Paise kaise kamaye ?


दोस्तो जब आप अपना ऐप बना ले तो आपको अपने ऐप बनाने के बाद अगर उसके जरिये पैसे कमाना चाहते है तो आपको आपकी Application को Admob जरिये Monetize करके पैसे कमा सकते है ।


दोस्तो जिस प्रकार हम वेबसाइट और Youtube Video से  पैसे कमाने के लिए Google Adsence के जरिये Eraning करते है । उसी प्रकार Android , iOS , या अन्य Application को Monetize करने के लिए Admob का उपयोग किया जाता है । आप उसके जरिये Android Application से Online Paise kama सकते है ।


दोस्तो अगर आप अपना खुद का Application बनाकर Admob के जरिये Monetize करते है तो आप इससे लाखो रुपये की Eraning कर सकते है ।



दोस्तो यह आर्टिकल्स की जानकारी आपको Android app kaise banaye in hindi कैसी लगी मुझे Comment जरूर करें ।

Android App kaise banaye in hindi - App कैसे बनाये ?