Social Items

जनवरी और फरबरी में भारत मे ( Top Best Electric Cars ) इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बड़ी है । इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का साल शुरू होते ही सिर्फ 2 महीने में ही 1 लाख रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार किया है । ( Top Best Selling Electric Cars in Hindi ) इसमें में टाटा मोटर्स की कंपनी टॉप पर रही है । कई वेहिकल्स मैनुफैक्चरिंग कंपनी अब देश मे इलेक्ट्रिक गाडियो को प्रोत्शाहन देने की लोए मार्किट  में सस्ते व्हीकल्स भी लॉन्च कर रही है । अब हम आपको ( Top 5 Best Selling Electric Cars ) सबसे ज्यादा बिक्री हुई इलेक्ट्रिक कार के बारे में आपको बताने जा रहे है ।


Top Best Electric Cars - Top Best Selling Electric Cars in Hindi ,  Best Electric Cars in Indian market
बेस्ट इलेक्ट्रिक कार


Best Electric Cars in Indian Market


टाटा नेक्सन / टाटा टिगोर ( Tata Tigor EV | Tata Nexon EV)


Tata Nexon EV
Image Source - Google | Image By Hindi DriveSparkCC BY 3.0, via Wikimedia Commons

96% का मार्किट शेयर के साथ टाटा इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट में अपना दबदबा मेन्टेन करके रखा है । टाटा की 2 इलेक्ट्रिक कार मॉडल टाटा नेक्सन EV और टाटा टिगोर EV ने फरवरी में 2264 यूनिट की बिक्री हुई है । हो पिछले साल के मुकाबले 421% से भी ज्यादा है । टाटा नेक्सन EV की कीमत रुपये 14.29 से 16.90 लाख (एक्स शोरूम) के आसपास है । और जब कि टाटा टिगोर की प्राइस 11.90 लाख से शुरू होती है । और 13.14 लाख (एक्स शो रूम , दिल्ली ) तक होती है ।


न्यू MG ZS EV (Tata Nexon EV )


MG मोटर इंडिया अभी इंडियन मार्किट में सभी इलेक्ट्रिक 2022 MG ZS EV फेज़लिफ्ट को अपडेट करके एक्सटीरियर डिज़ाइन , सभी रेंज और फीचर्स के साथ लॉन्च की है । यह कार वर्ष 2022 के लिए पहले से एडवांस बिक्री हो गयी है । जिससे ब्रिटिश ऑटो मोबाइल कंपनी ने 2022 MG ZS EV के लिए उसकी बुकिंग बन्द कर दी है । कंपनी इस वर्ष के अंत तक SUV की बुकिंग शुरु कर सकती है ।


Top Electric Cars in Indian market


MG मोटर्स यह कार की एक्ससिस और एक्सक्यूलुसिव आई एम फूल 2 वेरिएंट लॉन्च की है । जब एक्ससाइट वेरिएंट की प्राइस रुपए 21.99 लाख ( एक्स शो रूम) है , जबकी एक्सक्लूसिव वेरिएंट की प्राइस 25.88 लाख  ( एक्स शोरूम ) है इलेक्ट्रिक कार सर्फ 8 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है ।



महिंद्रा e-वेरिटो ( Mahindra eVerito )


महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक सिडैन e-वेरिटो में ( Top Best Selling Electric Cars ) फरवरी 2022 मे पिछले वर्ष की बराबर 20% का प्राइस ज्यादा देखने को मिला है । इसकी प्राइस 12.67 लाख रुपये है । और ये 13.03 लाख रुपये (एक्स शो रूम , दिल्ली ) तक है ।


BYD e6 


Byd e6 इलेक्ट्रिक vgx MPV चीन का BYD auto के द्वारा प्रोडक्शन किया जाता है । यह कार भारत मे मात्र फ्लीट ऑपरेटर के पास से खरीद सकते है । कंपनी ने फरवरी महीने में इलेक्ट्रिक MPV BYD e6 के 10 यूनिट की बिक्री की है । इस कार की क़ीमत 29.15 लाख रुपये ( एक्स शोरूम ) है ।


Audi e-tron Price in India


ऑडी E-ट्रॉन ( Audi e-tron ) 


लीडिंग लक्ज़री कार मैनुफैक्चरिंग में से एक ऑडी 2021 के अंत मे Audi etron लॉन्च करी है । कंपनीने फरवरी में लगभग 7 यूनिट की बिक्री की थी , जो की कॉम्पिटिटर मर्सडीज़ , जगुआर और पोर्शे से भी ज्यादा है । ऑडी ने  नवी E-ट्रॉन की क़ीमत रुपये 1 करोड़ रखी है । और भारतमे इसकी क़ीमत 1.18 करोड़ है ।


E-Amrit Portal kya hai ?


Hyundai Kona Electric Electric Car Price in India 2022



हुंडई कोना इलेक्ट्रिक ( Hyundai Kona Electric )

कंपनी कोना EV का 7 यूनिट औड़िकी बराबरी पर बिक्री कर चुकी है । टाटा नेक्सन EV और MG ZS EV जैसी कार के कारण इस मार्किट में कॉम्पीटिसन मिल रही गई । Hyundai ने कोना इलेक्ट्रिक की क़ीमत रुपये 23.79 लाख रखी है । जो रुपये 23.98 लाख ( एक्स शोरूम , दिल्ली) आसपास है ।

Top Best Selling Electric Cars in Hindi - बेस्ट इलेक्ट्रिक कार

दोस्तो आज आपको PDF से Password कैसे हटाये ( PDF File ke Password ko kaise hateye ) इसकी जानकारी देने जा रहा हूँ । जब भी हमे आधरकार्ड या कोई डॉक्यूमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करते है तो वह फ़ाइल पासवर्ड प्रोटेक्ट होती है ।  जब आप PDF शेयर करते है , तब आपको पासवर्ड से प्रोटेक्ट फ़ाइल का पासवर्ड शेयर करना पड़ता है । इसलिए दोस्तो आप पासवर्ड को आसानी से निकाल सकते है । पासवर्ड आसानी से आप निकाल सकते है ।


PDF File ke Password ko kaise hateye
PDF से पासवर्ड कैसे निकालें 

PDF File ke Password ko kaise निकालें ?

PDF में से पासवर्ड कैसे निकालें ?


कंप्यूटर या लैपटॉप पर  PDF फ़ाइल को गूगल ड्राइव , क्रोम या कोई सॉफ्टवेयर  में ओपन करें ।


पहली बार फ़ाइल खोले तब उसमें पासवर्ड डालना पड़ता है ।


फ़ाइल ओपन हो तब उसके बाद प्रिंट कमांड  (Ctrl+P) दे । प्रिंटर ऑप्शन में जाकर  'Save as PDF ' पर टेब करें ।


PDF से Password कैसे हटाये - PDF File ke Password ko kaise hateye
PDF से Password कैसे हटाये


इस ट्रिक से आप पासवर्ड वगर की डुप्लीकेट फ़ाइल सेव कर सकते है ।


PDF से Password कैसे हटाये - PDF File ke Password ko kaise hateye


दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मुझे कॉमेंट जरूर करे । और इसे शेयर करे । 

PDF से Password कैसे हटाये - PDF File ke Password ko kaise hateye

दोस्तो अगर आप भी ( LIC ) लाइफ इन्शुरन्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के LIC IPO Policyholders भरना चाहते है तो आप को एडवांस रिज़र्वेशन यानी जो पॉलिसी धारक है और जिनको IPO में इंटरेस्ट है तो वह LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर से अपना पैनकार्ड लिंक करवा सकते है । क्योंकि LIC अगले महीने मार्च में IPO लॉन्च करने जा रहा है । 


LIC IPO For Policyholders



LIC IPO For Policyholders Pan Link Kaise kare ?


LIC के IPO में 31,62,49,885 शेयर मार्केट में लॉन्च करेगी जो कि 5% का हिस्से के आस पास है । उसमें से 10% यानी 3.16 करोड़ शेयर ऐसे होंगे जो LIC अपने पालिसी धारकों के लिए रिज़र्ब रखेगी । यानी जिसके पास LIC की पालिसी है । उसका फायदा उनको मिलेगा जिससे पॉलिसी धारकों के लिए शेयर अलॉटमेंट की शक्यता बढ़ जाएगी ।


LIC के द्वारा फ़ाइल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस ( DRHP) अहेवाल के हिसाब से अगर कोई पॉलिसी धारक 28 फरवरी 2022 से पहले अपना खुद का पैनकार्ड अपडेट नही करेगा तो उसे IPO में रिजर्वेशन नही दिया जाएगा ।


यहां आपको LIC पोर्टल पर पान नंबर अपडेट करने की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी ।


LIC की वेबसाइट पर जाना है । उसमें आपको आपकी ईमेल आईडी , पान , मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ और पॉलिसी नंबर भरना है ।


उसके बार आपको कैप्चा बॉक्स में कैप्चा भरना है । उसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP के लिए रिक्वेस्ट करनी है ।


उसके बाद जब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आये तब आपको OTP भरकर सबमिट करना है ।


ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद रेजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने का मैसेज आ जायेगा । 


पान अपडेट है कि नही उसका स्टेटस चेक करने की प्रोसेस


LIC की वेबसाइट अथवा लिंक कर क्लिक करें ।


Online-PAN-Registration


पॉलिसी नंबर , डेट ऑफ बर्थ और पान इन्फॉर्मेशन और साथ मे कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

LIC का IPO का रिजर्वेशन करने का मौका , 28 फरबरी तक पोर्टल पर पैनकार्ड अपडेट करें । LIC IPO For Policyholders


उसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपकी पॉलिसी के साथ पैनकार्ड लिंक है कि नही ।

LIC का IPO का रिजर्वेशन करने का मौका , 28 फरबरी तक पोर्टल पर पैनकार्ड अपडेट करें । LIC IPO For Policyholders


ऑनलाइन डिमैट एकाउंट कैसे खोले ?



दोस्तो अगर आपके पास डिमैट एकाउंट नही है तो आपको डिमैट एकाउंट खुलवा लेना चाहिए क्योंकि अगर आपके पास डिमैट एकाउंट ही नही रहेगा तो आप LIC तो क्या कोई भी शेयर को खरीद और बेच नही सकते है । आपको शेयर खरीदने और बेचने के लिए डिमैट एकाउंट का होना जरूरी है । डिमैट एकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए आपके पास आधरकार्ड , पैनकार्ड , और एक ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर होना जरूरी है जिसके द्वारा आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे डिमैट एकाउंट खोल सकते है ।


मैं आपको नीचे Upstox की लिंक शेयर कर रहा हु उस  लिंक से आप Upstox की ऐप डाउनलोड करके आसानी से अपने मोबाइल के जरिये डिमैट एकाउंट खोल सकते है ।

दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर और लाइक जरूर करे और भी कोई जानकारी आपको चाहिए तो हमे कॉमेंट जरूर लिखे । 

LIC का IPO का रिजर्वेशन करने का मौका , 28 फरबरी तक पोर्टल पर पैनकार्ड अपडेट करें । LIC IPO Policyholders Pan Link

PVC Aadhar card online order Kaise Karen: यूनिक आइडेनटिफिकेसन ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि आप जब आधारकार्ड का PVC कार्ड बहार से बनवाएंगे वह कार्ड मान्य नही माना जायेगा । उसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट से आपको ऑनलाइन PVC ओर्डर करने की सुविधा दी गयी है ।


सिक्योरिटी : अगर आप आधारकार्ड के PVC कार्ड बनवाते है तो यह मान्य नही माना जायेगा । इस PVC कार्ड में लोग सिक्योरिटी से छेड़छाड़ कर इसका दुरुपयोग करते है ।


PVC Aadhar card online order Kaise Karen


दोस्तो अगर आधार का स्मार्ट कार्ड बनाने का सोच रहे हो तो आप आधरकार्ड की सेवा देने वाली यूनिक आइडेनटिफिकेसन ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के ऑफिसियल वेबसाइट से आप ऑनलाइन स्मार्टकार्ड ( PVC) कार्ड आर्डर कर सकते है ।


सुरक्षा की अनेक कमी सोशल मीडिया पर दी जानकारी में UIDAI ने कहा कि यह कार्ड को वह मान्यता नही देती है । क्योंकि इसमें सिक्योरिटी का कोई फीचर नही होता है । इसलिए आप हमारी ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर से सिर्फ 50 रुपये में ऑनलाइन आर्डर देकर अपने घर डिलिवरी करवा सकते है ।


UIDAI की वेबसाइट पर से कैसे डाउनलोड करें ।


दोस्तो आधार PVC कार्ड मूलरूप से डिजिटल सिग्नचर QR कोड और फोटोग्राप के साथ दिया होता है ।  इसमें डेमोग्राफिक डिटेल्स भी होती है । साथ मे सीक्योरिटी फीचर भी होता है । यह PVC कार्ड UIDAI द्वारा पोस्ट से भेजा जाता है ।


UIDAI कहती है कि हम जो PVC कार्ड होते है वो काफी सिक्योर होती है इसमें जो QR कोड होता है उसमें होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट , कार्ड इशू करने की और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारी होती है । इसके लिये आप UIDAI की मदद ले सकते है । आपको नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से आप आधार कार्ड को PVC कार्ड में ऑनलाइन आर्डर दे सकते है ।

आधारकार्ड का स्मार्टकार्ड मार्केट से बनाया है तो अमान्य होगा ? पढ़े UIDAI ने क्या कहा ? PVC Aadhar card online order Kaise Karen ?


https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाए और उसके बाद उसमें ऑर्डर आधार PVC कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें । उसके बाद आपको उसमे आपका 12 आंकड़े का नंबर या फिर 28 आंकड़े का एनरॉलमेंट ID डालें ।


आधारकार्ड का स्मार्टकार्ड मार्केट से बनाया है तो अमान्य होगा ? पढ़े UIDAI ने क्या कहा ? PVC Aadhar card online order Kaise Karen ?


Bina OTP Aadhar Card Kaise Nikale ?


अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है ( Bina OTP Aadhar Card तो आपको (My Mobile Number is Not Register) के बटन पर क्लिक करना है ।


सिक्योरिटी कोड (Captcha) भरने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करना है । उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह ओटीपी आपको भरना है ।  


उसके बाद नियम और शर्त को एक्सेप्ट करें ।


उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके OTP वेरिफिकेशन पर क्लिक कर सकते है ।


इस प्रोसेस के बाद Payment ऑप्शन आएगा और उसके बाद पेमेंट गेटवे पर ले जाएगा और वहाँ आपको क्रेडिट और डेबिट और नेट बैंकिंग के द्वारा पेमेंट करना होगा । 


उसके बाद पेमेंट करने के बाद आपको स्लिप मिल जाएगी ।

आधारकार्ड का स्मार्टकार्ड मार्केट से बनाया है तो अमान्य होगा ? पढ़े UIDAI ने क्या कहा ? PVC Aadhar card online order Kaise Karen ?

राशन से लगते सभी कार्य का निवारण करेगा " मेरा राशन " कार्ड धारकों को इस ऐप से मिलेंगे फायदे जाने । Mera Ration App आज उसके बारे में जानकारी देने जा रहे है। 


दोस्तो अब आपको ज्यादा धक्के खाने की जरूरत नह अब आपको घर बैठे आप इस एप्लीकेशन के जरिये आप आसानी से रेशन कार्ड के बारे में सभी जानकारी पा सकते है ।

Mera Ration Application
मेरा राशन ऍप 


Mera Ration App : दोस्तो सरकार ने वन नेशन वन कार्ड के तहत इस ऐप को कार्ड धारकों की मदद के किये यह राशनकार्ड कार्ड की ऐप लॉन्च की है ।


Mera Ration Application: राशनकार्ड धारकों के लिए इस यह ऍप बहुत काम की है । और राशनकार्ड धारकों की समश्याओ का निवारण करने में यह ऍप बहुत मदद करती है । वन नेशन वन राशनकार्ड की स्कीम के तहत मोदी जी की सरकार ने Mera Ration App के नाम से मोबाइल एप्लीकेशन को (Mobile App ) को लॉंच कर दिया है । दोस्तो अब मोबाइल ऍप के द्वारा आप राशनकार्ड की सभी समस्याओं का निवारण कर सकते है । दोस्तो राशनकार्ड धारकों को PDS की मदद से अनाज आपको मिलता है ।



इस Mera Ration ऍप में क्या क्या शामिल है ।


इस मोबाइल ऍप की मदद से राशनकार्ड के लिए आप रेजिस्ट्रेशन कर सकते है । इसके अलावा आप राशनकार्ड भी डाउनलोड कर सकते है । आपका राशनकार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक है कि नही वो आप जान सकते है । इसमें आप 10 अलग अलग लैंगवेज से भी इस ऍप का इस्तेमाल कर सकते है ।



अगर आप इस इस राज्य से राज्य में जाते है तो आप इस ऍप की मदद से अप्लाई करने की सुविधा मिलती है और आपको इसमें माइग्रेशन की सुविधा भी मिलती है ।



Mera Ration App के फ़ायदे 


सही मूल्य की दूकान का पता लगा सकते है ।


खाद्यान पात्रता का पता लगाना


अपने द्वारा किये गए ट्रांजेक्शन का पता लगाएं।

दोस्तों आपको यह राशन से लगते सभी कार्य का निवारण करेगा " मेरा राशन " कार्ड जानकारी पसंद आये है तो इस शेयर जरूर करे। 

राशन से लगते सभी कार्य का निवारण करेगा " मेरा राशन " कार्ड धारकों को इस ऐप से मिलेंगे फायदे जाने । Mera Ration App kya hai ?

इस पोर्टल पर E-व्हीकल्स के प्रकार और उसे खरीदने के लिए आपको फाइनान्स का ऑप्शन और चार्जिंग स्टेशन सहित सभी जानकारिया आपको इस वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी । What is E Amrit Portal इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदी , सब्सीडी और पॉलिसी की जानकारी  e-Amrit Portal लॉन्च

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदी , सब्सीडी और पॉलिसी की जानकारी  e-Amrit Portal लॉन्च ।
e vehcile



सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए सभी को प्रेरित कर रही है । इसके लिए सरकार FAME ( फास्टर एडॉप्शन एंड मैनुफैक्चरिंग ऑफ हैयब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल) पालिसी भी लॉन्च करी है । इसके साथ सरकार भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के सम्बंद में इलेक्ट्रिक व्हीकल की माहिती के लिए ' e-AMRIT' लॉंच किया है । इस वेबसाईट के जरिये इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना , इसकी पॉलिसी, सब्सिडी और बुकिंग सहित कई जानकारी इस वेबसाइट के जरिये मिल जाएगी । गवर्मेन्ट इस वेबसाइट के जरिये एक बिजनेस आईडिया भी आपको देगी ।


इस पोर्टल में इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रकार और खरीदने के लिए आपको फाइनान्स ऑप्शन, और इसके साथ आपको चार्जिंग स्टेशन लोकेटर सहित अन्य सुविधा भी उपलब्ध है ।


FAME के कारण E-Vehicle सस्ते हुए ।


सरकार व्हीकल से निकलने वाले खरनाक गैस को डी कार्बोनाज़ेसन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक्सेप्ट हो इसके लिए इसकी पहेल करी है ।  FAME और PLI जैसी योजना  से लोगो आसानी से इलेक्ट्रिक व्हीकल अपना सकेंगे । 


रेजिस्ट्रेशन चार्ज और रोड़ टैक्स पर छूट 


देश के कई राज्यो ने अपनी ई,-व्हीकल पॉलिसी शुरू करी है । जिसमे टू, थ्री और फ़ॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है । कितनी तो राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनो का रेजिस्ट्रेशन चार्ज और रोड टैक्स पर भी छूट दे रही है ।

e-Amrit पोर्टल ब्रिटन सरकार के साथ नालिज एक्सचेंज प्रोग्राम मे नीति आयोग द्वारा डेवलोप और होस्ट करते है । और ब्रिटन इंडिया जॉइन्ट रोड मॅप 2030 का यह भाग है ।  इसमे दोनों प्रधानमंत्री ने आपनी साइन की है । 

What is E Amrit Portal in Hindi - इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदी , सब्सीडी और पॉलिसी की जानकारी e-Amrit Portal लॉन्च ।

दोस्तो आज में आपको कुछ Play Store के टॉप App बताने जा रहा हूँ । जो English Sikhne Ke Liye Best App बच्चों को इंग्लिश सीखने  में बहुत मदद करती है । यह सभी App आपको Play Store से डाउनलोड कर सकते है ।

English Sikhne ke liye best Apps and बच्चों को इंग्लिश सीखने का आसान तरीका
बच्चों को इंग्लिश सीखने का आसान तरीका


English Sikhne Ke Liye Best App

दोस्तो गूगल प्ले स्टोर के कुछ टॉप इंग्लिश लर्निंग ऍप्स है ।  यह एप्स केवल बच्चों की ही नहीं बल्कि आपकी भी इंग्लिश सीखने में मदद कर सकते है ।


  • Beelinguapp: Learn a New Language with Audio Books -

दोस्तो ऍप्स से इंग्लिश जर्मन और स्पेनिश भासए सिख सकते हो और आप इस ऐप की विशेषता यह है कि आपको ऑडियो और टेक्स्ट दोनों तरह की भाषा सीखने में मदद करती है ।


Popular English Sikhne Wala App


  • Bolo: Learn to read with Google

गूगल ने इसे खासकर हिंदी और इंग्लिश सीखने के लिए ही इस ऎप को बनाया है । और यह आप एनिमेशन की सहायता से इंग्लिश को सीखे सकते है ।



Best English सीखने वाला Apps


  • Improve English: Vocabulary, Grammar, Word Games

किसी भाषा को सीखने के लिए यह बात बहुत जरूरी है कि आपकी बोकबेलरी  में कितने ज्यादा शब्द है और जितने ज्यादा शब्द आप सिकते है उतना ही आप आसानी से कोई भी बेसिक बोल सकते है । यह आपकी बोकबोलरी ग्रामर सुधारने में मदद करती है ।

बच्चों को इंग्लिश सीखने का आसान तरीका - English Sikhne ke liye Best App in Hindi

दोस्तो ब्लॉगर के ब्लॉग का हर एक काम एंड्राइड मोबाइल से किया जा सकता है , HTML Code Kaise Edit karna hai इसकी  जानकारी आज हम आपको बताने  जा रहे है । लेकिन जब HTML कोड को एडिट करने की बात आती है तो यह काम बहुत ही मुश्किल होता है।

Mobile Blog me HTML Code Kaise kare in Hindi
HTML Code Kaise


दोस्तो  आज कल के नये ब्लॉगर सिर्फ मोबाइल से ब्लॉगिंग करते हैं और HTML कोडिंग के नये नये तरीके ढूँढते हैं लेकिन आज मैं ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे यह काम सिर्फ एक एंड्राइड मोबाइल से बहुत ही आसानी से  HTML Code Kaise Edit किया जा सकता है


Mobile Blog me HTML Code Kaise kare in Hindi


दोस्तो ब्लॉग के HTML कोड को दो तरीके से एडिट कर सकते है । ऑफलाइन और ऑनलाइन। इन दोनों तरीको की आपको ज़रूरत पड़ती है । कुछ Apps है जो प्लेस्टोर या वेबसाइट में एक APK फ़ाइल के रूप में मिल जाते है ।


The Hackers Keyboard

Puffin Browser

Quick Editor (APK)


दोस्तो आप इन दोनो तरीकों से एडिटिंग करने में दो चीजें हमेशा कॉमन होती है। पहला Puffin ब्राउज़र जिसमे ब्लॉग को ओपन करना है और दूसरा The Hackers Keyboard ( ऐप में जाकर इसे इनेबल कर ले ) क्योंकि इसमें ctrl+ का बटन होता है जो एडिटिंग करते समय आपको काम आता है।



ऑफलाइन एडिटिंग :दोस्तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को Puffin Browser की डेस्कटॉप साइट में ओपन करना है और उसके बाद ब्लॉग के HTML कोडिंग में जाकर सारी कोडिंग कॉपी करके Quick Editor ऐप में पेस्ट करना है इसके बाद आपको इस ऐप से बिना किसी इंटरनेट की मदद से कोड को एडिट कर सकते हैं। इस ऐप का इंटरफ़ेस आपको बिल्कुल एक नोटपैड की तरह दिखता है । जिससे कोडिंग को ढँढ़ने और उसको रिप्लेस करने में मदद मिलती है । दोस्तो कोड एडिट करने के बाद सारी कोडिंग को ब्लोग में जाकर उसकी पुरानी कोडिंग को डिलीट करके इसकी जगह पेस्ट कर दीजिए और सेव कर दीजिए। यह एडिटिंग का सबसे आसान तरीका है।



ऑनलाइन एडिटिंग : इसमें आपको ब्लॉग की कोडिंग में जाकर जो भी कोड सर्च करना है उस नये कीबोर्ड की मदद से आप ढूंढ लीजिए और उसे एडिट करके सेव कर दीजिए। दोस्तो आपको ध्यान रखना है कि एडिट करने से पहले उसका बैकअप ज़रूर लें अन्यथा ज़रा सी चूक से पूरी कोडिंग खराब हो सकती है ।


दोस्तों आज मेने आपको Mobile me HTML Code Kaise Edit Kare in Hindi उसकी जानकारी आपको कैसी लगी हमे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे । 

Mobile me HTML Code Kaise Edit Kare in Hindi ? - एंड्राइड मोबाइल में ब्लॉग की HTML कोडिंग कैसे एडिट करते हैं?