Social Items

 Digisevak- स्वयंसेवकों के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म :  digisevak kya hai in hindi || digisevak registration kaise kare आप भी डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते है । Digisevak यह स्वयंसेवको के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है । digisevak kya hai in hindi || digisevak registration kaise kare  जो लोग सरकार की डिजिटल इंडिया की पहेल मदद करना चाहते है , उनके लिए यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ।  कई सरकारी विभागों और एजेंसी के द्वारा इस प्लेटफॉर्म टास्क दिया गया है । स्वयम सेवक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आकर अपनी कुशलता और रुचि के अनुसार ऑप्शन को चुनकर टास्क पसंद कर सकते है । डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए यह एक पहेल है । इसमे स्वयंसेवक का रेजिस्ट्रेशन , विकास , कार्यो का मूल्याकंन और पसंदगी स्वयंसेवको द्वारा दिया गया योगदान के लिए उनको पुरस्कार औऱ मान्यता से लेकर सभी चीजों को शामिल किया गया है ।


digisevak kya hai in hindi  digisevak registration kaise kare


Digisevakके स्वयंसेवक बनने की योग्यता || Digisevak Eligibility


कोईभी सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री होनी चहिये । 

लिखने और बोलने का पूरा ज्ञान 

उसके नाम कोई भी कानूनी कार्यवाही केश नही होना चाहिए ।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस , वेब ब्राउज़िंग , ईमेल और सोसिअल मीडिया का ज्ञान होना अनिवार्य है ।



How to Registration in Digisevak  - || digisevak kya hai in hindi || digisevak registration


Digisevak me Register kaise karen ?


सबसे पहले digisevak registration ( http://digisevak.gov.in ) वेबपेज को ओपन करें ।


digisevak kya hai in hindi  digisevak registration kaise kare


उसके बाद राइट साइड रेजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें ।


voluinteer पर क्लिक करें उसके बाद नाम , सरनेम , मोबाईल नंबर , ईमेल आइडी , जन्म तारीख , और पासवर्ड को क्रीऐट करके केपचा को भरकर सबमिट पर क्लिक करें । 


digisevak kya hai in hindi  digisevak registration kaise kare



एक व्यक्ति अथवा संस्था के रूप में आप वोलंटियर में किसके लिए बनाना है । उसकी सभी जानकरी भरो और उसके बाद फॉर्म को सबमिट करें ।


लॉगिन करने के बाद आपको Thank You के पेज पर रेडिरेक्ट हो जाएगा ।


मोबाइल नंबर पर OTP आएगा , मोबाइल नंबर पर आए वेरिफिकेशन OTP कोड को एंटर करें ।


जब रेजिस्ट्रैशन हो जाएगा तो आप एक बार लॉगिन पासवर्ड डालकर अकाउंट ओपन करें उसके बाद आपको ऑप्शन दिखेगा ईमेल आइडी वेरफाइ के लिए उस पर क्लिक करें । 

digisevak kya hai in hindi  digisevak registration kaise kare


अब आपके रेजिस्टर ईमेल पर एक लिंक आएगी उस पर क्लिक करके लॉगिन करे । आपका अकाउंट वेरीफ़ीय हो जाएगा । 

digisevak kya hai in hindi || digisevak registration kaise kare

सरकार ने PF एकाउंट में E Nomination को अनिवार्य कर दिया है । अगर आपके PF एकाउंट में E Nomination नही है तो अब PF खाता धारक अपने PF एकाउंट की पासबुक नहीं देख सकेंगे । ( epfo e nominee kaise add kare ) उसके लिए उनको PF एकाउंट में ऑनलाइन E Nomination को एंटर करना पड़ेगा ।


( Tag- epfo e nominee kaise add kare, epfo e nominee kaise add kare in hindi, epfo e nomination kaise bhare, epf e nomination process, epfo e nomination process, epfo e nomination kaise kare, epf e nomination kaise kare, epfo online nomination process, epf me e nomination process in hindi, epfo e nomination kaise online )


EPFO e nomination, EPFO e nomination process



EPF में KYC कैसे अपडेट करें ?




Nomination क्यों जरूरी है ?


EPFO के मेंबर के लिए अपने परिवार को वेलफेयर वेनीफिट देने के लिए E Nomination को भरना जरूरी है । दोस्तो इससे अगर कोई PF धारक का निधन हो जाने की परिस्थिति में प्रोविडेंट फण्ड , पेंशन , विमा की फण्ड की रकम क्लेम सेटलमेंट के लिए E Nomination में आपके फैमिली की जानकारी को भरना जरूरी है । दोस्तो अगर आपका UAN नंबर एक्टिव है तो आप यह कर सकते है ओर साथ मे आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है ।


UAN नंबर कैसे Active करें ?


E नॉमिनेशन के नियम क्या है ?  ( epfo e nomination process)


इसमे PF खाताधारक सिर्फ परिवार के सदस्य को ही नॉमिनेट कर सकते है । दोस्तो अगर कोई परिवार का नही है तो आप किसी दूसरे को नॉमिनेट कर सकते है । लेकिन परिवार का कोई सदस्य है तो परिवार के अलावा अन्य सदस्य का नॉमिनेट कैंसिल कर दिया जाता है । अगर आपने Nomination का नाम नही भरा है तो कर्मचारि के निधन के बाद वारिसदार को PF की रकम देने के लिए उसे उत्तराधिकारी का प्रमाणपत्र आदि के लिए सीविलकोर्ट में जाना पड़ेगा ।


EPFO E Nomination करने के जरूरी दस्तावेज क्या है ?


E - Nomination ऑनलाइन भरने के किये आपके पास नॉमिनी का आधरकार्ड , एड्रेस , जन्म तारीख ,  मोबाइल नंबर , बैंक डिटेल्स  और नॉमिनी का सकने क्या हुआ फ़ोटो अपलोड किया जाता है । अगर नॉमिनी सगीर है तो उनके माता या पिता का नाम  और एड्रेस देना होता है और नॉमिनी की सही या उसके अंगूठे का निशान देना जरूरी होता है ।


E नॉमिनेशन किस तरह करोगे ? ( PF me nominee add kare )


दोस्तो आपको EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर Service के सेक्शन में For Employee के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब Member UAN / Online SERVICE (OCS/OTCP) के ऑप्शन पर क्लिक करें । सूचना को देखने के बाद प्रोवाइड डिटेल्स टैब आएगा ' ऐड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें । इससे नॉमीनेट की प्रोसेस को पूरी करें ।


EPF में Date of Exit कैसे अपडेट करें ?



क्या एक से ज्यादा nominee कर सकते है ?


हा दोस्तो एक से ज्यादा nominee आप भर सकते है । किसको कितनी रकम देनी है । उसके लिए नॉमिनेशन की जानकारी आप भरे  , उसके बाद Save EPFO नॉमिनेशन पर जाए , उसके बाद  OTP जनरेट करने के लिए E साइन पर क्लिक करें , OTP आधरकार्ड के लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा , OTP डालकर सबमिट कर दे , उसके बाद E नॉमिनेशन EPFO के साथ रजिस्टर हो जाता है ।


Nominee बदलने के लिए क्या करें ?


nominee बदलने के लिए आधार EPF के साथ लिंक होना जरूरी है , साथ मे प्रोफाइल फोटो अपडेट होना चाहिए , यह प्रोसेस में OTP से वेरिफिकेशन करना जरूरी है ।


नॉमिनेशन की सुपूर्ण प्रोसेस - epf me e nomination process in hindi


  • सबसे पहले आप EPFO की वेबसाइट पर epfindia.gov.in जाए और लॉगिन करें ।

  • Service टैब में जाये उसमे ड्रॉप डाउन में For Employee टैब पर क्लिक करें ।

  • आप UAN नंबर डालकर Login करें ।

EPFO e nomination process


  • Manage टैब E Nomination पसंद करें ।

  • परमानेंट और करंट एड्रेस सेव करें ।

EPFO e nomination process


  • आपकी फैमिली डिक्लेरेशन बदलने के लिए Yes सेलेक्ट करें ।

  • नॉमिनी की डिटेल्स भर और save पर क्लिक करें ।

EPFO e nomination process


  • अब E साइन आइकॉन पर क्लिक प्रोसेसिंग करे।

  • आपका आधार नंबर इंटर करे। और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया OTP पर एंटर करें ।

  • उसके बाद नॉमिनी की जानकारी भरे फिर नीचे डेक्लरैशन पर टिक करके नीचे सेव बटन पर क्लिक करे । 

  • नीचे EPF मे सबमिट करने के लिए पूछा जाए आप सबमिट कर दें । 

  • इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका Nomination अपडेट हो जाएगा ।

epfo e nominee kaise add kare | EPFO में नॉमिनेशन कैसे करें । | EPFO e nomination process in hindi

इंस्टाग्राम ( Instagram) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है , यूजर अब अपनी कोई भी रील या पोस्ट को पिन कर सकते है । ( Top New Instagram Updates and Features in 2022 ) रील या पोस्ट को जब आप पिन करेंगे तो वो 3 पोस्ट आपकी टाइमलाइन पर सबसे ऊपर दिखाई देगी । Instagram New Update 2022 यह फेसबुक और टिकटोक और ट्विटर पर पहले से ही दी गयी है ।

 

Top New Instagram Updates 2022 यूजर कंटेंट भी फ़िल्टर, Instagram Download 2022 | Latest Version
Instagram New Update


यूजर कंटेंट भी फ़िल्टर कर सकेंगे | Instagram Download 2022| Latest Version


इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च करते है , ( Instagram Download ) यूजर अब आपकी कोई रील या पोस्ट को पिन कर सकते है । रील या अथवा पोस्ट पिन करने के बाद आपकी 3 पोस्ट हमेशा टाइम लाइन पर सबसे ऊपर दिखाई देगी । यह फीचर्स ट्विटर , टिक टोक और फेसबुक पर पहले से है ।



Top New Instagram Updates and Features in 2022


इंस्टाग्राम पोस्ट को पिन करने की प्रोसेस


Instagram Updates के बाद कोई भी पोस्ट को पिन करने के लिए पोस्ट पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद पोस्ट के ऊपर की साइड पर आए 3 डॉट पर क्लिक करें । इसके बाद पिन टू योर प्रोफाइल पर क्लिक करें । इसके बाद आपकी पोस्ट पिन हो जाएगी और टाइमलाइन पर ऊपर दिखाई देगी ।


Instagram New Update 2022 यूजर कंटेंट भी फ़िल्टर 


Top New Instagram Updates 2022 यूजर कंटेंट भी फ़िल्टर , Instagram Download 2022 | Latest Version



न्यूड और विओलंट कंटेंट फ़िल्टर फीचर


जो आपको न्यूड और वायोलंट कंटेंट से परेशान है तो आपको इंस्टाग्राम में फ़िल्टर का उपयोग करके आप फीचर को अनेवल करके आप उपयोग कर सकते है , इसके लिए सबसे पहले आप अपनी प्रोफाइल पर जाए , ऊपर राइट कार्नर पर तीन लाइन वाले टैब पर क्लिक करें। उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें और एकाउंट पर जाए और ' सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल ' पर क्लिक करे । इसके बाद आप सेंसिटिव कंटेंट फिल्टर कर सकेंगे ।


Instagram Download 2022 | Latest Version



Instagram Download 2022 | Latest Version


दोस्तो अगर आप का एकाउंट पब्लिक है । तो आपको 3 ऑप्शन मिलेगा अल्लोव ( Allow ) , लिमिट ( Limit ) और लिमिट इवन मोर ( Limit Even More ) जो आपके एकाउंट प्राइवेट है तो लास्ट के 2 ऑप्शन दिखाई देंगे । अगर आप Allow पर क्लिक करने के बाद लिमिटिड कंटेंट सजेस्ट दिया जाएगा । ( Top New Instagram Updates 2022 in Hindiइसके साथ लिमिट इवन मोर सेलेक्ट करने के बाद इंस्टाग्राम आपको सेंसिटिव कंटेंट सजेस्ट नही करेगा ।

Top New Instagram Updates 2022 in Hindi | यूजर कंटेंट फ़िल्टर

दोस्तो Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और कैसे निकाले ।

 स्रोत ढूंढे ( find The Source)

आपको सबसे पहले यह जानना है कि ( How to find Keyloggers ) कीलॉगर स्मार्टफोन में किस तरह अंदर दाख़िल होते है । दोस्तो अगर किसी ने आपके डिवाइस का इस्तेमाल किया और फिर उसके अंदर खराब स्क्रिप्ट डाली, तो दूसरा यह है कि थर्ड पार्टी के स्रोतों से आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए ऐप्स में कीलॉगर्स के साथ मैलवेयर भी इंटर था।


Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi



आपको खुद ही इसकी पहचान कर सकते हो  तो कीलॉगर्स को हटाना बहुत आसान हो सकता है।


असामान्य गतिविधियों की जाँच करें ( Check For Unusual Activities )

 


दोस्तो आपको अपने डिवाइस पर हो रही अपरिचित और संगदीद चीजों की जांच करनी चाहिए।  उदाहरण के लिए, कोई भी स्क्रिप्ट या अन्य कुछ ऐसी ऐप आपके डिवाइस को बार-बार रीबूट करने का कारण बन सकती है या स्क्रीन पर कोई भी नंबर दिखाई देने लगता है।


 आपको संदेहस्पद ऐप्स की खोज करनी होगी।  यदि ऐसा कुछ हो रहा है, तो यह एक संकेत है कि कीलॉगर्स आपके डिवाइस पर भारी पड़ रहा है ।


एंटीमैलवेयर का प्रयोग करें  ( Use Antimalware )


दोस्तो आप keyloggers को कैसे निकाल सकते हैं ?  ( How to find Keyloggers ) यह आसान तरीका है, एंटीवायरस ऐप का उपयोग करें और मैलवेयर के लिए स्कैन करें।  अगर एंटीवायरस ऐप को कोई मैलवेयर मिलता है, तो उसे डिलेट कर दें।  और कोई प्रभावित ऐप को खोजे जो मोबाइल  में भी बहुत अधिक डेटा का उपयोग कर रहा है।


Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi



दोस्तो ऐसे ऐप को अनइंस्टॉल करें और फिर अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें।  यह सब निश्चित रूप से आपके स्मार्टफोन में किसी भी कीलॉगर को हटाने में मदद जरूर करेगा ।


दोस्तो  कीलॉगर या स्पाईवेयर ऐप को हटाने के बाद, एक सही एंटीमैलवेयर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना जरूर करना चाहिए ,   हम आपके Android डिवाइस को स्पाइवेयर, कीलॉगर्स आदि जैसे खतरों से और अधिक सुरक्षित रखने के लिए  ( Malwarebytes App ) मालवेयरबाइट्स का उपयोग करने की सलाह दूंगा ।



फ़ाइल मैनेजर की जाँच करें और फ़ोल्डर डाउनलोड करें. (Check File Manager & Download Folder)


दोस्तो  प्रत्येक फ़ोल्डर के लिए फ़ाइल मैनेजर के अंदर देखें और पता करें कि क्या कोई  हिडेन फ़ाइलें कीलॉगर हो सकती हैं, उसे हटा दें।  इसमे कुछ समय लग सकता है, लेकिन आपका डिवाइस आखिर में उपयोग करने लायक  और सुरक्षित हो जाएगा ।


 इसके अलावा, अपने Android के इंस्टॉल किए गए ऐप्स की भी जांच करें।  अगर आपको कोई संदिग्ध ऐप मिले तो उसे जल्द ही अनइंस्टाल कर दे । और फालतू कोई ऐप जो कोई काम की नही उसे इनस्टॉल न करे ।


कीबोर्ड ऐप्स की जांच करें. ( Check the Keyboard Apps )


दोस्तो कीलॉगर आमतौर पर Android के लिए कीबोर्ड ऐप्स पर ज्यादा दिक्कत करते हैं।  ऐसे तो Google Play Store पर उपलब्ध प्रत्येक कीबोर्ड ऐप डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए सही होता है।  लेकिन यदि आप किसी थर्ड पार्टी ( अनसोर्स) कीबोर्ड ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इस ऐप की जाँच करने की आवश्यकता है।


दोस्तो एंड्रॉइड ऐप पर जाएं और असामान्य कीबोर्ड ऐप की जांच करें।  अगर आपको कोई संदिग्ध कीबोर्ड ऐप मिलता है, तो उसे अनइंस्टॉल कर दें।  अनइंस्टॉल करने के बाद,. ( Malwarebytes Application ) मालवेयरबाइट्स के साथ एक पूर्ण स्मार्टफोन स्कैन चलाएँ।


 दोस्तो अब ( Malwarebytes ) सब इस बारे में है कि (How to find Keyloggers ) एंड्रॉइड से छिपे हुए कीलॉगर्स को कैसे हटाया जाए।  आशा है कि आपको यह उपयोगी लगा होगा |

Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi

दोस्तो आपको फंड ट्रांसफर करने के लिए कोई दुसरो को ट्रांसफर करने के लिए अभी कई डिजिटल माध्यम से किए जाते है । ( Miss call pay kya hota hai in hindi ) लेकिन यह डिजिटल माध्यम का उपयोग करने के लिये आपको स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है । दोस्तो लेकिन अब आपको स्मार्टफोन के साथ साथ अब आप फीचर फ़ोन यानी जो बिना स्मार्टफोन के सिम्पल फ़ोन के द्वारा भी आप पेमेंट कर सकोगे । Miss call pe kya hota hai in hindi  आप अब मिसकॉल के द्वारा भी पेमेंट को ट्रांसफर कर सकोगे । इस नाम से ही आपको पता चल जाएगा कि सिर्फ आप पेमेंट करने के किये मिसकॉल करना पड़ेगा और फिर ट्रांजेक्शन होगा । ऐसे तो यह सुविधा फीचर फोन की मदद से UPI पेमेंट है । नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI ) यह फीचर फोन से पेमेंट करने के लिए upi 123 pay  की सुविधा को चालू किया गया है । ऐसे में फीचर (साधा ) फ़ोन से आप मिसकॉल करके दुसरो को पेमेंट कर सकते है । Misscall pay kya hota hai in hindi


मिस कॉल पे क्या है ? मिस कॉल पे कैसे करें । miss call pay kya hota hai in hindi
Misscall Pay UPI 123



How to use UPI 123PAY: Call karo. Pay Karo.


मिसकॉल पे की मदद से व्यापारी और दुकानदारो को करने में आता  है , इसमे मोबाइल नंबर पर मिसकॉल देकर पेमेंट किया जाता है । मिसकॉल देने के बाद आपको सामने से कॉल आएगा जिसमे आपको बेनेफिशीयरी का नाम यानी कि जिसको आपको पैसे ट्रांसफर करने है , उसका नाम पूछा जाएगा । इसके बाद आपको कितने रुपये ट्रांसफर करने है उसे आपको एंटर करना है । लास्ट में आपको पिन डालकर पेमेंट किया जाता है । दोस्तो आप जैसे है पिन डालोगे वैसे है पेमेंट हो जाता है । यह पेमेंट उसी तरह ट्रासंफर होती है जिस तरह आप UPI का पेमेंट किया जाता है ।


Miss call pe kya hota hai in hindi


मिसकॉल से कैसे पैसे भेजें ? ( How to make UPI payment through a missed call )


फीचर फोन से मिसकॉल और कालिंग के अलावा एप्पलीकेशन से पेमेंट भी मिलता है , कितने फीचर फोन में पेमेंट ऐप बन चुकी है । यह ऐप इंटरनेट के बिना भी चलती है । आपको सिर्फ फीचर फोन की इस ऐप में रजिस्टर करना पड़ता है । और उसके बाद आसानी से आप पेमेंट का काम चालू कर सकते हो । इसके अलावा IVR और ISSD से भी पेमेंट कर सकते हो , फीचर फोन की मदद से आप दूसरे फोन पर और स्मार्टफोन में भी पैसे भें सकते हो UPI 123 से और लोगो के बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए एक बार आपको फीचर फोन में UPI सेवा के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और UPI पिन जनरेट करने के लिए उसके बाद और किसी भी डिवाइस में आप पैसे भेज सकते है ।  


How to make UPI payment through a Missed call


इंटरनेट के विना भी ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन


इसमे एक बात खास ध्यान रखनी है कि आप आपके दोस्तों या अन्य के फीचर फोन से और आपके बैंक एकाउंट में से पैसे भेज नही सकते हैं । आपको फीचर फोन में आपका UPI आईडी बनाया गया है । इसका उपयोग आपके मोबाइल में ही होगा । जो अगर आपके फीचर फोन का उपयोग करना पड़ेगा । इस प्रकार के नियम छेतरपिंडी के सामने आपको रक्षा प्रदान करता है । जो कोई भी प्रकार की छेतरपिंडी होती है तो आपको समाधान के किये बैंक में समपर्क करना पड़ेगा ।

मिस कॉल पे क्या है ? मिस कॉल पे कैसे करें । miss call pay kya hota hai in hindi

दोस्तो अगर कोई किसान इस योजना का लाभ ले रहे है तो किसान को 31  जुलाई तक PM kisan eKYC Update 2022 करवा लेंनी जरूरी है । पहले यह तारीख 31 मई थी जिस बढ़ाकर अब 31 जुलाई कर दी गई है , आप चाहो तो PM kisan E- KYC भी कर सकते हों , अगर आप ने 31 जुलाई से पहले आपने E-KYC नही की तो किसानों का ग्यारवे हप्ते का 2 हजार रुपये नही मिलेगा ।


PM kisan eKYC Update


घर बैठे PM किसान E KYC कैसे करें ?


दोस्तो आप घर बैठे E  KYC कर सकते है उसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जाकर E KYC कर सकते है । इसके बदले अगर आप PM किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप खुद से घर बैठे E KYC कर सकते है । इसके लिए बस आपके पास आधारकार्ड में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए । लिंक होने के बाद आप लैपटॉप और मोबाइल के जरिये OTP के द्वारा KYC करवा सकते हो ।



दोस्तो अगर आप इस इस योजना में रजिस्टर किया हुआ है तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर आप अपना नाम चैक कर सकते है ।


नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए ।


वेबसाइट में आप फार्मर कोर्नर में जाये आपको उसमे पीएम किसान योजना लाभार्थी की लिस्ट चेक कर सकते है ।


इसके बाद आप राज्य , जिल्ला , ब्लॉक और गांव की जानकरी भरे 


भरने की बाद आप Get report पर क्लिक करना पड़ेगा । यह रिपोर्ट में आप गांव के सभी लाभार्थियों की जानकारी मिल जाएगी । इस लिस्ट में आप अपना नाम भी चेक कर सकते है ।


How to Link Aadhaar with PM Kisan एकाउंट ?


PM किसान योजना में KYC कैसे करें ?


दोस्तो ऑनलाइन KYC के लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए ।


आपको राइट कॉर्नर में KYC का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है । उस पर क्लिक करेगे तो आपको उसमे जो इस योजना का लाभ ले रहे है उनका आधरकार्ड नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर आपको Gate OTP पर क्लिक करना है ।


आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका OTP जाएगा उस OTP को यह भरना है । जिसके बाद आप KYC वेरीफाई हो जाएगा ।


अगर आप ऑनलाइन नही कर सकते तो आप नजदीकी CSC सेंटर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जाकर E KYC कर सकते है । वहाँ पर आपको बॉयोमेट्रिक के द्वारा आप सेंटर से रजिस्टर कर सकते है । आप 31 मई से पहले अपना E KYC वेरिफिकेशन जरूर कर ले ।


CSC सेंटर में आपके फिंगर प्रिंट के द्वारा E KYC किया जा रहा है आपके फिंगर प्रिंट लेकर आपका KYC किया जाता है । आप किसी भी नजदीकी CSC सेंटर जाकर अपना PM किसान E KYC करवा सकते है ।

PM kisan eKYC Update कैसे करें । पीएम किसान योजना में KYC नही की तो हप्ते की रकम नही मिलेगी ।