Social Items

Instagram Reels Tips and Tricks : इंस्टाग्राम रील को अब फेसबुक में क्रॉस - पोस्ट कर सकेंगे । Instagram Reels को फेसबुक क्रॉस - पोस्ट कैसे करे उसकी जानकरी आज में आपको देने जा रहा हु । 


Instagram Reels Tips and Tricks



दोस्तो भारत मे TikTok पर प्रतिबंद होने के बाद इंस्टाग्राम लोगो के लिए एक अच्छा सोसिअल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है । इंस्टाग्राम Reels युवा लोगो के लिए काफी लोकप्रिय हो चुकी है । Instagram यह सोसिअल इंफ्लुएंसर्स ( अपनी स्किल्स से लोगो को प्रेरित करना ) के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बन चुका है । यह सोशियल  इंफ्लुएंसर्स के 1 मिलियन से ज्यादा फ़ॉलोअर्स होते है । 16 अगस्त के दिन इंस्टाग्राम के ऐडम मौसेरी एक वीडियो शेयर किया था । जिसमे सोशियल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा रोल आउट किये गए फीचर्स की जानकारी दी गई थी ।


Instagram tips and tricks 2022 in hindi


दोस्तो अब नए फीचर्स में Add Yours  स्टिकर , Instagram to Facebook क्रॉस पोस्टिंग और FB Reels Insights को भी शामिल किया गया है । अब हम बात करते है कि आप Facebook पर Instagram reels कैसे पोस्ट करें ?


Facebook में Instagram Reels Post कैसे करें ?


दोस्तो सबसे पहले आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोले ।


खोलने के बाद एप्पलीकेशन में आप अपनी रील रिकॉर्ड करें या अपलोड करें ।


दोस्तो जब आपकी Reels रिकॉर्ड कर ले उसके उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है ।


Instagram reels share to facebook



अब आपको Share To Facebook ऑप्शन पर टैप करें ।


Instagram reels share to facebook


उसके बाद आपको जिस
Facebook के एकाउंट पर Reels शेयर करनी है वह एकाउंट सेलेक्ट करें और फिर शेयर करें ।

 

How to share my instagram Reel to Facebook


दोस्तो आपको अगर सभी इंस्टाग्राम Reels Facebook पर Auto Post करना चाहते है तो आपको यह प्रोसेस खुद है करनी है उसकी जानकरी में नीचे दे रहा हूँ ।


Instagram ऐप पर आपकी प्रोफाइल पर क्लिक करना है  ।


How do I share my Instagram reel to Facebook



उसमे आपको More का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर  दे ।


Setting और उसके बाद Account सेंटर पर क्लिक करें । एकाउंट में ऐड करने के लिए आपको Share to Other App फॉलो करने की जरूरत है । जो Auto मेटिक सभी इंस्टाग्राम Reels को पोस्ट करेगी । आपको Automatically Share को On कर दे । 


How to share my Instagram reel to Facebook



दोस्तो ऐसे ही इंस्टाग्राम अब वीडियो फ्रेंडली बनानें के लिए नए नए सुविधा को रोल आउट कर रहा है । लास्ट महीने Multi Media प्लेटफॉर्म एक नया फीचर लॉन्च किया था । दोस्तो इसी तरह Instagram Reels में नया फीचर्स लेकर आया है ।

Instagram Reels Tips and Tricks | इंस्टाग्राम रील को अब फेसबुक पर क्रॉस पोस्ट कैसे करें ?

दोस्तो हम आपके लिए Best Budget 5G Smartphone लेकर आये है जो यह Smartphone Low Price में आपके लिये उपलबध है । क्योंकि अब भारत मे 5G स्पीड इंटरनेट लाने की तैयारी चल रही है । अभी इसके लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम की हाराजी लगाई गई थी । ऐसा बताया जा रहा है कि देश मे अक्टूबर या नवम्बर तक या वर्ष के अंत तक कम्पनी और प्रोफेशनल जैसे यूजर के लिए 5G सर्विस शुरू कर दी जाएगी । दोस्तो हम आपके लिए 5G Phone Low Cost में लेकर आये है ।


Best 5G Phone Low Cost in India || Best budget 5g smartphone in India || 5G सस्ते स्मार्टफोन
5G Smartphone



Best 5G Phone Low Cost in India


दोस्तो ऐसे में 5G स्पीड के लिए 4G स्मार्टफोन आपके किये बेकार हो जाएगा । जिसको ध्यान में रखकर आपके लिए हम 5 ऐसे स्मार्टफोन जो आपके बजट में आप ले सकते है । यह स्मार्टफोन Low Price 5G Mobile है । यह 5G स्मार्टफोन कम प्राइस में अच्छा मोबाइल अच्छे प्रोसेसर वाला मोबाइल आपके किये लेकर आया हु ।



Best 5G Smartphone Under 15000


MOTOROLA G51 5G

दोस्तो MOTOROLA G51 5G Smartphone में 6.8 इंच की Full HD डिस्प्ले दिया जा रहा है । इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50 MP +8MP + 2MP और 13 MP सेल्फी कैमरे के साथ दिया गया है । इसकी बेटरी 5000mAH की है । जो एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन आप चला सकते है । प्रोसेसर की बात करें तो 480+SOC प्रोसेसर के साथ दिया है । इसकी कीमत 12249/- के आस पास आपको मिलेगा । दोस्तों आप डायरेक्ट नीचे लिंक से Flipkart वेबसाईट पर जाकर इस खरीद सकते है , और अधिक जानकारी पा सकते है । 

MOTOROLA G51 5G BUY NOW


POCO M4 Pro 5G


दोस्तो POCO M4 Pro 5G  यह स्मार्टफोन आपको Best Budget 5G Smartphone आपके बजेट में मिल जाएगा । इसकी कीमत 15000 तक कि है जो 3 स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है । इस मे 4GB + 64GB वेरिएंट कीमत ₹12,499 6GB + 128GB वेरिएंट कीमत ₹14,499 और 8GB+ 128GB वेरिएंट कीमत  ₹16,499 है । इसमें 6.6 इंच की फुल HD डिसप्ले दी गयी है । कैमरा आपको 50MP+ 8MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है । इसमें प्रोसेसर के रूप में 5000mAh में बेटरी और मीडियाटेक  डाइमेंशन 810 है । दोस्तों POCO M4 Pro 5G डायरेक्ट नीचे लिंक से Flipkart वेबसाईट पर जाकर इस खरीद सकते है , और अधिक जानकारी पा सकते है ।


POCO M4 Pro 5G BUY NOW


Realme Narzo 30 5G


यह स्मार्टफोन में 6.5 इंच स्क्रीन की 90Hz डिस्प्ले दिया गया है , इसमे 5000Mah की बैटरी सपोर्ट दिया गया है । प्रॉसेसर की बात करें तो मीडिया टेक डीमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर और 48 MP का प्राईमरी कैमरा है । जो एक अच्छा कैमरा है । ऐसे तो दोस्तो मोबाइल में 2 वेरिएंट स्टोरेज दिया गया है । इसकी प्राइस 4GB+64GB 14,999₹  और 6GB+128GB कीमत 16,999 ₹ है । दोस्तों आप डायरेक्ट नीचे लिंक से AMAZON वेबसाईट पर जाकर इस खरीद सकते है , और अधिक जानकारी पा सकते है ।


 

Realme Narzo 30 5G BUY NOW


Best budget 5G Smartphone in India


Redmi Note 10T 5G


दोस्तो Best Budget 5G Smartphone यह मोबाइल 2 वेरिएंट आता है । 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 और 6GB + 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13999 है । इसमें 48MP को ट्रिपल रियर कैमरा मीडिया टेक डाइमेंनमेटिटी 700 SOC प्रोसेसर और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है । दोस्तों Redmi Note 10T 5G आप डायरेक्ट नीचे लिंक से Flipkart वेबसाईट पर जाकर इस खरीद सकते है , और अधिक जानकारी पा सकते है । 


Redmi Note 10T 5G BUY NOW


Samsung Galaxy M13 5G 


दोस्तो Samsung Galaxy M13 5G फोन में आपको MTK D 700 Octa Core प्रोसेसर मिलता है । स्मार्टफोन की बैकसाइड 50MP + 2MP को कैमरा मिलता है । सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है । इसमें 6.5इंच की डिस्प्ले मिलती है । और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है ।  दोस्तों आप डायरेक्ट नीचे लिंक से AMAZON वेबसाईट पर जाकर इस खरीद सकते है , और अधिक जानकारी पा सकते है । 

Samsung Galaxy M13 5G BUY NOW 


दोस्तो मैंने आपको Best Budget 5G Smartphone in India || 5G सस्ते स्मार्टफोन की जानकारी आपको दी है , और अगर आपको और जानकारी प्राइस और स्पेसिफिकैशन को पूरी चाहिए तो आपको मैंने सभी मोबाईल मोडेल की FLIPKART और AMAZON की लिंक आपको ऊपर दी है , आप वह से डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके स्मार्टफोन खरीद सकते है । 


Best budget 5g smartphone in India || 5G सस्ते स्मार्टफोन

OnePlus Nord Buds CE Price सिर्फ भारत मे लॉन्च किया है इससे पहले TWS  ( OnePlus EarBuds true wireless stereo )  Buds लॉंच किया था । OnePlus Nord Buds CE launched in India 4 अगस्त दिन के 12 बजे OnePlus की ऑफिसियल वेबसाइट , OnePlus App , फ्लिपकार्ट और OnePlus एक्सपेरिएंस स्टोर और अन्य ऑफलाइन पार्टनर के द्वारा आप खरीद सकते है । OnePlus Nord Buds CE Price 2299/- है । और इसमे 2 तरह के कलर में उप्लवद होगा । मिस्ट्री ग्रे और मूनलाइट वाइट कंपनी ने पहले अप्रैल 2022 One Plus नोर्ड बड्स को लॉन्च किया था ।


OnePlus Nord Buds CE Price
Image Source: OnePlus.in



OnePlus Nord Buds CE 13.4mm टाईटेनियम डायनेमिक ड्राइवर के साथ आएगा । इसमे Bass भी अच्छा है । जो आपको एक अच्छा म्यूजिक एक्सपीरियंस भी आपको होगा । यह कंपनी का दावा है । यह एरबड्स चार एक्वेलाइज़र मोड के साथ आता है । जिसे की बॉस , सेरेनेड बैलेंस और जेंटल OnePlus ने दावा किया है कि 10 मिनिट के चार्जिंग से आप 81 मिनिट तक आप म्यूजिक का आनंद उठा सकते है । OnePlus Nord Buds CE यह ब्लूटूथ 5.2 से भी सज्ज है । इस बड्स में गेमिंग मोड भी है । बड्स को तीन बार टेप करके इस मोड को एक्टिव कर सकते है ।


OnePlus Nord Buds CE Buy Now 


OnePlus Nord Buds CE Price
Image Source: OnePlus.in



OnePlus Nord Buds CE भी OnePlus स्मार्टफोन यूजर के लिए OnePlus फ़ास्ट पेर सुविधा के साथ दिया गया है । जब भी अन्य स्मार्टफोन यूजर OnePlus स्मार्टफोन जैसे ऑडियो एक्सपीरियंस लेने के किये Hey Melody एप्पलीकेशन डाउनलोड कर सकते है । Nord बड्स CE में IPX4 रेटेड टेक्नोलॉजी है । जो पानी और पसीने से बड्स को सुरक्षित रखता है ।


OnePlus Nord Buds CE को आप Flipkart की वेबसाईट से भी खरीद सकते है , मै आपको नीचे डायरेक्ट लिंक दे रहा हु । 

OnePlus Nord Buds CE Buy Now 

OnePlus Nord Buds CE Price in India || OnePlus Nord Buds CE launched in Hindi - One Plus नोर्ड बड्स लॉन्च

Shram yogi Mandhan Yojana Kya Hai || मानधन योजना में अप्लाई कैसे करें? || प्रधान मंत्री श्रमयोगी मानधन एक सरकारी योजना है जो असंगठित श्रमिकों (यूडब्ल्यू)  ( दिहाड़ी मजदूर ) जो अपने रोजमर्रा मजदूरी या जिनका पीएफ  ESIC नही हो वो लोगो की वृद्धावस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए है।


shramyogi mandhan yojana kya hai



[PMSYM] प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 

( Pradhan Mantri Mandhan yojana in Hindi )


असंगठित श्रमिक (UW) ज्यादातर घर पर काम करने वाले, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खुद के अकाउंट वर्कर के रूप में लगे हुए हैं। कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य श्रमिक या समान अन्य व्यवसायों में काम करने वाले श्रमिक। देश में ऐसे करीब 42 करोड़ असंगठित कामदार हैं।


दोस्तो यह Pradhan Mantri Mandhan yojana Registration एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है जिसके तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु हो जाने के बाद 3000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन राशि प्राप्त होगी और यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी का पति या पत्नी 50% प्राप्त करने का हकदार होगा। परिवार पेंशन के रूप में पेंशन। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है।


दोस्तो इस PM mandhan yojana details योजना की परिपक्वता पर, एक व्यक्ति 3000/-  रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा। 3000/-. पेंशन राशि पेंशन धारकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं की सहायता करने में मदद करती है।

यह योजना असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को एक श्रद्धांजलि है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान करते हैं।

18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये के बीच मासिक योगदान देना होगा। यह राशि उनके उम्र के आधार पर तय की गई है ।


एक बार जब आवेदक 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है, तो वह पेंशन राशि का दावा कर सकता है। प्रत्येक माह एक निश्चित पेंशन राशि संबंधित व्यक्ति के पेंशन खाते में जमा की जाती है।


मानधन के लिए कौन आवेदन कर सकता है? ( Pradhan mantri mandhan yojana registration )


PM Mandhan yojana details in Hindi


Shramyogi mandhan yojana प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन पात्रता मापदंड


  • असंगठित कामगार (यूडब्ल्यू) के लिए
  • प्रवेश आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए 
  • उनकी मासिक आय 15000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए 


Shram yogi mandhan yojana प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन पात्र नही है 


  • संगठित कामदार के लिए नही है जिनका एकाउंट
  • संगठित क्षेत्र में कार्यरत (EPFO/NPS/ESIC के सदस्य) नहीं होना चाहिए 
  • एक आयकर दाता जो इनकम टैक्स रिटर्न भरते हो


Shram yogi mandhan yojana डॉक्यूमेंट पास होना चाहिए


  • आधार कार्ड
  • IFSC के साथ बचत बैंक खाता / जन धन खाता संख्या



रुपये की सुनिश्चित पेंशन। 3000/- माह स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना

भारत सरकार द्वारा राशि का योगदान



Shramyogi Mandhan Yojana पात्र लाभार्थी की मृत्यु पर परिवार को लाभ


पेंशन की प्राप्ति के दौरान, यदि पात्र लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उसका पति या पत्नी ऐसे पात्र लाभार्थी द्वारा प्राप्त पेंशन का केवल पचास प्रतिशत प्राप्त करने का हकदार होगा, जैसे कि पारिवारिक पेंशन और ऐसी पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर ही लागू होगी।


Shram yogi Mandhan Yojana अपंगता पर लाभ फ़ॉर डिसिविलिटी 


यदि पात्र लाभार्थी ने नियमित योगदान दिया है और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले किसी भी कारण से स्थायी रूप से अक्षम हो गया है, और इस योजना के तहत योगदान जारी रखने में असमर्थ है, तो उसका पति या पत्नी नियमित रूप से भुगतान करके योजना के साथ जारी रखने का हकदार होगा। इस तरह के लाभार्थी द्वारा जमा किए गए अंशदान का हिस्सा, पेंशन फंड द्वारा वास्तव में अर्जित ब्याज या बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो, प्राप्त करके योजना से बाहर निकलें या योजना से बाहर निकलें।


Shramyogi Mandhan Yojana पेंशन योजना छोड़ने पर लाभ ( पेंशन बीच मे छोड़ने पर )


यदि कोई पात्र लाभार्थी उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष से कम की अवधि के भीतर इस योजना से बाहर निकलता है, तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ वापस किया जाएगा।



यदि कोई पात्र लाभार्थी उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी करने के बाद, लेकिन साठ वर्ष की आयु से पहले बाहर निकलता है, तो उसके योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ वापस किया जाएगा, जैसा कि वास्तव में है पेंशन फंड द्वारा अर्जित या उस पर बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो।


लाभार्थी की म्रत्यु होने के बाद  ( Shramyogi mandhan yojana )


यदि किसी पात्र लाभार्थी ने नियमित अंशदान दिया है और किसी कारण से उसकी मृत्यु हो गई है, तो उसका जीवनसाथी बाद में नियमित अंशदान का भुगतान करके योजना को जारी रखने का हकदार होगा या ऐसे लाभार्थी द्वारा भुगतान किए गए अंशदान के हिस्से को संचित ब्याज के साथ प्राप्त करके उसे बाहर निकालने का हकदार होता है ।


दोस्तो जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या उस पर बचत बैंक की ब्याज दर, जो भी अधिक हो, द्वारा अर्जित किया गया हो लाभार्थी और उसके पति या पत्नी की मृत्यु के बाद, राशि को वापस राशि में जमा किया जाएगा।


मानधन योजना में अप्लाई कैसे करें? || Pradhan Mantri Mandhan yojana registration Online


स्टेप 1:

इच्छुक व्यक्ति पास के ( CSC ) सीएससी केंद्र  यानी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है । 

या फिर आप भी इस वेबसाइट के जरिये रेजिस्ट्रेशन कर सकते है । 

Shramyogi Mandhan yojana CSC login

स्टेप 2:

फॉर्म भरने की प्रक्रिया के लिए आवश्यक शर्तें निम्नलिखित हैं:


आधार कार्ड

( IFSC ) आईएफएससी कोड के साथ बचत/जन धन बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक या चेक बुक /बुक या बैंक खाते का स्टेटमेंट के रूप में बैंक विवरण की प्रति)


स्टेप 3:

आपको सर्वप्रथम जो राशि है वह कैश में देनी होगी सर्विस सेंटर के VLE को CSC सेंटर नकद में प्रारंभिक योगदान राशि ग्राम स्तरीय उद्यमी (वीएलई) को दी जाएगी।


स्टेप 4:

वीएलई प्रोसेस के लिए आधार कार्ड पर आधार संख्या, लाभार्थी का नाम और जन्म तारीख को ऑनलाइन -इन करना है ।


स्टेप 5:

वीएलई बैंक खाता की जानकारी , मोबाइल नंबर, ईमेल , एड्रेस और जीवनसाथी (यदि कोई हो) और नामांकित ( नॉमिनी ) जैसे विवरण भरकर ऑनलाइन पंजीकरण को पूरा करना पड़ेगा ।


स्टेप 6:

लाभार्थी की पात्रता शर्तों के लिए स्वयम सेल्फ डिक्लेरेशन किया जाएगा।


स्टेप 7:

सिस्टम लाभार्थी की आयु के अनुसार मासिक प्रीमीयम का ऑटो गणना करेगा।


स्टेप 8:

लाभार्थी वीएलई  ( CSC ) सेंटर को पहली सदस्यता राशि को कैश भुगतान करेगा।


स्टेप 9:

लाभार्थी नामांकन फॉर्म को सह ऑटो डेबिट मैंडेट फॉर्म मुद्रित किया जाएगा और आगे लाभार्थी द्वारा सिग्नेचर किया जाएगा। वीएलई इसे स्कैन करेगा और सिस्टम में अपलोड करेगा। ( उसके बाद नेक्स्ट महीने से प्रीमियम लाभार्थी के बैंक खाते से ऑटो डेबिट हो जाय करेगा ।


स्टेप 10:

एक अद्वितीय श्रम योगी पेंशन खाता संख्या (स्पैन) उत्पन्न होगी और श्रम योगी कार्ड मुद्रित किया जाएगा।

 

Shram yogi mandhan yojana kya hai || मानधन योजना में अप्लाई कैसे करें ?



Telegram kya he hindi || टेलीग्राम क्या हे हिंदी में



दोस्तो आज में आपको Telegram के बारे में बताने जा रहा हु। आपने व्हाट्सएप तो जरूर ही चलाया होगा में आपको Telegram के बारे में बताने जा रहा हु ये ऐप्प बहुत है पॉपुलर होती जा रही है। Telegram भी whatsapp की तरह Messaging App है।



Telegram Application

Telegram messenger 



जिस तरह आप व्हाट्सएप से अपने रिस्तेदारो या दोस्तो को मैसेज से बात करते है उसी तरह आप टेलिग्राम के द्वारा आप भी मैसेजिंग कर सकते है।

बेस्ट Cool टेलीग्राम फीचर्स

दोस्तो टेलीग्राम एक क्लाउड वेसिस मैसेजिंग ऐप्प है इसके द्वारा आप लाइव ऑनलाइन मैसेजिंग ओर वीडियो कर सकते है। यह व्हाट्सएप से काफी अलग अप्लिकेशन है।

लेकिन यह Window ,IOS,ANDROID और Telegram Computer के लिए भी Telegram इस्तेमाल कर सकते है। टेलीग्राम इस्तेमाल करने में काफी आसान है। Telegram का जो डेटा है वो आपके मोबाइल की जगह टेलीग्राम के server में Save होता है। टेलिग्राम में इस्तेमाल करने के लिए काफी फ़ीचर है जैसे की Telegram Group,Telegram Channel, Telegram Bots,Telegram Stickers, है।



Telegram का आविष्कार


दोस्तो Telegram Messenger का इतिहास की बात करे तो Telegram को सबसे पहले सन 2013 में दो भाइयों Nikolai और Pavelके द्वारा launch किया गया. यदि में इनकी पूर्व achievements की बात करूँ तब इन दोनों ने पहले Russian social network VK को launch किया था, उसके बाद उन्होंने VK को त्याग दीया।

Telegram को download कैसे करे ?



Telegram सभी Version में उपलब्ध है फिर चाहे बो कम्प्यूटर Exe. Window version हो या फिर Android,IOS, linux हर वर्शन में मौजूद है।


Computer:



Desktop में भी आप इसके Windows, Mac और Linux के लिए बड़े आसानी से इसके Official Website पर जाकर Software Download कर सकते हैं.

टेलीग्राम आप WINDOW और LINUX फाइल डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक कीजिये




telegram.org ,Telegram Massanger
Telegram Desktop










Mobile:


Mobile Versions की बात करें तब आप telegram app को Android के Playstore, iOS के AppStore और Windows के Apps से Download कर सकते हैं।

टेलीग्राम एप्लीकेशन आप गूगल प्ले के जरिये डाउनलोड कर सकते हे ी

टेलीग्राम एप्लीकेशन आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हे आप निचे के लिंक पर क्लीक करके डाउनलोड करे




Telegram Download
Telegram Application







Telegram Share Size


दोस्तो Telegram से आप बड़ी से बड़ी साइज शेयर कर सकते आप इसमे डॉक्युमेंट video, Zip, Compress,
RAR फ़ाइल आप कोई भी डॉक्यूमेंट या वीडियो 1.5GB
की साइज तक आप शेयर कर सकते है। दोस्तो टेलीग्राम का अब Paid वर्शन भी आ चुका है । आपको अगर ज्यादा साइज शेयर करना चाहते है तो आपको अब Paid Version का इस्तेमाल करना पड़ेगा । टेलीग्राम में काफी नए अपडेट 2022 के आ चुके है । आपको नीचे लिंक दे रहा हु जिसके द्वारा आप टेलीग्राम के अच्छे नए फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है । उसके जानकरी में आपको नीचे लिंक में दे रहा हूँ ।



टेलीग्राम का एडवांटेज


दोस्तो आप टेलीग्राम के द्वारा सभी तरह के knowledge प्राप्त कर सकते है आप। इसके द्वार के ज्ञानी लोगो या के technical लोगो से जॉइन हो सकते है ओर सभी तरह की नॉलेज आपको इसके द्वारा मिल सकता है।
फिर चाहे भले कंप्यूटर न्यूज़, इंटरनेट, सॉफ्टवेयर ,जॉब पोर्टल ,ब्लॉग के बारे में के तरह से आप इनसे जुड़ सकते है।
दोस्तो अगर आपका कोई ब्लॉग या फिर वीडियो यूट्यूब है तो आप इस Telegram के जरिये आप इसे प्रमोट कर सकते है बो भी फ्री में।















Telegram kya he hindi || टेलीग्राम क्या हे हिंदी में

आज मे आपको Cool telegram features की जानकारी देने जा रहा हूँ । आप Best telegram features के जरिए आपके लिए यह बहुत ही  Useful Telegram Features है । जिसकी जानकारी पाकर आपको यह टिप बहुत ही उपयोगी रहेगी । 


Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



आस-पास के लोगों और ग्रुप  को जोड़ें ( Add Nearby People and Group in Telegram )


हाल ही में Cool telegram features टेलीग्राम ने "People Nearby" फीचर को लॉन्च किया है | इसमें हम उन लोगों से जुड़ सकते हैं जो आस-पास हैं, इसके लिए टेलीग्राम यूजर्स या ग्रुप्स को पास लाने के लिए लोकेशन एक्सेस की जरूरत होती है। यह सुविधा आपको मोबाईल नंबर साझा किए बिना किसी को भी अपने टेलीग्राम चैट में जोड़ने की सुविधा देती है।

Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स


इस Telegram Trick को करने के लिए, ऊपरी लेफ्ट कोने पर स्थित मेनू पर क्लिक करें, फिर आसपास के लोग चुनें, अब आप आस-पास के लोगों या समूहों की सूची प्राप्त कर सकते हैं।


Useful Telegram Features in Hindi


चैट फोल्डर ( Chat Folders )

टेलीग्राम की एक और "Chat Folders " Another amazing feature है। आपने कई चैनलों और ग्रुप को Subscribe किया होता है , इसलिए Telegram मे हमारे पास  Subscribe चेनल की एक लंबी लिस्ट होती है ।  इसके साथ इसमें व्यक्तिगत चैट ( Personal chats ) भी शामिल हैं। इस Telegram Chat Folders के जरिए एक अगर आपको कुछ चैनल की सूची बनानी है जिन्हे आप रेगुलर चैट या देखते है तो आपको उसको अलग फ़ोल्डर मे क्रीऐट करके उस फ़ोल्डर मे मूव कर सकते है । चैट फ़ोल्डर (Chat Folders) आपको अपने चैनल और व्यक्तिगत चैट (Personal chats)  के लिए एक अलग फ़ोल्डर बनाने की अनुमति देता है, उदाहरण के लिए, सभी व्यक्तिगत चैट ( Personal chats) को एक अलग फ़ोल्डर में और सभी सब्सक्राइब किए गए चैनलों को दूसरे फ़ोल्डर में ले जाया जा सकता है। इसलिए, टेलीग्राम का उपयोग करते समय यह अच्छा नहीं लगेगा। यह सुविधा बस अद्भुत है, मैं इस सुविधा का लंबे समय तक उपयोग कर सकता हूँ । 


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स




 इस Cool telegram features को इनेबल करने के लिए टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मेन्यू में जाएं, सेटिंग पर टैप करें और फिर चैट फोल्डर पर टैप करें। उसमे क्रीऐट फ़ोल्डर के ऑप्शन है आप इसमें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा फोल्डर बना सकते हैं.



टेलिग्राम वीडियो एडिटिंग अपडेट न्यूज़ ।



भेजे गए संदेशों को एडिट करें ( Edit Sent Messages in Telegram )


अधिकांश समय, हम ज्यादातर टाइपिंग करते टाइम कभी कभी जल्दबाजी  ज्यादा टाइपिंग करते समय कुछ गलतियाँ कर देते हैं। आप इस Telegaram Amazing feature के जरिए  आपको पहले से भेजे गए संदेश को एडिट करने की अनुमति देता है ।  टेक्स्ट को एडिट करने के लिए, उस टेक्स्ट पर क्लिक करें जो आपको टेक्स्ट को एडिट करने के लिए पॉपअप मिलता है। साथ ही, टेलीग्राम पर संदेशों को एडिट करने के लिए कोई समय प्रतिबंध नहीं हैं। अगर आप मोबाईल मे उसे कर रहे है तो भेज गए संदेश को आप दबाकर रखे उसमे एडिट का ऑप्शन आने पर उसे एडिट कर सकते है । 


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



Cool telegram features in hindi || Best telegram features || Useful Telegram Features


साइलन्ट संदेश भेजें ( Send Silent Messages in Telegram )

टेलीग्राम आपको एक silent text भेजने की अनुमति देता है, भले ही रिसीवर डीएनडी मोड में न हो। यह टेलीग्राम की शानदार विशेषताओं में से एक है। यह साइलेंट टेक्स्ट फीचर आपके द्वारा भेजे गए टेक्स्ट के लिए कोई आवाज या सूचना नहीं देता है।


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



साइलेंट मैसेज भेजने के लिए टेक्स्ट टाइप करने के बाद सेंड बटन पर टैप करके रखें। एक पॉप-अप दिखाई देगा फिर "Send without sound" पर क्लिक करें।



टेलीग्राम क्या है ?


मैसेज सिड्यूल करें । Message Schedule


कोई भी व्यक्ति को जब आप मैसेज भेजते है मैसेज भेजने चाहते है अगर आपको कोई मैसेज बाद में भेजना है और वह मैसेज उसी समय जाए तो आप उस मैसेज को टाइम सिड्यूल कर सकते है । मैसेज को आप कल भेजना चाहते है तो आपको कल का टाइम सेट कर सकते है । 


Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स



उसके लिए आपको सिर्फ जब कोई मैसेज आप भेजते है तो  उसे टाईप कर ले टाईप करने के बाद आपको सेंड बटन को क्लिक करके रखना है यानी थोड़ी देर प्रेस करके रखे जिससे आपको एक Schedule Message का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके उसे मैसेज के भेजने का समय नक्की कर सकते है ।

Cool telegram features in hindi || Best telegram features - कूल टेलेग्राम फीचर्स