Social Items

दोस्तो का स्मार्टफोन अब Samsung Mobile Low Price एकदम कम प्राइस में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ Samsung Galaxy M04 Launch होने जा रहा है आपको यह स्मार्टफोन Amazon पर launch किया गया है। यह स्मार्टफोन आपको 16 दिसम्बर से E-Commerce वेबसाइट पर आप इसे खरीद सकते है ।

Samsung Mobile Low Price
Samsung


दोस्तो Samsung (सैमसंग) का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M04 ( गैलेक्सी एम 04) 90Hz के refresh Rate वाले बड़े Display के साथ आता है. यह HD + Resolation पर भी काम करता है । Samsung Galaxy M04 Mobile Low Price में आपको यह अवेलेबल है ।


Samsung Galaxy M04 Price & Specification


दोस्तो स्मार्टफोन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M04 Smartphone Launch किया है । Samsung के इस किफ़ायती फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो यह 90Hz Dispaly , Mediatek Hilio P35 Chip और 5000mAh की Battery से लैस है. 8 हजार रुपये के बजट में आये जाने Samsung Galaxy M04 के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी ।


SAMSUNG GALAXY M04 FEATURES & SPECIFICATIONS


दोस्तो Samsung (सैमसंग) का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M04 (गैलेक्सी एम 04) 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले बड़े डिस्प्ले के साथ आता है. यह HD+ रेजॉल्यूशन

 पर भी काम करेगा. इस स्मार्टफोन के टॉप सेंटर में वाॅटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन मिलेगी.


फोन में एक मीडियाटेक हीलियो P35 चिप मिलती है, जिसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इस फोन में रैम प्लस का फीचर भी दिया गया है, जिससे इसकी रैम 8GB तक हो सकती है. इसके साथ ही, फोन में 1TB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज का भी विकल्प मिलेगा. यह Android 12 OS के साथ आयेगा.

Click Hare for Buy Now In Amazon

फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर Dual Rear कैमरा सेटअप है. इसमें 13MP का मेन सेंसर और 2MP का एडिसनल सेंसर शामिल है. फ्रंट पर स्मार्टफोन में 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है ।


दोस्तो आपको SAMSUNG GALAXY M04 को खरीदने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक ओर क्लिक करके डायरेक्ट Amazon की वेबसाइट पर जाकर इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है ।

8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया सैमसंग का नया सस्ता स्मार्टफोन, Samsung Mobile Low Price

दोस्तों सर्च इंजन हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है । [ Best Search Engine in The World | Top 10 Search Engine List ] आपको अगर किसी भी विषय, व्यक्ति, प्रोडक्ट , जीवन , दुनिया के बारे में जानने के लिए सबसे पहले हम सर्च इंजन का इस्तेमाल जरूर करते हैं।

Best Search Engine in The World | Top 10 Search Engine List, Search Engine
सर्च इंजन लिस्ट 


आज के Search Engine आपके बहुत सवालों का जवाब दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन के बारे में आपको जानकारी देने जा रहा हूँ ।


Top 10 Search Engine List in Hindi


Google :

दोस्तों इसमें कोई शक नहीं है कि Google दुनिया का नंबर 1 सर्च इंजन है। Google का 80 % से अधिक Search Engine का एक मार्केट है।


प्रतिदिन 3 अरब से अधिक खोज प्रश्नों का जवाब देता है। इस सर्च इंजन को 1998 में दो दोस्तों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने लॉन्च किया था।


आज भी Google अपने Algorithm में बदलाव करता है और उसे ज्यादा से ज्यादा Powerful बनाता है।


Best Search Engine list Category


Bing

दोस्तों Bing सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट द्वारा गूगल को टक्कर देने के लिए बनाया गया है।


Bing प्रत्येक Microsoft वेब ब्राउज़र पर मुख्य Search Engine के रूप में कार्य करता है। इसे 2009 में लॉन्च किया गया था।


दोस्तों Bing की टीम इस इंजन को लोकप्रिय बनाने की भरचक कोशिश करता है लेकिन यह गूगल को टक्कर नहीं दे पाती है। Bing भी अपने ब्राउजर मे नए नए अपडेट लता रहता है ।


Baidu:

Beidu एक चीनी सर्च इंजन है। चीन में सर्च इंजन बहुत लोकप्रिय हैं। जनवरी 2000 में लॉन्च हुआ यह सर्च इंजन Alexa रैंक के हिसाब से चौथे नंबर पर है।


Baidu सर्च इंजन यह चीन की जानकारी और चीन देश मे सर्च जानकारी देता है ।


Top Internet Search Engine list in the World


AOL :

दोस्तों यह एक बहुत ही लोकप्रिय सर्च इंजन है। इस Search Engine की बाजार हिस्सेदारी 59% है।


अमेरिका में बहुत लोकप्रिय। दोस्तों अमेरिकी कंपनी Verizon ने इस कंपनी को 4.4 अरब डॉलर में खरीद लिया है। अब भी यह बहुत लोकप्रिय है । आप इसको एकबार जरूर यूज करके देखे ।


Best Search Engine in The World


ASK.com:

दोस्तों ASK यह वेबसाइट एक प्रश्न उत्तर वेबसाइट की तरह काम करती है। इस वेबसाइट की शुरुआत 1996 में हुई थी। यह Search Engine अपने प्रश्नों के जवाब देने के लिए अब यूज हो रहा है ।


यह गूगल के खिलाफ खड़े न हो पाने के कारण उन्होंने सर्च इंजन को बंद कर दिया और एक प्रश्नोत्तर वेबसाइट बनाई, आज यह वेबसाइट बहुत लोकप्रिय है।


Excite:

यह वेबसाइट विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली वेबसाइट है। आप इसको Search Engine भी कह सकते है , जिसमें ईमेल, सर्च, मैसेज सर्विस, वेदर फोरकास्टिंग सर्विस शामिल है। इस वेबसाइट की शुरुआत 1995 में हुई थी।


DuckDuckGo:

यह Search Engine धीरे-धीरे बहुत लोकप्रिय हो रहा है। यूजर की प्राइवेसी को देखते हुए यह सर्च इंजन काफी लोकप्रिय है। यह विज्ञापन के माध्यम से अपनी आय अर्जित करता है।


WolframAlpha:

दोस्तों यह सभी सर्च इंजनों के विपरीत, यह सर्च इंजन एक कम्प्यूटेशनल Search Engine है। जो वेब के बजाय अपने तथ्यों और डेटा को प्रस्तुत करता है।


मान लीजिए मैं भारत के बारे में सर्च करना चाहता हूं, तो यह Search Engine मुझे इसके सभी तथ्य और आंकड़े और इसके इतिहास को प्रस्तुत करता है।


Yandex:

दोस्तों यह Search Engine एक रूसी सर्च इंजन और कंपनी है। जो रूस में काफी लोकप्रिय है। बेलारूस, कजाकिस्तान और यूक्रेन में भी सौ से अधिक लोकप्रिय हैं। वेब, मानचित्र, संगीत, ईमेल। यह कई सेवाएं को आपको प्रदान करता है।


Naver


दोस्तों पेश है, Search Engine यह दुनिया का आठवां सबसे सफल सर्च इंजन। यह लोकप्रिय कोरियाई खोज इंजन दक्षिण कोरिया में 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखता है।


10 Best Search Engine in The World


परिणामस्वरूप, इसे अक्सर “दक्षिण कोरिया का “Google” भी कहा जाता है। Naver 1999 में कोरिया में अपने आपको एक सर्च इंजन के रूप मे विकसित करने और उपयोग करने वाले पहले वेब पोर्टल के रूप में शुरू हुआ।

टॉप 10 सर्च इंजन लिस्ट | Best Search Engine in The World

Best Website list for Knowledge: दोस्तों हम जानते हैं कि इंटरनेट यह जानकारी प्राप्त करने वाली एक दुनिया है। इंटरनेट पर लाखों वेबसाइटें हैं। विभिन्न विषयों पर आपके लिए कई वेबसाइटें इंटरनेट पर मोजूद हैं। इसलिए मे आपके लिए Best Website list for Knowledge यह उन टॉप वेबसाइटों की लिस्ट है जहां आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा।

Best 10 Website list for Knowledge


Website list for Knowledge


विकिपीडिया | WIKIPEDIA :

दोस्तों यह वेबसाइट दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है। यह Website list for Knowledge के लिए है । दुनिया का सबसे बड़ी फ्री Website ज्ञान प्राप्त हो सकता है । यह दुनिया की 295 भाषाओं में उपलब्ध है। कोई भी अपने तरीके से कोई भी लेख लिख सकता है। अंग्रेजी में 53 लाख से अधिक आर्टिकल्स हैं। यह वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है। इस वेबसाइट की शुरुआत 2001 में जिमी वेल्स और लैरी सेंगर ने की थी। गूगल और फेसबुक के बाद विकीपीडिया पर सबसे ज्यादा विजिट होते हैं।


Top 5 Website link for Education


HowStuffworks:


दोस्तों अक्सर हम किसी चीज या मशीन को देखकर हैरान रह जाते हैं कि यह कैसे काम करती है ? दोस्तों आप देख सकते है की की ऐसी मशीन होती है , जिनके बारे मे हमे नहीं खबर होती है , आप इस वेबसाईट के जरिए मशीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है । तो यह वेबसाइट उसी के लिए है। इस अमेरिकी वेबसाइट के जरिए आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा। यह वेबसाइट खुद फोटो, डायग्राम, वीडियो और एनिमेशन के जरिए समझाती है। यह बहुत उपयोगी वेबसाइट है। और दुनिया में काफी लोकप्रिय है। 1998 में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के प्रोफेसर मार्शल ब्रेन ने सिर्फ अपने शौक के लिए इस वेबसाइट की शुरुआत की थी। आज इस वेबसाइट पर हर महीने 3 करोड़ विजिटर्स आते हैं।


Top Website list for Knowledge


WikiHow:

दोस्तों यह वेबसाइट एक “कैसे करें” प्रकार की वेबसाइट है। इसका मतलब है कि किसी भी कार्य को कैसे करना है इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जाती है। आप कई अलग-अलग प्रकार के विषयों पर लेख पढ़ सकेंगे जैसे कि पेपर प्लेन कैसे बनाएं। यह वेबसाइट विकिपीडिया की तरह एक सामुदायिक वेबसाइट है। यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है और अपने गुणवत्तापूर्ण लेखों के लिए जानी जाती है। यह हिंदी समेत दुनिया की 16 भाषाओं में उपलब्ध है।आप भी इस वेबसाइट से जुड़ सकते हैं और लेख लिख सकते हैं। इस वेबसाइट की शुरुआत 2005 में जैक हेरिक ने की थी। इस वेबसाइट पर हर महीने 2 करोड़ से ज्यादा विजिटर्स आते है । यह Website list for Knowledge के लिए आपके लिए बहुत उपयोगी है ।


eHow:


दोस्तों यह वेबसाइट भी विकिहाउ की तरह हाउ टू टाइप है। इसमें आर्टिकल के साथ वीडियो भी हैं। इस वेबसाइट की शुरुआत विकिहोउ के संस्थापक जैक हेरिक ने की थी। लेकिन दूसरी कंपनी को खरीदने के बाद वह इससे अलग हो गए और दूसरी वेबसाइट शुरू कर दी। यह वेबसाइट अपने videos.ehow होमपेज के लिए जानी जाती है


Website list for tech knowledge


Instructables:


दोस्तों वेबसाइट की शुरुआत 2005 में दो MIT ग्रैजूऐट, एरिक विल्हेम और शाऊल ग्रिफिन ने की थी। सबसे पहले इस वेबसाइट को अपनी कंपनी के कर्मचारियों की मदद करने और इंटरनेट के माध्यम से एक साथ प्रोजेक्ट बनाने के लिए बनाया गया था। बाद में यह काफी लोकप्रिय वेबसाइट बन गई। आज इस वेबसाइट ओनर Autodesk कंपनी के पास है। इस साइट में 3डी प्रिंटिंग, कास्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, क्राफ्टिंग और भोजन जैसे विषय हैं। आप इस साइट से किसी भी प्रोजेक्ट के स्टेप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।


ब्रिटानिका | britanica:


आपने एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका किताब देखी होगी। पूरे सेट में कुल 18 अलग-अलग किताबें हैं। लेकिन 2012 से कंपनी ने किताब की छपाई बंद कर दी है और वेबसाइट पर पूरी तरह से ऑनलाइन लेख डालने शुरू कर दिए हैं। इस वेबसाइट पर कुल 1,20,000 से अधिक लेख उपलब्ध हैं। और इसे समय-समय पर अपडेट भी किया जाता है। इसमें आपको हर देश का इतिहास और उसका स्टेटिक डेटा मिलेगा । आपको Website list for Knowledge इस वेबसाईट पर देश के इतिहासिक डाटा की जानकारी यह पर आपको मिल जाती है ।


encyclopedia:


दोस्तों यह वेबसाइट भी बहुत उपयोगी है। इसमें इतिहास, स्थानों, लोगों आदि पर बहुतसी जानकारी आपको मिल जाती है। आपको 2 लाख से अधिक लेखों और 50 हजार से अधिक विषयों पर जानकारी आपको देखने को मिलती है ।


infoplease:


दोस्तों यह वेबसाईट के नाम से आपको इस Infoplease वेबसाईट की हिंट मिल गई होगी । इस साइट पर विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध है। जैसे कि अलग-अलग देशों पर, लोगों के जीवन पर और तरह-तरह की लिस्ट जैसे कि दुनिया की सबसे महंगी पेंटिंग कौन सी है। यह वेबसाइट छात्रों और उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो विभिन्न परीक्षाओं जैसे अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सूची आदि की तैयारी कर रहे हैं ।


biography:

यह वेबसाइट केवल लोगों की जीवनी के बारे में है। आपको दुनिया के सभी प्रसिद्ध लोगों के जीवन की जानकारी मिलेगी। वेबसाइट के मुताबिक इस साइट पर 7000 से ज्यादा लोगों की बायोग्राफी मिलती है। Biography.com


about.com:


इस about.com साइट की शुरुआत 1997 में हुई थी। इस वेबसाइट में 36 खंडों में 700 विषय और 50,000 से अधिक लेख हैं। इस साइट पर हर महीने कुल 6 करोड़ लोग विजिट करते हैं।



दोस्तों आपको यह वेबसाईट और Website list for Knowledge जानकारी पसंद आई है तो इसे और शेयर करें और की लोगों को इस वेबसाईट की जानकारी शेयर करें और लोगों की मदद करे।

Best 10 Website list for Knowledge – दुनिया में शीर्ष संदर्भ वेबसाइटों की सूची

दोस्तो अगर आप एक ब्लॉगर है , आपको ब्लॉगिंग पसंद है तो आपके लिए 5 Best Google Chrome Extensions for Blogger के कुछ एक्सटेंशन लेकर आया हु जो आपको ब्लॉग में जो आप आर्टिकल लिखते है , तो यह एक्सटेंशन आपके जरूर काम आएंगे ।



5 Best Google Chrome Extensions for Blogger
5 Chrome Extension


Grammarly

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger


दोस्तो अगर आप इंग्लिश में जब आर्टिकल लिखते है तो आपके Grammar में या आपके इंग्लिश में कुछ मिस्टेक है। या कुछ गलत है तो यह Google Chrome Extensions आपको जरूर काम मे आएगा क्योंकि यह एक्सटेंशन आप जब आर्टिकल लिखते है तो इंग्लिश की कुछ ग्रामर मिस्टेक को आपको बताएगा और आप उस Error को सॉल्व कर सकते है । 


Google Chrome Extensions Download for Free


AdBlock

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger


दोस्तो इसके नाम से आप जान गए होंगे दोस्तो आप हो या इस दुनिया कोई भी लोंगो को वेबसाइट में एड्स यानी जो विज्ञापन का पॉप अप दिखाई देता है । उसे यह एक्सटेंशन।ब्लॉक करने मे मदद करता है ।


Pocket

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger


दोस्तो अगर आपको एक ऐसा एक्सटेंशन चाहते है कि जो आप वीडियो और आर्टिकल देखने के लिये Save करना चाहते है तो यह एक्सटेंशन आपको जरूर डाउनलोड करना चहिये है ।


WhatFont

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger



दोस्तो अगर आपके जो वेबसाइट का वेबपेज है , उसे आप अट्रैक्टिव और सुंदर बनाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको अपने टेक्स्ट के कलर और फॉन्ट्स के ऊपर ध्यान देना चाहिए । जिससे जो आपके वेबसाइट के विज़िटर है , उन्हें आर्टिकल्स को पढ़ने में अच्छा लगेगा । इसलिए यह Google Chrome Extensions आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा ।

WhatFont आपको वेब पेज पर दिखाई देने वाले फ़ॉन्ट का विवरण बताता है।


SEOquake

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger


दोस्तो इस समय आपको अपने ब्लॉग को इंटरनेट पर अच्छी रैंक कराने के लिए बहुत महेनत करनी पड़ती है क्योंकि अभी कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ चुका है । SEO किसी भी वेबसाइट के किये बहुत ही आवश्यक होता है SEOquake SEO के संबंधित कार्य को आसान बनाने में मदद करता है ।


दोस्तो यह 5 Best Google Chrome Extensions ऊपर दिए गए है , मुझे उम्मीद है कि आपको यह एक्सटेंशन काम ज़रूर आएंगे । दोस्तो ऐसे ही आर्टिकल में आपके लिए लाता रहूंगा । और इस वेबसाइट को शेयर और लाइक करना न भूले और हमे Follow जरूर करें । 

5 Best Google Chrome Extensions for Blogger | 5 बेस्ट Google क्रोम एक्सटेंशन

दोस्तो स्मार्टफोन के निर्माता कंपनी Lava ने Lava Blaze 5G को लॉन्च किया है।  वह भी Best Cheap 5G Smartphone आपको 15 नवंबर को खरीददारी के लिए ऐमज़ॉन वेबसाइट से आप खरीद सकते है । इस 5G स्मार्टफोन को 9,999 की मामूली कीमत पर लॉन्च किया गया है।  कंपनी ने Lava Blaze 5G में 6.5 इंच का HD+IPS Display दिया गया है।  इस स्मार्टफोन को आप E-Commerce वेबसाइट Amazon पर से खरीद सकते हैं।  यह देश का पहला 5 जी स्मार्टफोन है, जो 10 हजार से कम कीमत में उपलब्ध है।


Best Cheap 5G Smartphone Launch: 9,999 रुपये में मिलेगा Lava Blaze 5G स्मार्टफोन, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा
Image Source: Lava Mobiles, "LAVA Blaze 5G", 2022, via www.lavamobiles.com



 दोस्तो इस स्मार्टफोन में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

 फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।  इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा।  इसके साथ स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।  यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।


CLICK HARE DIRECT AMAZON WEBSITE FOR Lava Blaze 5G


 दोस्तो इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का HD+ lC पैनल दे रही है जिसका रिजॉल्यूशन 1600*720 पिक्सल है।  इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।  स्मार्टफोन 4GB रैम, 3GB वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज तक दिया गया है, जिसे आप MicroSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।  Lava Blaze 5G को 2 कलर ऑप्शन ग्लास ग्रीन और ग्लास ब्लू में लॉन्च किया गया है।


दोस्तो शक्तिशाली 5,000mAh की बैटरी Lava Blaze 5G में डाइमेंशन 700 प्रोसेसर मिलेगा।  स्मार्टफोन पहले से इंस्टॉल किए गए Android 12 OS के साथ आता है।  इसमें 5,000mAh की बैटरी है।  इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।  इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Best Cheap 5G Smartphone Launch: 9,999 रुपये में मिलेगा Lava Blaze 5G स्मार्टफोन, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा

दोस्तो आज में आपके लिए अच्छी न्यूज़ लेकर आया हु , Meta ने निवेदन दिया है , अगर आप Facebook और Instagram Creator है तो आपके लिए यह अच्छी न्यूज़ है । आपको Social Media Earning के लिए फ्यूचर में अच्छी अपडेट आने वाली है ।
Facebook और Instagram यूजर्स को मिलेंगे और भी नए क्रिएटर टूल्स, जानिए आप कैसे कमा सकते हैं पैसे? 

दोस्तो आज में आपके लिए अच्छी न्यूज़ लेकर आया हु , Meta के निवेदन दिया है , अगर आप Facebook और Instagram Creator है तो आपके लिए यह अच्छी न्यूज़ है । आपको Social Media Earning के लिए फ्यूचर में अच्छी अपडेट आने वाली है । Facebook और Instagram यूजर्स को मिलेंगे और भी नए क्रिएटर टूल्स, जानिए आप कैसे कमा सकते हैं पैसे?   Instagram Next Update  दोस्तो Meta ने हाल ही में इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों के लिए नए क्रिएटर टूल जारी किए हैं।  'Creator Week 2022' के दौरान कंपनी ने अपने निवेदन के हिस्से के रूप में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स के लिए पैसे कमाने के नए तरीकों का निवेदन दिया है । इन नए क्रिएटर टूल्स पर।  इनमें से अधिकतर सुविधाएं वर्तमान में केवल US में उपलब्ध हैं।  जबकि भारत सहित अन्य देशों में जल्द ही इन सुविधाओं ऊपर काम किया जा रहा है ।  लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बस उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट जारी किया है ।  मेटा दुनिया भर के क्रिएटर्स को अपने करियर को आगे बढ़ाने और एक साथ भविष्य बनाने के लिए आमंत्रित कर रहा है।  इसमे नए तरीकों की भी घोषणा की है कि कैसे उपयोगकर्ता फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते हैं।   डिजिटल कलेक्टिवल वस्तुओं के लिए Instagram को सप्पोर्ट मिलेगा ।  Instagram पर क्रिएटर जल्द ही अपनी डिजिटल कलेक्टिवल चीज़ें बना सकेंगे और उन्हें अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर सकेंगे.  यह खरीदारी केवल इंस्टाग्राम तक ही सीमित नहीं रहेगी।  उपयोगकर्ता मेटा एंड-टू-एंड टूलकिट का उपयोग करके Polygon ब्लॉकचैन पर अपने स्वयं के NFT बनाना शुरू कर सकेंगे।     Instagram पर Subscription आती हैं ।  दोस्तो अमेरिका में अब सभी क्रिएटर्स के पास इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन का एक्सेस होगा।  यह सुविधा निर्माताओं को प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए सदस्यता शुल्क के रूप में एक विशिष्ट राशि निर्धारित करने की अनुमति देती है।  इस विकल्प के साथ, निर्माता की प्रोफ़ाइल पर एक सदस्यता बटन दिखाई देगा, जिसका अर्थ है कि उपयोगकर्ताओं को अपने पसंदीदा निर्माता के वीडियो देखने और एक निश्चित राशि का भुगतान करने के लिए अपने प्रोफ़ाइल पर सदस्यता बटन पर क्लिक करना होगा।   Facebook and Instagram Followers  दोस्तो इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन तक की सीमा के लिए, उपयोगकर्ताओं की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और उनके 10,000 या अधिक फॉलोवर्स होने चाहिए।   नए टिप्पणी प्रबंधक में स्टार प्रेषकों को ढूंढना भी आसान होगा।  ये टिप्पणियां एक ही स्थान पर दिखाई जाएंगी.  प्रशंसक गैर-वीडियो सामग्री जैसे फ़ोटो और टेक्स्ट पोस्ट के लिए सितारे भी भेज सकते हैं।  फेसबुक क्रिएटर्स को उनके प्रोफाइल के लिए एक पेशेवर मोड भी मिलता है, जो उन्हें सितारों के माध्यम से पैसा कमाने, फेसबुक रील में जोड़ने और सामग्री और ऑडियंस एनालिटिक्स और अन्य संसाधनों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए योग्य बनाता है।



Instagram Next Update


दोस्तो Meta ने हाल ही में इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों के लिए नए क्रिएटर टूल जारी किए हैं।  'Creator Week 2022' के दौरान कंपनी ने अपने निवेदन के हिस्से के रूप में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स के लिए पैसे कमाने के नए तरीकों का निवेदन दिया है । इन नए क्रिएटर टूल्स पर।  इनमें से अधिकतर सुविधाएं वर्तमान में केवल US में उपलब्ध हैं।  जबकि भारत सहित अन्य देशों में जल्द ही इन सुविधाओं ऊपर काम किया जा रहा है ।  लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बस उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट जारी किया है ।
मेटा दुनिया भर के क्रिएटर्स को अपने करियर को आगे बढ़ाने और एक साथ भविष्य बनाने के लिए आमंत्रित कर रहा है।  इसमे नए तरीकों की भी घोषणा की है कि कैसे उपयोगकर्ता फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते हैं।


डिजिटल कलेक्टिवल वस्तुओं के लिए Instagram को सप्पोर्ट मिलेगा ।


Instagram पर क्रिएटर जल्द ही अपनी डिजिटल कलेक्टिवल चीज़ें बना सकेंगे और उन्हें अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर सकेंगे.  यह खरीदारी केवल इंस्टाग्राम तक ही सीमित नहीं रहेगी।  उपयोगकर्ता मेटा एंड-टू-एंड टूलकिट का उपयोग करके Polygon ब्लॉकचैन पर अपने स्वयं के NFT बनाना शुरू कर सकेंगे।




Instagram पर Subscription आती हैं ।


दोस्तो अमेरिका में अब सभी क्रिएटर्स के पास इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन का एक्सेस होगा।  यह सुविधा निर्माताओं को प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए सदस्यता शुल्क के रूप में एक विशिष्ट राशि निर्धारित करने की अनुमति देती है।  इस विकल्प के साथ, निर्माता की प्रोफ़ाइल पर एक सदस्यता बटन दिखाई देगा, जिसका अर्थ है कि उपयोगकर्ताओं को अपने पसंदीदा निर्माता के वीडियो देखने और एक निश्चित राशि का भुगतान करने के लिए अपने प्रोफ़ाइल पर सदस्यता बटन पर क्लिक करना होगा। 

Facebook and Instagram Followers


दोस्तो इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन तक की सीमा के लिए, उपयोगकर्ताओं की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और उनके 10,000 या अधिक फॉलोवर्स होने चाहिए।


नए टिप्पणी प्रबंधक में स्टार प्रेषकों को ढूंढना भी आसान होगा।  ये टिप्पणियां एक ही स्थान पर दिखाई जाएंगी.  प्रशंसक गैर-वीडियो सामग्री जैसे फ़ोटो और टेक्स्ट पोस्ट के लिए सितारे भी भेज सकते हैं।  फेसबुक क्रिएटर्स को उनके प्रोफाइल के लिए एक पेशेवर मोड भी मिलता है, जो उन्हें सितारों के माध्यम से पैसा कमाने, फेसबुक रील में जोड़ने और सामग्री और ऑडियंस एनालिटिक्स और अन्य संसाधनों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए योग्य बनाता है।

Social Media Earning | Facebook और Instagram यूजर्स को मिलेंगे ज्यादा नए क्रिएटर टूल्स, जानिए कैसे कमा सकते हैं आप ?

दोस्तों आज मे आपको दुनिया की कुछ Best educational websites list बताने जा रहा हूँ , जो आपको और जो स्टूडेंट्स है उनको बहुत काम मे आएगी । 


Best educational websites list in hindi | वर्ल्ड की  8 एजुकेसनल वेबसाईट लिस्ट



KHAN Academy | खान अकादमी:



खान अकादमी दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है।  आप यहां 63 भाषाओं में और 10,000 विभिन्न वीडियो के माध्यम से सभी प्रकार के विषयों को आसानी से पा सकते हैं।  इस वेबसाइट पर आप विज्ञान के सबसे कठिन टॉपिक्स को बेसिक जोड़ और घटाव से आसानी से सीख सकते हैं।  आप अपने वीडियो खान अकादमी में भी पोस्ट कर सकते हैं।  यह एक नॉन प्रॉफिट वेबसाइट है।


Coursera:


दोस्तों  यह KHAN Acedemy वेबसाइट है जो बहुत बड़े पैमाने पर ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी)  इस वेबसाईट मे आपको देखने को मिलते है।  यानी यह वेबसाइट पर आपको दुनिया की बड़ी यूनिवर्सिटी के वीडियो यहां मिल जाते है । फिजिक्स, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, बिजनेस आदि में कुल 1563 कोर्स इस वेबसाईट पर मोजूद हैं।  जो दुनिया के 28 देशों के 140 विश्वविद्यालयों से लिया गया है।  इस वेबसाइट पर 1.5 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।


Important educational websites list


EDX | ईडीएक्स:


दोस्तों EDX | ईडीएक्स वेबसाइट अमेरिका के दो सबसे बड़े विश्वविद्यालयों, Massachusetts Institute of Technology (एमआईटी) और हॉवर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया एक विशाल खुला ऑनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) है।  इस वेबसाईट मे 700 से ज्यादा कोर्स दिए गए है ।  अंग्रेजी, हिंदी, फ्रेंच, स्पेनिश सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है।  इस वेबसाइट पर कुल 70 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.  इस वेबसाइट को 2012 में लॉन्च किया गया था।


Educational websites list college students


Udemy | उडेमी:

दोस्तों यह वेबसाइट अन्य वेबसाइटों से थोड़ी अलग है। यहां कोई भी विषय मे कोई भी इंसान उसे जिस विषय का ज्ञान हो वह अपना खुद का कोर्स बनाकर इस वेबसाइट पर डाल सकता है।  जो फ्री या चार्जेबल दोनों मे होता है ।  अगर आप किसी भी विषय के विशेषज्ञ हैं तो आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।  इस वेबसाइट पर कुल 40,000 पाठ्यक्रम और कुल 1.2 करोड़ छात्र का रेजिस्ट्रैशन  हैं।  इस वेबसाइट की शुरुआत 2010 में हुई थी।


Academic Earth | अकादमिक अर्थ


दोस्तों इस वेबसाइट पर आपको यूसी बर्कले, यूसीएलए, एमआईटी, हार्वाड, प्रिंसटन, स्टैनफोर्ड, येल सहित दुनिया के हर कॉलेज के खगोल विज्ञान, रसायन विज्ञान, कानून, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों पर वीडियो और पीड़िऐफ मिल जाएंगे। मेथमेटिक्स आदि जैसे विषय यहा आपको देखने को मिलते है । 


Educational websites list for students


Alison | एलिसन:


यह एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है।  2007 में मीक फेरिक द्वारा निर्मित, इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य बुनियादी शिक्षा और कौशल विकास प्रदान करना है।  यह वेबसाइट भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।  इस वेबसाइट पर कुल 750 कोर्स उपलब्ध हैं।

 

NPatel


दोस्तों यह भारत के 7 IIT और IIS द्वारा विकसित एक वेबसाइट है।  जिसका फंड भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।  इस कार्यक्रम का नाम द नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) है।  इसमें इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट समेत कुल 921 कोर्स दिए गए हैं जो सभी फ्री हैं।  आप इस वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।


MIT OpenCourseWare (MIT OCW) | एमआईटी ओपनकोर्सवेयर (एमआईटी ओसीडब्ल्यू):


दोस्तों अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध Massachusetts Institute of Technology ने पहली बार अपने सभी विषय और सामग्री को इंटरनेट पर मुफ्त में लॉन्च कराया किया गया है, जिससे अन्य 250 विश्वविद्यालयों ने प्रेरणा ली और अपने सभी पाठ्यक्रम और सामग्री को इंटरनेट पर डाल दिया।  एमआईटी में कुल 2300 कोर्स उपलब्ध हैं ।

Best educational websites list in hindi | वर्ल्ड की 8 एजुकेसनल वेबसाईट लिस्ट