Social Items

क्‍या होता है फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) - What is File Transfer Protocol (FTP)

इंटरनेट (Internet) से आप प्रतिदिन कुछ न कुछ डाउनलोड (Download) या अपलोड
(Upload) करते हैं या ईमेल के साथ फाइल अटैच करके भेजते हैं, इन सब के पीछे काम करता है
File Transfer Protocol (FTP) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) तो आईये जानते हैं
क्‍या है File Transfer Protocol (FTP) -


  क्‍या होता है फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) - What is File Transfer
  Protocol (FTP)

फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) एक *इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)
<http://www.mybigguide.com/2016/08/ip-address-in-hindi-language.html>
*होता है, जिसमें TCP/IP connections के माध्‍यम से दो कंप्‍यूटरों के बीच फाइलों का
आदान-प्रदान करते हैं

चलिये थोडा और समझते हैं अगर आप एक ऐसी बेवसाइट को प्रयोग कर रहे हैं जो आपको
वीडियो, ईबुक्‍स जैसे डिजिटल गुड्स (Digital Goods) डाउनलोड के लिये उपलब्‍ध करा रही
है, लेकिन वेबसाइट प्रबंधक (Website Manager) यह सारी फाइलें और डाटा रखते कहॉ है ?

वह अपनी बेवसाइट से संबधित फाइलें एक वेब सर्वर (Web server) पर स्‍टोर रखते हैंं और
फाइल वेब सर्वर पर स्‍टोर करने को होस्टिंग (Hosting) और इस सुविधा को वेब होस्टिंग
(Web Hosting) कहते हैं और यहॉ FTP यानि फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer
Protocol) ही आपको अनुमति देता है कि आप अपना डाटा वेब होस्टिंग पर अपलोड कर पायें,
जिससे वह इंटरनेट पर दिखाई दे सके हैं और इंटरनेट यूजर्स उन्‍हें डाउनलोड कर पायें, इसके लिये
बेवसाइट प्रबंधकों को एक FTP client की अावश्‍यकता होती है, यह एक सॉफ्टवेयर होता हैै
जो बेवसर्वर और कंप्‍यूटर के बीच रिमोट कनैक्‍शन स्‍थापित करता है, जिससे आप अपनी
फाइलों को आसानी सेे नेविगेट कर पाते हैं, साथ ही जरूरत पडने पर उन्‍हेें रीनेम, कट, कॉपी
और डिलीट भी कर पाते हैं, लेेकिन इन सब में अहम भूमिका निभाता है फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल।

कोई टिप्पणी नहीं