Social Items

Computer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Computer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
How to use Safely Mobile and Laptop : Laptop Care , Mobile Care , दोस्तो आप मोबाइल और लैपटॉप को जिस तरह से सही तरीके से उनकी देखभाल और उनको सुरक्षित रखे । जिससे उनकी लाइफ लंबी हो इसलिए में आपको कुछ टिप्स बताने जा रहा हु की आप लैपटॉप और मोबाइल की देख रेख कैसे रखे।



दोस्तो ऐसे देखा जाए तो अगर आपकी लैपटॉप या मोबाइल की बैटरी की क्षमता 60% से भी कम हो गई है तो आप अपनी बैटरी की चेंज करने की जरूर सोच सकते है।

अगर आपकी Electorinc गैजेट खराब हो गया है तो आपको नया खरीदने की जगह उसे किस तरह वह रिपेयर हो जाए उसके बारे में आपको सोचना चाहिए ।

दोस्तो अभी कोरोनावायरस की वजह से लोग टेक्नोलॉजी का माध्यम अपनाने लगे है , इसलिए आपकी डिवाइस की लंबी उम्र करने के लिए कुछ उपाय करने बहुत जरूरी है।

दोस्तो लेकिन हम ज्यादा केअर रखने के विचार में होते ही नही है । हम जब भी कुछ प्रॉब्लम आती है तो हम। मोबाइल  और लैपटॉप को नया ही खरीदने के लिए विचार ज्यादा करते है।


दोस्तो डिवाइस को सुरक्षित रखने के कुछ टिप्स अब देने जा रहा हु ।

बैटरी चैक करें। Check Your Battery


दोस्तो आप इतना जरूर ध्यान दे की जब आप कोई विकल या गाड़ी चलते है तो उसको टाइम तो टाइम उसकी सर्विस करते है और उस पर ध्यान ज्यादा देते है इसलिए आपको मोबाइल और लैपटॉप की बैटरी का भी ध्यान देने की जरूरत है । क्योंकि हर तरह की डिवाइस की बैटरी की कैपिसिटी अलग - अलग होती है । आईफिकसीट के सीईओ कइल बिन्स के बातये अनुसार स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ 2 ईयर और लैपटॉप और कितने स्मरफोने की बैटरी लाइफ 3 से 4 साल की होती है।

डिवाइस की बैटरी चेक करने का तरीका | Tips for Check Your Battery Device


आईफोन और आईपैड ऐपल यूजर अपने मोबाइल की सेटिंग सेक्शन में जाकर बैटरी की हैल्थ चेक कर सकते है ।
एंड्राइड डिवाइस में ऐक्यूबैटरी जैसी थर्डपार्टी ऐप्स के माध्यम से आप बैटरी के हेल्थ की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Mac यूजर ऐपल आईफोन पर क्लिक करके अबाउट थिस मैक section को खोले और फिर सिस्टम रिपोर्ट को ओपन करे। उसके  याद बेटरी की रीडिंग के लिए पावर पर क्लिक करे। विंडो यूजर के लिए info व्यू से भी बेटरी हेल्थ की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

दोस्तो बेटरी की कैपिसिटी को ध्यान में रखना जरूर चाहिए । क्योंकि बैटरी की कैपिसिटी जितनी उतनी ही आपकी डिवाइस की कैपिसिटी कम होती जाएगी ।

दोस्तो अगर आपकी डिवाइस की बैटरी की कैपिसिटी 60% से कम हो जाए तो आप अपने डिवाइस को रिप्लेस करने की सोच सकते है ।

रेगुलर सिस्टम क्लीनिंग | Reguler Clean Your System


दोस्तो गैजेट को भी साफ रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि डस्ट और मिट्टी से भी डिवाइस ओवर हीटिंग होने लगते है । इसलिए यह सभी डिवाइस लंबे समय तक टिक नही सकते है ।



डिवाइस क्लीनिंग कैसे रखे । How to Clean Device


मोबाइल डिवाइस के पार्ट्स के अंदर चेक करे । चार्जिंग पार्ट में धूल और कण आसानी से उसमे फस जाते है । जिसके कारण चार्जिंग भी स्लो हो जाता है । फ्लैशलाइट की मदद से पोर्ट में धूल है की नही इसे चेक कर सकते है ।

अगर आपको डस्ट दिखे तो आप केंडऐरोसोल  और सुई की मदद से क्लीन कर सकते है। वर्ष में एक बार कंप्यूटर के फैन को साफ करे। लैपटॉप और डेस्कटॉप को आसानी से फैन की सफाई कर सकते है।  फैन में धूल और बल के साथ गन्दगी भी उसमे जमा हो जाती है।  जिसके कारण डिवाइस ज्यादा गरम होने लगता है।  यह गन्दगी साफ करने के लिए आप वेक्यूम क्लीनर या हेयर डायर से भी आप साफ कर सकते है ।  

डाटा क्लीनिंग | Data Cleaning


डिवाइस में अगर स्टोरेज फुल होने लगे तो उस डिवाइस की पर्फोमन्स बिगड़ने लगती है।  उसकी स्पीड की क्षमता घटने लगती है। इसलिए दोस्तों आप आपके डिवाइस के डाटा को हर १ वर्ष में क्लीन करते रहे।  डिवाइस में आईफोन स्टोरेज , फाइल्स जैसे टूल्स होते है।  इसकी मदद से आप डाटा क्लीन कर सकते है।  इन टूल में आपने अगर ६ महीने से अधिक समय से ऐप्स उसे नहीं किया है उसकी जानकरी देती है। 

अगर आपको फ़ास्ट डाटा क्लीन  करना है तो आपको फोल्डर में जाकर फाइल को समय के हिसाब से सेट करके उसकी मदद से आप जो वर्षो से जिन ऐप का उपयोग नहीं किया है उसे आप आसानी से डिलेट कर सकते है। 

डाटा क्लीनिंग के लिए कितने शॉर्टकट भी होते है।  एंड्राइड स्मार्टफोन के मेमोरी कार्ड  स्लॉट होता है।  इस ट्रिक से आप कंप्यूटर में भी एक्सटरनल हार्ड ड्राइव का उपयोग कर सकते हो जिससे आपके डिवाइस की स्टोरेज बिलकुल फ्री रहेगी और आपका ऑपरेटिंग सिस्टम तेज होने लगेगा . 

डिवाइस सेफ्टी  | Device Safety

कितने स्मार्टफोन यूजर खरीदने के साथ डिवाइस के कवर लेकर उसकी सुरक्षा में बढ़ोतरी करते है। एक अच्छा कवर स्क्रैच और साइड डेमेज से आप बच सकते है।  

आप स्क्रीन प्रोटेक्टर भी उसे कर सकते है।  छोटे छोटे स्क्रैच होने से स्क्रीन धीमे धीमे ख़राब होने लगती है।  जिससे मोबाइल गिरने से टूटने की संभावना ज्यादा हो जाती है।  

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल्स पसंद आया हे तो कृपा इसे शेयर जरूर करें और इसके साथ आप हमें फॉलो करे ताकि हमारी सभी अपडेट आपको सही समय पर मिलती रहे। 

लैपटॉप और मोबाइल की देखभाल कैसे रखे । How to use Safely Mobile and Laptop | HindiTechKnow

How to See mobile screen in Laptop दोस्तो आज में आपको एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहा हु। यह टिप्स हर किसी को शायद ही खबर होती है । दोस्तो हमको कभी कभी अपनी लैपटॉप की स्क्रीन पर मोबाइल की स्क्रीन देखनी जरूरी होती है। 

दोस्तो आज कल हर मोबाइल ओर लैपटॉप में यह फीचर अंदर दिया ही गया होता है। बस यह है की हमे इनकी जरूरत नही होती या फिर हमे इसका नॉलेज न होने की वजह से हम कई सॉफ्टवेयर अपने लैपटॉप में या फिर के एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करते रहते है ओर फालतू की मैमोरी भरते रहते है।

मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop


लेकिन अब दोस्तो आपको परेशान होने की जरूरत नही आपके मोबाइल ओर लैपटॉप में यह फीचर दिए हुए होते है ।  बस में आपको जैसे बता रहा हु उसी तरह आप फॉलो करते रहे।

लैपटॉप में किस तरह सेटिंग बदले ?

दोस्तो सबसे पहले में आपके लैपटॉप की सेटिंग के बारे में बताने जा रहा हु आपको स्टेप बाईस में जैसे बताने जा रहा हु उसी प्रकार आप अपने लैपटॉप की सेटिंग बदलते रहे।

दोस्तो सबसे पहले आप अपने लैपटॉप की सेटिंग पर जाए। 
उसके लिए आपको स्टार्ट बटन क्लिक करना है उसमे सेटिंग में क्लिक करे।
मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop
स्टार्ट सेटिंग कनेक्ट PC 

उसके बाद जब नया पेज ओपन होगा उसमे System करके ऑप्शन होगा उसमे क्लिक करे।

मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop
System पर क्लिक करे 

जब आप System में क्लिक करेंगे तो उसमे आपको Projecting to this PC का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको क्लिक करना है।


मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop
Projecting to this PC 

उसके बाद आपको उस पेज में Some Window android device can project to this PC when you say it's OK इस ऑप्शन में आपको 3 ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको Available Everywhere का ऑप्शन सेलेक्ट करे। 


मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop
स्क्रीन सेटअप करे। 


Ask to Project to this PC  के अंदर 2 ऑप्शन होंगे उसमे आपको First Time Only का ऑप्शन सेलेक्ट करे। 



Required Pin for pairing में आपको Never सेलेक्ट करना है।  दोस्तों अब लैपटॉप की सेटिंग पूरी हो गई हे अब आपको लॅपटॉपन के अंदर एक Connect का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है। अगर आपको Connect का ऑप्शन नहीं मिलता हे तो आपको निचे Search में उसे लिखना है। 


मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop - Hindi Tech Know
Connect स्क्रीन मेररिंग है।  
दोस्तों अब मे आपको स्मार्टफोन की सेटिंग बताऊँगा जेसे की माना आपको पहले बताया था लैपटॉप मे आपको Connect ऑन करके रखना हे , उसके बाद आपको स्मार्टफोन की सेटिंग करनी हे । 



अब आपको स्मार्टफोन मे जाकर उसमे Screen Mirroring को ऑप्शन होगा उसे आपको ओपन करना हे , फिर उसके बाद आपको उसे स्क्रीन शॉट में बताये अनुसार उसे चालू कर देना है। 

बस उसके बाद ऑटोमेटिक आपके लैपटॉप में स्क्रीन मेर्रोरिंग के जरिये ऑटो कनेक्ट हो जायेगा। 

दोस्तों आपको और भी कोई जानकरी में आर्टिकल्स के जरिये चाहिए तो मुझे Comment बॉक्स में जरूर लिखे और इस आर्टिकल्स को जरूर शेयर करे।  दोस्तों यह "मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । स्क्रीन । How to See mobile screen in Laptop" आर्टिकल्स आपको केसा लगा।  मुझे कमेंट बॉक्स में बताये। 









  

मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप में कैसे देखें । How to See Mobile Screen in Laptop - Hindi Tech Know

Best 5 Computer Tips in Hindi | बेस्ट 5 कंप्यूटर टिप्स हिंदी | दोस्तो में आज आपको कंप्यूटर की 5 इंट्रस्टिंग टिप्स देने जा रहा जो आपको  कंप्यूटर में  चलाना आसान कर देगा । दोस्तो आपको अगर कंप्यूटर में कुछ नया सीखना चाहते है तो ये आर्टिकल्स काफी अच्छा लगेगा।


दोस्तो कंप्यूटर में बहुत से ऐसे कमांड ओर ट्रिक होती है जिसे हमे नही खबर होता है ओट इन ट्रिक के द्वारा आपका काम बहुत आसानी से ओर कम समय में हो जाती है , बस आपको अगर इन ट्रिक ओर टिप्स को खबर होती है तो आपका काम आसान हो जाता है। इसलिए में आपको इन Best 5 computer Tips and Trick के बारे में बताने जा रहा हु।

1) Slide to Shutdown 

 

 Best 5 Computer Tips in Hindi | बेस्ट 5 कंप्यूटर टिप्स हिंदी | Hindi Tech Know,Slide to Shutdown ,
Slide To Shut Down

 


दोस्तो यह ट्रिक से आपके कंप्यूटर को आसानी से Shutdown कर सकते हो आप इसके द्वारा सर्फ एक बटन से प्रोग्राम में क्लिक करके आसानी से स्लाइड shutdown को ऑप्शन आता है और आप उसे नीचे के साइड ले जायँगे तो आपका कंप्यूटर या लैपटॉप ऑटोमेटिक बंद हो जाता है।

%windir%\System32\SlideToShutDown.exe



दोस्तो आपको पहले आपके डेक्सटॉप में जाना फिर राइट क्लिक करेंगे तो आपको New का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको Shortcut पर आपको क्लिक करना है फिर उसमे में नीचे जो Shutdown का कमांड दिया है उसे कॉपी करके उस शॉर्टकट में पेस्ट करना है । पर फिर  Next पर क्लिक करना है उसके बाद आपको उस कमांड का नाम दिखेगा उसे अगर आपको Change करना है तो कर सकते है , वरना आप वही रहने दे ओर Finish पर क्लिक कर दे उसके बाद आपको दिखेगा की डेस्कटॉप पर एक आइकॉन बन गया है उस पर क्लिक करने से आप का स्लाइड Shutdown हो जाएगा ।

2) Shutdown Timer Button

 

Shutdown.exe -s-t 60

 
Best 5 Computer Tips in Hindi | बेस्ट 5 कंप्यूटर टिप्स हिंदी | Hindi Tech Know
Shutdown Timer button


दोस्तो में आपको ओर ऐसा काम का टिप्स देना चाहता हु जो आपको बहुत काम आने वाला है दोस्तो कई बार क्या होता है की आपको या हमे हमेशा कुछ डाऊनलोड करना हो सॉफ्टवेयर हो या कोई मूवी हो तो आपको उसमे समय लगता है की 1 घण्टे बाद या 2 घंटे बाद यह मूवी या सॉफ्टवेयर डाऊनलोड होगा तो आपको उतना इंतजार करना पड़े की डाऊनलोड होने के बाद आप PC या लैपटॉप को शटडाउन कर सके क्योंकि कभी रात के टाइम आप कुछ डाऊनलोड कर रहे हो तो आपको लगे की ज्यादा देर तक या डाऊनलोड चलेगा तो आप इस कमांड के जरिये Shutdown लैपटॉप या PC को समय दे सकते है जिससे आपको वो PC नक्की किया टाइम पर ऑटो Shutdown हो जाएगा। उसके लिए आपको वही मेथड यानी डैस्कटॉप में राइट क्लिक करे ओर नई में Shortcut पर क्लिक करे ओर उसमे आपको Shutdown -s-t 60 आपको जीतन टाइम रखना है बो आपको सेकंड में लिखना है जैसे की में अभी 60 सेकण्ड लिखा है यानी 1 मिनिट ऐसे ही आपको 1 घंटे का रखना तो उसे आपको सेकंड में रखें पडेगा यानी 3600 रखना होगा बस आपको वही रखना है ओर फिर एक नया आइकॉन बन जाएगा जब आपको वह ऑटो टाइम यूज़ करना है तो आईकॉन पर क्लिक करना है ओर उस कमाण्ड में आपने जितना समय रखा होगा उस टाइम पर ऑटो शटडाउन हो जाएगा। ओर उसे डिएक्टिवेट करना है तो आपको पहले Run में जाना है आपको Run में जाने के लिए Window + R दबाएंगे तो रन कमांड खुलेगा उसके बाद आपको आपको Shutdown -a लिख कर ok करे उसके बाद आपको राइट कॉर्नर में उसका नोटिफिकेशन दिखेगा की आपका ऑटो shutdown डीएक्टिवेट हो गया है।

3) God Mod

 Best 5 Computer Tips in Hindi | बेस्ट 5 कंप्यूटर टिप्स हिंदी | Hindi Tech Know,God Mod
God Mod


GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}
दोस्तो आप यह सोच रहे होंगे आखिर ये God मोड़ क्या है , यह एक ऐसी सेटिंग है जिसके जिरिये आपको आपके डेस्कटॉप पर सारे सेटिंग दिखेंगे आप कुछ भी सेटिंग चाहिए तो आपको बस इस फोल्डर पर क्लिक करना पड़ेगा ओर फिर कुछ भी सेटिंग आपको यही से मिल जायेगी। इसके लिए आपको बस डैस्कटॉप पर राइट क्लिक करने है फिर उसमे new में जाकर आपको नया फोल्डर क्रिएट करना ओर उसे इस कोड से नाम चेंज करना होगा यानी में आपको जो कोड बात रहा हु उस कोड को उसे फ़ोल्डर को रीनेम करना है।


4) Short Cut Key For Program


 Best 5 Computer Tips in Hindi | बेस्ट 5 कंप्यूटर टिप्स हिंदी | Hindi Tech Know,ShortCut Key For Program
ShortCut Key For Program
 

दोस्तो में आपको जो टिप्स दे रहा हु उससे आपके डेस्कटॉप पर या कोई भी प्रोग्राम है उसका आप एक शॉर्टकट key बना सकते हो जिसके लिए आपको जिस प्रोग्राम का शॉर्टकट key बनाना है उसे आप राइट क्लिक करे ओर फिर उसके बाद आपको उस प्रोग्राम के properties में जाना है वह आपको एक ऑप्शन दिखेगा shortcut key उसमे आपको बस जो शॉर्टकट key देना है बो दे दीजिये लेकिन इसके लिए आपको एडमिनिस्ट्रेशन की परमीशन होनी चाहिए ओर अगर आपको यानी स्टार्ट में कोई प्रोग्राम है तो यानी डेस्कटॉप पर नही है तो अंदर के कोई प्रोग्राम में देना है तो आपको उसके लिए उस प्रोग्राम को सर्च करना है ओर फिर उसमे राइट क्लिक करके more में जाना है ओर फिर open file location में जाना है उसमे आपको उसका शॉर्टकट मिलेगा उसमे आपको राइट क्लिक करना है फिर उसकर बाद वही मेथड follow करना है जो मेने आपको बताया है ।

5) Use Pen Drive as Ram

 

Best 5 Computer Tips in Hindi | बेस्ट 5 कंप्यूटर टिप्स हिंदी | Hindi Tech Know,Use Pen Drive as Ram
Use Pen Drive as Ram

 

दोस्तो ये ट्रिक आपको बहुत काम आने बाली है क्योंकि कभी कभी हमारा PC या laptop Slow रहता है या आपके PC में Ram की वजह से स्लो रहता है तो आपको ये करने से आपके PC या laptop speedly Boost होगा इसके लिये आपको अपने कंप्यूटर में Pendrive डालकर जब आपके PC में This PC में जाकर Pendrive दिखने लगे तो आपको उसमे राइट क्लिक करना है| राइट क्लिक के बाद Properties पर क्लिक करना है । ओर उसमे एक Ready Boost का ऑप्शन होगा उसमे आपको क्लिक करना है । उसमे आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे उसमे अगर आपको पूरी पेन ड्राइव की साइज को रेम में बदलना हे तो आपको Dedicate this device to ReadyBoost सेलेक्ट करना हे । और अगर आपको पेन ड्राइव की साइज में कुछ हिस्सा रेम में बदलना हे तो आपको Use This Device सेलेक्ट करना हे । फिर उसके बाद अप्लाई ओके पर क्लिक करना हे ।

निष्कर्ष : दोस्तों यह "Best 5 Computer Tips in Hindi | बेस्ट 5 कंप्यूटर टिप्स हिंदी " आर्टिकल्स आपको अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करे । और हमें Comment कर के बताये । आगे ारिकल्स आपको किस बारे में चाहिए ।




Best 5 Computer Tips in Hindi | बेस्ट 5 कंप्यूटर टिप्स हिंदी | Hindi Tech Know


How to Create Password on Computer in Hindi - कंप्युटर मे पासवर्ड केसे डाले |

How to Create Password in Computer :दोस्तों आज कल कंप्युटर (computer) या लैपटॉप Laptop का जमाना हे लोग आज कल हमेशा सोशल मीडिया ओर बैंक के काम ओर पर्सनल काम जादा तर लैपटॉप पर ही काम करते दोस्तों जिनको कंप्युटर ओर लैपटॉप पर काम करते हे उनके हर घर मे कंप्युटर या लैपटॉप तो होते ही जादा तर लोग अपना काम अपने पर्सनल लैपटॉप ओर कंप्युटर पर करते ही हे |

कंप्युटर मे पासवर्ड केसे डाले |: दोस्तों हमे हमेशा इन सब से सावधान रहना चाहिए की कोई भी हमारी प्रसनल ओर प्राइवेट डाटा कोई देख न ले या फिर कोई भी हमारा डट किसी unknown person को खबर नहीं पड़े इसके लिए हम की बातों पर ध्यान देते हे ,



PC/Laptop me Password kyo lagana chahiye ?



दोस्तों एक बात हे हम भले ही अपनी बस्तु या चीजों पर ध्यान देते हे की हमारा या हमारी कोई भी बस्तु जो हमारे लैपटॉप मे या कंप्युटर मे किसी को मिले नहीं या leak न हो लेकिन कभी कोई दिन ऐसा होता हे की उस समय हम हो नहीं ओर हमारा कंप्युटर या लैपटॉप बस ऐसे ही पड़ा हो ओर इसे कोई भी इसका फायदा उठा ले इसलिए दोस्तों हमारे लैपटॉप ओर कंप्युटर मे पासवर्ड डालना जरूरी हे | 


How to set password on computer and laptop system in hindi 


दोस्तों आपको खबर ही होगा की हमारे कंप्युटर मे की डट होते हे जिसे कोई चुरा न ले | आप की सावधानी से इन सब सब आप  बच सकते हो |
दोस्तों इसलिए मे आपको step by step computer या laptop मे  Password kese lagana इसकी Full details मे बताऊँगा |


दोस्तों आप नीचे पूरी डिटेल्स के साथ पड़कर how to set password on computer and laptop system in hindi मे आपको माहिती मिल जाएगी | दोस्तों मे आपको किसी भी विंडो सीस्टम (window 7 , window 8 ,
window 10)
चाहे कोई भी window system हो मे आपको इसके तरीके बता रहा हु |  


Step 01. सबसे पहले दोस्तों Tyep hare to search बार हे उसमे आप कंट्रोल पैनल (Control Panel ) को सर्च करे |


Create Password kese kare computer me , Password kese Create Kare?
Computer me Password kese Create kare ?


Step 02. Control Panel मे जब आप क्लिक करेंगे तो आपको User Accounts का ऑप्शन मिलेगा उसमे आप क्लिक करे | अगर आप User Accounts अकाउंट द्वारा दिखता हे तो आप यूजर अकाउंट या फिर अगर Manage Accounts दिखता हे तो मैनेज अकाउंट पर क्लिक करे |

How to Create Password in Computer - कंप्युटर मे पासवर्ड केसे डाले | , computer me passowrd kese dale ? ,
How to Create Password in Computer and Laptop ?


Step 03. अगर आपको Manage Another Account दिखता हे तो उसमे क्लिक करे |  उसके बाद आपको अपने कंप्युटर के नाम पर क्लिक कर्रे अगर आपने नाम नहीं दिया तो admin के नाम होगा क्लिक करे |


How to Create Password on Computer in Hindi - कंप्युटर मे पासवर्ड केसे डाले |
How to set password on computer and laptop system in hindi


यह स्टेप को फॉलो करे | -   Control Panel\User Accounts\User Accounts\Manage Accounts\Change an Account

Step 04. उसके बाद आपको Create Password का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना हे |

How to Create Password on Computer in Hindi - कंप्युटर मे पासवर्ड केसे डाले |
computer ya laptop me Password kese dale ?


Step 05. बस उसके बाद आपको अपना जो पासवर्ड रखना चाहते हो वो पासवर्ड रखे ओर फिर create Password वटन पर क्लिक करे दे | आपका पासवर्ड क्रीऐट हो जाएगा |

How to Create Password on Computer in Hindi - कंप्युटर मे पासवर्ड केसे डाले | , laptop me passowrd kese create kare
Laptop me Password kese create kare ?


दोस्तों आपको यह टोपिक  How to set password on computer and laptop system in hindi से कुछ मदद मिली हो तो प्लीज इसे शेयर करे ओर हमे फॉलो करे |






















How to Create Password on Computer in Hindi - कंप्युटर मे पासवर्ड केसे डाले |

Aadhar Card Download Without Registered Mobile Number || पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना डाउनलोड आधार कार्ड



दोस्तो अगर आपका आधार कार्ड खो गया हो तो या फिर आधार कार्ड की कॉपी आपके पास नही है तो आप घर बैठे ही आप अपना आधार कार्ड (AADHAR CARD) घर पर पा सकते है।
दोस्तो अगर आपके पास आधार कार्ड के साथ उसका रजिस्टर मोबाइल नंबर है तो आप आसानी से आधार कार्ड घर पर मंगवा सकते है।
और इसके साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है तब भी आप अपना आधार कार्ड दूसरे मोबाइल नंबर के जरिये आसानी से मंगवा सकते है।
दोस्तो अगर आप आधार कार्ड रीप्रिंट करवाना चाहते है तो आपको इसके लिए 50 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा । जब ही आप अपने घर पर आधार कार्ड की प्रिंट घर पर मंगा सकते हो।
इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप के अनुसार आप जा सकते हो।

Aadhaar Card Khone Par Kya Kare|| खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले |

Aadhaar Card Reprint कराने के नीचे दिए गए स्टेप ।


1) सबसे पहले आप Aadhar Card की Website (UIDAI) www.uidai.gov.in जाइये।


२) वेबसाइट में होम पेज में My Aadhar के अंदर Get Aadhaar से गेट आर्डर रीप्रिंट पर क्लिक करे ।

 My Aadhaar > Get Aadhaar >  Order Aadhaar Reprint

UIDAI MY AADHAAR CARD
My Aadhar


३) दोस्तों उसके बाद आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड पर क्लिक करे । जब आप यह करे तब निचे आपको दो ऑप्शन होंगे अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर है,जो आपने आधार कार्ड में दिया है ,वो नंबर आपको डालना है । और अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो Do Not Have Registered Mobile नंबर पर क्लीक करे फिर SEND OTP पर क्लिक करे ।

UIDAI AADHAAR REPRINT ORDER
Order Aadhar Reprint


४) OTP पर जब आप क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ,उसको डिस्प्ले की दाहिने तरफ वो OTP डाले ।

UIDAI AADHAAR REPRINT
AADHAR NUMBER DALE

Bina Register Mobile Aadhar Card Kaise Download Kare

UIDAI OTP NUMBER
UIDAI ENTER OTP AADHAAR


५) OTP डालने के बाद Aadhaar Card कार्ड का प्रिव्यू शो नहीं होगा क्युकी अपने आधार कार्ड का रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं डाला है , अगर दोस्तों आपने आधार कार्ड का रजिस्टर मोबाइल नंबर डाला होता तो आपको आधार कार्ड का प्रिव्यू दीखता जिसे आप चेक कर सकते हो ।

AADHAAR CARD UIDAI
AADHAAR CARD PAYMENT REPRINT

६) उसके बाद आप मेक पेमेंट यानि (MAKE PAYMENT ) में क्लिक करे। आपको आधार कार्ड को कूरियर से मगाने के लिए आपको ५० रूपये का चार्ज लगेगा । आप किसी के भी जरिये भुगतान कर सकते हो डेबिट कार्ड हो , क्रेडिट कार्ड हो या फिर UPI के द्वारा ।


७) पेमेंट करने के बाद आधार कार्ड आपके दिए हुए एड्रेस पर मिल जायेगा । फिर चाहे आपका Aadhar Card Download Without Registered Mobile Number || पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना डाउनलोड आधार कार्ड

दोस्तों अगर आपको और भी किसी रेलेटेड की जानकारिया चाहिए तो मुझे Comment बॉक्स में लिखे ।

Aadhar Card Download Without Registered Mobile Number || पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना डाउनलोड आधार कार्ड

Pan Card Lost Apply Online Duplicate Copy at Home || पान कार्ड खो गया है तो कॉपी के लिए Online Apply करे। 


दोस्तो अगर आपका पैन कार्ड खराब लग रहा है या फिर आपका पैन कार्ड खो गया है तो आप एक दूसरी कॉपी घर पर ही ऑर्डर करवा सकते हो।

दोस्तो आप NSDL और UTI की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन रीप्रिंट पैनकार्ड के उपर क्लिक करे।

दोस्तो लेकिन इसके लिए आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा जिससे आपका पैन कार्ड घर बैठे आपके एड्रेस पर कूरियर से आ जाएगा।इसके आलावा भारत के आलावा और कोई जगह के लिए आपको 959 /- रुपये का चार्ज चुकाना पड़ेगा ।

दोस्तो अभी के समय में पैन कार्ड का उपयोग आपकी ID PROOF के साथ के जगह में उपयोग हो सकता है। के बार दोस्तो आपका पैन कार्ड भूल से या फिर खराब होने की बजह से आपको एक कॉपी की जरूरत पड़ती ही है। अगर आपका पैन कार्ड खराब हो गया हो तो आप UTITSL या फिर नेशनल सेक्युरिटी डिपोजिटरी लिमिटेड (NSDL) के द्वारा आप पैन कार्ड घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते है।

कैसे आप रीप्रिंट कर सकते हो। || How to Reprint Pan Card if Lost


पैनकार्ड रीप्रिंट कॉपी करने से पहले आपको आपकी डेट ऑफ़ BIRTH और साथ में आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो क्युकी APPLY के टाइम आपका आधार कार्ड की डिटेल्स पूछी जाएगी ।

NSDL TIN  ONLINE PORTAL में निचे दिए गए लिंक को कॉपी करे अथवा NSDL -TIN पर क्लिक करे आप डायरेक्ट उस लिंक पर चले जायेंगे फिर उसमे बातये गयी इनफार्मेशन के अनुसार अपनी DETAILS भरे ।
गूगल में जाकर NSDL PAN CARD REPRINT लिखकर सर्च करे फिर ऊपर जो ऑप्शन आएगा उसमे जाकर डिटेल्स भरे । यह प्रोसेस करने के बाद आप पैन कार्ड घर पर ही मंगा सकते हो । उसके साथ आपको नया पैन कार्ड कौन से एड्रेस पर मॅगाना हे । उसका भी ऑप्शन बो देते है।
बस आपको एक बात ध्यान रखने बलि है की आप कौन से एड्रेस पर आप अपना आपने पैन कार्ड डिलीवरी करना चाहते है अगर आपको वह ऑप्शन रह गया तो आपका पैन कार्ड पहले के रजिस्टर एड्रेस पर कूरियर हो जायेगा ।

Pan Card Reprint NSDL

NSDL PAN CARD APPLY FOR REPRINT
NSDL REPRINT PAN CARD

Pan Card Reprint UTI

PAN CARD REPRINT BY UTI
PAN CARD REPRINT UTI

Pan Card Duplicate Online Download


NSDL Online E Pan Card Download || आप E-PAN CARD की प्रिंट आप ऑनलाइन कैसे निकले ।

How To Download E Pan Card Online


INCOME TAX नियम के चेंज होने के बाद आपकी E - PAN कार्ड की कॉपी भी मान्य रहेगी । इसलिए आप ऑनलाइन E -PAN कार्ड की कॉपी भी ऑनलाइन निकल सकते है ।
UTITSL और  NSDL-TIN दोनों ही आपको ऑनलाइन इ पैन कार्ड की सुबिधा देती है । यह सुविधा नए और पुराने पैन कार्ड होल्डर दोनों के लिए है ।

Reprint Download EPan (NSDL)

E PAN ONLINE NSDL
REPRINT NSDL E PAN

UTI Reprint Pan Card

UTI EPAN CARD
UTI REPRINT PAN CARD







Pan Card Lost Apply Online Duplicate Copy at Home || पान कार्ड खो गया है तो कॉपी के लिए Online Apply करे।

कम्प्यूटर स्क्रीन शॉट लेने के बेस्ट सीक्रेट फ़ॉर विंडो 10 के लिये । How to Take Screenshots in Computer

How to Take Computer screen shots, new Trick for screen shots
Computer Screenshots

दोस्तो किसी भी मोबाइल या कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप में किसी भी वेबपेज या किसी भी स्क्रीन का स्क्रीन शॉट (Screenshots) लेने के एक दम आसान तरीके है फिर कई लोग अपने कंप्यूटर और मोबाइल में बिना काम के स्क्रीन शॉट्स बाले सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर लेते है। लेकिन दोस्तो आप अपने कंप्यूटर में बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में आसानी से स्क्रीन शॉट्स ले सकते है ।
वैसे तो आपको खबर ही होगा कि स्क्रीन शॉट लेने के लिए आप window+page screen बटन को एक साथ दवाने से आप अपने उस वेबपेज अथवा जो भी आपके कम्प्यूटर में जो स्क्रीन सामने ओपन होगी आप उस स्क्रीन को एक पिक्चर लेकर आप paint में जाये और control+v दबाकर आप उसे Paste कर सकते है और फिर उसे save करके उसका स्क्रीन शॉट ले सकते है।

Computer ka screenshots kese le
Screenshots for computer

कम्प्यूटर स्क्रीन शॉट लेने के बेस्ट सीक्रेट फ़ॉर विंडो 10 के लिये । How to Take Screenshots in Computer


इसके अलावा दोस्तो आपको window 7 ,8 ओर 10 में एक इन्विल्ड सॉफ्टवेयर मौजूद होता है जिससे आप आसानी से आपने कम्प्यूटर से स्क्रीन शॉट ले सकते हो,आपको इसके लिए Stat बटन क्लिक करके आप उसमे snipping tool को सर्च करे या फिर आप Run Command में जाकर आप "snippingtool" में लिखकर भी सर्च करें ।
फिर आपको नया Screen shot लेने के लिए New में क्लिक करे फिर आप माउस के जरिये जिस जगह का screenshots स्क्रीन शॉट लेना है उस जगह को माउस के जरिये आप उसे सेलेक्ट करे फिर बस हो गया आपका स्क्रीन शॉट रेडी हो गया है।
Tag - Computer Me Screenshot Kaise Le Without Software, Computer Laptop Me Screen Shot Lene ke Tarike, How to take a screenshot, a Screenshot on a PC, how to create screen shots

कम्प्यूटर स्क्रीन शॉट लेने के बेस्ट सीक्रेट फ़ॉर विंडो 10 के लिये । How to Take Screenshots in Computer


कंप्यूटर मैं अपने इम्पोर्टेन्ट डाटा और डॉक्यूमेंट का बैकअप कैसे ले 

ways to backup data on your computer
ways to backup data on your computer



कंप्यूटर  मैं  अपने  इम्पोर्टेन्ट  डाटा  लॉस्ट  होने  की  कई  वजह  है  जैसे  की  वायरस, बग, हार्डवेयर  प्रॉब्लम  या  फिर  हमें  एरर  etc. इससे  हम  अपने प्रसनल डाटा  और  ऑफिस  डाटा , फोटोज , खो  देते  है . डाटा  लॉस  मजाक  नहीं  है  कई  कंपनी  के  इम्पोर्टेन्ट  डाटा  होते  है  इसमे  अपने  डाटा  खो  देते  है  तो  बहुत  नुकसान  होता  है.   डेली  बैकअप  कैसे  ले  रेगुलर  एक  तरीका  है  जो  अपने  डाटा  को  लॉस्ट  होने  से  बचा  सकता  है. अपने डाटा को लॉस्ट होने से बचाना होतो दो तरीके है, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क मैं सेव करे या फिर दूसरा क्लाउड स्टोरेज मैं.

आपको आप के डाटा  लॉस्ट  होने  की  परेशानी  से  न  गुज़ारना  पड़े  इस  लिए  आप  डाटा  बैकअप  लेना  शुरू  कर  दे . दोस्तों  आप  अगर  अपने  पर्सनल  डाटा  को  लॉस्ट  होने  से  बचाना  है  तो  मै आप  को  कुछ  टिप्स  एंड  ट्रिक्स  बताता  हु. मुझे  यकीं  है  की  आप  इस  टिप्स  को  उसे  करके  अपने  डाटा  को  लॉस्ट  होने  से  बचा  पाओगे.

मैं  जो  आप  को  कंप्यूटर  सॉफ्टवेयर  के  बारे  में  बताने  जा  रहा  हु  वो  बिलकुल  फ्री  सॉफ्टवेयर  है  आप  अपने  इम्पोर्टेन्ट  डाटा  को  मैन्युअली  और  आटोमेटिक  कंप्यूटर  के  हार्ड  डिस्क  मैं  या  फिर  एक्सटर्नल  स्टोरेज, फ़्लैश  ड्राइव  मैं  बैकअप  ले  सकते  है.


AOMEI Backupper स्टैण्डर्ड  सॉफ्टवेयर 


amoel

अमील   Backupper  स्टैण्डर्ड  सॉफ्टवेयर  विंडो XP/Vista/ विंडो 7, विंडो 8/8.1, विंडो 10 मैं  रन  होता  है. ये  सिंपल  और  एकदम  फ्री  बैकअप  सॉफ्टवेर  है  आप  ये  सॉफ्टवेयर  विंडो  10 मैं  भी  उसे  कर  सकते  है. ये  अपने  बैकअप  की  सुरक्षा  के  लिए  बिलकुल  सेफ  है. और  ये  सॉफ्टवेयर  मैं  फेचेर  भी  अच्छे  है . इसमें  बैकअप  के  लिए  पर्सनल  फाइल  और  फोल्डर , हार्ड  डिस्क , हार्ड  ड्राइव या  फिर  डायनामिक  वैल्यू  का  बैकअप  ले  सकते  है .

AOMEI Backupper अपने  काम  मैं  दखल  दिए  बिना  विंडो  सिस्टम  की  सेटिंग  सहित  सभी  प्रकारके  कंटेंट  के  साथ  पुरे  सिस्टम  का  बैकअप  ले  सकता  है. इसमें  डेली , वीकली , मंथली  के  आधार  पर  आप  आटोमेटिक  बैकअप  ले  सकते  है. ये  सॉफ्टवेयर  आप  फ्री  मैं  डाउनलोड  कर  सकते  है  और  आप  के  pc मैं  यूज़  कर  सकते  है  और  आप  के  डाटा  लॉस्ट  होने  से  बचा  सकते  है .

Fbackup   सॉफ्टवेयर  का  यूज़  कर  सकते  है.


fbacup

अफ़बैकुप  विंडो  2000/2003/2008/XP/Vista/ विंडो 7, विंडो  8 मैं  रन  होता  है. FBackup से  आप  अपने  डाटा  का  बैकअप  कैसे  ले  वो  जानकारी  मै  आप  को  दूंगा. ये  सॉफ्टवेयर  पर्सनल  और  कमर्शियल  दोनों  मैं  फ्री  यूज़  कर  सकते  है  आप  अपने  कंपनी  के  पर्सनल  डाटा  भी  इसमें  स्टोर  कर  सकते  है  कई  सॉफ्टवेयर  होते  है  की  आप  उसमे  ओनली  पर्सनल  यूज़  के  लिए  ही  होते  है  पर  आप  सी  सॉफ्टवेयर  को  commercial मैं  भी  यूज़  कर  सकते  है . सॉफ्टवेयर  मैं  ज्यादा  जानकारी  न  हो  फिर  भी  यूजर  ये  सॉफ्टवेयर  आसानी  से  यूज़  कर  सकते  है  इसके  टूल  बहुत  हु  आसान  है . Fbackup मैं  आप  हार्ड  डिस्क  की  फुल  कॉपी  बना  सकते  है  या  आप  कुछ  इम्पोर्टेन्ट  फाइल  का  बैकअप  भी  ले  सकते  है . फुल  बैकअप  मै  आप  डाटा  को  ज़िप  कर  सकते  है . आप  इस  सॉफ्टवेयर  से  2 GB से  ज्यादा  डाटा  का   Zip फाइल  बना  सकते  है . इसके  साथ  ही  आप  पासवर्ड  से  zip फाइल  को  प्रोटेक्ट  भी  कर  सकते  है

Comodo Backup software


comodo


कोमोडो  बैकअप  सॉफ्टवेर   के  फ्री  वर्शन  मैं  आप  म्यूजिक , फोटोज , वीडियोस , पर्सनल  डाक्यूमेंट्स  और  E-mail को  स्टोर  कर  सकते  है  सेफ  रख  सकते  है . कोमोडो  बैकअप  सॉफ्टवेयर  से  आपके  लिए  जो  भी  इम्पोर्टेन्ट  डॉक्यूमेंट  है  उसका  तुरंत  बैकअप  ले  सकते  है. इसमें  बैकअप  को  जहा  चाहे  वह ले  सकते  हो  जैसे  की  नेटवर्क  ड्राइव , एक्सटर्नल  हार्ड  ड्राइव , फ्तप  अकाउंट , DVD/CD, ISO, zip या  फिर  ऑनलाइन  स्टोरेज  कर  सकते  है . इसको  यूज़  करना  बहुत  ही  आसान  है , इसके  ऑप्शन  भी  आसान  है , इसमें  आप  अपने  समयानुसार  बैकअप  को  अपनी  अलग  ागल  जगह  पे  स्टोर  कर  सकते  है .

EaseUS Todo सॉफ्टवेयर  से  बैकअप  कैसे  ले


eseus


ये  सॉफ्टवेयर  विंडो  XP/Vista/ विंडो  7, विंडो  10 मैं  यूज़  कर  सकते  है  आप . और  इम्पोर्टेन्ट  डाटा  को   लॉस्ट  होने  से  बचा  सकते  है  ये  सॉफ्टवेयर  फ्री  है . ये  सॉफ्टवेयर  सेलेक्ट  किये  हुए  फाइल / फोल्डर  को  पुरे  पाट्रिशन्स  के  साथ  हार्ड  ड्राइव  का  बैकअप  लेने  के  काबिल  है . EaseUS Todo सॉफ्टवेयर  से  पूरी  डिस्क  का  वॉल्यूम  सहित  इम्पोर्टेन्ट  फाइल  फोल्डर , नेटवर्क  की  शेयर  फाइल  का  बैकअप  भी  ले  सकते  है . और  बैकअप  को  एक  साथ  कई  लोकेशन  पे  स्टोर  कर  सकते  है  ये  EaseUS Todo सॉफ्टवेयर  की  खूबी  है . बैकअप  लेने  के  साथ  उस  बैकप  को  आप  रिस्टोर  भी  कर  सकते  है . ये  सॉफ्टवेयर  की  खास  बात  ये  है  की  इसका  फ्री  वर्शन  इंक्रीमेंटल  और  डिफरेसिअन  बैकअप  दोनों  को  सपोर्ट  करता  है . बैकअप  को  आप  डेली , वीकली  या  फिर  आप  मंथली  के  आधार  पर  ऑटो  सेव  किया  जाता  है .

Backup Maker Software


backup maer


ये  सॉफ्टवेयर  विंडो  XP/Vista/ विंडो  7, विंडो  10 etc मैं  यूज़  कर  सकते  है  इसकी  खासियत  या  की  आप  बैकअप  केलिए  डाटा  को  सेलेक्ट  करे  ऑप्शन  से  आटोमेटिक  बैकअप  सेडुअल  करे  फिर  बैकअप  के  डेस्टिनेशन  को  सेलेक्ट  करे  फिर  आप  का  इम्पोर्टेन्ट  फाइल  और  फ़ोल्डर्स  को  ज़िप  फॉर्मेट  मैं  हार्ड  ड्राइव  मैं  या  फिर  USB Flash ड्राइव  मैं  सीधे  CD या  फिर  DVD पर  ट्रांसफर  हो  जाता   है . बैकअप  मेकर  सॉफ्टवेयर  से  डिफरेंट  फाइल्स  या  फिर  फ़ोल्डर्स  का  बैकअप  सीधे  हार्ड  डिस्क  या  फिर  FTP सर्वर  या  फिर  नेटवर्क  फोल्डर  पर  ले  सकते  है.

दोस्तों  उम्मीद  है  की  ये  जानकारी  आप  को  पसंद  आएगी  अगर  आप  को  ये  जान्काइर  पसंद  आये  तो  ये  अपने  दोस्तों  को  भी  ये  जानकारी  के  बारे  में  बता  सकते  है. इससे  आप  अपने  दोस्तों  को  हेल्प  कर  सकते  हो . अगर  आप  को  ये  सॉफ्टवेयर  के  बारे  मैं  कुछ  भी  पूछा  है  तो  आप  मुझे  कमैंट्स  कर  सकते  है  मै  आप  के  क्वेश्चन  का  आंसर  देने  का  पूरा  तरय  करूँगा.

How to Computer Backup Data ||कंप्यूटर मैं अपने इम्पोर्टेन्ट डाटा और डॉक्यूमेंट’स का बैकअप कैसे ले