Social Items

Technology लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Technology लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
How to use Safely Mobile and Laptop : Laptop Care , Mobile Care , दोस्तो आप मोबाइल और लैपटॉप को जिस तरह से सही तरीके से उनकी देखभाल और उनको सुरक्षित रखे । जिससे उनकी लाइफ लंबी हो इसलिए में आपको कुछ टिप्स बताने जा रहा हु की आप लैपटॉप और मोबाइल की देख रेख कैसे रखे।



दोस्तो ऐसे देखा जाए तो अगर आपकी लैपटॉप या मोबाइल की बैटरी की क्षमता 60% से भी कम हो गई है तो आप अपनी बैटरी की चेंज करने की जरूर सोच सकते है।

अगर आपकी Electorinc गैजेट खराब हो गया है तो आपको नया खरीदने की जगह उसे किस तरह वह रिपेयर हो जाए उसके बारे में आपको सोचना चाहिए ।

दोस्तो अभी कोरोनावायरस की वजह से लोग टेक्नोलॉजी का माध्यम अपनाने लगे है , इसलिए आपकी डिवाइस की लंबी उम्र करने के लिए कुछ उपाय करने बहुत जरूरी है।

दोस्तो लेकिन हम ज्यादा केअर रखने के विचार में होते ही नही है । हम जब भी कुछ प्रॉब्लम आती है तो हम। मोबाइल  और लैपटॉप को नया ही खरीदने के लिए विचार ज्यादा करते है।


दोस्तो डिवाइस को सुरक्षित रखने के कुछ टिप्स अब देने जा रहा हु ।

बैटरी चैक करें। Check Your Battery


दोस्तो आप इतना जरूर ध्यान दे की जब आप कोई विकल या गाड़ी चलते है तो उसको टाइम तो टाइम उसकी सर्विस करते है और उस पर ध्यान ज्यादा देते है इसलिए आपको मोबाइल और लैपटॉप की बैटरी का भी ध्यान देने की जरूरत है । क्योंकि हर तरह की डिवाइस की बैटरी की कैपिसिटी अलग - अलग होती है । आईफिकसीट के सीईओ कइल बिन्स के बातये अनुसार स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ 2 ईयर और लैपटॉप और कितने स्मरफोने की बैटरी लाइफ 3 से 4 साल की होती है।

डिवाइस की बैटरी चेक करने का तरीका | Tips for Check Your Battery Device


आईफोन और आईपैड ऐपल यूजर अपने मोबाइल की सेटिंग सेक्शन में जाकर बैटरी की हैल्थ चेक कर सकते है ।
एंड्राइड डिवाइस में ऐक्यूबैटरी जैसी थर्डपार्टी ऐप्स के माध्यम से आप बैटरी के हेल्थ की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Mac यूजर ऐपल आईफोन पर क्लिक करके अबाउट थिस मैक section को खोले और फिर सिस्टम रिपोर्ट को ओपन करे। उसके  याद बेटरी की रीडिंग के लिए पावर पर क्लिक करे। विंडो यूजर के लिए info व्यू से भी बेटरी हेल्थ की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

दोस्तो बेटरी की कैपिसिटी को ध्यान में रखना जरूर चाहिए । क्योंकि बैटरी की कैपिसिटी जितनी उतनी ही आपकी डिवाइस की कैपिसिटी कम होती जाएगी ।

दोस्तो अगर आपकी डिवाइस की बैटरी की कैपिसिटी 60% से कम हो जाए तो आप अपने डिवाइस को रिप्लेस करने की सोच सकते है ।

रेगुलर सिस्टम क्लीनिंग | Reguler Clean Your System


दोस्तो गैजेट को भी साफ रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि डस्ट और मिट्टी से भी डिवाइस ओवर हीटिंग होने लगते है । इसलिए यह सभी डिवाइस लंबे समय तक टिक नही सकते है ।



डिवाइस क्लीनिंग कैसे रखे । How to Clean Device


मोबाइल डिवाइस के पार्ट्स के अंदर चेक करे । चार्जिंग पार्ट में धूल और कण आसानी से उसमे फस जाते है । जिसके कारण चार्जिंग भी स्लो हो जाता है । फ्लैशलाइट की मदद से पोर्ट में धूल है की नही इसे चेक कर सकते है ।

अगर आपको डस्ट दिखे तो आप केंडऐरोसोल  और सुई की मदद से क्लीन कर सकते है। वर्ष में एक बार कंप्यूटर के फैन को साफ करे। लैपटॉप और डेस्कटॉप को आसानी से फैन की सफाई कर सकते है।  फैन में धूल और बल के साथ गन्दगी भी उसमे जमा हो जाती है।  जिसके कारण डिवाइस ज्यादा गरम होने लगता है।  यह गन्दगी साफ करने के लिए आप वेक्यूम क्लीनर या हेयर डायर से भी आप साफ कर सकते है ।  

डाटा क्लीनिंग | Data Cleaning


डिवाइस में अगर स्टोरेज फुल होने लगे तो उस डिवाइस की पर्फोमन्स बिगड़ने लगती है।  उसकी स्पीड की क्षमता घटने लगती है। इसलिए दोस्तों आप आपके डिवाइस के डाटा को हर १ वर्ष में क्लीन करते रहे।  डिवाइस में आईफोन स्टोरेज , फाइल्स जैसे टूल्स होते है।  इसकी मदद से आप डाटा क्लीन कर सकते है।  इन टूल में आपने अगर ६ महीने से अधिक समय से ऐप्स उसे नहीं किया है उसकी जानकरी देती है। 

अगर आपको फ़ास्ट डाटा क्लीन  करना है तो आपको फोल्डर में जाकर फाइल को समय के हिसाब से सेट करके उसकी मदद से आप जो वर्षो से जिन ऐप का उपयोग नहीं किया है उसे आप आसानी से डिलेट कर सकते है। 

डाटा क्लीनिंग के लिए कितने शॉर्टकट भी होते है।  एंड्राइड स्मार्टफोन के मेमोरी कार्ड  स्लॉट होता है।  इस ट्रिक से आप कंप्यूटर में भी एक्सटरनल हार्ड ड्राइव का उपयोग कर सकते हो जिससे आपके डिवाइस की स्टोरेज बिलकुल फ्री रहेगी और आपका ऑपरेटिंग सिस्टम तेज होने लगेगा . 

डिवाइस सेफ्टी  | Device Safety

कितने स्मार्टफोन यूजर खरीदने के साथ डिवाइस के कवर लेकर उसकी सुरक्षा में बढ़ोतरी करते है। एक अच्छा कवर स्क्रैच और साइड डेमेज से आप बच सकते है।  

आप स्क्रीन प्रोटेक्टर भी उसे कर सकते है।  छोटे छोटे स्क्रैच होने से स्क्रीन धीमे धीमे ख़राब होने लगती है।  जिससे मोबाइल गिरने से टूटने की संभावना ज्यादा हो जाती है।  

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल्स पसंद आया हे तो कृपा इसे शेयर जरूर करें और इसके साथ आप हमें फॉलो करे ताकि हमारी सभी अपडेट आपको सही समय पर मिलती रहे। 

लैपटॉप और मोबाइल की देखभाल कैसे रखे । How to use Safely Mobile and Laptop | HindiTechKnow

भारतीय स्टेट बैंक चेक बैलेंस: दोस्तों अब आप 3 तरीके आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक अकाउंट का बैलेंस आप कैसे जान सकते है। उसके लिए दोस्तों आपको निचे उसकी जानकारी देने जा रहा हु की आप अपने SBI Bank Balance Kaise Check Kare उसकी जानकरी आप आसानी से प्राप्त कर सकते है। आप बैलेंस मिस कॉल , इंटरनेट , ऐप के द्वारा प्राप्त कर सकते है।  


Bank Balance Kaise Check Kare in Hindi | भारतीय स्टेट बैंक चेक बैलेंस | Hindi Tech Know,SBI Bank Account Check Balance Online
Bank Balance Kaise Check Kare in Hindi


Account Ka Balance Kaise Check Kare


दोस्तो देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक जिसे हम SBI के नाम से भी जानते है । अगर आपका एकाउंट इस बैंक में है तो आप आसानी से घर बैठे आप अपने एकाउंट की बैलेंस की जानकरी इन तीन तरीको से प्राप्त कर सकते है। दोस्तो SBI ने ट्वीट करके कहा है की आप घर बैठे 4 स्टेप के जरिये आप सेविंग एकाउंट के बैलेंस की जानकरी प्राप्त कर सकते है। यह स्टेप ऐप , इंटरनेट बैंकिंग, SMS और मिसकॉल के जरिये आप बैलेंस चेक कर सकते है।

दोस्तो SBI के ट्वीट की जानकारी नीचे दी गई है।

SBI Bank Account Check Balance Online


You can check your bank account statement via 4 different ways. Why step out when SBI allows you to enjoy these facilities from the comfort of your home? #SBI #StateBankOfIndia #InternetBanking #SBIQuick #SBIYONO #YONOLite #GoDigital #SafeBanking pic.twitter.com/EtZ6qpzIEr

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 22, 2020

How to Check Balance in SBI Account


दोस्तो आप SBI एकाउंट स्टेटमेंट को 4 स्टेप के द्वारा किस तरह डाउनलोड कर सकते है।

How to Check Balance in SBI by App

स्टेप 1 YONO ऐप

YONO SBI ऐप में लॉगिन करें। 

उसमे आप अकाउंट पर क्लिक करें और उसके बाद आपका अकाउंट दिखेगा उसमे टैब बटन पर क्लिक करे। उसके बाद उसमे आपकी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स आएगी।  उसमे आपको एक एनवल्प का आइकॉन दिखेगा आप उसमे क्लिक करके बैंक अकॉउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।

 SBI Bank Account Check Balance Online



स्टेप 2 : इंटरनेट बैंकिंग


दोस्तों आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।



SBI Net Banking Check Balance

  • आप उसमे माई अकाउंट एंड प्रोफाइल में जाना है। 
  • उसमे आपको "अकॉउंट स्टेटमेंट " में जाकर क्लिक करना है।
  • आप अपना अकॉउंट नंबर सेलेक्ट करें। 
  • स्टेटमेंट किस समय तक का चाहिए वह डेट सेलेक्ट करे।  
  • स्टेटमेंट देखने और डाउनलोड के लिए सही विकल्प पसंद करें।
    आप स्टेटमेंट की प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।

How to Check Balance in Yono SBI App | YONO Lite ऐप पर लॉग इन करें.

 

स्टेप 03 :YONO Lite ऐप 

  • YONO Lite ऐप पर लॉग इन करें.
  • ‘My Accounts’ में जाकर क्लिक करें।
  • ‘View/Download Statement में जाकर क्लिक करें। 
  • दोस्तों अब आपको जो अकाउंट का स्टेटमेंट देखना है वह अकाउंट को सेलेक्ट करें।

 

 State Bank of India Balance Enquiry No

स्टेप 04: SBI Quick

SBI Balance Check Number | SBI Quick का उपयोग करके आप मिनी स्टेटमेंट को निकाल सकते है।

09223866666 पर आप मिस्स कॉल करें। 
या फिर आप इस नंबर पर MSTMT लिखकर मेसेज कर सकते है।
दोस्तों आपको बस यह ध्यान रखना है की आप जिस नंबर से आप मेसेज या मीस कॉल करे। वह नंबर आपका बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है। 


दोस्तों आपको यह आर्टिकल्स कैसा लगा मुझे कमेंट जरूर करें और मेरी वेबसाइट को फॉलो करे।

Bank Balance Kaise Check Kare in Hindi | भारतीय स्टेट बैंक चेक बैलेंस | Hindi Tech Know

How to Find GST Number in Hindi | Find GST Number: दोस्तो आज में आपको बताऊंगा की आप किस तरह GST Number Kaise Nikale दोस्तो जो आप में से कई लोग ऐसे है जिनको दूसरी Party का GST नंबर हमें जरूरी चाहिए होता है।

How to Find GST Number in Hindi | Find GST Number | Hindi Tech Know
GST Number find


दोस्तो आप अगर Account में जॉब करते हो या आप SALE या Billing बनाने का काम करते हों तो आपको GST Number पार्टी या कस्टमर का जरूर ही चाहिए होता है । दोस्तो आप जब पार्टी कस्टमर की डिटेल्स लेते है तो आप जरूर ही एक बार आपको चैक कर लेना चाहिए आप GST Number Check करेंगें तो आपको Confirm हो जाएगा की वह GST नंबर सही है या गलत दोस्तो आप उनके Pan नंबर के द्वारा या GST नंबर के द्वारा आप खुद उनकी डिटेल्स निकाल सकते हो ।

दोस्तो आप 3 तरीके से GST नंबर को Online Find कर सकते हो आप आप Pan Number के द्वारा , UIN नंबर के द्वारा और दोस्तो अगर आपको कंपनी के मालिक या Legal Name पता होगा तो आप उसके द्वारा भी GST Number Find कर सकते हो ।

Company ka GST Number Kaise Search Kare?


दोस्तो तो में आपको Step By Step निकल सकोगे की आप GST Number Find kaise करें ।

दोस्तो सबसे पहले आपको Google में सर्च करना है उसमे आपको GST की पोर्टल में जाकर GST Find करे । आप उसमे Goods and Service Tax क्लिक करें Direct लिंक ओर जाए ।


GST Number Online Kaise Search Kare? 


जब आप Home Page पर जाएंगे उसमे आपको ऊपर Search Taxpayer के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

उसमे जब आप क्लिक करेंगे तो उसमे 3 Option होंगे उसमें पहला Search by GSTIN/UIN

How to Find GST Number in Hindi | Find GST Number | Hindi Tech Know
Search By GST Number | UIN


दोस्तो जब आप Search by GSTIN/UIN नंबर में जाओगे तो आपको उसमे GST नंबर या आपको अगर कंपनी का UIN नंबर खबर हो तो आप उसकी सारी डिटेल्स नाम ओर एड्रेस निकाल सकते हो । इसमे जब आप जाओगे तो आपको इसमे GST नंबर लिखे और फिर Captcha को लिखकर Submit करेंगे तो सारी डिटेल्स नाम सहित बताएगा ।



दुसरे ऑप्शन में  Search by PAN दोस्तो जब आप सर्च  GST Number Search by PAN से निकाल सकते हो इस ऑप्शन में क्लिक करके आप Pan Number लिखकर आसानी से GST Number को फाइंड कर सकते हो । आपको इसमे PAN नंबर लिखे और फिर Captcha को लिखकर Submit करेंगे तो सारी डिटेल्स नाम सहित बताएगा ।

How to Find GST Number in Hindi | Find GST Number | Hindi Tech Know
Search By Pan Number of Company


तीसरे ऑप्शन में Search Composition Taxpayer दोस्तो जब आप GST Number Search Composition Taxpayer इसमे दोस्तो जब आप कंपनी का लीगल नाम लिखेंगे तो आप इस ऑप्शन के द्वारा GST Number के साथ Search taxpayer opted In/ Out for Composition की डिटेल्स निकल सकते हो , आप इसमे GST Number या UIN नंबर डालकर अथवा आप State के ऑप्शन के क्लिक करके आप इसमे लीगल नाम लिखकर सारी डिटेल्स निकाल सकते हो ।

How to Find GST Number in Hindi | Find GST Number
Search By legal Name 


दोस्तों यह आर्टिकल्स "How to Find GST Number in Hindi | Find GST Number" आपको कैसा लगा मुझे Comment में जरूर लिखे। दोस्तों इसे लिखे और शेयर जरूर करें।  


How to Find GST Number in Hindi | Find GST Number | Hindi Tech Know

आधार कार्ड धारकों के लिए नया पैन कार्ड केवल 10 मिनट डाउनलोड करें | New PAN Card Download just 10 minutes for Aadhaarcard holders in Hindi दोस्तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है की अब आपको पैनकार्ड कर लिए एजेंट के पास जाना नही पड़ेगा अब आप ही सिर्फ 10 मिनिट के अंदर आपका E Pancard यानी अब आपको तुरंत आपको ऑनलाइन पीडीएफ फ़ाइल के जरिये 10 मिनिट के अंदर पैनकार्ड नंबर प्रोवाइड हो जाएगा।

New PAN Card Download just 10 minutes | दोस्तो बजेट में निर्मला सीतारमण ने कहा था की अब जिनके पास आधारकार्ड हे उनके लिए सिर्फ १० मिनिट में इन्कमटैक्स ऑनलाइन पोर्टल से पैन कार्ड नंबर पीडीऍफ़ फाइल के साथ निकल सकेंगे । दोस्तों अब ये सुविधा ऑनलाइन सुरु कर दी गयी हे अब आप सिर्फ १० मिनिट में पैनकार्ड निकल सकोगे ।

New PAN Card Download just 10 minutes | दोस्तों अब आपको पैनकार्ड बनाने के लिए अब आपको फॉर्म भरना नहीं पड़ेगा , अब आपको साडी प्रोसेस ऑनलाइन कर सकोगे और ऑनलाइन पैन कार्ड निकल सकोगे । अब आपको E -पैनकार्ड बिना किसी चार्ज के आप तुरंत ही ऑनलाइन पैनकार्ड मिल जायेगा बस आपके पास आधारकार्ड और जो आधारकार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर हे वो दोनों आपके पास होने चाहिए । रजिस्टर मोबाइल में OTP नंबर आएगा उसे सबमिट करते ही आप इ-पैनकार्ड डाउनलोड कर सकोगे ।


New PAN Card Download just 10 minutes | फाइन्ड स्टेप बाइ स्टेप इन Below 



  • दोस्तो उसके लिये सबसे पहले Incometaxindiaefiling.gov.in पर जाए |
  • उसके बाद Quick Links नीचे पहले ऑप्शन हे  Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करे |
New PAN Card Download just 10 minutes for Aadhaarcard holders in Hindi
New Pan Card Generate 



  • उसके बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे आपको नया पेनकार्ड बनाना हे तो आप Get New PAN पर क्लिक करे |

New PAN Card Download just 10 minutes for Aadhaarcard holders in Hindi
न्यू पैनकार्ड only 10 मिनिट 




  • उसके बाद नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपना Please enter Your Aadhaar number for Pan allotment इसके सामने आपको अपना आधार नंबर लिखे |
New PAN Card Download just 10 minutes for Aadhaarcard holders in Hindi
New Pancard download 10 Minitus




  • फिर उसमे Captcha code के सामने एक कोड हे उसे आप enter Captch के सामने लिखना हे  |
  • उसके बाद I Confirm that मे क्लिक करे |
  • उसके बाद Generate Aadhaar OTP बटन पर क्लिक करे |

New PAN Card Download just 10 minutes for Aadhaarcard holders in Hindi
Generate Aadhaar OTP 




  • उसके बाद नए पेज मे जो OTP आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर  आएगा उस यहा इन्टर करे | OTP लिखे फिर I Agree पर टिक करे | फिर Validate Aadhaar OTP and Continue पर क्लिक करे |

New PAN Card Download just 10 minutes for Aadhaarcard holders in Hindi
Click New Pan card Download E-Pan Card




  • उसके बाद आपकी सारी डिटेल्स दिखेगी उसे verify करे अपना नाम ओर एड्रैस चेक करने के बाद I Accept That मे टिक करे | फिर Submit Pan Requeste बटन पर क्लिक करे |

New PAN Card Download just 10 minutes for Aadhaarcard holders in Hindi
Acknowledgment Number for Pan Card 


  • उसके बाद स्क्रीन पर जो Aknowledgement नंबर दिखे रहा हे उसी तरह आपका भी नंबर जेनरैट हो जाएगा |  


बस दोस्तों आपका भी नंबर जेनरैट हो गया उस अब उसी पोर्टल मे जाकर Check Status/ Download PAN पर क्लिक करे आपको 10 मिनिट मे e-Pan जेनरैट हो जाएगा | पीडीएफ़ के रूप मे उसे आप डाउनलोड कर सकते हो |

अगर आपकी ईमेल आइडी Aadhaarcard मे रजिस्टर हे तो आपके ईमेल आइडी पर यह पीडीएफ़ फाइल या जाएगी |

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल्स पसंद आया हो तो प्लीज इसे शेयर करे ओर मुझे फॉलो करे | 

New PAN Card Download just 10 minutes for Aadhaarcard holders in Hindi

What Is Digital Signature in hindi || Digital Signature kya hota he डिजिटल सिग्नेचर

Digital Signature ke bare me
Digital Signature

आजकल सभी सरकारी सेवायें लोगों को "ई-गवर्नेंस" के माध्‍यम से प्राप्‍त हो रही हैं, जिसमें पेनकार्ड, वोटरकार्ड, आधार कार्ड के अलावा कई प्रकार के ऐसे प्रमाण पत्र होते है जिसके लिये आपको अपने जिले के सरकारी दफ्तरों तक जाना पडता था, जैसे आय-जाति-निवास अादि प्रमाण पञ आदि। पहले इन प्रमाण पत्रो पर अधिकारियों के हस्‍ताक्षर होते थे, लेकिन अब यह काम डिजिटल सिग्नेचर द्वारा किया जा रहा है। तो क्‍या है ये डिजिटल सिग्नेचर आईये जानते हैं ।
डिजिटल सिग्नेचर के बारे में जानने के पहले थोडा सरकारी नियम समझ लेते हैं, पहले के सर्टिफिकेट्स  मैनुअल तरीके से तैयार किये जाते थे, जिसमें आवेदनकर्ता, अावेदन भरता था और उसमें जरूरी अटैचमेंट्स लगता था अौर उसे कार्यालय में जमा करता था, फिर उसके अावेदन को जॉच के लिये अधिकारी या कर्मचारी के पास भ्‍ोजा जाता था, जॉच के स्‍तर इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपने किस प्रकार के प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया है। जॉच होने के उपरान्‍त वह सर्टिफिकेट्स कार्यालय में वापस आता है और सक्षम अधिकारी द्वारा उसे हस्‍ताक्षर कर आवेदनकर्ता काे प्राप्‍त कराया जाता है। 
लेकिन अब ऐसा नहीं है अब समय है "ई-गवर्नेंस" का इस माध्‍यम से यह सारी प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गयी है, इसके माध्‍यम से सभी प्रकार के सर्टिफिकेट्स एक इंटरनेट पोर्टल के माध्‍यम से तैयार किये जाते हैं, अगर देखा जाये तो केवल आवेदन अौर तैयार प्रमाण पञ को छोडकर सारी प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलैस है। यह पूरी तरह से सर्टिफिकेट्स का डिजिटल रूप होता है। इसमें सारी जॉच प्रक्रिया इंटरनेट पोर्टल पर ही होती है। इसमें सभी स्‍तर की जॉच प्रक्रिया में अधिकारी अौर कर्मचारियों द्वारा डिजिटल हस्‍ताक्षर का प्रयोग किया जाता है। इन सभी प्रमाण पञों का सत्‍यापन भी पोर्टल के माध्‍यम से बडी आसानी से किया जा सकता है। 
डिजिटल सिग्नेचर क्या चीज है।
Digital Signature kya he
Digital Signature Kya he

डिजिटल हस्‍ताक्षर या सिग्नेचर एक प्रकार का कंप्‍यूटर कोड होता है, इसका प्रयोग केवल अधिक्रत व्‍यक्ति ही कर सकता है, जिसे उपयोग करने के लिये या तो यूजर आईडी और पासवर्ड की अावश्‍यकता होती है, इसके अलावा कहीं-कहीं डोंगल का भी प्रयोग किया जाता है जो एक प्रकार की पेनड्राइव जैसी डिवाइस होती है, यानि डिजिटल सिग्‍नेचर केवल वही व्‍यक्ति कर पायेगा, जिसकेे पास यह दोनों चीजें हों। जैसे कागज के सर्टिफिकेट्स पर मैनुअली साइन किये जाते थे, वैसे ही इलैक्‍ट्रोनिक सर्टिफिकेट्स पर डिजिटल सिग्नेचर किये जाते हैं। यह कानूनी तौर पर मान्‍य होते हैं। 

What Is Digital Signature in hindi || Digital Signature kya hota he डिजिटल सिग्नेचर

लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सअप यूज़ करने की प्रोसेस
भारत मे व्हाट्सअप यूज़ करने बालो की संख्या 20 करोड़ से भी ज्यादा है,व्हाटसप उसे करने के लिए सिर्फ मेसेज ही नही वीडियो कॉल ,वौइस् कॉल इन सब मे भी उपयोग करते है दोस्तो अभी हम कोई भी नंबर शेयर किए बग़ैर भी यूज़ करना चाहते है इसलिए दोस्तो में आपको इस नई टेक के बारे में बताता हूं जिससे अगर आपका कोई लैंडलाइन नंबर है तो उस नंबर से भी आप व्हाट्सअप में यूज़ कर सकते है।

TextNow एप्लीकेशन का यूज़ करो

सबसे पहले आप प्लेस्टोर से TextNow एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमें साइन इन करो।
साइन इन करने के लिए अपना ईमेल आईडी या फेसबुक से कर सकते हो।
उसके बाद यूजर नाम और एरिया कोड पूछेगा ।
यहां आप भारत के अलावा और कोई भी जगह का एरिया कोड यूज़ कर सकते हो जैसे कि 325809
या अमरीकन कोड भी उसे कर सकते हो ।
इतना करने से ही तुम्हे एप्पलीकेशन की तरफ से एक नंबर मिलेगा ।
अब अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप डाऊनलोड करो।
व्हाटसप ओपन करोगे तो आपको एक नंबर पूछेगा जिसमे आपको जो textnow एप्लीकेशन से जो नंबर मिला था वह आप इसमें सबमिट करोगे ।
सबमिट करने के बाद Textnow आपको OTP भेजेगा लेकिन OTP सबमिट करने के समय प्रोसेस फेल हो जाएगा ।
लेकिन उसके बाद click on call me  पर क्लिक करो। क्लिक करने से एप्लीकेशन की तरफ से आपको कॉल आएगा जिसमे आपको OTP मिलेगा।
कॉल पर मिल OTP को आप व्हाटसप पर इंटर करे और भी सबमिट कर दे।
सबमिट करने पर ही तुरंत आप अपना नंबर उसे किये विना व्हाटसप यूज़ कर सकते है।
लैंडलाइन नंबर द्वारा व्हाटसप यूज़ करो
आप व्हाटसप डाउनलोड करके अपना लैंडलाइन नंबर इंटर करो फिर OTP वेरिफिकेशन फैल जाएगा।फिर call me ऑप्शन पर क्लिक करो जिससे आपको उस नंबर OTP नंबर का कॉल आएगा फिर सबमिट करो ।
इतना करने के बाद आप लैंडलाइन नंबर व्हाटसप पर यूज़ कर सकते हो।

सिमकार्ड के नंबर बिना भी यूज़ कर सकते हो व्हाट्सअप ट्राय करिये दो प्रोसेस

स्मार्टफोन में डेटा सेफ्टी के लिए आप बहुत प्रकार के लॉक ओर फीचर को यूज़ करते हो जिससे आप बहुत बार इन सब से मयूश होना पड़ता है दोस्तो लेकिन आज में आपको इस सेटिंग के बारे में बताऊंगा जिससे आप का अगर फ़ोन चोरी हो गया हो या फिर खो गया हो तो इससे आपको बहुत मदद मिल सकती है क्योंकि एक 19 साल की लड़की ने इस सेटिंग से अपना चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन खोज निकाला था और उस चोर को पकड़वाया भी था तो चलो देखते है इस सेटिंग को
गूगल सेटिंग करेगी आपकी मदद
एंड्राइड फ़ोन यूज़ करने के लिए आपको Gmail एकाउंट बनाना पड़ता ही है, इस एकाउंट की मदद से फ़ोन के एप्पलीकेशन इंस्टाल करना और दूसरे काम भी कर सकते है, दोस्तों जब से आप एकाउंट में लॉगिन करते हो तब से ही आप की सभी एक्टिविटी भी सेव होती रहती है जैसे कि आप किस सर्च करते हो क्या डाउनलोड करते हो कोन से सांग वीडियो देखना सर्च करना लोकेशन सर्च आपके मोबाइल की लोकेशन क्या है ये सब ऐक्टिविटी आपकी पता चलती है लेकिन इसे आप डिलेट भी कर सकते हो,जो आप My Activity पर जाकर GMAIL LOGIN करना होता है.
लोकेशन हमेशा ON रखो
GOOGLE में जाकर FIND YOUR PHONE सर्च करो. ओर जो पहली लिंक आएगी उसे ओपन करो तो उसमें अपना फोन का मॉडल दिखायी देगा,यहाँ पर आप अपने फ़ोन की लोकेशन जान सकते हो, जिसके लिए तुम्हारे फ़ोन का GPS ऑन करना पड़ेगा जिससे आप फ़ोन को लॉक भी कर सकते जो,इसके साथ फ़ोन FIND करने के लिए ' This Phone is lost. Please help give it back' मेसेज लिखकर आप कोई दूसरा नंबर भी दे सकते हो.
तुम यहाँ से अपना सभी डेटा भी डिलेट कर सकते हो.
मुम्बई की टीनएजर ने खोजा था अपना फोन
मुंबई की टीनएजर ने चोरी हुआ फ़ोन ऊपर की की बताई हुई सेटिंग के हिसाब से अपना फ़ोन ट्रैक किया हुआ था जिससे उस चोर सेल्वराज शेटी नामक इंसान के पास पहुच गयी थी और अचम्भाव की बात यह है कि बो उसी दिन ही वह शहर छोड़ कर भाग रहा था लेकिन उस लड़की ने उस चोर को रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स की मदद से पकड़वा दिया था.

How to Find Your Lost Mobile || हमेशा ON रखो एक सेटिंग तो चोरी हुआ फ़ोन आपको ढूडने में मिलेगी मदद

अपने प्राइवेट डॉक्यूमेंट को रखना चाहतें हैं सेफ, तो अपनाएं ये आसान ट्रिक
हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने परसनल डॉक्यूमेंट को बड़ी आसानी से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
पहले लोग अपनी प्राइवेट बातें पर्सनल डायरी में लिखा करते थे, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस दौर में इसकी जगह कम्प्यूटर और लैपटॉप ने ले ली है। ऐसे में कई बार हम MS Word पर कुछ ऐसा लिखते हैं जिसे हम प्राइवेट रखना चाहते हैं। लेकिन, हमारा पीसी किसी दूसरे के हाथ लगते ही वह डॉक्यूमेंट पर्सनल नहीं रह जाती। ऐसे में हम अपने राज को राज बनाए रखने के लिए कई तरीके ढूंढते हैं। इस लिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने परसनल डॉक्यूमेंट को बड़ी आसानी से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ट्रिक के बाने में।
ऐसे करें MS Word कॉपी को प्रोटेक्ट
1. इसके लिए सबसे पहले आपको MS Word में उस फाइल को खोलना होगा जिसे आप प्रोटेक्स करना चाहतें हैं।
2. इसके बाद आप ‘File’ पर क्लिक कर Info में जाएं और ‘Protect Document’ को सिलेक्ट करें।
3. इसके बाद आप ‘Encrypt with Password’ पर क्लिक कर दें।
4. अब आपको एक पासवर्ड डालना होगा और ‘OK’ पर क्लिक कर देना होगा।
5. इसके बाद आप डॉक्यूमेंट को दोबारा सेव कर उसे बंद कर दें।
ऐसा करने के बाद आप जब भी इस डॉक्योमेंट को दोबार खोलेंगे तो यह एक्सेस के लिए आपसे पासवर्ड मांगेगा। एक बार सही पासवर्ड डालने के बाद ही आप इसे खोल सकेंगे। ध्यान रहे कि डॉक्यूमेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए आप जो भी पासवर्ड डाल रहे हैं वह सरल और याद रखने वाला हो क्योंकि अगर आप किसी डॉक्यूमेंट को सेव कर उसका पासवर्ड भूल गए तो उसे खोलना नामुमकिन है।
अगर आप इस लगाए गए पासवर्ड को हटाना चाहते हैं तो दुबारा ‘File’ पर क्लिक कर Info में जाएं और ‘Protect Document’ को सिलेक्ट करें। इसके बाद ‘Encrypt with Password’ को सिलेक्ट करें। इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें आपने जो पासवर्ड लगाया है वह दिखाई देगा। उस पासवर्ड को डिलीट कर दें और दोबारा ‘OK’ पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट को सेव करके क्लोज कर दें।

अपने प्राइवेट डॉक्यूमेंट को रखना चाहतें हैं सेफ, तो अपनाएं ये आसान ट्रिक