Social Items

Whatsapp Web Dark Mode PC Kaise Chalaye | व्हाट्सऐप डार्क मोड ऑन कम्प्यूटर: दोस्तों अब आप Android और iPhone पर WhatsApp ऐप की तरह ही वेबसाइट पर भी डार्क मोड को इस्तेमाल कर सकते हैं। Whatsapp Dark Mode on Computer एक्टिवेट दो आसान तरीके हैं और इसलिए आज में आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहा हु। 

Whatsapp Web Dark Mode PC Kaise Chalaye | व्हाट्सऐप डार्क मोड ऑन कम्प्यूटर | Hindi Tech Know
व्हाट्सऐप डार्क मोड ऑन कम्प्यूटर



दोस्तों WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है और  वेबसाइट वर्ज़न WhatsApp Web भी लोग ज्यादा इस्तेमाल करते है। Whats App Web आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का उपयोग कर सकते है। यदि आप अगर अपने iPhone या Android Device पर WhatsApp ऐप पर डार्क मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं, दोस्तों अब आप डार्क मोड को WhatsApp Web में इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप रात के अंधेरे में अपने लैपटॉप, पीसी या आईपैड पर व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हैं तो आपको निश्चित तौर पर यह फीचर काफी पसंद आएगा, क्योंकि यह आंखों के लिए काफी सुखद है। Whatsapp Dark Mode को आप Computer में कैसे इस्तेमाल करे उसकी सभी जानकारी निचे देने जा रहा हु। 

  

How to Enable Whatsapp Dark Mode on Computer



दोस्तों Whatsapp Web ज्यादातर ब्राउज़र में डार्क मोड को सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन दोस्तों में आपको एक आसान तरीका बताने जा रहा हु जिससे आप अपने ब्राउज़र पर इंस्पेक्ट एलिमेंट विकल्प को यूज़ करके या कोई एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। इसलिए आप निचे स्टेप के जरिये उसे कर सकते है।

 

Whatsapp Computer me Kaise Chalaye

 दोस्तों  सबसे पहले आपको कंप्यूटर में जाकर ब्राउज़र में WhatsApp Web को सर्च करके उसे ओपन करें।  उसके बाद आपको उसमे QR Code दिखेगा। उसे आपको स्कैन करना है।  आप जिस Whatsapp को चालू करना चाहते है उसे मोबाइल में जो WhatsApp इनस्टॉल है उसे उपयोग करना है तो आप मोबाइल में Whatsapp चालू करेंगे तो आपको उसमे राइट साइड कॉर्नर में तीन डॉट होगा उसमे आपको क्लिक करना है।  उसमे आपको Whatsapp Web के ऑप्शन मिलेगा।  जिसमे आपको क्लिक करना है।  जब आप क्लिक करेंगे तो आपको आपके कंप्यूटर ब्राउज़र में WhatsApp Web में जो QR Code है उसे आपको स्कैन करना है। स्कैन करने से आपके मोबाइल में जो WhatsApp है , वह WhatsApp Web में आपको दिखने लगेगा। 


How to enable Dark mode on WhatsApp Web


  • दोस्तों सबसे पहले आपको कंप्यूटर में जो WhatsApp Web का पेज है उस पर राइट क्लिक करना है और उसके बाद Inspect Element को चॉइस करें। उसके बाद उसमे आपको body class="web" सर्च करना है । Mac कम्प्यूटर या लैपटॉप में Safari ब्राउज़र में जाकर उसमे आपको body class="web text-rendering-bug-fix" सर्च करना है।
  • उस लाइन को  दोबारा राइट क्लिक करें और फिर Edit पर क्लिक करें। 
  • अब उसमे आपको उसकी जगह  body class="web dark" या Mac में body class="web dark text-rendering-bug-fix" चेंज करें।  
  • अब आप अपने कीबोर्ड में  Enter दबाएं या वेबपेज के किसी भी खली जगह पर क्लिक करें।
  • दोस्तों यह पहली स्टेप है आप अपने Whatsapp Web Dark Mode कंप्यूटर में आनंद ले सकते है।

How to Turn on Dark Mode in Whatsapp Web



दोस्तों अब में आपको दूसरे स्टेप के बारे में बताऊंगा उसके लिए आपको एक एक्सटेंशन इनस्टॉल करना है 


  • दोस्तों आपको Stylus एडऑन का अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करना पड़ेगा लेकिन उसके लिए आपको सिर्फ Firefox या Google Chrome ब्राउज़र का उपयोग करना है।
  • दोस्तों उसके बाद आपको वेबसाइट से डार्क व्हाट्सऐप स्टाइल को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।  दोस्तों उसके बाद स्टाइल को GitHub के जरिए (इंस्टॉलेशन सेक्शन में जाएं) भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • दोस्तों अब आपको WhatsApp Web को ओपन करना है और फिर  आपको उसमे डार्क मोड मिल जाएगा।


दोस्तों यह टिप्स आपको कैसी लगी और आप यह "Whatsapp Web Dark Mode PC Kaise Chalaye" आर्टिकल्स आपको पसंद आया है तो प्लीज कमेंट करे।  

Whatsapp Web Dark Mode PC Kaise Chalaye | व्हाट्सऐप डार्क मोड ऑन कम्प्यूटर | Hindi Tech Know

Best Messenger Application in Hindi | Top Messenger App | सर्वश्रेष्ठ मुफ्त मोबाइल मैसेजिंग ऐप्स : दोस्तो पूरे दुनिया भर के डेवलपर्स लगातार कुछ नया अविष्कार कर रहे हैं।  वे ऐसे मैसेजिंग ऐप डिज़ाइन और विकसित करते हैं जो हमें इस तेज़-तर्रार आधुनिक दुनिया में एक-दूसरे से आसानी से जुड़े रहने में मदद करते है।  इनमें से कई ऐप आपको डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए सब्सक्राइब या कोई चार्ज देना नही पड़ता हालांकि एक कई ऐप पूरी तरह से नि: शुल्क उपलब्ध हैं।


Best Messenger Application in Hindi , Kakao talk , Viber , IMO , KIKI Chat Massenger ,Line ,Snapchat ,Telegram ,Wechat ,Facebook Messenger, WhatsApp
Messenger Application 



दोस्तो आज में आपको बताने जा रहा हु। की अभी इस समय सबसे बेस्ट और फ्री मोबाइल मैसेजिंग ऐप के बारे में बताने जा रहा हु। यह ऐप आम तौर पर यूजर को फ्री वॉइस और वीडियो कॉल करने और संदेश का अदान प्रदान और फोटो और साथ साथ में संदेश को अदान प्रदान करने की सुविधा देता है।


10 Best Free Mobile Massager Application in Hindi


WhatsApp



दोस्तो देखा जाए तो इस ऐप को यूज़ करने बाले सबसे ज्यादा है ।  इसे ब्रायन एक्टन और जान कुओम द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया था।  ऐप को फेसबुक इंक ने फरवरी 2014 में लिया था। वर्तमान में यह कुल 1.6 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं को समेटे हुए है, जो 185 से अधिक देशों में फैले हुए हैं।  इसे रोजाना 500 मिलियन यूजर्स मासिक और 320 मिलियन यूजर्स द्वारा विजिट किया जाता है। इस ऐप के द्बार आप संदेश भेजना वीडियो और वोईस कॉल करने और भी अधिक सुविधा प्रधान करता है।


Facebook Messenger


दोस्तो Whatsapp को सबसे ज्यादा Follow करता है तो वो Facebook Massager है। अभी तो फिलहाल व्हाट्सएप्प को भी Facebook ने खरीद लिया है। यह भी के समय में सभी Android डिवाइस में 88 % से भी ज्यादा लोग इस ऐप का उपयोग करते है।

दोस्तो यह भी Whatsapp की तरह इसमे भी सभी फीचर है इसमे आप फोटो , वीडियो कॉल , और एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज भेजने में सक्षम बनाता है। बस इसमे आप अपने कोई भी मोबाइल नंबर दिए बिना इस ऐप को यूज़ कर सकते है।


Best Message App for Smartphone | बेस्ट मेसेज ऐप फॉर स्मार्टफोन 



WeChat



WeChat बाकी मैसेजिंग ऐप से अलग है जिसमें यह सबसे अधिक बस्ती वाले स्थान - चीन से आता है।  वर्ष 2017 के अंत तक, इसके लगभग 963 मिलियन महीने एक्टिव यूजर थे।  यह मूल रूप से एक Social चैटिंग टूल है जो अपने यूजर को अपने दोस्तों के साथ आजादी से चैट करने देता है।  इसमें एक Find Friend का ऑप्शन भी है जो आपको जीपीएस के माध्यम से अपने संपर्कों के स्थान को ट्रैक करने में उपयोगी है।

इनमें नेटिव इन-ऐप पेमेंट, क्यूआर कोड, क्विक पे और इन-ऐप वेब-आधारित शामिल हैं।  इस वजह से, यह अपने यूजर को अधिक सुविधा का लाभ देता है।




Telegram


 दोस्तो यह रूस में विकसित इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप क्लाउड-आधारित है।  इसका अर्थ है कि यह सभी संदेश , फ़ाइलों और डेटा को क्लाउड में Save करता है।  इसके बाद यह डेटा अपने उपयोगकर्ताओं को दुनिया के सही स्थानों की परवाह किए बिना दूसरे को भेजता है।  यह अपने यूजर को अधिक संदेश भेजने, फ़ोटो, फ़ाइलें, वीडियो, ऑडियो और स्टिकर भेजने की क्षमता देता है।

दोस्तो फिलहाल पूरी दुनिया में इसके 180 मिलियन एक्टिव यूजर से भी ज्यादा है और इसके साथ यह यूजर बढ़ते जा रहे है। आप सभी ऑपरेटिंग सिस्टम और प्लेटफॉर्म में इसका यूज़ कर सकते हैं।  इनमें iOS, Android, MacOS, Windows Phone, Linux और Windows NT प्रमुख हैं।

इसमें पेमेंट का ऑप्शन भी है।  यह विकल्प मूल रूप से अंत यूजर-भुगतान करने वाला , बॉट डेवलपर और उनके पसंदीदा भुगतान प्लेटफ़ॉर्म के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है।



Snapchat


 दोस्तो यह अन्य मोबाइल मैसेजिंग एप्स से अलग है इसका नाम स्नैपचैट मल्टीमीडिया है।  इसका सीधा सा मतलब है कि यह अलग स्वरूप और अन्य प्रकार की फ़ाइलों को संभालता है और स्थानांतरित करता है।  यह उपयोगकर्ताओं को तुरंत चैट करने, फ़ाइलों और फ़ोटो भेजने और दूसरों के बीच लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा देता है।

 दोस्तो 2018 के अंत तक इसके दैनिक उपयोगकर्ताओं की संख्या 191 मिलियन थी। यह 22 भाषाओं में भी उपलब्ध है और मुख्य रूप से यह उत्तरी अमेरिका और यूरोपीय युवा लोगो के बीच लोकप्रिय है।

दोस्तो आप इसमे एक दूसरे को संदेश भेजने के अलावा, ऐप यूजर को एक दूसरे को पैसे भेजने की भी परमिशन देता है। 


Line


दोस्तो अधिकांश मोबाइल मैसेजिंग ऐप के अलग जो मोबाइल डिवाइस तक ही सीमित हैं, रेखा कई इलेक्ट्रॉनिक्स को समायोजित करती है।  यह सेलफोन, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से अच्छी तरह से काम कर सकता है।  यह फ्री है और लगभग 220 मिलियन लोगों के सक्रिय यूजर की आज्ञा देता है।  हालांकि यह मुख्य रूप से एशिया तक ही सीमित है।

 इस ऐप के साथ, उपयोगकर्ता चैट कर सकते हैं; वॉइस संदेश और वीडियो कॉल , फ़ोटो और स्टिकर का एक दूसरे को भेज सकते है गेम भी खेल सकते है।  इसका एक पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म है जिसे LINE Pay कहा जाता है।



KIKI Chat Messenger


दोस्तो यह  कनाडा की कंपनी, KIK इंटरएक्टिव द्वारा विकसित किया गया है ।, यह सॉफ्टवेयर एक फ्री इंस्टेंट मैसेजिंग मोबाइल ऐप है।  यह IOS और Android ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से फ्री में उपलब्ध है।  यह आपके स्मार्टफोन के डेटा प्लान या वाई-फाई कनेक्टिविटी को मोबाइल वेब पेज, इंस्टेंट मैसेज, वीडियो, फोटो और स्केच भेजने और देने के लिए उपयोग करने के लिए भी फ्री है।

दोस्तो 2018 के अंत में, इसके 350 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता थे।  यह विशेष रूप से यूएस युवा लोगो के बीच लोकप्रिय है।  ऐप ने अपनी खुद की डिजिटल करेंसी लॉन्च की है जिसका नाम Kin है।  इस मुद्रा के साथ, यूजर ऐप के अंदर से इनकम पाकर और खरीदने के लिए  सक्षम होंगे।


IMO


 दोस्तो IMO Yahoo जैसे अन्य बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग नामों में एक अच्छी तरह से समर्थन और काम करता है!, AIM, Google टॉक, Facebook Chat और MSN मैसेंजर।  यह मूल रूप से आपको पहले से ही  सोशल नेटवर्किंग साइटों में अपने सभी कॉन्टैक्ट के साथ तुरंत चैट करने देता है।  यह आपको कम समय बचाता है क्योंकि यह आपको उन साइटों पर अलग से लॉग इन करने की आवश्यकता से अनुपस्थित करता है।

 दोस्तो इसे संदेश भेजने और प्राप्त करने के अलावा, ऐप यूजर को फ्री में वीडियो और वॉयस कॉल करने की सुविधा भी देता है!  2017 के अंत में, ऐप को विशेष रूप से किशोरों की छोटी श्रेणी द्वारा 500 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था।

Viber


 Viber 2003 में स्थापित, यह Social चैटिंग ऐप और अधिकांश अन्य मोबाइल मैसेजिंग ऐप के साथ इसमे कई समानताएं है।  यह क्रॉस-प्लेटफॉर्म है जिसमें यह कई ऑपरेटिंग सिस्टम और प्लेटफॉर्म में अच्छा काम करता है।  इनके उदाहरण हैं iOS, Microsoft Windows, Android, Linux और MacOS।  यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में सुपोर्ट करता है।

दोस्तो Viber ऐप चैटिंग के अलावा, Viber ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को एक दूसरे को फोन कॉल करने में भी सक्षम है, बिल्कुल फ्री !  इसके अलावा, यह उपयोगकर्ताओं को मीडिया का आदान-प्रदान करने में भी सक्षम है - जैसे कि Image और Video रिकॉर्ड।  इसका अपना कुछ भी पेय करना नही पड़ता है ।



Kakao talk


 दोस्तो Kakaotalk मोबाइल मैसेजिंग एप्स इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन है।  लगभग 49.7 मिलियन 10 के एक छोटे से छोटे उपयोगकर्ता आधार के साथ, यह ऐप मुख्य रूप से दक्षिण कोरिया और एशिया के अधिकांश क्षेत्रों तक सीमित है।  इसका उज्ज्वल भविष्य है, हालांकि भविष्य में अधिक से अधिक लोग इसे डाउनलोड करने के लिए उतावले हैं।

 Kakaotalk ऐप को मुफ्त पाठ और मुफ्त कॉल सुविधाओं के साथ भरी हुई है।  यह MacOS, Bada OS, Android OS, Windows Phone, BlackBerry, Windows, और Nokia Asha जैसे कई प्लेटफार्मों में भी अच्छा काम करता है।



निष्कर्ष:

एंड्रॉइड और आईओएस के लिए मोबाइल ऐप वास्तव में आप इसे यूज़ कर सकते है।  इसके अलावा, वे यह हमे जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि हम अपने आसपास के लोगों के साथ कैसे जुड़ते हैं और पहचान बनाते हैं।  अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप इन ऐप को अनदेखा नही कर सकते है।

 इस कारण से, आपको कम से कम एक मुफ्त मोबाइल मैसेजिंग ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने का हर संभव प्रयास करना होगा।  10 Best Free Mobile Massager App जिन्हें हमने पहचान लिया है और ऊपर समीक्षा की है, आमतौर पर आपको बहुत जरूरी शुरुआत देंगे.

Best Messenger Application in Hindi | Top Messenger App | सर्वश्रेष्ठ मुफ्त मोबाइल मैसेजिंग ऐप्स

Best WordPress Theme kaise Chune ?  बेस्ट वर्डप्रैस थीम कैसे चुनें ? : दोस्तो वर्डप्रेस एक वेबसाइट को आसानी से मैनेज करने के लिए एक (सीएमएस) सॉफ्टवेयर है। आंकड़ों के अनुसार, वर्डप्रेस से जो वेबसाइट और ब्लॉगों बनाई गई है वो 30% से अधिक हैं। दोस्तो इसका कारण यह है की वर्डप्रैस को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । आपके पास एक ब्लॉग या व्यावसायिक वेबसाइट है। जो आपके यूजर के द्वारा आपको लोकप्रिय बनाती है।

Best WordPress Theme kaise Chune ? | बेस्ट वर्डप्रैस थीम कैसे चुनें ? | Hindi Tech Know
Wordpress Theme Choice


दोस्तो आप WordPress Theme को आसानी से बेस्ट थीम चुनने के लिए मदद करे । 7 सरल सुझाव हैं जो आपको सही विकल्प चुनने में मदद कर सकते हैं।

1. डिजाइन को काम के मुताविक चुने।


Wordpress theme का चुनाव करते समय आपको उसके आवश्यकता के अनुसार दर्शको को क्या अच्छा लगेगा और आप अपनी वेबसाइट किस टॉपिक पर बना रहे है उसके अनुसार आप Wordpress Theme को चुनना चाहिये । आप सिम्पल डिज़ाइन और भरचक Theme नही चुने वरना आपके यूजर को भी आपके वेबसाइट बोर करेगी ।

2. ऑफिसियल वेबसाइट से ही WordPress Theme चूने


दोस्तो आप WordPress Theme को चॉइस करते समय आप Theme को कोई थर्ड पार्टी से कोई फ्री WordPress Theme को न डाउनलोड करें । क्योंकि हो सकता है उसमे कोई Spam Link हो या कोई आपकी Theme के द्वारा आपके ब्लॉग वेबसाइट को नुकसान करें। इसलिए आप हमेशा वर्डप्रेस की जो वेबसाइट है Theme वही से ले । उसमे आपको प्रीमियम और फ्री वर्डप्रैस थीम मिल जाएगी।

3. बहुत ही अट्रैक्टिव जटील WordPress थीम से बचे।


दोस्तो आप जब भी वर्डप्रेस में थीम उसे करें तो आपको उसमे एक बात ध्यान रखनी है की आप ज्यादा जटिल और जो बहुत ही डिज़ाइन से भरी हो उसे यूज़ न करें । इससे आपके व्यू में भी और Theme प्रोसेस स्लो हो सकती है।

4. वर्डप्रेस थीम का पहले डेमो देखें।


दोस्तो सबसे पहले जब आप कोई थीम ख़रीदने जा रहे है उससे पहले आपको उसे थीम के डेमो चेक करें। डेमो में आप उसकी डिज़ाइन उसमे उपयोगी मैसेज और फ़ॉन्ट्स जरूर चेक करे।



5. वर्डप्रैस थीम क़ीमत गुणवत्ता 


दोस्तो जरूरी नही होता की जो क़ीमती थीम है वो ही ज्यादा अच्छी वर्डप्रैस थीम होती है , दोस्तो ऐसी बहुत सी फ्री वर्डप्रैस थीम है जो प्रीमियम थीम को भी टक्कर देती है ।  इसलिए फ्री थीम भी प्रीमियम थीम से बेहतर हो सकती है।

How to Choice Wordpress Theme? 



6. SEO Theme पर ज्यादा ध्यान दे।



दोस्तो किसी भी वेबसाइट के लिए, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का सबसे अधिक महत्व है।  दोस्तो में उन जटिल डिज़ाइन वर्डप्रैस थीम की बात नही कर रहा । आपको वर्डप्रैस थीम में SEO थीम को ज्यादा चॉइस करना चाहिए । क्योंकि ज्यादा डिज़ाइन वाली थीम और अट्रेक्टिव थीम की आपको जरूरत नही है । अगर उस थीम से SEO थीम अच्छी है तो वो सिंपल थीम भी आपके लिए बहुत उपयोगी है।

7. सिंपल और सामान्य थीम पर मत जाओ


दोस्तो कुछ टेम्प्लेट इतने सामान्य हैं कि हर दूसरी वेबसाइट उन पर उसका यूज़ होता है। उनका उपयोग करना एक अच्छा विचार नहीं है क्योंकि वे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को बहुत ही सामान्य और उबाऊ बना देंगे। आपकी वेबसाइट उनसे अलग होनी चाहिए । इसलिए, आपको एक ऐसे विषय का चयन करना चाहिए जो आपके स्वयं के व्यक्तित्व का वर्णन करने के लिए पर्याप्त भिन्न हो।

नॉट: यदि आप सबसे अच्छे वर्डप्रेस विषयों की तलाश में हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप ऊपर दिए गए सुझावों का पालन करें। ये टिप्स आपके लिए सबसे अच्छा थीम विकल्प बनाने में बहुत आसान बना देंगे। 

Best WordPress Theme kaise Chune ? | बेस्ट वर्डप्रैस थीम कैसे चुनें ? | Hindi Tech Know

IRCTC me Register Kaise kare?: दोस्तो आज में आपको IRCTC पर रजिस्टर करके आप आसानी से टिकट बुक कर सकते है। वो आज में आपको सभी जानकरी बताने जा रहा हु।

दोस्तो आप खुद ही IRCTC के जरिये आप अपनी और पाने परिवार की टिकिट बुक कर सकते है । आप इंटरनेट के जरिये Online IRCTC से आसानी से आप Ticket book कर सकते है।

IRCTC me Register Kaise kare? | IRCTC में रजिस्टर कैसे करें? | Hindi , IRCTC,TICKET BOOKING,IRCTC REGISTRATION,
IRCTC BOOKING

IRCTC टिकिट कैसे बुक करें? | IRCTC se Ticket kaise book kare?



दोस्तो इसके लिए आपको कोई एजेंट के पास जाकर ज्यादा पैसे देकर टिकिट बुक करने की जरूरत नही क्योंकि आप अब IRCTC Ticket Kaise book kare? उसकी जानकरी में आप सभी को देने जा रहा हु। दोस्तो इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC में Account क्रिएट करना होगा।

IRCTC me Account Kaise banaye?


दोस्तो सबसे पहले आपको Ticket Book karne से पहले Online IRCTC में Account banana पड़ेगा।
दोस्तो उसकी जानकरी में आपको Step by Step देने जा रहा हु।

IRCTC me Registration Kaise Kare?


दोस्तो सबसे पहले आपको IRCTC के वेबसाइट में जाकर आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप नीचे क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाईट पर जाए । 




IRCTC me Register Kaise kare? , IRCTC, Online IRCTC, IRCTC टिकिट कैसे बुक करें? | IRCTC se Ticket kaise book kare?, IRCTC me Account Kaise banaye?,IRCTC Registration
IRCTC CLICK 


उसके बाद आपको आपको उसमे आपको सभी जानकारी यानि आपको ऑनलाइन सभी जानकरी भरनी है।  सबसे पहले आपको User Name आप अपनी User ID लिखे जिसके द्वारा आप अपनी अकाउंट को खोल सकते है । 

उसके बाद आपको उसमे Password लिखना है । उसमे आप जो पासवर्ड आपको सही लगे वो पासवर्ड लिखे । लेकिन एक बात ध्यान रखे पासवर्ड लिखते समय उसके आँकड़े कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 डिजिट का होना चाहिए । साथ मे उसमे एक कैपिटल लैटर और एक अंकों मे और साथ मे स्मॉल लैटर जरूर होना चाहिए । 

IRCTC me Register Kaise kare? , IRCTC, Online IRCTC, IRCTC टिकिट कैसे बुक करें? | IRCTC se Ticket kaise book kare?, IRCTC me Account Kaise banaye?,IRCTC Registration
IRCTC BOOKING 


उसके बाद आपको Security Question लिखना है और साथ मे उसका Answer लिखना है । जिसके द्वारा अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाए तो आपको इस Question के द्वारा अपना अकाउंट ऐक्टिव कर सके। Preferred Language मे आप अपनी भाषा पसंद करे ।  

IRCTC me Register Kaise kare? , IRCTC, Online IRCTC, IRCTC टिकिट कैसे बुक करें? | IRCTC se Ticket kaise book kare?, IRCTC me Account Kaise banaye?,IRCTC Registration
IRCTC CLICK

दोस्तों उसके बाद  Name मे आपको अपना नाम पूरा लिखना है । नाम आपको आधार के अनुसार लिखना है । फ़िर आपको अपना Gender सिलेक्ट करना है । उसके बाद Date of Birth मे अपनी जन्म तारीख लिखनी है । Occupation मे आप आप जो कार्य करते है । वह सिलेक्ट करे । और उसके बाद Marital Status (Optional) में आप अगर मैरिड है तो उसे टिक करने वरना Unmarried पर टिक करे।  Contry में इंडिया सेलेक्ट  करे और Email ID में आपकी ईमेल आईडी लिखे। ISD-Mobile में अपना मोबाइल नंबर लिखे। Nationality में इंडियन लिखे।  





IRCTC me Register Kaise kare? , IRCTC, Online IRCTC, IRCTC टिकिट कैसे बुक करें? | IRCTC se Ticket kaise book kare?, IRCTC me Account Kaise banaye?,IRCTC Registration
IRCTC REGISTRATION
दोस्तों Residential Address के ऑप्शन में आपको अपना पूरा पता लिखना है।  आपके स्थान का पूरा पता लिखकर आपको पिनकोड नंबर डालना है।  Copy Residence to office Address के ऑप्शन में अगर अपने जो एड्रेस लिखा है। वह एड्रेस और ऑफिस एड्रेस अगर एक ही है तो आपको Yes पर टिक करना है और अगर अलग एड्रेस है तो NO पर टिक करे। उसके बाद आपको I am not a Robot में टिक करे।  फिर आपको I Have Read में टिक करे।  और उसके बाद आपको Register बटन पर क्लिक कर देना है।  


IRCTC me Register Kaise kare? , IRCTC, Online IRCTC, IRCTC टिकिट कैसे बुक करें? | IRCTC se Ticket kaise book kare?, IRCTC me Account Kaise banaye?,IRCTC Registration
REGISTER IRCTC



दोस्तों अब आपने IRCTC रजिस्ट्रेशन पूरा कर दिया है अब दोस्तों एक लास्ट प्रोसेस जो आपने मोबाइल नंबर और Email आईडी डाली थी उसको आपको एक बार Verify करना पड़ेगा।  जिससे आपकी IRCTC Registration प्रोसेस पूरी हो जाएगी उसके लिए आपको Login करना है।

IRCTC me Register Kaise kare? , IRCTC, Online IRCTC, IRCTC टिकिट कैसे बुक करें? | IRCTC se Ticket kaise book kare?, IRCTC me Account Kaise banaye?,IRCTC Registration
Verify Aadhaar click



  लॉगिन करने के बाद आपको यह दोनों ऑप्शन मिलेंगे जिसे आपको Verify पर क्लिक करके मोबाइल में OTP आएगा उसे वेरीफाई करे।  फिर उसके बाद आपको Email आईडी के वेरीफाई पर क्लिक करना है।  जिसमे आपको ईमेल आईडी में OTP आएगा। उसके बाद आप IRCTC के द्वारा टिकट बुक करवा पाएंगे। दोस्तों आप इसके आईडी से सिर्फ 6 टिकट बुक करवा सकते है। और अगर आपने आधार वेरीफाई करंगे तो आप उसके बाद 12 टिकट बुक करवा सकते है।  

दोस्तों आपको अगर "IRCTC me Register Kaise kare? | IRCTC में रजिस्टर कैसे करें?" यह पोस्ट पसंद आयी है तो हमें जरूर COMMENT करें। और इसे शेयर करें।  अगर आपको और भी किसी की जानकरी चाहिए तो मुझे कमेँट जरूर करे।  

IRCTC me Register Kaise kare? | IRCTC में रजिस्टर कैसे करें? | Hindi Tech Know

Most Useful Website Internet User:  दोस्तो आज में आपको ऐसी Useful Website के बारे में बताने जा रहा यह वेबसाइट आप सब को ही पसंद आएगी।

आप इन Most Useful Website के द्वारा आप सभी की जानकरी और आप इस Most Useful Website के द्वारा आप आसानी से आप के कई काम को आसान कर देने वाली है।

Most Useful Website Internet User | यूज़फुल वेबसाइट सभी के लिए | Hindi Tech Know , Best Website, Cool Website in Hindi, Most Imported Website in Hindi, Sabhi Jankari Hindi me, Hindimejankari,internetkidunia,Website, Internetwebsite
Useful Website


दोस्तो आप इस Best Useful Website की जानकारी से आपके कई काम आसान हो जायेंगे।  इसलिए आज में आपको इन Cool Useful Website की जानकरी आपको देने जा रहा हु।

PDF Drive


दोस्तो आप इस वेबसाइट के द्वारा आप कोई भी PDF फ़ाइल को फ्री में ऑनलाइन Download कर सकते है ।

PDF Drive, Most Useful Website Internet User | यूज़फुल वेबसाइट सभी के लिए | Hindi Tech Know , Best Website, Cool Website in Hindi, Most Imported Website in Hindi, Sabhi Jankari Hindi me, Hindimejankari,internetkidunia,Website, Internetwebsite

आपको बस Google जाकर PDF Drive लिखना है उसमे जो पहली वेबसाइट आएगी उसमे क्लिक करके आपको जो PDF File की जरूरत है । उसे आप आसानी से Download कर सकते है।

दोस्तो इस Useful Website से आपको अगर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी हो या फिर आपको कोई कहानी या कोई Knowledge वाली Website के द्वारा आप आसानी से इसमे आपको नाम से सर्च करके उसमे PDF फ़ाइल Dispaly होने लगेगी । और इसमे PDF File Download कर सकोगे।


Remove.bg


दोस्तो यह Remove.bg वेबसाइट उनके लिए है जिनको Photo खेचना पसंद हो और जिन्हें DSLR या मोबाइल के द्वारा फ़ोटो लेते है। 

Removebg, Most Useful Website Internet User | यूज़फुल वेबसाइट सभी के लिए | Hindi Tech Know , Best Website, Cool Website in Hindi, Most Imported Website in Hindi, Sabhi Jankari Hindi me, Hindimejankari,internetkidunia,Website, Internetwebsite
Removebg


दोस्तो कभी कभी ऐसा होता है की आप जब कोई फ़ोटो लेते है तो उस फ़ोटो की बैकग्राउण्ड खराब हो जाती है और इससे आपकी फ़ोटो भी खराब हो जातीं है । इसलिए दोस्तो इस Best Website के द्वारा आप अपनी कोई भी फ़ोटो की बैकग्राउंड को Remove करके आप अपनी फ़ोटो को सही कर सकते है।

Best Cool and Useful Websites


Pastebin


दोस्तो इस Useful Website का नाम है Pastebin दोस्तो यह वेबसाइट उनके लिए है जो प्रोग्रामर हैं और जो ऑफिस के काम में व्यस्त रहते है। 


Most Useful Website Internet User | यूज़फुल वेबसाइट सभी के लिए | Hindi Tech Know, Pastebin, pastebin.com, artical , Hindime jankari, Cool Drive, Website best, best Website most useful website
Pastebin 


दोस्तो अगर आप कोई प्रोजेक्ट लिख रहे है या कोई प्रोग्रामर अपनी प्रोग्रामिंग Code को कही वही का वही किसी को शेयर करना चाहता  हो तो यह वेबसाइट उनके लिए है , दोस्तो आप इस वेबसाइट की मदद से अपने कोई आर्टिकल या प्रोग्रामिंग कोड लिखा है । तो आप इस वेबसाइट की मदद से दुसरे को लिंक शेयर करके आसानी से उसे मिल जाएगा और आप उसमे डिलेट करने के लिए टाइम भी डाल सकते है जिससे वह कोड आप जिसको भेजना चाहते है और उसे मिल जाने के बाद एक समय वो ऑटो डिलेट हो जाएगा । उसे वो लिंक से जो भी कुछ उसे भेज है उसे दुबारा या किसी और के हाथ में नही आएगा।


WeTransfer


Most Useful Website Internet User | यूज़फुल वेबसाइट सभी के लिए | Hindi Tech Know, Wetransfer
Wetransfer 


दोस्तो में आपको बहुत ही Best Website के बारे में बताऊंगा जिसका नाम है Wetrasfer दोस्तो इस वेबसाइट से आप बडी  साइज की फ़ाइल आप दूसरे को Email Id के माध्यम से उस Wetrasfer लिंक पर क्लिक करके उसे फ़ाइल को डाउनलोड कर सकता है। दोस्तो आपको यह तो खबर ही है की हम Email Id के द्वारा ज्यादा बड़ी साइज की फ़ाइल को Upload नही कर सकते आप Email Id में 26MB से ज्यादा बड़ी साइज को दूसरी Email ID पर नही भेज सकते । इसलिए दोस्तो आप इस Wetransfer की मदद से आप Email Id के माध्यम से 20 GB तक की फ़ाइल आप फ्री में किसी भी Email id पर शेयर कर सकते है।

दोस्तों आपको "Most Useful Website Internet User | यूज़फुल वेबसाइट सभी के लिए" इस वेबसाइट की जानकारी कैसी लगी मुझे Comment में जरूर लिखे और अगर आपको और भी किसी के बारे में जानकारी चाहिए। तो मुझे Comment में जरूर लिखे मै आपको सभी जानकारी देने की कोशिश करूँगा।  





Most Useful Website Internet User | यूज़फुल वेबसाइट सभी के लिए | Hindi Tech Know

6 टिप्स से बढ़ाये इन्टरनेट स्पीड | 6 Tips Internet Speed Badhaye: दोस्तो आप 6 टिप्स से इन्टरनेट की स्पीड आसानी से बड़ा सकते है । आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो आपकी इंटरनेट की स्पीड को बड़ा सकते है।

Internet Speed Kaise Fast Kare


दोस्तो आजकल सभी घर से ही काम कर रहे है क्योंकि अब यह स्थिति अब शायद लंबे समय तक रहे इसलिए कभी कभी अपनी इंटरनेट की स्पीड में इतनी क्षमता नही होती की आप इंटरनेट के द्वारा वीडियो कॉल या आप ऑनलाइन मीटिंग की आप फ़ाइल Upload करने में तकलीफ़ पड़ सकती है । इसलिए अब में आपको ऐसे 6 टिप्स बताने जा रहा हू।

How To increase Internet Speed All Tips in Hindi


  • डाउनलोड और अपलोड बाद में करें।



दोस्तो अगर आप ऑफिस का काम कर रहे है तो आप अपनी डिवाइस ऐप्स और सॉफ्टवेयर अपडेट को रोक दे। वो आप बाद में भी अपडेट कर सकते हो । कई बार वीडियो कॉल चालू हो टैब आपके मोबाइल की ऐप्स भी अपडेट होती रहती है इसलिए इसमे इंटरनेट की स्पीड को असर पड़ सकती है।


6 टिप्स से बढ़ाये इन्टरनेट स्पीड | 6 Tips Internet Speed Badhaye | Hind Speed For Internet, Internet ki Speed kaise badhaye, How to increase Internet Speed,
Internet Ki Speed Badhaye





Internet Speed Kaise Badhaye | इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं


  • घर के सभी डिवाइस को बन्द रखें ।



दोस्तो कई बार एक ही WiFi के साथ कितने डिवाइस को हम कनेक्ट कर के रखते है ।  आप अगर TV , मोबाइल, लैपटॉप या कोई अन्य डिवाइस कनैक्ट हो तो उसे आप बन्द कर दे और जिस डिवाइस का इस्तेमाल फिलहाल करने बाले हो उसे ही कनेक्ट करके रखे ताकी आप इंटरनेट की Speed अच्छी तरह यूज़ कर सकें ।

  • लैपटॉप को आप केबल द्वारा राउटर के साथ कनेक्ट करें।




दोस्तो आप जिस राऊटर से Wifi के द्वारा कनेक्ट करके रखा है दोस्तो अगर आप WiFi से कनेक्ट करके रखेंगे तो कभी कभी WiFi से इंटरनेट की स्पीड को असर पड़ सकता है ।  आप इसलिए या तो राऊटर को पास में रखे या फिर आप Cable से अपने लैपटॉप को कनेक्ट करे ताकि आपको इंटरनेट की Speed अच्छी मिले ।


  • वीडियो कॉल के समय कॉल नही आये उसका ख्याल रखें।



दोस्तो जब आप वीडियो कॉल पर मीटिंग करते समय कैमरा को ज्यादा हिलाये नही । क्योंकि जब आप कैमरा को हिलाएंगे तो उसकी बैंडविड्थ बड़ जाती है । जिससे स्पीड पर असर पड़ती है और  इसके साथ वीडियो कॉल करते समय आप के डिवाइस पर कोई और कॉल नही आये ।

  • काम करते समय VPN बन्द रखें।



दोस्तो हम कई बार कम्प्यूटर को सेफ रखने, प्रतिबंद वेबसाइट को खोलने के लिए और हम जानकारी छुपाने के लिए कभी कभी VPN ऐप्स और सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है। जिससे VPN बहुत बैंडविड्थ लेता है। इसलिए आपको इंटरनेट को उसे करते समय VPN को बंद कर दे।

  • काम को स्टार्ट करते समय वायरस स्कैन करे।



आप जब लैपटॉप वीडियो कॉल कॉल करें तब आपको उससे पहले वायरस से स्कैन करें। फ़ायरवॉल अगर सही कॉन्फ़िगर होगा तो आप इन्टरनेट की स्पीड़ अच्छी मिलेगी। और इसके साथ आप लैपटॉप में दुसरी सभी ऐप्स बन्द कर दे जिससे आपका डाटा बचे और आपकी स्पीड़ भी सही मिलेंगी।

दोस्तो यह "6 टिप्स से बढ़ाये इन्टरनेट स्पीड | 6 Tips Internet Speed Badhaye" टिप्स आपको अच्छी लगी है तो कृपा इसे शेयर करे । और मुझे Follow करें।


6 टिप्स से बढ़ाये इन्टरनेट स्पीड | 6 Tips Internet Speed Badhaye | Hindi Tech Know

How to Download Wordpress in Local Host | Wordpress Install Kaise Kare? | Hindi Tech Know: दोस्तो आज में आपको Wordpress Install के बारे में बताने जा रहा हु में आज आपको बताऊंगा की आप किस तरह Wordpress को आप अपने कम्प्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है उसकी सभी जानकरी आपको आज में देने जा रहा हु।

सबसे पहले आपको यह जानना है की आखिर यह Wordpress kya hai ? और Wordpress का यूज़ क्यों करते है । दोस्तो आपको Wordpress के बारे में नही पता है तो आप उसकी जानकरी  नीचे लिंक पर क्लिक करके आप सभी जानकरी प्राप्त कर सकते हो।  दोस्तो अगर आपको खबर है की Wordpress क्यों उसे किया जाता है तो में आपको आगे की जानकरी देता हु।


Wordpress Introduction | Wordpress Kya hai in Hindi 


दोस्तो Wordpress आप अपने कम्प्यूटर में आसानी से Install कर सकते हो बस आप उसके लिए XAMPP Software को आपको अपने कम्प्यूटर में install करना होगा । दोस्तो Wordpress अपने कम्प्यूटर में Support करे और Wordpress Software Run कर सके उसके लिए XAMPP Software का Install होना जरूरी है।

Wordpress Computer me Kaise Install Kare? 


Wordpress को PHP से बनाया गया है औऱ Wordpress की सभी फ़ाइल PHP में Run होती है।इसलिए दोस्तो हमारे कम्प्यूटर में PHP Support करे इसलिए XAMPP Software होना जरूरी है।

दोस्तो आपको XAMPP सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके आसानी उसके बारे में आप जानकरी प्राप्त कर सकते हो ।

How to Download XAMPP Software in Window 10? |XAMPP सरवर डाउनलोड  



दोस्तो अगर अपने XAMPP सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर लिए है तो अब आपके आगे Wordpress के इनस्टॉल के बारे में जानकरी प्राप्त करनी है आपको Wordpress कैसे इनस्टॉल करना है आपने कम्प्यूटर में सभी जानकरी में नीचे आपको Step by Step बताऊंगा ।

How to Download Wordpress in Local Host | Wordpress Install kaise kare ? | Hindi Tech Know
Wordpress Download




दोस्तो सबसे पहले आपको Google में जाकर Wordpress Downlaod लिखना है । उसमे जो पहले लिंक है उस पर क्लिक करें।

Wordpress यहाँ से डाउनलोड करे।  

उसके बाद आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Wordpress Download करें

How to Download Wordpress in Local Host | Wordpress Install kaise kare ? | Hindi Tech Know
वर्डप्रेस झिप फाइल एक्सट्रेक्ट करे।  




दोस्तों डाउनलोड करने के बाद Wordpress की Zip फाइल डाउनलोड हो जाएगी उसे आपको Extract करना है।  Extract फाइल में Wordpress नाम को फोल्डर होगा उसे आपको कॉपी कर लेना है।  

वर्डप्रेस का फोल्डर इस लोकेशन में पेस्ट करें।  


दोस्तों जब आप उस Wordpress नाम के फोल्डर को कॉपी करके आपने जिस ड्राइव में XAMPP सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया होगा उस लोकेशन के अंदर आपको XAMPP नाम का फोल्डर मिलेगा उसमे आपको htdocs नाम का फोल्डर होगा उसमे आपको Wordpress का फोल्डर जो Copy किया था उसे वह Paste कर दे।  उदारण :- C:\xampp\htdocs  इस लोकेशन में जाकर वर्डप्रेस फोल्डर कॉपी करना है वर्डप्रेस के अंदर सभी फाइल है वो कॉपी हो गई है उसे भी एक बार चेक कर ले और वर्डप्रेस फाइल को आपको सिर्फ उसी फोल्डर में पेस्ट करना है।  

How to Download Wordpress in Local Host | Wordpress Install kaise kare ? | Hindi Tech Know
XAMPP को ओपन करे।  

दोस्तों उसके बाद आपको XAMPP को चालू करना है उसमे आपको Apache और MySQL के राइट साइड में Start बटन हो उसे स्टार्ट कर दे। जिससे हमारा क्रोम ब्रौज़र में Wordpress Start कर सके।  



दोस्तों अब आपको Google Chrome Browser में जाकर आपको localhost/dashboard में जाकर आप चेक कर ले की आपका XAMPP server काम कर रहा है की नहीं।  उसके बाद आपको localhost/phpmyadmin लिखना है जिससे आपको खबर पड़े की आपका PHP Server स्टार्ट हो गया है की नहीं। दोस्तों उसके बाद आपको Wordpress की Setting के लिए आपको localhost/wordpress लिखना है।  जिससे आप Wordpress की Setting पूरी कर सके।  



दोस्तों Wordpress की Setting करने से पहले आपको PHP Admin में आपको Wordpress नाम का Databases Create करना पड़ेगा।उसके लिए आपको Google Chrome में आपको URL बार में आपको  localhost/phpmyadmin लिखना है और Enter कर देना है उसमे आपको PHP डेस्कटॉप खुलेगा।  

How to Download Wordpress in Local Host | Wordpress Install kaise kare ? | Hindi Tech Know
Databases क्रिएट 


उसमे आपको Databases में क्लिक करना है फिर उसमे आपको कॉलम में Wordpress का नाम लिखकर Create बटन पर क्लिक कर देना है। आप लेफ्ट साइड देखेंगे तो आपको wordpress नाम का Databases create हो जायेगा। 

How to Download Wordpress in Local Host | Wordpress Install kaise kare ? | Hindi Tech Know
इसमें आपको Lets go पर क्लिक करे।  


दोस्तों अब आपको wordpress की सेटिंग के लिए Google क्रोम के URL में आपको  localhost/wordpress लिखना है और फिर आपको Wordpress सेटिंग के लिए न्यू पेज ओपन होगा उसमे आपको Lets Go बटन पर क्लिक करें।  

सिर्फ Username Root लिखना है।  


उसके बाद आपको Next पेज में आपको  Database Name , Username और सभी ऑप्शन दिखेंगे।  इसमें आपको सिर्फ Username में आपको root लिखना है और इस पेज में आपको और कुछ भी नहीं करना है।  

वर्डप्रेस रन इनस्टॉल पर क्लिक करे 


इसके बाद आपको और कुछ नहीं करना है आपको सिर्फ Run the Installation पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।  

How to Download Wordpress in Local Host | Wordpress Install kaise kare ? | Hindi Tech Know
Install Wordpress 


उसके बाद आपको  इमेज में ऊपर दिखाए अनुसार आपको आपके Title में आप जो नाम लिखना है वो लिखे।  Username में आपको Admin लिखना है।  Password में आपको जो Password लिखना है वो लिखे।  Confirm me Password पर टिक करे। और निचे EMail ID लिखकर आपको Install Wordpress पर क्लिक करना है।  



दोस्तों Wordpress Install की पूरी Process हो चुकी है अब आपको Log In बटन पर क्लिक कर देना है।  जिससे आप Admin Panel में जाकर अपना Wordpress को स्टार्ट कर सके।  



दोस्तों अब Wordpress लॉगिन और पासवर्ड को डालकर Wordpress के सभी Funcation को यूज़ कर सकते हो।  अगर आपको Log in बटन नहीं मिलता तो आपको localhost/wordpress/wp-login.php लिखकर आपको Wordpress चालू कर सकते हो।  

नोट :- दोस्तों एक बात ध्यान में रखे की जब भी आपको Wordpress या PHP Admin का इस्तेमाल करना है उससे पहले आपको XAMPP को ओपन करके कण्ट्रोल पैनल Apache और MySQL को स्टार्ट करना है तभी आप Wordpress पर काम कर सकते है।  

How to Download Wordpress in Local Host | Wordpress Install kaise kare ? | Hindi Tech Know
Wordpress Databases सभी फाइल क्रिएट हो चुकी है।  

दोस्तों अब आप PHPmyadmin पैनल में जाकर Wordpess के Databases में क्लिक करंगे तो आप उसमे सभी Databases ऑटो क्रिएट हो जायेंगे।

दोस्तों अब आप Wordpress को Localhost में अपने ही कंप्यूटर में यूज़ कर सकते है दोस्तों आपको यह "How to Download Wordpress in Local Host | Wordpress Install kaise kare ? | Hindi Tech Know " आर्टिकल आपको कैसा लगा।  मुझे Comment Box में जरूर लिखे और मुझे Follow करें।  




How to Download Wordpress in Local Host | Wordpress Install kaise kare ? | Hindi Tech Know