Social Items

Apply TEC Certificate || TEC Certificate कैसे करें अप्लाई: दोस्तों आज में आपको CSC Registration के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हु , अभी नयी अपडेट में आप CSC Registration कर सकेंगे।  उसमे कुछ बदलाव किया गया है , जिसके जरिये आप आसानी से गवर्मेंट के CSC पोर्टल से आप खुद CSC Registration कर सकते है।  आप CSC Registration कैसे करें उसकी जानकारी आज में आप दूंगा और साथ में इसमें क्या बदलाव किये है , इन सभी के बारे में में आपको बताने जा रहा हु।

दोस्तों अभी TEC मे न्यू अपडेट मे आपको आखरी इग्ज़ैम देनी होगी । जिसमे आपको 50 सवाल के ऐन्सर देने होंगे । दोस्तों आपको ये 50 सवाल उन्ही Assesment से पूछे जाएंगे जिसे आपने पूरे किए है ।  

दोस्तों इसके लिए आपके पास कंप्युटर , वेब कैमरा , और माइक्रो फोन यानि हैंड्स फ्री होनी चाहिए ।



How To Apply TEC Certificate | TEC Certificate कैसे करें अप्लाई
CSC रेजिस्ट्रैशन 


CSC TEC Registration 2020


दोस्तों इसके लिए आपको एक ऑनलाइन एग्जाम ली जाएगी।  उस एग्जाम में आप पास होने पर आपको CSC की आईडी दी जाएगी , उसके लिए आपको सबसे पहले CSC पोर्टल    की वेबसाइट पर यहाँ से क्लिक करके उसकी वेबसाइट पर जाये।

उसमे आपको नीले कलर में एक इंस्ट्रक्शन दी है उसे आप पड़ेंगे तो आपको उसमे एक लिंक दिखेगा।  उस लिंक पर क्लीक करके आपको पहले उसमे रजिस्ट्रेशन करना।  होगा क्युकी दोस्तों आपको CSC Registration के लिए एक TEC certificate number चाहिए होगा। जो आपको उस लिंक पर क्लीक करके कुछ 1498/- की अमाउंट भरकर आपको वो TEC नंबर दे दिया जायेगा।  उसके बाद आप रेगिस्ट्रशन की प्रोसेस पूरी कर सकते है।

Overview of CSC 2020 Online Apply Details



दोस्तों आप सोच रहे होंगे की गवर्मेंट ने ये 1498/- का चार्ज क्यों रखा है। दोस्तों जब यह पहले CSC Registration कई लोगो ने रजिस्टर कर लिए जो की लोग वह CSC आईडी को अब उसे भी नहीं कर रहे है।  और अब वो आईडी कोई काम बगैर की है।  इसलिए अब ये चार्ज देकर जिसको काम करना है और जिसे जरूरत होगी वही यह आईडी लेगा। 

TEC Registration Online in CSC


  • दोस्तों अब में आपको सबसे पहले TEC Certificate लेने  लिए आपको पहले cscentrepreneur (Https cscentrepreneur in Login)  में जाकर रजिस्ट्रेशन करना है। आपको login with us पर क्लिक करे ।


TEC Certificate रजिस्ट्रेशन  – कैसे करें अप्लाई


How To Apply TEC Certificate | TEC Certificate कैसे करें अप्लाई
TEC CSC


  • उसमे आपको (CSC AcademyCertificate Course in Entrepreneurship (CCE) के नीचे Registration का बटन मिलेगा ।



cscentrepreneur,How To Apply TEC Certificate | TEC Certificate कैसे करें अप्लाई
cscentrepreneur

  • उसके बाद आप Registration का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे ।  उस पर क्लिक करने के बाद आपको जिस नाम से CSC Registration करना है वही जानकारी आपको यहा पर उसकी देनी है ।



How To Apply TEC Certificate | TEC Certificate कैसे करें अप्लाई
CSC

  • इसमे आपको नाम , मोबाईल , ईमेल , फादर का नाम एड्रैस ,जेन्डर , और साथ मे जिसके नाम से CSC की आईडी लेनी है उसकी फ़ोटो को अपलोड करना है । आपको ध्यान रखना है की फोटो की साइज़ 50KB से काम ही हो नहीं तो आपकी फ़ोटो अपलोड नहीं होगी । इसलिए साइज़ 50 KB से काम होनी चाहिए ।

  •  जब आप सभी जानकारी भर देंगे तो आपको नीचे Submit का बटन दिखेगा । उस पर क्लिक करे । दोस्तों आपको सभी जानकारी आपने आधार प्रूफ के अनुसार भरनी है ।


How To Apply TEC Certificate | TEC Certificate कैसे करें अप्लाई
CSC


  • दोस्तों सबमिट करने के बाद आपको Payment देना होगा । आपको ऑनलाइन Payment का ऑप्शन आएगा । आप किसी भी तरह से ऑनलाइन Payment कर सकते है । आप इंटरनेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना है ।

How To Apply TEC Certificate | TEC Certificate कैसे करें अप्लाई
TEC NUMBER


  • जब आपका ऑनलाइन पेमेंट हो जाएगा तो आपको स्क्रीन पर TEC Certificate number और आपका TEC Certificate Number पासवर्ड आपके मोबाईल पर भेज दिया जाएगा ।

How to Apply TEC Certificate Registration for CSC


जिससे Tec Certificate Number के जरिए आप अब Login होकर ऑनलाइन पूरी जानकारी को प्राप्त करके ऑनलाइन एक्साम दे सकेंगे ।


TEC exam question and answer Hindi


दोस्तों अब मे आपको इन TEC के Question और Answer की जानकारी के बारे मे बताऊँगा । दोस्तों जब आप Tec Certificate Number के जरिए लॉगिन होंगे तो आपको उसमे लेफ्ट साइड 3 ऑप्शन मिलेंगे । सबसे पहले आपको dasboard दिखेगा यानि home पेज मे आपकी सभी जानकारी जो आपने अपनी प्रोफाइल जैसी मिलेगी । 


How To Apply TEC Certificate | TEC Certificate कैसे करें अप्लाई
TEC लॉगिन पेज 


उसके बाद आपको Learning मे जाना है उसमे आपको Question and Answer देने के लिए विडिओ और पीडीएफ़ से आप जानकारी लेकर आप आसानी से सभी के Question के Answer दे सकते है । दोस्तों आपको कोई भी बाहर की पीडीएफ़ फाइल को खरीदने की जरूरत नहीं आप सिर्फ एक बार उसमे दिए हुए पीडीएफ़ फाइल और विडिओ को देखकर सभी के Answer दे सकते है । 

दोस्तों अब आप जब सभी के विडिओ और पीडीएफ़ देखकर उसमे आपको Assessments का ऑप्शन है । जिसमे आपको 10 module है ।


  1. Entrepreneurship
  2. Entrepreneurship and Entrepreneurial Character
  3. Identifying Business Opportunities
  4. Understanding Cost Structures
  5. Long Term Orientation
  6. Recording Business Transactions
  7. Basic Financial Terms
  8. Accounting and Business Reporting
  9. Marketing Education_Handling Questions & Concerns
  10. Marketing Education Value



हर एक Module मे 10 Question होंगे । टोटल 100 Question के Answer देने है । दोस्तों आपको इसमे आपको सिर्फ 40 नंबर लाओगे तो आपको Tec Certificate मिल जाता है ।उसके बाद आपको सैफ इग्ज़ैम ब्राउजर डाउनलोड करके आपको उसी मे एक्साम पूरी करनी जिसमे आपको 50 सवालों के जवाब देने है । इसमे आपको आपके आधारकार्ड और वेब कैमरा के जरिए आपकी फोटो को अपलोड करना है । 

जब आपका सामने से अप्रूवल आएगा तब आप इग्ज़ैम दे सकते है । आप इग्ज़ैम पास होने की बाद 1 यह 2 घंटे के बाद आपको अपना TEC CERTIFICATE प्राप्त हो जाएगा ।

दोस्तों जब आपको सर्टिफिकेट मिल जाए तो उसे डाउनलोड करके आपके पास रखे । और फिर उसके बाद आपको CSC Registration करना है । 


How To Apply TEC Certificate | TEC Certificate कैसे करें अप्लाई
csc 



दोस्तों जैसे है मुझे मेरा सर्टिफिकेट प्राप्त होगा तो मे आपको बताऊँगा और फिर मे आपको उसके बाद मे आपको CSC Registration Kaise karen इसकी जानकारी आपको मे जल्द है सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद जरूर दूंगा । एक बात ध्यान रखनी है की आपको सभी जानकारी सही और आपके Aadhaar Card के अनुसार नाम और रजिस्टर मोबाईल नंबर ही देना है । वरना आपके CSC Registration मे बहुत मुश्किल आती है । 

CSC Registration kaise kare ? । सी ऐस सी रेजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी 


दोस्तों अब मे आपको जल्द ही CSC के बारे मे जानकारी और CSC Registration Online kaise karna hai जल्द ही जानकारी आपको दूंगा । दोस्तों मे सभी जानकारी आपको मिलती रहे इसलिए मेरी वेबसाईट को Follow करने के लिए आपकी Email आइडी से रजिस्टर कर ले । जिससे मेरी पोस्ट आपको सीधे आपके Email पर है मिलती रहे । थैंक्स

How To Apply TEC Certificate || TEC सर्टिफिकेट कैसे करें अप्लाई

Employees Provident Fund Organisation (EPFO) पीऐफ क्लैम कही से भी करें । : एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड ऑर्गनाइजेसन EPFO यह मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट की सुविधा देगी, जिससे अब इम्पलॉई के क्लेम को जल्द ही सेटल कर सकेंगे ।

नई सिस्टम में अब जो क्लेम को ध्यान में रखकर आप उसे कही से भी उस क्लेम को सेटल कर सकते है , उसके लिए आपको कही भी जाकर PF आफिस से क्लेम को सेटल करवा सकते है। नई सिस्टम से EPFO की कोई भी स्टेट की आफिस से कोई भी क्लेम का निबटारा कर सकते है।

Employees' Provident Fund Organisation : पीऐफ क्लैम कही से भी करें ।
EPFO PF CLAIM

इसमे अब आपको सभी प्रकार के क्लेम सामिल हो जायँगे जिसमे आप PF, पेन्शन, Loan , मेडिकल, ट्रावेल सभी प्रकार के ऑनलाइन क्लेम को सेटलमेंट कर सकेंगे ।



दोस्तो उसका कारण यह है की अभी क्लेम की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है , अभी कोरोना महामारी के चलते लोग ऑनलाइन क्लेम कर रहे है , लोग ऑनलाइन PF में से एडवांस उठाने के लिए EPFO में ऑनलाइन क्लेम करते जा रहे है । जिससे क्लेम की संख्या तेजी से बड़ रही है । इसलिए क्लेम की राशि ऑनलाइन जल्दी ही समाधान करने की लिए EPFO ने यह निर्णय लिया है की अब कोई भी स्टेट से PF का क्लेम सेटल किया जाएगा।

दोस्तो अभी आपको पता ही होगा की कोई भी एम्प्लोयी अपने PF के फण्ड से ऑनलाइन एडवांस पैसे निकाल सकता है , वह राशि 75%  तक निकल सकता है , जिससे वह अपने राशि की इस्तेमाल सही तरह कर सके । 


दोस्तो अगर आपकी KYC पूरी तरह से ऑनलाइन सबमिट की हुई है तो आप आसानी से अपने PF के पैसे निकाल सकते है। 





दोस्तो जिस दिन आप अपनी राशि को ऑनलाइन क्लेम करते है उस दिन से 72 घंटे में आपकी राशि की क्लेम अमाउंट आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है।

दोस्तो आपको ऑनलाइन क्लेम के लिए आपके बैंक की पासबुक या चेक की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपलोड करनी होती है । आपको वही बैंक वही चेक अपलोड करनी है जो आपने पहले EPF में KYC में जानकारी दी है।


दोस्तो आपको यह आर्टिकल्स पसंद आया है तो इसे जरूर शेयर करें । और मेरी वेबसाइट को फॉलो करें । धन्यवाद ।

Employees' Provident Fund Organisation : पीऐफ क्लैम कही से भी करें ।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे । | How to Register Mobile Number in Aadhar card Online: दोस्तो अब आप ऑनलाइन तरीके से आधारकार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट और रजिस्टर कर सकते है। इसके लिए आपको ऑनलाइन कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे । जिसके जरिये आप आसानी से फिर सेंटर में जाकर तुरंत अपना मोबाइल अपडेट और रजिस्टर कर सकते है।

Register Mobile Number in Aadhar Card


आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे । | How to Register Mobile Number in Aadhar card Online,Register Mobile Number in Aadhar Card
Aadharcard Mobile Update


दोस्तो उसके लिए आपको सिर्फ 25 रुपये के चार्ज मे आपका मोबाइल नंबर अगर रजिस्टर नही है तो आप अपना मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर सकेंगे और अगर आपको अपना मोबाइल नंबर आधार में दूसरा अपडेट करना है तो आप वह भी कर सकते है।

Aadhaar Mobile Number Update Process


  • दोस्तो उसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट Click Hare के लिंक में जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा  भरकर OTP पर क्लिक करें।


  • अब आपके मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा उसे आप बाजू के बॉक्स वह OTP को भरकर सबमिट पर क्लिक करे। सबमिट पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।


आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे । | How to Register Mobile Number in Aadhar card Online,Aadhaar Mobile Number Update Process
Aadhar Update Mobile Number

  • उसमे आधार सर्विस खुलेगा उसमे आपको अपडेट आधार पर क्लिक करना है। उसके बाद एक नए पेज खुलेगा उसमे आपको नाम, आधारकार्ड और एड्रेस का ऑप्शन मिलेगा।


आधारकार्ड मे एड्रैस बदले ऑनलाइन


  • अब आपको अगर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना है या आप अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करना है तो आपको सभी जानकारी भरकर What Do You Want to Update को क्लिक करें । उसे क्लिक करने के बाद अब आपको मोबाइल नंबर सिलेक्ट करके सबमिट कर सकते है।


  • इसके बाद पेज पर आपको कैप्चा भरने को कहा जाएगा। यह आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर अपनी OTP की पूरी प्रोसेस को पूरा करें। आप पाना मोबाइल नंबर पर OTP है उसे चेक करें। उसके बाद आप Save and Procide पर क्लिक करें।


पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना डाउनलोड आधार कार्ड


  • सबमिट करने से पहले एक नोटिफिकेशन आपके पास आएगा । जिसमे आपके द्वारा दी गई सभी जानकरी को चेक करें उसके बाद आप सबमिट  करें।


  • उसके बाद आप अपॉइंटमेंट बुक कर ले बुक करने के लिए आपको 'Book Appointment’ पर क्लिक करना है । 


दोस्तो आपको यह "How to Register Mobile Number in Aadhar card Online जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज हमे कमेन्ट करें और इसे शेयर करे ताकी दुसरो को यह आर्टिकल्स से जानकरी प्राप्त हो ।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे । | How to Register Mobile Number in Aadhar card Online

Telegram Update News Hindi  | टेलीग्राम वीडियो एडिटर वर्जन: दोस्तो अब आप टेलीग्राम ऐप के द्वारा आसानी से वीडियो को एडिट करके दुसरो को भी शेयर कर सकते है।

आप टेलीग्राम में वीडियो भेजने से पहले आप उसको एडिट कर सकते है।

Telegram Update News Hindi  | टेलीग्राम वीडियो एडिटर वर्जन
टेलीग्राम


ऐप में इन ऐप वीडियो एडिटर और टू स्टेप वेरिफिकेशन और स्पीकिंग GIF फीचर भी इसमे ऐड किया गया है।

दोस्तो एंड्राइड के 6.2.0 वर्ज़न में ये नया फीचर को ऐड किया गया है । इस वर्जन में वीडियो को शेयर करने से पहले आपको ब्रश आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो एडिट कर सकते है।


टेलीग्राम क्या हे हिंदी में | What is Telegram in Hindi




इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम में नया फीचर और भी ऐंड किया गया है ।  इसमे आपको इस ऐप में वीडियो एडिटर और टू स्टेप वेरिफिकेशन साथ में स्पीकिंग GIF को भी एड किया गया है।

Telegram adds New Video Editing Update



टू स्टैप वेरिफिकेशन


यूजर की सिक्योरिटी के लिए इस अपडेट को ऐड किया गया है । यह व्हाट्सएप्प के टू स्टैप वेरिफिकेशन की ही तरह है । इसके लिए यूजर प्राइवसी और सिक्योरिटी ऑप्शन में जाकर पासवर्ड सबमिट करना होगा।

यूजर कोई भी नई डिवाइस में एकाउंट को लॉगइन करेगा तो उसे इस पासवर्ड को सबमिट करना होगा।


न्यू मीडिया एडिटर, बेहतर GIF, और अधिक



 मीडिया एडिटर

 • मीडिया एडिटर इस्तेमाल करने के लिए फोटो या वीडियो भेजते समय ब्रश आइकन टैप करें।

 • मीडिया की गुणवत्ता में वृद्धि, चमक, संतृप्ति, आदि जैसे पैरामीटर उसमे दिए गए है।
 • मीडिया में ड्रॉइंग, टेक्स्ट या स्टिकर भी आप जोड़ सकते है।
 • फोटो या वीडियो पर एनिमेटेड स्टिकर लगा सकते है,  एनिमेटेड स्टिकर वाली तस्वीरें ऑटोमेटिक से GIFs में बदल जाती हैं।
 • क्लियर ड्राइंग के लिए फ़ोटो या वीडियो पर ज़ूम इन कर सकते है।


 नया GIF पैनल


 • पैनल में GIF के लिए लोडिंग समय को भी आप बडा सकते है।
 • इमोजी-आधारित अनुभागों में सबसे पॉपुलर को कवर करने वाले GIF को जल्दी से ढूंढ सकते है।
 • अपने स्टोर में सेव के लिए किसी भी GIF को खोज परिणामों में दबाकर रखें ।


 स्लीकर इंटरफेसेस (Sleeker Interfaces)


 • न्यू स्मूथ एनिमेशन के साथ संदेश भेजें, सेव करें और हटा सकते है।
 • एक इम्प्रूव प्लेयर से वीडियो देखें: कंट्रोल 3 सेकंड के बाद गायब हो जाता है, लंबे कैप्शन जल्दी से अपने रास्ते से बाहर निकलते हैं, 30 सेकंड से छोटे वीडियो को लूप किए जाते हैं।
 • मैनेज टेलीग्राम सेटिंग्स कैच करें।

 दोस्तो अधिक जानकरी के लिए नीचे टेलीग्राम चेनल में जाए।

 Telegram Channel

दोस्तो आपको यह आर्टिकल्स पसंद आया हो तो कृपा इसे शेयर करें। और अपना ईमेल लिखकर Follow बटन पर क्लिक करें।

Telegram Update News Hindi | टेलीग्राम वीडियो एडिटर वर्जन

RTO Online Appointmant Start in Gujarat | RTO ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्टार्ट 4 जून: दोस्तो अब 4 जून से राज्य में सभी RTO ऑफिस शुरू होने जा रही है । इसलिए में आपको इसकी सभी जानकारी देने जा रहा हु अब RTO में फिटनेस के लिए एक तारीख दी गई है , उस तारीख में जाकर आप फ़िटनेस करना होगा।

Online Appointment for Driving license


RTO Online Appointmant Start in Gujarat | RTO ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्टार्ट 4 जून
RTO Online Appointment 


दोस्तो आपको अब इस समय कोरोना वायरस की वजह से आप सोसिअल डिस्टेंस बनाना रहेगा । आप जब वह जायँगे तो वह आपको हर 1 मीटर के अंतर में एक सर्कल बनाया गया है । दोस्तो आपको अपने गाड़ियों और लाइसेंस के लिये आपको पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी । उसके लिए आपको rto appointment gujarat इस वेबसाइट में जाना पड़ेगा ।

दोस्तो अब अनलॉक 1 में गुजरात राज्य में छूट दी गई है इसके साथ अब राज्यभर में RTO ऑफिस अब 4 जून से कार्यभार चालू हो जाएगा। इसमे सोसिअल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर कार्य चालू हो गया है।

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट अनिवार्य कर दिया है।


दोस्तो गाड़ियों और लाइसेंस संबंधित कार्य के लिए आपको अब अपॉइंटमेंट लेनी अनिवार्य है । अब आपको अपॉइंटमेंट के साथ अनिवार्य कार्यालय में आना होगा । अगर आप उस अपॉइंटमेंट के समय आप अगर नही आएंगे तो आपको फिर से एक बार अपॉइंटमेंट लेने होगी ।

दोस्तो लर्निंग लाइसेंस के लिए आपको ITI से अपॉइंटमेंट नही मिलेगी । 


लर्निंग लाइसेंस issue  के लिए ITI से भी कार्य किया जाता है लेकिन दोस्तो अब अगर वह कही शहर और नगरपालिका के विस्तार में कंटेन्टमेन्ट ज़ोन होगा तो उस विस्तार में लर्निंग लाइसेंस के कार्य नही किया जाएगा।

उन अरजदार की सूची जिनके लिए कोई ऑनलाइन नियुक्ति उपलब्ध नहीं है

  • वाहन में उद्देश्य का परिवर्तन हेतु आवेदन 
  • अन्य राज्य में वाहनों का परिवर्तन और मालिकी परिवर्तन
  • पंजीकरण रद्द करना, 
  • नए आर.सी. बुक जारी करना
  • वाहन का उपयोग न करने, 
  • नया परमिट, डुप्लिकेट और नवीनीकरण, 
  • आर.सी. उसे वापस पाना
  • पंक्तिबद्ध लाइसेंस के लिए एक नया वर्ग जोड़ना (केवल शुरुआती लाइसेंस के लिए)
  • सेवानिवृत्त (केवल शुरुआती लाइसेंस के लिए) के साथ ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदक को समर्थन साक्ष्य के साथ आरटीओ कार्यालय आना होगा।


नोट: केवल सीमित संख्या में आवेदकों को नियुक्त किया जाएगा।

महानगरों में शनिवार और रविवार को भी आरटीओ जारी रहेंगे

यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि एचएसआरपी फिटमेंट के संचालन के लिए नागरिकों को दोपहर 3 बजे के बाद ऑनलाइन नियुक्ति लेने के बाद ही आरटीओ में आना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस के संचालन के लिए अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, भावनगर, जामनगर, बनासकांठा, मेहसाणा, भुज में शनिवार और रविवार को भी सुबह 9 से शाम 6:30 बजे तक आरटीओ कार्यालय खुले रहेंगे।

RTO Online Appointment Kaise Bhare in Hindi 


लर्निंग लाइसेंस बाले आवेदनकार टेस्ट दे सकते है । लर्निंग लाइसेंस के किस्से में जो आवेदन कार की समय मर्यादा अगर पूरी हो चुकी है तो आपको फिर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी आप RTO Online Appointment Website वेबसाइट जाकर अपॉइंटमेंट लेनी होगी। अपॉइंटमेंट की सभी प्रोसेस की जानकरी आपको वेबसाइट RTO Online Appointment Guidance पर से मिल जाएगी । 

RTO Online Appointment for learning license Gujarat


ऐसे आवेदक जिनके लाइसेंस समाप्त हो चुके हैं या 21 मार्च से 31 जुलाई तक समाप्त होने वाले हैं, वे 31 जुलाई तक ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा दे सकेंगे। जिसके लिए आवेदक द्वारा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया जाना है। परिवहन वाहनों की फिटनेस की समय सीमा 31 जुलाई तक मान्य है। हालांकि, सभी जिलों में शिविरों का आयोजन कर 8 जून से वाहनों की फिटनेस के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। जिलेवार फिटनेस कैंप का तारीख इस प्रकार होगा।

  • जिनके गाडियो के आखरी नंबर 1 और 2 है उन गाडियो की फिटनेश केम्प में आने की तारीख 8, 15, और 22 जून रहेगी।
  • जिनके गाडियो के आखरी नंबर 3 और 4 है उन गाडियो की फिटनेश केम्प में आने की तारीख 8
  • 9, 16, और 23 जून रहेगी।
  • जिनके गाडियो के आखरी नंबर 5 और 6 है उन गाडियो की फिटनेश केम्प में आने की तारीख 10, 17, और 24 जून रहेगी।
  • जिनके गाडियो के आखरी नंबर 7 और 8 है उन गाडियो की फिटनेश केम्प में आने की तारीख 11, 18, और 25 जून रहेगी।
  • जिनके गाडियो के आखरी नंबर 9 और 0 है उन गाडियो की फिटनेश केम्प में आने की तारीख 12, 19, और 26 जून रहेगी।


उदारण के लिए जिस गाडियो के नंबर GJ-27-AT-5162 है तो उन्हें 8,5,22 जून के दिन आना होगा।

दोस्तों आपको आर्टिकल्स पसंद आया है तो कृपा इसे और भी शेयर करे। दोस्तों में आपके लिए और भी जानकारी देता रहूँगा। 


RTO Online Appointmant Start in Gujarat | RTO ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्टार्ट 4 जून

भारतीय स्टेट बैंक चेक बैलेंस: दोस्तों अब आप 3 तरीके आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक अकाउंट का बैलेंस आप कैसे जान सकते है। उसके लिए दोस्तों आपको निचे उसकी जानकारी देने जा रहा हु की आप अपने SBI Bank Balance Kaise Check Kare उसकी जानकरी आप आसानी से प्राप्त कर सकते है। आप बैलेंस मिस कॉल , इंटरनेट , ऐप के द्वारा प्राप्त कर सकते है।  


Bank Balance Kaise Check Kare in Hindi | भारतीय स्टेट बैंक चेक बैलेंस | Hindi Tech Know,SBI Bank Account Check Balance Online
Bank Balance Kaise Check Kare in Hindi


Account Ka Balance Kaise Check Kare


दोस्तो देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक जिसे हम SBI के नाम से भी जानते है । अगर आपका एकाउंट इस बैंक में है तो आप आसानी से घर बैठे आप अपने एकाउंट की बैलेंस की जानकरी इन तीन तरीको से प्राप्त कर सकते है। दोस्तो SBI ने ट्वीट करके कहा है की आप घर बैठे 4 स्टेप के जरिये आप सेविंग एकाउंट के बैलेंस की जानकरी प्राप्त कर सकते है। यह स्टेप ऐप , इंटरनेट बैंकिंग, SMS और मिसकॉल के जरिये आप बैलेंस चेक कर सकते है।

दोस्तो SBI के ट्वीट की जानकारी नीचे दी गई है।

SBI Bank Account Check Balance Online


You can check your bank account statement via 4 different ways. Why step out when SBI allows you to enjoy these facilities from the comfort of your home? #SBI #StateBankOfIndia #InternetBanking #SBIQuick #SBIYONO #YONOLite #GoDigital #SafeBanking pic.twitter.com/EtZ6qpzIEr

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 22, 2020

How to Check Balance in SBI Account


दोस्तो आप SBI एकाउंट स्टेटमेंट को 4 स्टेप के द्वारा किस तरह डाउनलोड कर सकते है।

How to Check Balance in SBI by App

स्टेप 1 YONO ऐप

YONO SBI ऐप में लॉगिन करें। 

उसमे आप अकाउंट पर क्लिक करें और उसके बाद आपका अकाउंट दिखेगा उसमे टैब बटन पर क्लिक करे। उसके बाद उसमे आपकी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स आएगी।  उसमे आपको एक एनवल्प का आइकॉन दिखेगा आप उसमे क्लिक करके बैंक अकॉउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।

 SBI Bank Account Check Balance Online



स्टेप 2 : इंटरनेट बैंकिंग


दोस्तों आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।



SBI Net Banking Check Balance

  • आप उसमे माई अकाउंट एंड प्रोफाइल में जाना है। 
  • उसमे आपको "अकॉउंट स्टेटमेंट " में जाकर क्लिक करना है।
  • आप अपना अकॉउंट नंबर सेलेक्ट करें। 
  • स्टेटमेंट किस समय तक का चाहिए वह डेट सेलेक्ट करे।  
  • स्टेटमेंट देखने और डाउनलोड के लिए सही विकल्प पसंद करें।
    आप स्टेटमेंट की प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।

How to Check Balance in Yono SBI App | YONO Lite ऐप पर लॉग इन करें.

 

स्टेप 03 :YONO Lite ऐप 

  • YONO Lite ऐप पर लॉग इन करें.
  • ‘My Accounts’ में जाकर क्लिक करें।
  • ‘View/Download Statement में जाकर क्लिक करें। 
  • दोस्तों अब आपको जो अकाउंट का स्टेटमेंट देखना है वह अकाउंट को सेलेक्ट करें।

 

 State Bank of India Balance Enquiry No

स्टेप 04: SBI Quick

SBI Balance Check Number | SBI Quick का उपयोग करके आप मिनी स्टेटमेंट को निकाल सकते है।

09223866666 पर आप मिस्स कॉल करें। 
या फिर आप इस नंबर पर MSTMT लिखकर मेसेज कर सकते है।
दोस्तों आपको बस यह ध्यान रखना है की आप जिस नंबर से आप मेसेज या मीस कॉल करे। वह नंबर आपका बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है। 


दोस्तों आपको यह आर्टिकल्स कैसा लगा मुझे कमेंट जरूर करें और मेरी वेबसाइट को फॉलो करे।

Bank Balance Kaise Check Kare in Hindi | भारतीय स्टेट बैंक चेक बैलेंस | Hindi Tech Know

Whatsapp Web Dark Mode PC Kaise Chalaye | व्हाट्सऐप डार्क मोड ऑन कम्प्यूटर: दोस्तों अब आप Android और iPhone पर WhatsApp ऐप की तरह ही वेबसाइट पर भी डार्क मोड को इस्तेमाल कर सकते हैं। Whatsapp Dark Mode on Computer एक्टिवेट दो आसान तरीके हैं और इसलिए आज में आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहा हु। 

Whatsapp Web Dark Mode PC Kaise Chalaye | व्हाट्सऐप डार्क मोड ऑन कम्प्यूटर | Hindi Tech Know
व्हाट्सऐप डार्क मोड ऑन कम्प्यूटर



दोस्तों WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है और  वेबसाइट वर्ज़न WhatsApp Web भी लोग ज्यादा इस्तेमाल करते है। Whats App Web आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का उपयोग कर सकते है। यदि आप अगर अपने iPhone या Android Device पर WhatsApp ऐप पर डार्क मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं, दोस्तों अब आप डार्क मोड को WhatsApp Web में इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप रात के अंधेरे में अपने लैपटॉप, पीसी या आईपैड पर व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हैं तो आपको निश्चित तौर पर यह फीचर काफी पसंद आएगा, क्योंकि यह आंखों के लिए काफी सुखद है। Whatsapp Dark Mode को आप Computer में कैसे इस्तेमाल करे उसकी सभी जानकारी निचे देने जा रहा हु। 

  

How to Enable Whatsapp Dark Mode on Computer



दोस्तों Whatsapp Web ज्यादातर ब्राउज़र में डार्क मोड को सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन दोस्तों में आपको एक आसान तरीका बताने जा रहा हु जिससे आप अपने ब्राउज़र पर इंस्पेक्ट एलिमेंट विकल्प को यूज़ करके या कोई एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। इसलिए आप निचे स्टेप के जरिये उसे कर सकते है।

 

Whatsapp Computer me Kaise Chalaye

 दोस्तों  सबसे पहले आपको कंप्यूटर में जाकर ब्राउज़र में WhatsApp Web को सर्च करके उसे ओपन करें।  उसके बाद आपको उसमे QR Code दिखेगा। उसे आपको स्कैन करना है।  आप जिस Whatsapp को चालू करना चाहते है उसे मोबाइल में जो WhatsApp इनस्टॉल है उसे उपयोग करना है तो आप मोबाइल में Whatsapp चालू करेंगे तो आपको उसमे राइट साइड कॉर्नर में तीन डॉट होगा उसमे आपको क्लिक करना है।  उसमे आपको Whatsapp Web के ऑप्शन मिलेगा।  जिसमे आपको क्लिक करना है।  जब आप क्लिक करेंगे तो आपको आपके कंप्यूटर ब्राउज़र में WhatsApp Web में जो QR Code है उसे आपको स्कैन करना है। स्कैन करने से आपके मोबाइल में जो WhatsApp है , वह WhatsApp Web में आपको दिखने लगेगा। 


How to enable Dark mode on WhatsApp Web


  • दोस्तों सबसे पहले आपको कंप्यूटर में जो WhatsApp Web का पेज है उस पर राइट क्लिक करना है और उसके बाद Inspect Element को चॉइस करें। उसके बाद उसमे आपको body class="web" सर्च करना है । Mac कम्प्यूटर या लैपटॉप में Safari ब्राउज़र में जाकर उसमे आपको body class="web text-rendering-bug-fix" सर्च करना है।
  • उस लाइन को  दोबारा राइट क्लिक करें और फिर Edit पर क्लिक करें। 
  • अब उसमे आपको उसकी जगह  body class="web dark" या Mac में body class="web dark text-rendering-bug-fix" चेंज करें।  
  • अब आप अपने कीबोर्ड में  Enter दबाएं या वेबपेज के किसी भी खली जगह पर क्लिक करें।
  • दोस्तों यह पहली स्टेप है आप अपने Whatsapp Web Dark Mode कंप्यूटर में आनंद ले सकते है।

How to Turn on Dark Mode in Whatsapp Web



दोस्तों अब में आपको दूसरे स्टेप के बारे में बताऊंगा उसके लिए आपको एक एक्सटेंशन इनस्टॉल करना है 


  • दोस्तों आपको Stylus एडऑन का अपने ब्राउज़र में इनस्टॉल करना पड़ेगा लेकिन उसके लिए आपको सिर्फ Firefox या Google Chrome ब्राउज़र का उपयोग करना है।
  • दोस्तों उसके बाद आपको वेबसाइट से डार्क व्हाट्सऐप स्टाइल को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें।  दोस्तों उसके बाद स्टाइल को GitHub के जरिए (इंस्टॉलेशन सेक्शन में जाएं) भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • दोस्तों अब आपको WhatsApp Web को ओपन करना है और फिर  आपको उसमे डार्क मोड मिल जाएगा।


दोस्तों यह टिप्स आपको कैसी लगी और आप यह "Whatsapp Web Dark Mode PC Kaise Chalaye" आर्टिकल्स आपको पसंद आया है तो प्लीज कमेंट करे।  

Whatsapp Web Dark Mode PC Kaise Chalaye | व्हाट्सऐप डार्क मोड ऑन कम्प्यूटर | Hindi Tech Know