Social Items

दोस्तो आज के आपको मोबाइल कोड लिस्ट बेस्ट Android Mobile Secret Code Hindi के बारे में जानकरी देने जा रहा हूँ । IMEI Number Code: How to Check IMEI Number by Code दोस्तो आप IMEI नंबर कोड को अपने मोबाइल में डायल करके आसानी से पता लगा सकते है ।


Mobile Secret Code Hindi - मोबाइल फ़ोन कोड्स एंड ट्रिक्स
Secret Code 



दोस्तो जब आप मोबाइल को खरीदते है तो आपको पैकेज के बॉक्स में सभी स्पेसिफिकेशन के साथ आपको IMEI नंबर भी दिया जाता है । लेकिन कभी कभी वह बॉक्स उप्लवध नही होता है । और बिल भी जब हमे जरूरत होती है तो हमें वह बिल भी नही मिलता है । जिसके आपको IMEI नंबर नही मिल पाता है । इसलिए आप इस Code के जरिये सिर्फ डायल करके आपको IMEI number प्राप्त हो जाता है ।


IMEI Number Code: How to Check IMEI Number by Code


दोस्तो जब आप ऑनलाइन या किसी को मोबाइल sale कर रहे हो तो आपको मोबाइल का IMEI नंबर भी पूछा जा सकता है । यह ऑप्शन आप छोड़ नही सकते क्योंकि कोई भी मोबाइल बेचने पर आपको IMEI नंबर देना जरूरी होता  है ।


IMEI नंबर क्या है ? ( What is IMEI Number )


दोस्तो IMEI नंबर का पूरा नाम ( इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्विपमेंट आइडेंटिटी) दोस्तो यह नंबर हर मोबाइल का अलग अलग होता है । यह एक यूनिक नंबर होता है । जब आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो यह नंबर आपको देना बहुत जरूरी होता है । आप जब पुलिस स्टेशन चोरी हुए मोबाइल की FIR करने जाते है तो आपको IMEI नंबर देना जरूरी होता है । आप आपके मोबाइल का IMEI नंबर Sim के स्लॉट होता है वहा से भी देख सकते है । ड्यूल सिम मोबाइल में दो IMEI नंबर होते है । टेबलेट में भी IMEI नंबर दिया होता है । यह नंबर एमरजेंसीय में बहुत काम आता है ।


Mobile secret code - मोबाइल सीक्रेट कोड - मोबाइल कोड लिस्ट


एंड्राइड मोबाइल यूज करने वाले यूजर को मोबाइल स्पेसिफिकेशन पता करने के लिए मोबाइल सीक्रेट कोड दिये होते है । यह कोड्स USSD ( अनस्ट्रक्चर सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) कहा जाता है ।


USSD Code का use कैसे करें ?


USSD कोड का यूज़ करना आसान है । इस कोड को आप जिस तरह मोबाइल नंबर डालकर डायल करते है । उसी तरह इस सीक्रेट कोड को भी डालकर डायल करते है । 


Secret Code for Android Smartphone



*#*#4636#*#*


यह कोड से आप मोबाइल बैटरी का स्टेटस पता कर सकते है । इसमे बैटरी का टेम्प्रेचर , बैटरी वॉल्ट , और बैटरी का यूज़ किस तरह हो रहा है । आप इस कोड के जरिये पता कर सकते है ।


*#06#

दोस्तो आप इस कोड को अपने मोबाइल में डायल करके आसानी से तुरंत IMEI नंबर आपकी स्क्रीन पर दिख जाता है ।


Samsung Mobile Secret Codes in Hindi


SAMSUNG मोबाइल USSD सीक्रेट कोड


समसंग का सीक्रेट कोड *#0*# है । इस कोड का यूज़ Samsung मोबाइल के हार्डवेयर की जानकारी पाने के लिए होता है । यह कोड कोई अन्य मोबाइल कंपनी में काम नही करता है । इसके साथ *#0228# नंबर डायल करके आप Samsung मोबाइल की Display और बैटरी स्टेटस की जानकारी पा सकते है ।


शाओमी मोबाइल USSD कोड


दोस्तो शाओमी के मोबाइल में *#*#64663#*#* इस कोड का यूज़ कर सकते है । यह कोड का आप मोबाइल के हार्डवेयर और डिस्पेलय के जानकरी को प्राप्त कर सकते है ।


Realme मोबाइल USSD Code


आप अगर Realme का मोबाइल इस्तेमाल करते है तो उसमें आपको *#800# कोड का उपयोग करना है । आप जब यह कोड करेंगे तो आप इस कोड की मदद से Factory मोड़ और फ़ीडबैक मेनू को खोल सकते है ।


दोस्तो आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसको दुसरो को भी शेयर करें और Comment में जरूर लिखें की यह जानकारी आपको किसी लगी और आपको और किसी की जानकारी चाहिए तो Comment जरूर बताएं ।



Mobile Secret Code Hindi - मोबाइल फ़ोन कोड्स एंड ट्रिक्स

आपको VIVO v21e 5g Features in India में इसके फीचर्स और रेम और स्टोरेज का सिंगल वेरियंट लॉन्च किया है । VIVO V21e 5G Mobile नया मीडियम बजट का स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है ।  

VIVO v21e 5g features मे Octa Core मीडिया टेक डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है । इसमे थ्री साइड स्लिम बेज़ल्स मिलता है । 

vivo v21e 5g price in india amazon   vivo v21e 5g price in india flipkart   vivo v21e 5g features and specifications
VIVO v21e 5g


VIVO v21e 5g price in India


आपको इस VIVO v21e 5g Features and Price की बात करे तो Vivo  ने 8GB + 128GB सिंगल वेरियंट लांच किया है । VIVO v21e 5g Rate 24990 के आस पास है । मोबाइल फोन डार्क पर्ल और सनसेट जेज़ कर दिया है आप मोबाइल की खरीदी अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक और पेटीएम पर से खरीद सकते है ।



VIVO v21e 5g price in India Amazon



VIVO v21e 5g price in India Flipkart



VIVO v21e 5g Features and Specifications


VIVO V21e 5G एंड्राइड मोबाइल में Android 11 बेज्ड  फनटच OS 11.1 पर काम करता है । इसमें 6.44 इंच की फुल  HD+Amoled Display बीके साथ आता है । इसका रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का है । 

Realme Narzo 30 5g Price in India


VIVO v21e 5g Full Specification


VIVO v21e 5g processor एंड्राइड मोबाइल में मीडिया टेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ G57 GPU मिलता है । मोबाइल में 8GB LPDDR4 × रेम के साथ 128 GB का ऑनबोर्ड Storage मिलता है ।मेमोरी कार्ड की मदद से मोबाइल स्टोरेज 1TB तक का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है ।  VIVO कंपनी का कहना है कि उनके सॉफ्टवेयर की मदद से 3GB की एक्स्ट्रा रेम दी गयी है ।


मोबाइल में फ़ोटो और वीडियो ग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी लेंस के साथ 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेन्स ) का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।


कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में 5GB के साथ Wi-Fi, 4G, LTE , Bluetooth GPS, USB टाईप C पोर्ट के साथ दिया गया है । दोस्तो सिक्योरिटी के लिए इसमे फिंगर प्रिंट स्कैनर लॉक दिया गया है । इसके साथ मे अनलॉक Face सपोर्ट दिया गया है ।


VIVO V21e 5G में 4000mAh की बैटरी दी गई है । वो 44वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । VIVO कंपनी का कहना है कि 30 मिनीट में मोबाइल की चार्जिंग 70% तक हो सकती है । VIVO V21e 5G मोबाइल का वजन 167 ग्राम का है । वह 7.67 nm पतला है ।


VIVO v21e 5g Flipkart


दोस्तो आपको VIVO V21e 5G Price and Specification की जानकारी दी है । अगर आपको यह मोबाइल को Buy करना है तो आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट Amazon और Flipkart की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है । और साथ मे और भी जानकरी इस लिंक के जरिये पा सकते है ।


VIVO v21e 5g price in India Amazon



VIVO v21e 5g price in India Flipkart


दोस्तो आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें । जिससे और भी लोगो को इसकी जानकारी प्राप्त हो सकें ।

VIVO v21e 5g features in India - वीवो V21e 5G फीचर्स एंड प्राइस - HindiTechKnow

दोस्तो आज में आपको Digilocker Kaise Use Kare इसकी जानकारी आज में आपको बताने जा रहा हूँ । दोस्तो Digiloker यह एक गवर्मेंट की Application है । आप Digilocker Kaise use kar Sakte hai आप इसके जरिये आपके जरूरी दस्तावेज और डॉक्यूमेंट आईडी Proof को उसमे स्टोर करके रख सकते है । आपको Digilocker में स्टोर हुए डॉक्यूमेंट आईडी प्रूफ को गवर्मेंट के रूप में इसे वैलिड माना जाता है ।

Digilocker kaise use kare - Digilocker का इस्तेमाल कैसे करे ?
Digilocker kaise use kare


Digilocker Kitna Safe Hai ?


दोस्तो Digilocker kitna safe hai यह Digilocker ऐप यह एक फ्री Government App है । आप Digilocker में स्टोर किये गए डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते है । आपका Data इसमे सुरक्षित रहता है । आपके डॉक्यूमेंट और आईडी की कॉपी देने की जरूरत आपको नही पड़ेगी क्योंकि आप इसके लिंक को शेयर Digital locker का link ही दे सकते है । 


DigiLocker App Kaise Use Kare ?


दोस्तो DigiLocker Ka use Kaise Karte Hai आपको इसके लिये उसकी वेबसाइट पर जाकर एक आईडी बनानी पड़ती है । आप पहले digitallocker.gov.in की वेबसाइट पर जाए । दोस्तो आपको आईडी बनाने के लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी ।  इसलिए आपके पास आपका Aadhaar Card होना जरूरी है ।


DigiLocker Ka Use Kaise Kare ?


Digilocker App for documents दोस्तो Digilocker के सारे डॉक्यूमेंट जो अपलोड किए गए है । वह सुरक्षित रहते है , ऐसा सरकार कहती है । क्योंकि Digilocker का जितना भी ऑनलाइन डेटा होता है , वह विदेशी सर्वर पर नही डाला जाता है । और इसके सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए है । साथ ही साथ जो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर है उसमे One Time Password आता हैं। आप उसके जरिये DigiLocker for Documents में Login कर सकते है ।


आप डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाकर आधार के जरिये लॉगिन करने करके पासवर्ड टाईप करेंगे तो उसी समय आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा । उस ओटीपी को वेबसाइट पर डालकर एंटर दबाये । बस यही प्रोसेस हर बार जब आप लॉगिन करेंगे तब आपको यह प्रोसेस करनी है ।


DigiLocker Kaise Use कर सकते है । यह आपको बता चुका हूं । आपको और यह भी बता दु की आप आधार के अलावा ईमेल आईडी के जरिये भी अपना एकाउंट DigiLocker में चालू कर सकते है , लेकिन आप आधार से ही अपना DigiLocker का एकाउंट यूज़ करें तो बहुत अच्छी बात है ।


आपको इस DigiLocker में आपके डॉक्यूमेंट पाने के लिए बस आपको उसका डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना पड़ेगा यानी आपको अगर आपका आधार कार्ड DigiLocker में रखना है तो आपको आपके आधारकार्ड नंबर डालकर आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आ जाता है उसे डालकर आप वेरीफाई करते है तो आपका आधारकार्ड डॉक्यूमेंट इसमे सेव करके रख सकते है । जिसको आप कही पर Digilocker App का इस्तेमाल करके इस डॉक्यूमेंट को यूज़ कर सकते है । बस आपको डॉक्यूमेंट को एक बार वेरीफाई करना होता है । और फिर वह उस डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रखता है । और इसके साथ आप एक्सटर्नल डॉक्यूमेंट भी इसमे स्टोर करके रख सकते है । 


दोस्तो आगे में Digilocker में Registartion Kaise करते है । उसकी जानकारी में आपको देता हूं ।


DigiLocker App में Registration Kaise करें ?


दोस्तो सबसे पहले आपको Google Play Store पर से DigiLocker App डाउनलोड करना है ।


उसके बाद आपको DigiLocker App को ओपन करना है । और उसमे Get Started का बटन होगा उस पर क्लिक करना है ।

Digilocker kaise use kare
Digilocker


जब आप Get Started पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने Sign in के नीचे नया एकाउंट बनाने के किये Create Account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।

Digilocker App Kaise use kare
Digilocker App Kaise use kare


उसके बाद आपको नया पेज दिखेगा उसमे आपकी सभी पर्सनल जानकरी भरनी है । इसमें आपका नाम ,जन्म तारीख , जेंडर , मोबाइल नंबर , आप कोई भी सिक्योरिटी  पिन नंबर , ईमेल आईडी और भी उसके बाद आधार नंबर डालकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है । जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है ।

Digilocker App Kaise use kare
Digilocker App Kaise use kare


दोस्तो आप जब रेजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे तो आप उसके बाद Sign in करके आप अपने डॉक्यूमेंट उसमे स्टोर कर सकते है ।


निष्कर्ष: दोस्तो आज हमने DigiLocker Kaise Use करते है । इसकी जानकारी हमने प्राप्त करी है । आपको ये जानकरी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों को भी इसे शेयर करें । जिससे उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके । 

DigiLocker Kaise Use Kare in Hindi ? - Digilocker का इस्तेमाल कैसे करे ? - hinditechknow

दोस्तो आज में आपको Computer Ke Tips and Tricks के कुछ शानदार ट्रिक के बारे में जानकारी देने जा रहा हु ।


Computer Ke tips in Hindi - कम्प्यूटर बेस्ट ट्रिक Cool टिप्स - hinditechknow
Computer Tips


दोस्तो आप अपने कंप्यूटर में एक पर्सनल डायरी के रूप में यूज़ कर सकते है ।

Computer Ke Trick

दोस्तो आपको अपने कंप्यूटर के Notepad के बारे में खबर तो होगा ही , अगर आप अपने कंप्यूटर में नोटपेड ओपन करेंगे तो आपको उसमे कुछ नही सिर्फ सिम्पल दिखाई देगा । 


Cool Tips for Computer in Hindi


दोस्तो आपको इस Computer Trick के बारे में बता दु की आप उस नोटपेड को खोलकर कुछ टाईप कीजिये फिर उसके बाद आपको उस नोटपेड को किसी भी नाम से सेव करके आपको उसका एक्सटेंड .LOG को लगाकर सेव कर देना है ।


Computer ka Tips in Hindi


दोस्तो अब आप जब भी उसको नोटपेड को ओपन करेंगे तो वो अब नए Date एंड टाइम के साथ ओपन होगा ।

दोस्तो इसमे ये ध्यान हमेशा रखे कि अगर आप उसमे हिंदी टाईप करें तो आपको उसमे सेव करते टाइम Encoding में Unicode को सेलेक्ट करके सेव करना है । और अगर आपको इंग्लिश लिखा उआ सेव करना है तो आपको Encoding में ANSI सेलेक्ट करके सेव करना है ।


अगर काम न करे ये Computer ka Trick तो दोस्तो आप नोटपेड में F5 का बटन दबाएंगे तो उसमे आपको ऊपर डेट और टाइम दोनों Display होगा ।


5 Best Computer Tips and Tricks in Hindi



  • आपके Computer की पूरी कुंडली निकाले ।


दोस्तो इस Computer Trick और Tips की मदद से  अगर आप अपने कंप्यूटर की पूरी कुंडली यानी उसमे सभी इनस्टॉल ऑडियो, विडियो ड्राईवर, ड्राईवर,कंप्यूटर का मॉडल ,बायोस का वर्सन,रेम की सभी जानकारी वो किसी सॉफ्टवेयर को बिना इनस्टॉल किये जानकारी आप उसकी निकाल सकते है । 

Computer ka Tips in Hindi
Computer Ka Tips


Computer Tips and Tricks window 10


दोस्तो आप अपने कम्प्यूटर या किसी भी कंप्यूटर की पूरी जानकारी निकाल सकते है , बस आपको Run कमांड ओपन करना है , आपको दोस्तो Window +R प्रेस करना है , तो उसमें एक Run कमांड ओपन होगा । ओपन होने के बाद आपको उसमे dxdiag.exe टाईप करना है । टाईप करते ही आपको OK बटन पर प्रेस कर देना है उसके बाद  एक न्यू बॉक्स खुलेगा उसमे आपको आपके कंप्यूटर की सभी जानकारी दिखाई देने लगती है ।


Computer Tips Minimize All Window


दोस्तो अगर आपक जिस कंप्यूटर पर काम कर रहे है । और उसमें बहुत सी फ़ाइल और विंडो ओपन है उन्हें आप अगर एक साथ सभी फ़ाइल को मिनीमाइज करना चाहते है तो आप सिर्फ Window+D को प्रेस करना है । उसे प्रेस करने के बाद आप देखेंगे तो आपकी जितनी फ़ाइल जो खुली थी वह सब ऑटोमैटिक मिनीमाइज हो जाएगी और फिर उसके बाद आप सीधा डेस्कटॉप स्क्रीन पर आ जाएंगे ।


Computer Tech Tips


  • एक्टिव Window की स्क्रीन शॉट  कैसे ले ?


दोस्तो अगर आप चाहते है कि आपकी कोई फ़ाइल या कोई विंडो स्क्रीन शॉट लेना है तो आपके      Fn +Print Screen बटन को प्रेस करके उस विंडो का स्क्रीन शॉट भी ले सकते है । दोस्तो एक बात ध्यान रखनी है अगर आपके कीबोर्ड में Fn बटन नही है तो आप Window +Print Screen बटन दबाकर भी आपके Window Screen का Screen शॉट ले सकते है ।


Setup indic phonetic Keyboards in Computer


  • Delete Fully One Word one Time


दोस्तो अगर आप Word में काम कर रहे है और अगर आपको कोई word जो गलत है और उस पूरे वर्ड को एक ही बार मे डिलेट करना है तो आप उसे Ctrl +Backspace बटन से निकाल सकते है ।



  • कम्प्यूटर में Emoji Keyword कैसे लाते है ?

Cool Tips for Computer in Hindi
Computer Emoji



दोस्तो अगर आप टाइपिंग के दौरान Emoji सिम्बोल को लगाने के शौकीन है तो आप अपने कंप्यूटर में आसानी से Emoji को शॉर्टकट कीय से अपने टाइपिंग में ला सकते है । बस आपको Window कीय के साथ मे प्लस पीरियड (डॉट बटन ) का यूज़ करना है ।  Window + . (Period) बटन का प्रेस करेंगे  तो आपके सामने Emoji के सभी Symbol खुल जाते है ।


कम्प्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए ?


Computer Ke tips in Hindi आपको यह पोस्ट कैसी लगी आप कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए । 

Computer Ke tips in Hindi - कम्प्यूटर बेस्ट ट्रिक Cool टिप्स - hinditechknow

भारत मे अफोर्डेबल स्मार्टफोन मेकर Realme ने 24 जून को Realme Narzo 30 5G को लॉन्च करने को कहा । Realme इंडिया का CEO माधव सेठ ने कन्फर्म किया है की कंपनी 2 नए स्मार्टफोन के साथ एक TV भी लॉन्च करेगी । इस इवेंट मे कंपनी Realme narzo 30 सीरीज का 2 स्मार्टफोन और एक 32 इंच TV लॉन्च करेगा ।

Realme Narzo 30 5G

realme-narzo-30-5g-phone-luanch-price-india


realme Narzo 30 Pro 5G (Sword Black, 128 GB)

भारत मे Realme लॉन्चिंग इवेन्ट 24 जून को दोपहर 12:30 को स्टार्ट होगा। नया टीजर के हिसाब से realme नॉर्ज़ा 30 और Realme narzo 30 5G स्मार्टफोन में पंचहोल Dispaly भी मिलेगा । Realme नॉर्ज़ा 30 सीरीज़ पहले कंपनी ने Realme 30 Pro और 30A स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है ।

Realme narzo 30 स्मार्टफोन प्राइस

दोस्तो यह स्मार्टफोन यूरोप मार्किट में पहले से ही लॉन्च हो चुका है । मलेशिया Realme narzo 30 में 6GB की रेम और 128GB वेरियंट की प्राइस 219 यूरो यानी अंदाज से उसकी प्राइस 19400 के आस पास है । यानी भारत मे इसकी कीमत 20000 से कम रख सकती है ।


Poco M3 Pro 5G Price in India


Realme narzo 30 स्पेसिफिकेशन

यूरोप में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन 6.5 इंच की फुल HD डिस्पेलय मिलेगी । उनका रेफ्रेंस रेट 90Hz है । स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए मीडिया टेक हिलिओ G95 Octacore Porcessor मिलता है । मोबाइल में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा साथ मे ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल 16 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Buy On Flipkart

Realme narzo 30 5G स्पेसिफिकेशन

यूरोप लॉन्च हुआ स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD Dispaly के साथ और उसका रेसोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ है । मोबाइल में मीडिया टेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 4GB की रेम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है । मोबाइल में 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है । सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Realme Narzo 30 5G फ़ोन लॉन्च प्राइस इंडिया

दोस्तो Poco M3 Pro 5G price in India Flipkart Low Price में Smarphone आपको Poco कंपनी का मिल रहा है । POCO M3 Pro 5G मोबाइल में Realme Mobile V13 5G Processer की तरह POCO M3 Pro 5G में भी शानदार Processor और शानदार फीचर दिया गया है । दोस्तों Poco M3 Pro 5G कम प्राइस मे अच्छे फीचर के साथ आपको आपको flipkart पर से मिल जाएगा । दोस्तों यह मोबाईल 14 जून 2021 को Flipkart पे लॉन्च होने जा रहा है । मै आपको इस मोबाईल की लिंक नीचे दे रहा हु । आप डायरेक्ट उस लिंक पर क्लिक करके Poco M3 Pro 5G को आप खरीद सकते है ।

Poco M3 Pro 5G price in India Flipkart
Poco M3 Pro 5G



Buy Poco M3 Pro 5G Flipkart


Poco M3 Pro 5G price in India Flipkart

दोस्तो सिक्योरिटी के लिए इसमे साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है । साथ मे 48MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट Camera दिया गया गया है ।


POCO ने भारत मे उसका लेटेस्ट POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है । इस स्मार्टफोन को फरबरी में लॉच हुआ M3 का अपग्रेडेड वर्जन है । इसमें 5G सपोर्ट मिलता है । अब दोस्तो भविष्य में 5G का समय आने वाला है । इसके साथ हाई रेफ्रेंस रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है ।


POCO M3 Pro 5G Price in India

POCO M3 Pro 5G स्मार्टफोन सेल्फी कैमरा के लिये हॉल पंच कटआउट साथ मे आता है । दोस्तो Poco कंपनी यह शाओमी कंपनी से अलग हुई ब्रांड है ।


POCO M3 Pro 5g Price in India एंड लॉन्च


POCO M3 Pro 5g मोबाइल में 4GB+64GB वेरियंट की प्राइस 13999 रुपये के आसपास और 6GB+128GB के स्मार्टफोन की Price 15999 रुपये के आस पास रहेगी । Poco Mobile में ब्लू , पावर ब्लैक और Poco Yellow कलर में स्मार्टफोन उपलव्ध है ।


Poco M3 Pro 5G launched in India


Poco M3 Pro 5G Smartphone की लॉच होने की तारीख 14 जून 2021 को की गई है । यह मोबाइल Flipkart और POCO की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलव्ध हो जाएगा ।


Poco M3 Pro 5G Flipkart


डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर


मोबाइल का डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर ही इस खास बनाता है । यह प्रोसेसर के साथ Redme Note 10 5G , OPPO A55 5G और Realme V13 5G स्मार्टफोन भी इस प्रोसेसर के साथ अवेलेबल है ।


POCO M3 Pro 5G (Power Black, 64 GB)


यह प्रोसेसर Dispaly में कलर एक्सपीरिएंस बढ़ती है । इसके कारण मोबाइल 90Hz रेफ्रेंस रेट मिलता है । इसके कारण मोबाइल में एनीमेशन और गेमिंग की इमेज ब्लर नही होती होती है । जिसके कारण वीडियो , गेमिंग , कनेक्टिविटी और शानदार पावर बैकअप भी मिलता है । कम लाइट में भी इसका सेंसर ऑबजेक्ट पर फोकस करके फ़ोटो कैप्चर करता है । इसमें ड्यूल 5G सपोर्ट है । और इस प्रोसेसर से कम बैटरी कंजप्शन करती है ।


Poco M3 Pro 5G Specification in Hindi

Poco M3 Pro 5G Smartphone में 6.5 इंच की FHD डिस्पेलय । और इसमे एंड्राइड 11 OS के साथ दिया गया है ।


Poco M3 Pro 5G Smartphone में फ़ोटो ग्राफी के लिए 48MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप साथ मे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है ।


मोबाइल में 5000mA की बैटरी है , इसमे 22.5 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है । सेक्युरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है । कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड WiFi , GPS , ब्लूएटूथ, 5.1 USB टाईप सी पोर्ट और 3.5 mm का ऑडियो जैक सहित बहुत ऑप्शन उपलव्ध है ।


दोस्तो यह 14 जून 2021 के दिन 5G सपोर्ट Poco स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है , आप इसको हमारे दिए गए लिंक से आसानी से फ्लिपकार्ट के जरिये Buy कर सकते है ।


दोस्तो और भी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिये हमे Follow कर सकते है । जिससे आपको सभी नोटिफिकेशन आपको पहले मिले ।

Poco M3 Pro 5G Price in India - hinditechknow