Social Items

दोस्तो Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और कैसे निकाले ।

 स्रोत ढूंढे ( find The Source)

आपको सबसे पहले यह जानना है कि ( How to find Keyloggers ) कीलॉगर स्मार्टफोन में किस तरह अंदर दाख़िल होते है । दोस्तो अगर किसी ने आपके डिवाइस का इस्तेमाल किया और फिर उसके अंदर खराब स्क्रिप्ट डाली, तो दूसरा यह है कि थर्ड पार्टी के स्रोतों से आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए ऐप्स में कीलॉगर्स के साथ मैलवेयर भी इंटर था।


Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi



आपको खुद ही इसकी पहचान कर सकते हो  तो कीलॉगर्स को हटाना बहुत आसान हो सकता है।


असामान्य गतिविधियों की जाँच करें ( Check For Unusual Activities )

 


दोस्तो आपको अपने डिवाइस पर हो रही अपरिचित और संगदीद चीजों की जांच करनी चाहिए।  उदाहरण के लिए, कोई भी स्क्रिप्ट या अन्य कुछ ऐसी ऐप आपके डिवाइस को बार-बार रीबूट करने का कारण बन सकती है या स्क्रीन पर कोई भी नंबर दिखाई देने लगता है।


 आपको संदेहस्पद ऐप्स की खोज करनी होगी।  यदि ऐसा कुछ हो रहा है, तो यह एक संकेत है कि कीलॉगर्स आपके डिवाइस पर भारी पड़ रहा है ।


एंटीमैलवेयर का प्रयोग करें  ( Use Antimalware )


दोस्तो आप keyloggers को कैसे निकाल सकते हैं ?  ( How to find Keyloggers ) यह आसान तरीका है, एंटीवायरस ऐप का उपयोग करें और मैलवेयर के लिए स्कैन करें।  अगर एंटीवायरस ऐप को कोई मैलवेयर मिलता है, तो उसे डिलेट कर दें।  और कोई प्रभावित ऐप को खोजे जो मोबाइल  में भी बहुत अधिक डेटा का उपयोग कर रहा है।


Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi



दोस्तो ऐसे ऐप को अनइंस्टॉल करें और फिर अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें।  यह सब निश्चित रूप से आपके स्मार्टफोन में किसी भी कीलॉगर को हटाने में मदद जरूर करेगा ।


दोस्तो  कीलॉगर या स्पाईवेयर ऐप को हटाने के बाद, एक सही एंटीमैलवेयर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना जरूर करना चाहिए ,   हम आपके Android डिवाइस को स्पाइवेयर, कीलॉगर्स आदि जैसे खतरों से और अधिक सुरक्षित रखने के लिए  ( Malwarebytes App ) मालवेयरबाइट्स का उपयोग करने की सलाह दूंगा ।



फ़ाइल मैनेजर की जाँच करें और फ़ोल्डर डाउनलोड करें. (Check File Manager & Download Folder)


दोस्तो  प्रत्येक फ़ोल्डर के लिए फ़ाइल मैनेजर के अंदर देखें और पता करें कि क्या कोई  हिडेन फ़ाइलें कीलॉगर हो सकती हैं, उसे हटा दें।  इसमे कुछ समय लग सकता है, लेकिन आपका डिवाइस आखिर में उपयोग करने लायक  और सुरक्षित हो जाएगा ।


 इसके अलावा, अपने Android के इंस्टॉल किए गए ऐप्स की भी जांच करें।  अगर आपको कोई संदिग्ध ऐप मिले तो उसे जल्द ही अनइंस्टाल कर दे । और फालतू कोई ऐप जो कोई काम की नही उसे इनस्टॉल न करे ।


कीबोर्ड ऐप्स की जांच करें. ( Check the Keyboard Apps )


दोस्तो कीलॉगर आमतौर पर Android के लिए कीबोर्ड ऐप्स पर ज्यादा दिक्कत करते हैं।  ऐसे तो Google Play Store पर उपलब्ध प्रत्येक कीबोर्ड ऐप डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए सही होता है।  लेकिन यदि आप किसी थर्ड पार्टी ( अनसोर्स) कीबोर्ड ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इस ऐप की जाँच करने की आवश्यकता है।


दोस्तो एंड्रॉइड ऐप पर जाएं और असामान्य कीबोर्ड ऐप की जांच करें।  अगर आपको कोई संदिग्ध कीबोर्ड ऐप मिलता है, तो उसे अनइंस्टॉल कर दें।  अनइंस्टॉल करने के बाद,. ( Malwarebytes Application ) मालवेयरबाइट्स के साथ एक पूर्ण स्मार्टफोन स्कैन चलाएँ।


 दोस्तो अब ( Malwarebytes ) सब इस बारे में है कि (How to find Keyloggers ) एंड्रॉइड से छिपे हुए कीलॉगर्स को कैसे हटाया जाए।  आशा है कि आपको यह उपयोगी लगा होगा |

Android में छिपे हुए Keyloggers को कैसे ढूंढें और निकालें | How to find Keyloggers in Hindi

दोस्तो आपको फंड ट्रांसफर करने के लिए कोई दुसरो को ट्रांसफर करने के लिए अभी कई डिजिटल माध्यम से किए जाते है । ( Miss call pay kya hota hai in hindi ) लेकिन यह डिजिटल माध्यम का उपयोग करने के लिये आपको स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है । दोस्तो लेकिन अब आपको स्मार्टफोन के साथ साथ अब आप फीचर फ़ोन यानी जो बिना स्मार्टफोन के सिम्पल फ़ोन के द्वारा भी आप पेमेंट कर सकोगे । Miss call pe kya hota hai in hindi  आप अब मिसकॉल के द्वारा भी पेमेंट को ट्रांसफर कर सकोगे । इस नाम से ही आपको पता चल जाएगा कि सिर्फ आप पेमेंट करने के किये मिसकॉल करना पड़ेगा और फिर ट्रांजेक्शन होगा । ऐसे तो यह सुविधा फीचर फोन की मदद से UPI पेमेंट है । नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI ) यह फीचर फोन से पेमेंट करने के लिए upi 123 pay  की सुविधा को चालू किया गया है । ऐसे में फीचर (साधा ) फ़ोन से आप मिसकॉल करके दुसरो को पेमेंट कर सकते है । Misscall pay kya hota hai in hindi


मिस कॉल पे क्या है ? मिस कॉल पे कैसे करें । miss call pay kya hota hai in hindi
Misscall Pay UPI 123



How to use UPI 123PAY: Call karo. Pay Karo.


मिसकॉल पे की मदद से व्यापारी और दुकानदारो को करने में आता  है , इसमे मोबाइल नंबर पर मिसकॉल देकर पेमेंट किया जाता है । मिसकॉल देने के बाद आपको सामने से कॉल आएगा जिसमे आपको बेनेफिशीयरी का नाम यानी कि जिसको आपको पैसे ट्रांसफर करने है , उसका नाम पूछा जाएगा । इसके बाद आपको कितने रुपये ट्रांसफर करने है उसे आपको एंटर करना है । लास्ट में आपको पिन डालकर पेमेंट किया जाता है । दोस्तो आप जैसे है पिन डालोगे वैसे है पेमेंट हो जाता है । यह पेमेंट उसी तरह ट्रासंफर होती है जिस तरह आप UPI का पेमेंट किया जाता है ।


Miss call pe kya hota hai in hindi


मिसकॉल से कैसे पैसे भेजें ? ( How to make UPI payment through a missed call )


फीचर फोन से मिसकॉल और कालिंग के अलावा एप्पलीकेशन से पेमेंट भी मिलता है , कितने फीचर फोन में पेमेंट ऐप बन चुकी है । यह ऐप इंटरनेट के बिना भी चलती है । आपको सिर्फ फीचर फोन की इस ऐप में रजिस्टर करना पड़ता है । और उसके बाद आसानी से आप पेमेंट का काम चालू कर सकते हो । इसके अलावा IVR और ISSD से भी पेमेंट कर सकते हो , फीचर फोन की मदद से आप दूसरे फोन पर और स्मार्टफोन में भी पैसे भें सकते हो UPI 123 से और लोगो के बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए एक बार आपको फीचर फोन में UPI सेवा के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और UPI पिन जनरेट करने के लिए उसके बाद और किसी भी डिवाइस में आप पैसे भेज सकते है ।  


How to make UPI payment through a Missed call


इंटरनेट के विना भी ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन


इसमे एक बात खास ध्यान रखनी है कि आप आपके दोस्तों या अन्य के फीचर फोन से और आपके बैंक एकाउंट में से पैसे भेज नही सकते हैं । आपको फीचर फोन में आपका UPI आईडी बनाया गया है । इसका उपयोग आपके मोबाइल में ही होगा । जो अगर आपके फीचर फोन का उपयोग करना पड़ेगा । इस प्रकार के नियम छेतरपिंडी के सामने आपको रक्षा प्रदान करता है । जो कोई भी प्रकार की छेतरपिंडी होती है तो आपको समाधान के किये बैंक में समपर्क करना पड़ेगा ।

मिस कॉल पे क्या है ? मिस कॉल पे कैसे करें । miss call pay kya hota hai in hindi

दोस्तो अगर कोई किसान इस योजना का लाभ ले रहे है तो किसान को 31  जुलाई तक PM kisan eKYC Update 2022 करवा लेंनी जरूरी है । पहले यह तारीख 31 मई थी जिस बढ़ाकर अब 31 जुलाई कर दी गई है , आप चाहो तो PM kisan E- KYC भी कर सकते हों , अगर आप ने 31 जुलाई से पहले आपने E-KYC नही की तो किसानों का ग्यारवे हप्ते का 2 हजार रुपये नही मिलेगा ।


PM kisan eKYC Update


घर बैठे PM किसान E KYC कैसे करें ?


दोस्तो आप घर बैठे E  KYC कर सकते है उसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जाकर E KYC कर सकते है । इसके बदले अगर आप PM किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप खुद से घर बैठे E KYC कर सकते है । इसके लिए बस आपके पास आधारकार्ड में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए । लिंक होने के बाद आप लैपटॉप और मोबाइल के जरिये OTP के द्वारा KYC करवा सकते हो ।



दोस्तो अगर आप इस इस योजना में रजिस्टर किया हुआ है तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर आप अपना नाम चैक कर सकते है ।


नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए ।


वेबसाइट में आप फार्मर कोर्नर में जाये आपको उसमे पीएम किसान योजना लाभार्थी की लिस्ट चेक कर सकते है ।


इसके बाद आप राज्य , जिल्ला , ब्लॉक और गांव की जानकरी भरे 


भरने की बाद आप Get report पर क्लिक करना पड़ेगा । यह रिपोर्ट में आप गांव के सभी लाभार्थियों की जानकारी मिल जाएगी । इस लिस्ट में आप अपना नाम भी चेक कर सकते है ।


How to Link Aadhaar with PM Kisan एकाउंट ?


PM किसान योजना में KYC कैसे करें ?


दोस्तो ऑनलाइन KYC के लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए ।


आपको राइट कॉर्नर में KYC का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है । उस पर क्लिक करेगे तो आपको उसमे जो इस योजना का लाभ ले रहे है उनका आधरकार्ड नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर आपको Gate OTP पर क्लिक करना है ।


आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका OTP जाएगा उस OTP को यह भरना है । जिसके बाद आप KYC वेरीफाई हो जाएगा ।


अगर आप ऑनलाइन नही कर सकते तो आप नजदीकी CSC सेंटर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जाकर E KYC कर सकते है । वहाँ पर आपको बॉयोमेट्रिक के द्वारा आप सेंटर से रजिस्टर कर सकते है । आप 31 मई से पहले अपना E KYC वेरिफिकेशन जरूर कर ले ।


CSC सेंटर में आपके फिंगर प्रिंट के द्वारा E KYC किया जा रहा है आपके फिंगर प्रिंट लेकर आपका KYC किया जाता है । आप किसी भी नजदीकी CSC सेंटर जाकर अपना PM किसान E KYC करवा सकते है ।

PM kisan eKYC Update कैसे करें । पीएम किसान योजना में KYC नही की तो हप्ते की रकम नही मिलेगी ।

दोस्तो अगर आप के घर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने पर आपको कॉल करने और रिसीव करने में कोई दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है.  सेलुलर नेटवर्क की वजह से कितनी बार कॉल कनेक्ट नहीं होता हैं. लेकिन अगर आप के घर में Wi-Fi मौजूद है तो आप उसके जरिए कनेक्टिविटी बेहतर कर कॉल रिसीव कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक सिंपल सी सेटिंग का यूज करना होगा. लेकिन यह फीचर आपको सिर्फ स्मार्टफोन में ही देखने मिलेगा. फीचर फोन में आप इस सेटिंग का फायदा नहीं उठा सकते. आइए जानते हैं कैसे आप अपने Android स्मार्टफोन में इस फीचर का यूज करेंगे.


Cellular Network


क्या है Wi-Fi कॉलिंग 


Android और iPhone दोनों में ही आपको Wi-Fi कॉल का फीचर दिया जाता है. इसकी मदद से आप स्मार्टफोन में आ रही नेटवर्क की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके जरिए आप Wi-Fi की मदद से कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. Cellular Signal मौजूद न होने पर आप इनका यूज कर सकते हैं.


घर में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने पर आपको कॉल करने या रिसीव करने में दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है. कमजोर सेलुलर नेटवर्क की वजह से कई बार कॉल कनेक्ट नहीं होते हैं. लेकिन अगर आप के घर में WiFi मौजूद है तो आप उसके जरिए कनेक्टिविटी बेहतर कर कॉल रिसीव कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक सिंपल सी सेटिंग का यूज करना होगा. लेकिन यह फीचर आपको सिर्फ स्मार्टफोन में ही देखने मिलेगा. फीचर फोन में आप इस सेटिंग का फायदा नहीं उठा सकते. आइए जानते हैं कैसे आप अपने android स्मार्टफोन में इस फीचर का यूज करेंगे.


क्या है Wi-Fi कॉलिंग 


Android और iPhone दोनों में ही आपको Wi-Fi कॉल का फीचर दिया जाता है. इसकी मदद से आप स्मार्टफोन में आ रही नेटवर्क की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसके जरिए आप Wi-Fi की मदद से कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. Cellular signal मौजूद न होने पर आप इनका यूज कर सकते हैं.


 


iPhone यूजर्स ऐसे करें इनेबल 


आईफोन में यूजर्स को मोबाइल डेटा का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद Wi-Fi Calling का ऑप्शन यहां आपको दिखाई देगा. यहां क्लिक करें. यह ऑप्शन आपको तब ही मिलता है जब आपका नेटवर्क Wi-Fi calling सपोर्ट करता होगा. इसके बाद आपको Wi-Fi Calling on This Phone का ऑप्शन इनेबल करना है.


Android यूजर्स ऐसे करें इनेबल


अगर आपके पास Android Smartphone है तो आपको फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क एंड इंटरनेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको यहां Wi-Fi Preference का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें. यहां आपको Advanced ऑप्शन दिखेंगे. इसके बाद आप यहां से Wi-Fi Calling इनेबल कर पाएंगे. अगर आपको यह ऑप्शन ढूंढने में परेशानी होती है तो आप सर्च बार में जाकर भी इस ऑप्शन को ढूंढ सकते हैं. 

घर में Cellular Network की है समस्या? WiFi Calling से बन जाएगा काम

 BIS Recruitment 2022 : 300 से ज्यादा भर्ती 19 अप्रैल से शरू हो रही ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 150 जवाब की ऑनलाइन एग्जाम से होगा सेलेक्शन। , 9 मई की छिल्ली तारीख होगी । मोदी सरकार देश में गुजरात , राजस्थान , दिल्ली , छत्तीसगढ़ , हरियाणा , केरल, गोवा , सहित के कई राज्यो में भर्ती के शानदार तक दी जा रही है ।


BIS Recruitment 2022 : 300 से ज्यादा भर्ती 19 अप्रैल से शरू हो रही ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन



केंद्र सरकार की भर्ती में व्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड यानी कि BIS के ग्रुप A , ग्रुप B और ग्रुप C में कुल 337 जगह भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिया है । यह पोस्ट के लिए अर्जी के लिए उम्मीदवारो को ऑफिशियल वेबसाइट http://bis.gov.in पर जाना पड़ेगा । ऑनलाइन आवेदन की लास्ट तारीख 09 मई है ।



बहार पड़ी नोटिफिकेशन में ग्रुप A की भर्ती में डायरेक्टर और असिस्टेंट।डायरेक्टर की जगहों की भर्ती की जा रही है । साथ मे ग्रुप -B में पर्सनल अस्सिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी । और ग्रुप C में स्टेनोग्राफर सीनियर सेकेट्री असिस्टेंट, जूनियर सेकेट्री असिस्टेंट बग़ायत निरीक्षक , टेक्निकल असिस्टेंट ( लेब) , सुथार , वेल्डर , प्लम्बर , फीटर , टर्नर , और इलेक्ट्रीशियन की जगहों की भर्ती की जाएगी ।


उम्र सीमा ( BIS Recruitment 2022 )


ग्रुप A , B और C में इन जगहों के लिए अलग अलग उम्र की सीमा है । कुछ जगहों की भर्ती में उम्र 27 साल है , तो कुछ भर्ती में 30 साल , 35 साल है । और डिरेक्टर पोस्ट की उम्र सीमा ज्यादा से ज्यादा 56 साल है ।


लायकात क्या है ? (BIS Recruitment 2022)


19 अप्रैल से शरू हो रही ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की प्रकिर्या में सुथार , वेल्डर , प्लम्बर , फीटर , टर्नर , और इलेक्ट्रीशियन की जगहों के आवेदन करने वाले उमेदवार के पास ITI की मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट और भर्ती प्रक्रिया की सभी जानकारी आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है । वेबसाइट पर अलग अलग जगहों के लिए शैक्षिक योग्यता , उम्र की मर्यादा, पसंदगी की प्रक्रिया जैसी जानकरी चेक कर सकते है । उमेदवार 19 अप्रैल से https://www.bis.gov.in/index.php/advertisement-for-various-posts-in-bisadvertisement-no-2-2022-estt/ लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है ।


एप्पलीकेशन प्रोसेस और ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए वेबसाइट पर जाए अलग अलग ग्रुप दी गई पोस्ट के लिए BIS की ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जा सकते है । 



BIS Recruitment 2022 की ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करके आप भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है ।

BIS Recruitment 2022 in Hindi : 300 से ज्यादा भर्ती 19 अप्रैल से शरू हो रही ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन

जनवरी और फरबरी में भारत मे ( Top Best Electric Cars ) इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री बड़ी है । इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का साल शुरू होते ही सिर्फ 2 महीने में ही 1 लाख रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार किया है । ( Top Best Selling Electric Cars in Hindi ) इसमें में टाटा मोटर्स की कंपनी टॉप पर रही है । कई वेहिकल्स मैनुफैक्चरिंग कंपनी अब देश मे इलेक्ट्रिक गाडियो को प्रोत्शाहन देने की लोए मार्किट  में सस्ते व्हीकल्स भी लॉन्च कर रही है । अब हम आपको ( Top 5 Best Selling Electric Cars ) सबसे ज्यादा बिक्री हुई इलेक्ट्रिक कार के बारे में आपको बताने जा रहे है ।


Top Best Electric Cars - Top Best Selling Electric Cars in Hindi ,  Best Electric Cars in Indian market
बेस्ट इलेक्ट्रिक कार


Best Electric Cars in Indian Market


टाटा नेक्सन / टाटा टिगोर ( Tata Tigor EV | Tata Nexon EV)


Tata Nexon EV
Image Source - Google | Image By Hindi DriveSparkCC BY 3.0, via Wikimedia Commons

96% का मार्किट शेयर के साथ टाटा इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट में अपना दबदबा मेन्टेन करके रखा है । टाटा की 2 इलेक्ट्रिक कार मॉडल टाटा नेक्सन EV और टाटा टिगोर EV ने फरवरी में 2264 यूनिट की बिक्री हुई है । हो पिछले साल के मुकाबले 421% से भी ज्यादा है । टाटा नेक्सन EV की कीमत रुपये 14.29 से 16.90 लाख (एक्स शोरूम) के आसपास है । और जब कि टाटा टिगोर की प्राइस 11.90 लाख से शुरू होती है । और 13.14 लाख (एक्स शो रूम , दिल्ली ) तक होती है ।


न्यू MG ZS EV (Tata Nexon EV )


MG मोटर इंडिया अभी इंडियन मार्किट में सभी इलेक्ट्रिक 2022 MG ZS EV फेज़लिफ्ट को अपडेट करके एक्सटीरियर डिज़ाइन , सभी रेंज और फीचर्स के साथ लॉन्च की है । यह कार वर्ष 2022 के लिए पहले से एडवांस बिक्री हो गयी है । जिससे ब्रिटिश ऑटो मोबाइल कंपनी ने 2022 MG ZS EV के लिए उसकी बुकिंग बन्द कर दी है । कंपनी इस वर्ष के अंत तक SUV की बुकिंग शुरु कर सकती है ।


Top Electric Cars in Indian market


MG मोटर्स यह कार की एक्ससिस और एक्सक्यूलुसिव आई एम फूल 2 वेरिएंट लॉन्च की है । जब एक्ससाइट वेरिएंट की प्राइस रुपए 21.99 लाख ( एक्स शो रूम) है , जबकी एक्सक्लूसिव वेरिएंट की प्राइस 25.88 लाख  ( एक्स शोरूम ) है इलेक्ट्रिक कार सर्फ 8 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है ।



महिंद्रा e-वेरिटो ( Mahindra eVerito )


महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक सिडैन e-वेरिटो में ( Top Best Selling Electric Cars ) फरवरी 2022 मे पिछले वर्ष की बराबर 20% का प्राइस ज्यादा देखने को मिला है । इसकी प्राइस 12.67 लाख रुपये है । और ये 13.03 लाख रुपये (एक्स शो रूम , दिल्ली ) तक है ।


BYD e6 


Byd e6 इलेक्ट्रिक vgx MPV चीन का BYD auto के द्वारा प्रोडक्शन किया जाता है । यह कार भारत मे मात्र फ्लीट ऑपरेटर के पास से खरीद सकते है । कंपनी ने फरवरी महीने में इलेक्ट्रिक MPV BYD e6 के 10 यूनिट की बिक्री की है । इस कार की क़ीमत 29.15 लाख रुपये ( एक्स शोरूम ) है ।


Audi e-tron Price in India


ऑडी E-ट्रॉन ( Audi e-tron ) 


लीडिंग लक्ज़री कार मैनुफैक्चरिंग में से एक ऑडी 2021 के अंत मे Audi etron लॉन्च करी है । कंपनीने फरवरी में लगभग 7 यूनिट की बिक्री की थी , जो की कॉम्पिटिटर मर्सडीज़ , जगुआर और पोर्शे से भी ज्यादा है । ऑडी ने  नवी E-ट्रॉन की क़ीमत रुपये 1 करोड़ रखी है । और भारतमे इसकी क़ीमत 1.18 करोड़ है ।


E-Amrit Portal kya hai ?


Hyundai Kona Electric Electric Car Price in India 2022



हुंडई कोना इलेक्ट्रिक ( Hyundai Kona Electric )

कंपनी कोना EV का 7 यूनिट औड़िकी बराबरी पर बिक्री कर चुकी है । टाटा नेक्सन EV और MG ZS EV जैसी कार के कारण इस मार्किट में कॉम्पीटिसन मिल रही गई । Hyundai ने कोना इलेक्ट्रिक की क़ीमत रुपये 23.79 लाख रखी है । जो रुपये 23.98 लाख ( एक्स शोरूम , दिल्ली) आसपास है ।

Top Best Selling Electric Cars in Hindi - बेस्ट इलेक्ट्रिक कार

दोस्तो आज आपको PDF से Password कैसे हटाये ( PDF File ke Password ko kaise hateye ) इसकी जानकारी देने जा रहा हूँ । जब भी हमे आधरकार्ड या कोई डॉक्यूमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करते है तो वह फ़ाइल पासवर्ड प्रोटेक्ट होती है ।  जब आप PDF शेयर करते है , तब आपको पासवर्ड से प्रोटेक्ट फ़ाइल का पासवर्ड शेयर करना पड़ता है । इसलिए दोस्तो आप पासवर्ड को आसानी से निकाल सकते है । पासवर्ड आसानी से आप निकाल सकते है ।


PDF File ke Password ko kaise hateye
PDF से पासवर्ड कैसे निकालें 

PDF File ke Password ko kaise निकालें ?

PDF में से पासवर्ड कैसे निकालें ?


कंप्यूटर या लैपटॉप पर  PDF फ़ाइल को गूगल ड्राइव , क्रोम या कोई सॉफ्टवेयर  में ओपन करें ।


पहली बार फ़ाइल खोले तब उसमें पासवर्ड डालना पड़ता है ।


फ़ाइल ओपन हो तब उसके बाद प्रिंट कमांड  (Ctrl+P) दे । प्रिंटर ऑप्शन में जाकर  'Save as PDF ' पर टेब करें ।


PDF से Password कैसे हटाये - PDF File ke Password ko kaise hateye
PDF से Password कैसे हटाये


इस ट्रिक से आप पासवर्ड वगर की डुप्लीकेट फ़ाइल सेव कर सकते है ।


PDF से Password कैसे हटाये - PDF File ke Password ko kaise hateye


दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी कृपया मुझे कॉमेंट जरूर करे । और इसे शेयर करे । 

PDF से Password कैसे हटाये - PDF File ke Password ko kaise hateye