Social Items

घर बैठे अपने दोस्त के कंप्यूटर को कन्ट्रोल करें ।

क्या आप remote desktop के बारे में जानते हैं ?

 

 Internet के द्वारा दो अलग अलग computer को एक साथ जोड़ने की प्रक्रिया को remote desktop कहते हैं ! remote desktop में software के द्वारा दो अलग अलग computer को जोड़ा जाता है ! remote desktop का इस्तेमाल एक शहर या देश से दुसरे शहर या देश के किसी कंप्यूटर के software में हुई परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है ! remote desktop में एक computer के स्क्रीन को दुसरे computer के साथ शेयर किया जाता है ! remote desktop के द्वारा दुनिया में कही से आप अपने computer को कन्ट्रोल कर सकते हैं !

 

Remote access to a computer कैसे काम करता है ?

Remote desktop के लिए internet की दुनिया में बहुत सारे remote desktop free software download के लिए उपलब्ध हैं ! Teamviewer, Chrome Remote DesktopMicrosoft Remote Desktop जैसे बहुत सारे software हैं जिनके मदद से आप अपने computer को दूर बैठे कन्ट्रोल (remote access) कर सकते हैं ! remote desktop connection का इस्तेमाल करने के लिए दोनों computer में एक ही remote access software का इंस्टाल होना ज़रूरी है और दोनों कंप्यूटर में इन्टरनेट का होना भी ज़रूरी है ! एक कंप्यूटर के remote access software को remote desktop client कहते हैं जब की दुसरे कंप्यूटर के remote support software को remote desktop host कहते हैं !

कोई टिप्पणी नहीं