Aadhar Card Free Update last date : आधार कार्ड के बारे में आपको जानकारी देते हुए मैं यह कह सकता हूँ कि अब आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने का और समय मिल गया है। अब 14 जून 2024 तक आप अपने आधार कार्ड में बिना किसी पैसे के अपडेट करवा सकते हैं। यह अवसर विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जिन्होंने पिछले 10 सालों में अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है।
Aadhar Card Free Update - आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की लास्ट डेट फिर बढ़ी
![]() |
| Aadhar |
आधार कार्ड आजकल लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपकी पहचान हो जाती है। अब आप इसे अपडेट करवा सकते हैं और अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और फोटो को अपडेट करवा सकते हैं।
Aadhar Card, Free Update, Last Date Extension, UIDAI (Unique Identification Authority of India), Address Proof, Name Update, Date of Birth Update
अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। वहां आपको कुछ फॉर्म भरने के बाद आपकी जानकारी अपडेट की जाएगी। यदि आप चाहें तो आप इसका ऑनलाइन प्रक्रिया भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको myAadhar पोर्टल पर जाकर अपडेट करवाना होगा।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
आधार कार्ड में अड्रेस अपडेट करने के लिए myAadhaar पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस प्रोसेस में कोई परेशानी आती है, तो आप ऑफलाइन भी डिटेल्स अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा।
ये स्टेप्स करें फॉलो
- आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
- अपना आधार नंबर टाइप करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- आपके सामने तमाम ऑप्शंस का एक पेज खुलेगा, आपको ‘ऑनलाइन अपडेट सर्विसेज' पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Update Aadhar Online पर जाएं। यहां आप नाम, अड्रेस ऑफ डेटा आदि में बदलाव कर सकते हैं। Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करें।
- आपके सामने नई विंडो आएगी। यहां क्लिक करके आप नाम और अड्रेस अपडेट करने के लिए प्रोसेस कर सकते हैं। ‘अड्रेस' पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- अब जो विंडो आपके सामने आएगी, उसमें आपका मौजूदा अड्रेस होगा। विंडो में नीचे की तरफ जाने पर नए अड्रेस की डिटेल भरने का ऑप्शन मिलेगा।
- अड्रेस अपडेट करने के लिए आपको एक वैलिड सपोर्टिंग डॉक्युमेंट देना होगा। इनमें वोटर आईडी, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, स्कूल आईडी कार्ड आदि शामिल हैं। डॉक्युमेंट को मैनुअली या डिजिलॉकर से अपलोड किया जा सकता है।
इसी प्रकार आगे के स्टेप्स फॉलो करने होंगे और पेमेंट तक का प्रोसेस पूरा करना होगा। क्योंकि हमें अड्रेस नहीं बदलवाना था, इसलिए हमने आगे के स्टेप्स फॉलो नहीं किए।
जानकारी के अनुसार, आपको अपडेट करवाने के बाद आपको एक URN मिलेगा जिसकी मदद से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।"
OnePlus Nord Buds CE Price सिर्फ भारत मे लॉन्च किया है इससे पहले TWS ( OnePlus EarBuds true wireless stereo ) Buds लॉंच किया था । OnePlus Nord Buds CE launched in India 4 अगस्त दिन के 12 बजे OnePlus की ऑफिसियल वेबसाइट , OnePlus App , फ्लिपकार्ट और OnePlus एक्सपेरिएंस स्टोर और अन्य ऑफलाइन पार्टनर के द्वारा आप खरीद सकते है । OnePlus Nord Buds CE Price 2299/- है । और इसमे 2 तरह के कलर में उप्लवद होगा । मिस्ट्री ग्रे और मूनलाइट वाइट कंपनी ने पहले अप्रैल 2022 One Plus नोर्ड बड्स को लॉन्च किया था ।
![]() |
| Image Source: OnePlus.in |
OnePlus Nord Buds CE 13.4mm टाईटेनियम डायनेमिक ड्राइवर के साथ आएगा । इसमे Bass भी अच्छा है । जो आपको एक अच्छा म्यूजिक एक्सपीरियंस भी आपको होगा । यह कंपनी का दावा है । यह एरबड्स चार एक्वेलाइज़र मोड के साथ आता है । जिसे की बॉस , सेरेनेड बैलेंस और जेंटल OnePlus ने दावा किया है कि 10 मिनिट के चार्जिंग से आप 81 मिनिट तक आप म्यूजिक का आनंद उठा सकते है । OnePlus Nord Buds CE यह ब्लूटूथ 5.2 से भी सज्ज है । इस बड्स में गेमिंग मोड भी है । बड्स को तीन बार टेप करके इस मोड को एक्टिव कर सकते है ।
![]() |
| Image Source: OnePlus.in |
OnePlus Nord Buds CE भी OnePlus स्मार्टफोन यूजर के लिए OnePlus फ़ास्ट पेर सुविधा के साथ दिया गया है । जब भी अन्य स्मार्टफोन यूजर OnePlus स्मार्टफोन जैसे ऑडियो एक्सपीरियंस लेने के किये Hey Melody एप्पलीकेशन डाउनलोड कर सकते है । Nord बड्स CE में IPX4 रेटेड टेक्नोलॉजी है । जो पानी और पसीने से बड्स को सुरक्षित रखता है ।
OnePlus Nord Buds CE को आप Flipkart की वेबसाईट से भी खरीद सकते है , मै आपको नीचे डायरेक्ट लिंक दे रहा हु ।
Shram yogi Mandhan Yojana Kya Hai || मानधन योजना में अप्लाई कैसे करें? || प्रधान मंत्री श्रमयोगी मानधन एक सरकारी योजना है जो असंगठित श्रमिकों (यूडब्ल्यू) ( दिहाड़ी मजदूर ) जो अपने रोजमर्रा मजदूरी या जिनका पीएफ ESIC नही हो वो लोगो की वृद्धावस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए है।
[PMSYM] प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
( Pradhan Mantri Mandhan yojana in Hindi )
असंगठित श्रमिक (UW) ज्यादातर घर पर काम करने वाले, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, खुद के अकाउंट वर्कर के रूप में लगे हुए हैं। कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, दृश्य-श्रव्य श्रमिक या समान अन्य व्यवसायों में काम करने वाले श्रमिक। देश में ऐसे करीब 42 करोड़ असंगठित कामदार हैं।
दोस्तो यह Pradhan Mantri Mandhan yojana Registration एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है जिसके तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु हो जाने के बाद 3000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन राशि प्राप्त होगी और यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो लाभार्थी का पति या पत्नी 50% प्राप्त करने का हकदार होगा। परिवार पेंशन के रूप में पेंशन। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है।
दोस्तो इस PM mandhan yojana details योजना की परिपक्वता पर, एक व्यक्ति 3000/- रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा। 3000/-. पेंशन राशि पेंशन धारकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं की सहायता करने में मदद करती है।
यह योजना असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को एक श्रद्धांजलि है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान करते हैं।
18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये के बीच मासिक योगदान देना होगा। यह राशि उनके उम्र के आधार पर तय की गई है ।
एक बार जब आवेदक 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है, तो वह पेंशन राशि का दावा कर सकता है। प्रत्येक माह एक निश्चित पेंशन राशि संबंधित व्यक्ति के पेंशन खाते में जमा की जाती है।
मानधन के लिए कौन आवेदन कर सकता है? ( Pradhan mantri mandhan yojana registration )
PM Mandhan yojana details in Hindi
Shramyogi mandhan yojana प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन पात्रता मापदंड
- असंगठित कामगार (यूडब्ल्यू) के लिए
- प्रवेश आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- उनकी मासिक आय 15000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए
Shram yogi mandhan yojana प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन पात्र नही है
- संगठित कामदार के लिए नही है जिनका एकाउंट
- संगठित क्षेत्र में कार्यरत (EPFO/NPS/ESIC के सदस्य) नहीं होना चाहिए
- एक आयकर दाता जो इनकम टैक्स रिटर्न भरते हो
Shram yogi mandhan yojana डॉक्यूमेंट पास होना चाहिए
- आधार कार्ड
- IFSC के साथ बचत बैंक खाता / जन धन खाता संख्या
रुपये की सुनिश्चित पेंशन। 3000/- माह स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना
भारत सरकार द्वारा राशि का योगदान
Shramyogi Mandhan Yojana पात्र लाभार्थी की मृत्यु पर परिवार को लाभ
पेंशन की प्राप्ति के दौरान, यदि पात्र लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उसका पति या पत्नी ऐसे पात्र लाभार्थी द्वारा प्राप्त पेंशन का केवल पचास प्रतिशत प्राप्त करने का हकदार होगा, जैसे कि पारिवारिक पेंशन और ऐसी पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर ही लागू होगी।
Shram yogi Mandhan Yojana अपंगता पर लाभ फ़ॉर डिसिविलिटी
यदि पात्र लाभार्थी ने नियमित योगदान दिया है और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने से पहले किसी भी कारण से स्थायी रूप से अक्षम हो गया है, और इस योजना के तहत योगदान जारी रखने में असमर्थ है, तो उसका पति या पत्नी नियमित रूप से भुगतान करके योजना के साथ जारी रखने का हकदार होगा। इस तरह के लाभार्थी द्वारा जमा किए गए अंशदान का हिस्सा, पेंशन फंड द्वारा वास्तव में अर्जित ब्याज या बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो, प्राप्त करके योजना से बाहर निकलें या योजना से बाहर निकलें।
Shramyogi Mandhan Yojana पेंशन योजना छोड़ने पर लाभ ( पेंशन बीच मे छोड़ने पर )
यदि कोई पात्र लाभार्थी उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष से कम की अवधि के भीतर इस योजना से बाहर निकलता है, तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ वापस किया जाएगा।
यदि कोई पात्र लाभार्थी उसके द्वारा योजना में शामिल होने की तिथि से दस वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी करने के बाद, लेकिन साठ वर्ष की आयु से पहले बाहर निकलता है, तो उसके योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ वापस किया जाएगा, जैसा कि वास्तव में है पेंशन फंड द्वारा अर्जित या उस पर बचत बैंक ब्याज दर पर ब्याज, जो भी अधिक हो।
लाभार्थी की म्रत्यु होने के बाद ( Shramyogi mandhan yojana )
यदि किसी पात्र लाभार्थी ने नियमित अंशदान दिया है और किसी कारण से उसकी मृत्यु हो गई है, तो उसका जीवनसाथी बाद में नियमित अंशदान का भुगतान करके योजना को जारी रखने का हकदार होगा या ऐसे लाभार्थी द्वारा भुगतान किए गए अंशदान के हिस्से को संचित ब्याज के साथ प्राप्त करके उसे बाहर निकालने का हकदार होता है ।
दोस्तो जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या उस पर बचत बैंक की ब्याज दर, जो भी अधिक हो, द्वारा अर्जित किया गया हो लाभार्थी और उसके पति या पत्नी की मृत्यु के बाद, राशि को वापस राशि में जमा किया जाएगा।
मानधन योजना में अप्लाई कैसे करें? || Pradhan Mantri Mandhan yojana registration Online
स्टेप 1:
इच्छुक व्यक्ति पास के ( CSC ) सीएससी केंद्र यानी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है ।
या फिर आप भी इस वेबसाइट के जरिये रेजिस्ट्रेशन कर सकते है ।
Shramyogi Mandhan yojana CSC login
स्टेप 2:
फॉर्म भरने की प्रक्रिया के लिए आवश्यक शर्तें निम्नलिखित हैं:
आधार कार्ड
( IFSC ) आईएफएससी कोड के साथ बचत/जन धन बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक या चेक बुक /बुक या बैंक खाते का स्टेटमेंट के रूप में बैंक विवरण की प्रति)
स्टेप 3:
आपको सर्वप्रथम जो राशि है वह कैश में देनी होगी सर्विस सेंटर के VLE को CSC सेंटर नकद में प्रारंभिक योगदान राशि ग्राम स्तरीय उद्यमी (वीएलई) को दी जाएगी।
स्टेप 4:
वीएलई प्रोसेस के लिए आधार कार्ड पर आधार संख्या, लाभार्थी का नाम और जन्म तारीख को ऑनलाइन -इन करना है ।
स्टेप 5:
वीएलई बैंक खाता की जानकारी , मोबाइल नंबर, ईमेल , एड्रेस और जीवनसाथी (यदि कोई हो) और नामांकित ( नॉमिनी ) जैसे विवरण भरकर ऑनलाइन पंजीकरण को पूरा करना पड़ेगा ।
स्टेप 6:
लाभार्थी की पात्रता शर्तों के लिए स्वयम सेल्फ डिक्लेरेशन किया जाएगा।
स्टेप 7:
सिस्टम लाभार्थी की आयु के अनुसार मासिक प्रीमीयम का ऑटो गणना करेगा।
स्टेप 8:
लाभार्थी वीएलई ( CSC ) सेंटर को पहली सदस्यता राशि को कैश भुगतान करेगा।
स्टेप 9:
लाभार्थी नामांकन फॉर्म को सह ऑटो डेबिट मैंडेट फॉर्म मुद्रित किया जाएगा और आगे लाभार्थी द्वारा सिग्नेचर किया जाएगा। वीएलई इसे स्कैन करेगा और सिस्टम में अपलोड करेगा। ( उसके बाद नेक्स्ट महीने से प्रीमियम लाभार्थी के बैंक खाते से ऑटो डेबिट हो जाय करेगा ।
स्टेप 10:
एक अद्वितीय श्रम योगी पेंशन खाता संख्या (स्पैन) उत्पन्न होगी और श्रम योगी कार्ड मुद्रित किया जाएगा।
इंस्टाग्राम ( Instagram) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है , यूजर अब अपनी कोई भी रील या पोस्ट को पिन कर सकते है । ( Top New Instagram Updates and Features in 2022 ) रील या पोस्ट को जब आप पिन करेंगे तो वो 3 पोस्ट आपकी टाइमलाइन पर सबसे ऊपर दिखाई देगी । Instagram New Update 2022 यह फेसबुक और टिकटोक और ट्विटर पर पहले से ही दी गयी है ।
![]() |
| Instagram New Update |
यूजर कंटेंट भी फ़िल्टर कर सकेंगे | Instagram Download 2022| Latest Version
इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च करते है , ( Instagram Download ) यूजर अब आपकी कोई रील या पोस्ट को पिन कर सकते है । रील या अथवा पोस्ट पिन करने के बाद आपकी 3 पोस्ट हमेशा टाइम लाइन पर सबसे ऊपर दिखाई देगी । यह फीचर्स ट्विटर , टिक टोक और फेसबुक पर पहले से है ।
Top New Instagram Updates and Features in 2022
इंस्टाग्राम पोस्ट को पिन करने की प्रोसेस
Instagram New Update 2022 यूजर कंटेंट भी फ़िल्टर
न्यूड और विओलंट कंटेंट फ़िल्टर फीचर
जो आपको न्यूड और वायोलंट कंटेंट से परेशान है तो आपको इंस्टाग्राम में फ़िल्टर का उपयोग करके आप फीचर को अनेवल करके आप उपयोग कर सकते है , इसके लिए सबसे पहले आप अपनी प्रोफाइल पर जाए , ऊपर राइट कार्नर पर तीन लाइन वाले टैब पर क्लिक करें। उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें और एकाउंट पर जाए और ' सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल ' पर क्लिक करे । इसके बाद आप सेंसिटिव कंटेंट फिल्टर कर सकेंगे ।
Instagram Download 2022 | Latest Version
दोस्तो अगर आप का एकाउंट पब्लिक है । तो आपको 3 ऑप्शन मिलेगा अल्लोव ( Allow ) , लिमिट ( Limit ) और लिमिट इवन मोर ( Limit Even More ) जो आपके एकाउंट प्राइवेट है तो लास्ट के 2 ऑप्शन दिखाई देंगे । अगर आप Allow पर क्लिक करने के बाद लिमिटिड कंटेंट सजेस्ट दिया जाएगा । ( Top New Instagram Updates 2022 in Hindi ) इसके साथ लिमिट इवन मोर सेलेक्ट करने के बाद इंस्टाग्राम आपको सेंसिटिव कंटेंट सजेस्ट नही करेगा ।
दोस्तो अगर कोई किसान इस योजना का लाभ ले रहे है तो किसान को 31 जुलाई तक PM kisan eKYC Update 2022 करवा लेंनी जरूरी है । पहले यह तारीख 31 मई थी जिस बढ़ाकर अब 31 जुलाई कर दी गई है , आप चाहो तो PM kisan E- KYC भी कर सकते हों , अगर आप ने 31 जुलाई से पहले आपने E-KYC नही की तो किसानों का ग्यारवे हप्ते का 2 हजार रुपये नही मिलेगा ।
घर बैठे PM किसान E KYC कैसे करें ?
दोस्तो आप घर बैठे E KYC कर सकते है उसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जाकर E KYC कर सकते है । इसके बदले अगर आप PM किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप खुद से घर बैठे E KYC कर सकते है । इसके लिए बस आपके पास आधारकार्ड में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए । लिंक होने के बाद आप लैपटॉप और मोबाइल के जरिये OTP के द्वारा KYC करवा सकते हो ।
दोस्तो अगर आप इस इस योजना में रजिस्टर किया हुआ है तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर आप अपना नाम चैक कर सकते है ।
नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए ।
वेबसाइट में आप फार्मर कोर्नर में जाये आपको उसमे पीएम किसान योजना लाभार्थी की लिस्ट चेक कर सकते है ।
इसके बाद आप राज्य , जिल्ला , ब्लॉक और गांव की जानकरी भरे
भरने की बाद आप Get report पर क्लिक करना पड़ेगा । यह रिपोर्ट में आप गांव के सभी लाभार्थियों की जानकारी मिल जाएगी । इस लिस्ट में आप अपना नाम भी चेक कर सकते है ।
How to Link Aadhaar with PM Kisan एकाउंट ?
PM किसान योजना में KYC कैसे करें ?
दोस्तो ऑनलाइन KYC के लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए ।
आपको राइट कॉर्नर में KYC का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है । उस पर क्लिक करेगे तो आपको उसमे जो इस योजना का लाभ ले रहे है उनका आधरकार्ड नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर आपको Gate OTP पर क्लिक करना है ।
आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका OTP जाएगा उस OTP को यह भरना है । जिसके बाद आप KYC वेरीफाई हो जाएगा ।
अगर आप ऑनलाइन नही कर सकते तो आप नजदीकी CSC सेंटर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर पर जाकर E KYC कर सकते है । वहाँ पर आपको बॉयोमेट्रिक के द्वारा आप सेंटर से रजिस्टर कर सकते है । आप 31 मई से पहले अपना E KYC वेरिफिकेशन जरूर कर ले ।
CSC सेंटर में आपके फिंगर प्रिंट के द्वारा E KYC किया जा रहा है आपके फिंगर प्रिंट लेकर आपका KYC किया जाता है । आप किसी भी नजदीकी CSC सेंटर जाकर अपना PM किसान E KYC करवा सकते है ।
BIS Recruitment 2022 : 300 से ज्यादा भर्ती 19 अप्रैल से शरू हो रही ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन 150 जवाब की ऑनलाइन एग्जाम से होगा सेलेक्शन। , 9 मई की छिल्ली तारीख होगी । मोदी सरकार देश में गुजरात , राजस्थान , दिल्ली , छत्तीसगढ़ , हरियाणा , केरल, गोवा , सहित के कई राज्यो में भर्ती के शानदार तक दी जा रही है ।
केंद्र सरकार की भर्ती में व्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड यानी कि BIS के ग्रुप A , ग्रुप B और ग्रुप C में कुल 337 जगह भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिया है । यह पोस्ट के लिए अर्जी के लिए उम्मीदवारो को ऑफिशियल वेबसाइट http://bis.gov.in पर जाना पड़ेगा । ऑनलाइन आवेदन की लास्ट तारीख 09 मई है ।
बहार पड़ी नोटिफिकेशन में ग्रुप A की भर्ती में डायरेक्टर और असिस्टेंट।डायरेक्टर की जगहों की भर्ती की जा रही है । साथ मे ग्रुप -B में पर्सनल अस्सिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी । और ग्रुप C में स्टेनोग्राफर सीनियर सेकेट्री असिस्टेंट, जूनियर सेकेट्री असिस्टेंट बग़ायत निरीक्षक , टेक्निकल असिस्टेंट ( लेब) , सुथार , वेल्डर , प्लम्बर , फीटर , टर्नर , और इलेक्ट्रीशियन की जगहों की भर्ती की जाएगी ।
उम्र सीमा ( BIS Recruitment 2022 )
ग्रुप A , B और C में इन जगहों के लिए अलग अलग उम्र की सीमा है । कुछ जगहों की भर्ती में उम्र 27 साल है , तो कुछ भर्ती में 30 साल , 35 साल है । और डिरेक्टर पोस्ट की उम्र सीमा ज्यादा से ज्यादा 56 साल है ।
लायकात क्या है ? (BIS Recruitment 2022)
19 अप्रैल से शरू हो रही ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की प्रकिर्या में सुथार , वेल्डर , प्लम्बर , फीटर , टर्नर , और इलेक्ट्रीशियन की जगहों के आवेदन करने वाले उमेदवार के पास ITI की मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट और भर्ती प्रक्रिया की सभी जानकारी आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है । वेबसाइट पर अलग अलग जगहों के लिए शैक्षिक योग्यता , उम्र की मर्यादा, पसंदगी की प्रक्रिया जैसी जानकरी चेक कर सकते है । उमेदवार 19 अप्रैल से https://www.bis.gov.in/index.php/advertisement-for-various-posts-in-bisadvertisement-no-2-2022-estt/ लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है ।
एप्पलीकेशन प्रोसेस और ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए वेबसाइट पर जाए अलग अलग ग्रुप दी गई पोस्ट के लिए BIS की ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जा सकते है ।
BIS Recruitment 2022 की ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करके आप भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है ।
दोस्तो अगर आप भी ( LIC ) लाइफ इन्शुरन्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के LIC IPO Policyholders भरना चाहते है तो आप को एडवांस रिज़र्वेशन यानी जो पॉलिसी धारक है और जिनको IPO में इंटरेस्ट है तो वह LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर से अपना पैनकार्ड लिंक करवा सकते है । क्योंकि LIC अगले महीने मार्च में IPO लॉन्च करने जा रहा है ।
LIC IPO For Policyholders Pan Link Kaise kare ?
LIC के IPO में 31,62,49,885 शेयर मार्केट में लॉन्च करेगी जो कि 5% का हिस्से के आस पास है । उसमें से 10% यानी 3.16 करोड़ शेयर ऐसे होंगे जो LIC अपने पालिसी धारकों के लिए रिज़र्ब रखेगी । यानी जिसके पास LIC की पालिसी है । उसका फायदा उनको मिलेगा जिससे पॉलिसी धारकों के लिए शेयर अलॉटमेंट की शक्यता बढ़ जाएगी ।
LIC के द्वारा फ़ाइल किया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस ( DRHP) अहेवाल के हिसाब से अगर कोई पॉलिसी धारक 28 फरवरी 2022 से पहले अपना खुद का पैनकार्ड अपडेट नही करेगा तो उसे IPO में रिजर्वेशन नही दिया जाएगा ।
यहां आपको LIC पोर्टल पर पान नंबर अपडेट करने की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी ।
LIC की वेबसाइट पर जाना है । उसमें आपको आपकी ईमेल आईडी , पान , मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ और पॉलिसी नंबर भरना है ।
उसके बार आपको कैप्चा बॉक्स में कैप्चा भरना है । उसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP के लिए रिक्वेस्ट करनी है ।
उसके बाद जब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आये तब आपको OTP भरकर सबमिट करना है ।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद रेजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने का मैसेज आ जायेगा ।
पान अपडेट है कि नही उसका स्टेटस चेक करने की प्रोसेस
LIC की वेबसाइट अथवा लिंक कर क्लिक करें ।
पॉलिसी नंबर , डेट ऑफ बर्थ और पान इन्फॉर्मेशन और साथ मे कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
उसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपकी पॉलिसी के साथ पैनकार्ड लिंक है कि नही ।
ऑनलाइन डिमैट एकाउंट कैसे खोले ?
दोस्तो अगर आपके पास डिमैट एकाउंट नही है तो आपको डिमैट एकाउंट खुलवा लेना चाहिए क्योंकि अगर आपके पास डिमैट एकाउंट ही नही रहेगा तो आप LIC तो क्या कोई भी शेयर को खरीद और बेच नही सकते है । आपको शेयर खरीदने और बेचने के लिए डिमैट एकाउंट का होना जरूरी है । डिमैट एकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए आपके पास आधरकार्ड , पैनकार्ड , और एक ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर होना जरूरी है जिसके द्वारा आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे डिमैट एकाउंट खोल सकते है ।
मैं आपको नीचे Upstox की लिंक शेयर कर रहा हु उस लिंक से आप Upstox की ऐप डाउनलोड करके आसानी से अपने मोबाइल के जरिये डिमैट एकाउंट खोल सकते है ।
दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर और लाइक जरूर करे और भी कोई जानकारी आपको चाहिए तो हमे कॉमेंट जरूर लिखे ।








