Social Items


पिन या पैटर्न लॉक भूल गए  एंड्रॉइड स्मार्टफोन को सिर्फ 1 मिनिट में अनलॉक करने की टिप्स
सामान्य रूप से देखा जाए तो हम सब अपने स्मार्टफोन की सेफ्टी के किये स्क्रीन पर पासवर्ड या पैटर्न लॉक रखते ही है, आज कल तो फेस लॉक भी लोग यूज़ करने लगे है, ऐक्सपर्ट के कहने पर तो पिन या पैटर्न लॉक ही बहुत सेफ होते है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम स्मार्टफोन का पासवर्ड भूल जाते है, इसलिए नीचे दिए गए टिप्स ओर ट्रिक से स्मार्टफोन को कैसे अनलॉक करे।

सबसे पहले कोई दुशरे फ़ोन या फिर कम्प्यूटर से जिसमे इंटरनेट चालू हो उसमे आप गूगल में जाकर 

htts://myaccount.google.com/find your phone guide यू आर एल टाइप करें, या फिर गूगल में जाकर आप find your fone ओर फिर जिस स्मार्टफोन का लोक ओपन करना है उस फोन की email id से लॉगिन करे ।
लॉगिन करने के बाद आपको स्मार्टफोन की लिस्ट मिल ही जाएगी जिसमें आपका gmail एकाउंट लॉगिन है वह स्मार्टफोन सलेक्ट करो जिसे आप अनलॉक करना चाहते हो।
अब तुम्हरे स्क्रीन पर लॉक योर फोन का ऑप्शन आएगा , जिसमे आप नया पासवर्ड लॉक या पिन नंबर इंटर करे, उसके बाद आपका स्मार्टफोन का पासवर्ड ओर पिन चेंज हो जाएगा, इस तरह फोन को अनलॉक हो जाएगा लेकिन अनलॉक होने के लिए आपके उस फोन में इन्टरनेट चालू होना चाहिए।
एंड्राइड फ़ोन को अनलॉक करने की  दुशरी रीत
दुशरी रीत गूगल असिस्टेन्ट की मदद से,अगर आपने गूगल असिस्टेन्ट पहले से ही सेट किया है ओर फिर आप ने उसमे अपनी वॉइस या आवाज रिकॉर्ड की हुई है ओर उसके साथ ही 'unlock with voice' को सेलेक्ट किया हुआ है तो सिर्फ आप 'ok Google' कहने से आप अनलॉक कर सकते हो।
दोस्तो अगर ये पोस्ट पसंद आयी हो तो प्लीज मुझे follow करे।

How to Unlock Pattern lock || पिन या पैटर्न लॉक भूल गए  एंड्रॉइड स्मार्टफोन को सिर्फ 1 मिनिट में अनलॉक करने की टिप्स

लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सअप यूज़ करने की प्रोसेस
भारत मे व्हाट्सअप यूज़ करने बालो की संख्या 20 करोड़ से भी ज्यादा है,व्हाटसप उसे करने के लिए सिर्फ मेसेज ही नही वीडियो कॉल ,वौइस् कॉल इन सब मे भी उपयोग करते है दोस्तो अभी हम कोई भी नंबर शेयर किए बग़ैर भी यूज़ करना चाहते है इसलिए दोस्तो में आपको इस नई टेक के बारे में बताता हूं जिससे अगर आपका कोई लैंडलाइन नंबर है तो उस नंबर से भी आप व्हाट्सअप में यूज़ कर सकते है।

TextNow एप्लीकेशन का यूज़ करो

सबसे पहले आप प्लेस्टोर से TextNow एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमें साइन इन करो।
साइन इन करने के लिए अपना ईमेल आईडी या फेसबुक से कर सकते हो।
उसके बाद यूजर नाम और एरिया कोड पूछेगा ।
यहां आप भारत के अलावा और कोई भी जगह का एरिया कोड यूज़ कर सकते हो जैसे कि 325809
या अमरीकन कोड भी उसे कर सकते हो ।
इतना करने से ही तुम्हे एप्पलीकेशन की तरफ से एक नंबर मिलेगा ।
अब अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप डाऊनलोड करो।
व्हाटसप ओपन करोगे तो आपको एक नंबर पूछेगा जिसमे आपको जो textnow एप्लीकेशन से जो नंबर मिला था वह आप इसमें सबमिट करोगे ।
सबमिट करने के बाद Textnow आपको OTP भेजेगा लेकिन OTP सबमिट करने के समय प्रोसेस फेल हो जाएगा ।
लेकिन उसके बाद click on call me  पर क्लिक करो। क्लिक करने से एप्लीकेशन की तरफ से आपको कॉल आएगा जिसमे आपको OTP मिलेगा।
कॉल पर मिल OTP को आप व्हाटसप पर इंटर करे और भी सबमिट कर दे।
सबमिट करने पर ही तुरंत आप अपना नंबर उसे किये विना व्हाटसप यूज़ कर सकते है।
लैंडलाइन नंबर द्वारा व्हाटसप यूज़ करो
आप व्हाटसप डाउनलोड करके अपना लैंडलाइन नंबर इंटर करो फिर OTP वेरिफिकेशन फैल जाएगा।फिर call me ऑप्शन पर क्लिक करो जिससे आपको उस नंबर OTP नंबर का कॉल आएगा फिर सबमिट करो ।
इतना करने के बाद आप लैंडलाइन नंबर व्हाटसप पर यूज़ कर सकते हो।

सिमकार्ड के नंबर बिना भी यूज़ कर सकते हो व्हाट्सअप ट्राय करिये दो प्रोसेस

स्मार्टफोन में डेटा सेफ्टी के लिए आप बहुत प्रकार के लॉक ओर फीचर को यूज़ करते हो जिससे आप बहुत बार इन सब से मयूश होना पड़ता है दोस्तो लेकिन आज में आपको इस सेटिंग के बारे में बताऊंगा जिससे आप का अगर फ़ोन चोरी हो गया हो या फिर खो गया हो तो इससे आपको बहुत मदद मिल सकती है क्योंकि एक 19 साल की लड़की ने इस सेटिंग से अपना चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन खोज निकाला था और उस चोर को पकड़वाया भी था तो चलो देखते है इस सेटिंग को
गूगल सेटिंग करेगी आपकी मदद
एंड्राइड फ़ोन यूज़ करने के लिए आपको Gmail एकाउंट बनाना पड़ता ही है, इस एकाउंट की मदद से फ़ोन के एप्पलीकेशन इंस्टाल करना और दूसरे काम भी कर सकते है, दोस्तों जब से आप एकाउंट में लॉगिन करते हो तब से ही आप की सभी एक्टिविटी भी सेव होती रहती है जैसे कि आप किस सर्च करते हो क्या डाउनलोड करते हो कोन से सांग वीडियो देखना सर्च करना लोकेशन सर्च आपके मोबाइल की लोकेशन क्या है ये सब ऐक्टिविटी आपकी पता चलती है लेकिन इसे आप डिलेट भी कर सकते हो,जो आप My Activity पर जाकर GMAIL LOGIN करना होता है.
लोकेशन हमेशा ON रखो
GOOGLE में जाकर FIND YOUR PHONE सर्च करो. ओर जो पहली लिंक आएगी उसे ओपन करो तो उसमें अपना फोन का मॉडल दिखायी देगा,यहाँ पर आप अपने फ़ोन की लोकेशन जान सकते हो, जिसके लिए तुम्हारे फ़ोन का GPS ऑन करना पड़ेगा जिससे आप फ़ोन को लॉक भी कर सकते जो,इसके साथ फ़ोन FIND करने के लिए ' This Phone is lost. Please help give it back' मेसेज लिखकर आप कोई दूसरा नंबर भी दे सकते हो.
तुम यहाँ से अपना सभी डेटा भी डिलेट कर सकते हो.
मुम्बई की टीनएजर ने खोजा था अपना फोन
मुंबई की टीनएजर ने चोरी हुआ फ़ोन ऊपर की की बताई हुई सेटिंग के हिसाब से अपना फ़ोन ट्रैक किया हुआ था जिससे उस चोर सेल्वराज शेटी नामक इंसान के पास पहुच गयी थी और अचम्भाव की बात यह है कि बो उसी दिन ही वह शहर छोड़ कर भाग रहा था लेकिन उस लड़की ने उस चोर को रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स की मदद से पकड़वा दिया था.

How to Find Your Lost Mobile || हमेशा ON रखो एक सेटिंग तो चोरी हुआ फ़ोन आपको ढूडने में मिलेगी मदद

अपने प्राइवेट डॉक्यूमेंट को रखना चाहतें हैं सेफ, तो अपनाएं ये आसान ट्रिक
हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने परसनल डॉक्यूमेंट को बड़ी आसानी से प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
पहले लोग अपनी प्राइवेट बातें पर्सनल डायरी में लिखा करते थे, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस दौर में इसकी जगह कम्प्यूटर और लैपटॉप ने ले ली है। ऐसे में कई बार हम MS Word पर कुछ ऐसा लिखते हैं जिसे हम प्राइवेट रखना चाहते हैं। लेकिन, हमारा पीसी किसी दूसरे के हाथ लगते ही वह डॉक्यूमेंट पर्सनल नहीं रह जाती। ऐसे में हम अपने राज को राज बनाए रखने के लिए कई तरीके ढूंढते हैं। इस लिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने परसनल डॉक्यूमेंट को बड़ी आसानी से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ट्रिक के बाने में।
ऐसे करें MS Word कॉपी को प्रोटेक्ट
1. इसके लिए सबसे पहले आपको MS Word में उस फाइल को खोलना होगा जिसे आप प्रोटेक्स करना चाहतें हैं।
2. इसके बाद आप ‘File’ पर क्लिक कर Info में जाएं और ‘Protect Document’ को सिलेक्ट करें।
3. इसके बाद आप ‘Encrypt with Password’ पर क्लिक कर दें।
4. अब आपको एक पासवर्ड डालना होगा और ‘OK’ पर क्लिक कर देना होगा।
5. इसके बाद आप डॉक्यूमेंट को दोबारा सेव कर उसे बंद कर दें।
ऐसा करने के बाद आप जब भी इस डॉक्योमेंट को दोबार खोलेंगे तो यह एक्सेस के लिए आपसे पासवर्ड मांगेगा। एक बार सही पासवर्ड डालने के बाद ही आप इसे खोल सकेंगे। ध्यान रहे कि डॉक्यूमेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए आप जो भी पासवर्ड डाल रहे हैं वह सरल और याद रखने वाला हो क्योंकि अगर आप किसी डॉक्यूमेंट को सेव कर उसका पासवर्ड भूल गए तो उसे खोलना नामुमकिन है।
अगर आप इस लगाए गए पासवर्ड को हटाना चाहते हैं तो दुबारा ‘File’ पर क्लिक कर Info में जाएं और ‘Protect Document’ को सिलेक्ट करें। इसके बाद ‘Encrypt with Password’ को सिलेक्ट करें। इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें आपने जो पासवर्ड लगाया है वह दिखाई देगा। उस पासवर्ड को डिलीट कर दें और दोबारा ‘OK’ पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट को सेव करके क्लोज कर दें।

अपने प्राइवेट डॉक्यूमेंट को रखना चाहतें हैं सेफ, तो अपनाएं ये आसान ट्रिक