Social Items

दोस्तो Income Tax Return E Verify Process फ़ाइल को ऑनलाइन कैसे वेरीफाई करें । दोस्तो इनकम टैक्स रिटर्न्स (ITR) जब फ़ाइल करते है । Income Tax Return E Verify Process ( इनकम टैक्स रिटर्न्स फ़ाइल के बाद ई वेरीफाई कैसे करें ? ) को वेरीफाई करना पड़ता है । उसके आपका ITR फ़ाइल करना अधूरा माना जाता है । उसके लिए आपको आपको ITR को ऑनलाइन वेरिफिकेशन करना पड़ता है ।

Income Tax Return E Verify Process - इनकम टैक्स रिटर्न्स फ़ाइल के बाद ई वेरीफाई कैसे करें ? -How to E verify ITR through Net Banking -Verify Return
ITR VERIFICATION


How to E verify ITR through Net Banking


नेटबैंकिंग द्वारा (Net Banking)


दोस्तो आप जब ITR को भरने के बाद ऑनलाइन Return E Verify करते है तो आप उसको आपके बैंक के नेटबैंकिंग के जरिये भी वेरीफाई कर सकते है । उसके लिए आपको बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है । लॉगिन करने के बाद आपको टैक्स टैब के ऑप्शन में E - Verify का ऑप्शन मिलेगा । उसके बाद इनकम टैक्स वेबसाइट में लॉगिन करेंगे तो आपको उसमे Account टैब का ऑप्शन होगा उस पर आप क्लिक करेंगे तो आपको इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (EVC ) Generate कर सकते है । उस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर 10 डिजिट का एक कोड आएगा । यह कोड 72 घंटे तक एक्टिव रहेगा इस कोड को आपको आपके इनकम टैक्स लॉगिन में जाकर एकाउंट सेक्शन में EVC यानी यह कोड इंटर करें आपका ITR फ़ाइल रिटर्न्स उसके बाद वेरीफाई हो  जाएगा ।


How to E Verify ITR in New Portal


आधार OTP के द्वारा (Aadhar OTP)


Return E Verify फ़ाइल वेरीफाई करने के पैन के साथ आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है । अब दोस्तो आपको OTP का उपयोग करने के लिए Incometax.gov.in वेबसाइट पर जाये । उसके बाद E-Verify लिंक पर क्लिक करें। उसमे आपको Verify Return Using Aadhar OTP ऑप्शन को चॉइस करना है । इसको करने के बाद आपको आधार में जो रजिस्टर मोबाइल नंबर है उस पर आपको मेसेज आएगा आप उस OTP के द्वारा आप अपना ITR फ़ाइल Return E Verify कर सकते है । आप इनकम टैक्स की वेवसाइट पर यह OTP को एंटर करेंगे तो आपका ITR फ़ाइल वेरीफाई  हो जाता है ।


How to e verify ITR in New Portal


डिमैट एकाउंट द्वारा ( Demat Account)


दोस्तो आप जिस एकाउंट शेयर ट्रेडिंग करते है उस डिमैट एकाउंट के द्वारा Return E Verify कर सकते है ।


ITR वेरीफाई करने से पहले आपको आपके डिमैट एकाउंट को वेलिडेट करना पड़ता है । आपके डिमैट एकाउंट जो डेपोज़िटरी (NSDL अथवा CDSL)  के पास रहता है । वहाँ लॉगिन करके आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करनी पड़ती है । उसके बाद वेलिडेसन करना है । यह प्रोसेस सामान्य रूप से कोई भी गलती होगी तो आपके ईमेल आईडी पर नोटिफिकेशन आ जाता है ।


Return E Verify Bank Account ( बैंक एकाउंट से वेरीफाई )


बैंक एकाउंट द्वारा Return E Verify करने के लिए आपको बैंक एकाउंट को पैन कार्ड से लिंक करना पड़ेगा । वेलिडेसन के बाद E-Filling पोर्टल पर जाकर Return E Verify पर क्लिक करना है .

 लॉगिन करने के बाद बैंक एकाउंट से रिटर्न्स वेरीफाई का ऑप्शन करें और फिर आपका बैंक एकाउंट डिटेल्स सबमिट करके OTP जनरेट करें।

आपका रेजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक EVC कोड भेजा जाएगा । वह EVC  को सबमिट करने के बाद आपका रिटर्न्स वेरीफाई हो जाएगा ।


Return E Verify बैंक ATM के द्वारा 


इसके लिए आपको आपके बैंक ATM मशीन में जाना पड़ेगा । जब आप ATM में ATM कार्ड डालने पर आपको PIN फ़ॉर E-Filling का ऑप्शन होगा । उस पर आपको क्लिक करने के बाद एक कोड आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा यह कोड 72 घंटे तक एक्टिव रहता है । वह कोड आपको ऑनलाइन इनकम टैक्स की वेबसाइट में जाकर My एकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको E-Verify का ऑप्शन पर क्लिक करके उस कोड को लिखकर आपको सबमिट कर देना है । जिसके बाद आपका Return E Verify वेरीफाई हो जाएगा । 


ITR वेरिफिकेशन करना जरुरी है ?


दोस्तो ITR को वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है । जब तक आप ITR को E-वेरीफाई नही करेंगे तब तक आपका ITR रिटर्न्स मान्य नही होगा । जिसके कारण आपका रिफंड रोक दिया जाता है ।


दोस्तो आज में Return को कितनी तरीके से Income tax return e verify Process की जानकारी प्राप्त की है । आप इन सभी तरीको से आपका return फ़ाइल को ऑनलाइन E Verify कर सकते है ।

इनकम टैक्स रिटर्न्स फ़ाइल के बाद ई वेरीफाई कैसे करें ? Income tax return e verify Process - HindiTechKnow

दोस्तो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अभी कुछ समय पहले विंडो 11 को लांच किया है । और उसके बाद Windows 365 Cloud PC भी लॉन्च कर दिया है । दोस्तो दोनो में से कौन सा ओपरेटिंग सिस्टम अच्छा है और इन Windows Operating system में क्या डिफरेंट है । Windows 11 vs Windows 365 Cloud में क्या अलग है इसकी जानकारी जुरूर होनी चाहिए है । 


Windows 365 Cloud PC , Microsoft Windows 365 Cloud PC


Windows 11 vs Windows 365 Cloud System में क्या फर्क है ?



Windows 11 माइक्रोसॉफ्ट की आगे आने वाली ऑपरेटिंग सिस्टम है , यह विंडो 10 की जगह पर Windows 11 का Updating किया है । दोस्तो अब विंडो 11 और Windows 365 Cloud PC में आपको यह कंफ्यूज है कि यह दोनो क्या एक जैसे है या इनमे कुछ फर्क है । दोस्तो में आपको बता दु की जैसे विंडो 10 ओपरेटिंग सिस्टम था वैसे ही विंडो 11 है वस इसमे कुछ नए Updating और नए फीचर के साथ Windows 11 ओपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया है । 

दोस्तो Windows 365 ओपरेटिंग सिस्टम नहीं यह एक सब्क्रिप्शन बेज़्ड सर्विस है । आप Windows 365 की मदद से आप घर बैठे आपकी ऑफिस का कम्प्यूटर घर से या फिर आपके घर का कम्प्यूटर ऑफिस से ऑपरेट कर सकते है । आप इसकी मदद से रिमोट PC को एक्सेस कर सकते है । Windows 365 Cloud PC की मदद से आप घर बेठे ऑफिस का काम आसानी से एक्सेस कर सकते है । माइक्रोसॉफ्ट - विंडो 365 की सर्विस को क्लाउड PC के नाम से मार्केटिंग कर रहा है ।


विंडो 11 यह एक ओपरेटिंग सिस्टम है । यानी कि आपको यह बता दे कि इसके साथ एक मिनिमम स्पेसिफिक हार्डवेयर चाहिए । जरूरी नही की विंडो 11 , 10 यह पुराने कम्प्यूटर चलता ही है । इसके साथ पुराना कम्प्यूटर हार्डवेयर में थोड़ा बदलाव करना पड़ता है ।


दोस्तो दूसरी तरफ एक सुब्क्रिप्शन सर्विस होने के साथ विंडो 365 पुराने कम्प्यूटर में भी चलता है । फिर पुराने कम्प्यूटर में प्रोसेसर भी ओल्ड या RAM कम होगा तो भी चलता है । Windows 11 एक ओपरेटिंग सिस्टम होने के कारण उसको आपको इनस्टॉल करके सिर्फ कम्प्यूटर और लैपटॉप में इनस्टॉल करके चला सकते है । दोस्तो Windows 11 एक फ्री अपडेट होगा । और हर नए लैपटॉप में Window 11 के साथ आएगा । कुल मिलाकर पर्सनल यूज़ के लिए Windows 11 और Windows 365 प्रोफ़ेशनल काम मे ज्यादा मदद रूप होगा ।


Microsoft Windows 365 Cloud PC फ़ीचर्स 


Window 11 और Window 365 क्या है ? 


Windows 11 माइक्रोसॉफ्ट की अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है । आप इसको कम्प्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है । विंडो 365 सबक्रिप्शन बेज़्ड सर्विस है । यह ओपरेटिंग सिस्टम नही है । रिमोट PC चलाने वाली सर्विस है । विंडो 365 की मदद से आप घर बैठे ऑफिस और कम्प्यूटर को एक्सेस कर सकते है । इसको क्लाउड PC भी कहा जाता है । दोस्तो Windows 11 के लिए आपको कम्प्यूटर में अमुक मिनिमम स्पेसिफिक हार्डवेयर का होना जरुरी होता है । Windows 365 Cloud PC आपके पुराने कम्प्यूटर में भी चल जाएगा । आपको Windows 365 के लिए हर महीने सबक्रिप्शन फीस देनी होती है । 



दोस्तो 11 आपको फ्री में अपडेट होगा अगर आप नव लैपटॉप या कम्प्यूटर लेते है तो आपको प्रिं-इनस्टॉल किया हुआ मिलता है । दोस्तो Windows 365 Cloud PC ऑफिस यूज़ और  बिसनेस के लिए बहुत अच्छा है । Window 11 पर्सनल यूज़ और स्टुडेंट के लिए काफी अच्छा है । 


दोस्तो Windows 365 अंदाज से 2100 से 2500 के बीच मे इसका मंथली चार्ज होगा । दोस्तो अगर आप विंडो 10 ओरिजनल आप यूज़ करते हो तो आप Windows 11 फ्री अपग्रेड कर सकते है । बस आपका कम्प्यूटर आउट डेटेड नही होना चाहिए और दोस्तो नए लैपटॉप में Windows 11 पहले से ही इनस्टॉल किया हुआ आएगा । 


अंतिम शब्द :


दोस्तो आज हम आपको Windows 11 और Windows 265 क्या है । (Windows 365 Cloud PC ) उसके बारे में  जानकरी दी है ।


दोस्तो आपको यह जानकारी पसंद आई है तो कृपा इसे शेयर जरूर करें । और साथ मे आपको और भी किसी के बारे में जानकरी चाहिए तो Comment में जरूर लिखे ।

विंडोज 365 और विंडोज 11 के बीच मे अंतर क्या है ? Windows 365 Cloud PC Kya Hai in Hindi

दोस्तो आज में आपको Computer Keyboard Symbol name बताने जा रहा हूं । दोस्तो आप जब कम्प्यूटर या टेबलेट में टाइपिंग करते है , तो आपको कभी कभी स्पेशल करेक्टर की जरूरत पडती है । आपको  All Keyboard Special Symbol की जरूरत आपको मैसेज या कभी मेल करने के लिए जरूरत होती है ।


Computer Keyboard Symbol name in Hindi: All keyboard special symbol name list, keyboard symbol, mobile keyboard ke symbol, tablet keyboard key symbol,Computer Keyboard Symbol name in Hindi

Computer Keyboard Symbol name in Hindi: All keyboard special symbol name list, keyboard symbol, mobile keyboard ke symbol, tablet keyboard key symbol

आपको जानकारी के हिसाब से बता दु की जब आप कीबोर्ड में टाइपिंग करते है । तो उसी में आप अपने special सिम्बोल को भी लिख सके उसके लिए आपको कुछ शार्ट कट Key के बारे में आपको जानकारी दूंगा जिसकी मदद से आपको डायरेक्ट MS Word और MS Excel मे आप Special Symbol को टाईप कर सकते है ।


How to make Symbols with Keyboard | Keyboard se Kaise Symbols Banaye ?


दोस्तो नीचे में इसका पूरा कीबोर्ड्स सिम्बोल की शॉर्टकट Key की जानकरी नीचे आपको टेबल में दी है आप शॉर्टकट कीय को टाईप करके इसको आसानी से आप टाईप कर सकते है ।



ShortCut Key Symbol Symbol Name
Alt+0153 Trademark Symbol
Alt+0169 © Copyright Symbol
Alt+0174 ® Register Trademark Symbol
Alt+0176 ° Degree Symbol
Alt+0177 ± Plus_or_Minus sign
Alt+0182 Paragraph Mark
Alt+0190 ¾ Fraction, three-fourth
Alt+0215 × Multiplication sign
Alt+0162 ¢ The Cent Sign
Alt+0161 ¡ Up Side Down Exclamation Point
Alt+0191 ¿ Up Side Down Quetion Mark
Alt+1 Smiley Face
Alt+2 Black Smiley Face
Alt+15 Sun
Alt+12 Female Sign
Alt+11 Male Sign
Alt+6 Spade
Alt+5 Club
Alt+3 Heart
Alt+4 Diamond
Alt+13 Eigth Note
Alt+14 Beamed Eighth Note
Alt+8721 N-ary Summation (auto sum)
Alt+251 Square root check mark
Alt+8236 infinity
Alt + 24 Up Arrow
Alt + 25 Down Arrow
Alt + 26 Right Arrow
Alt + 27 Left Arrow
Alt + 18 Up/Down Arrow
Alt + 29 Left Right Arrow

कम्प्यूटर के सिम्बोल शॉर्टकट कीय | Computer Keyboard Symbol name in Hindi

दोस्तो आज के आपको मोबाइल कोड लिस्ट बेस्ट Android Mobile Secret Code Hindi के बारे में जानकरी देने जा रहा हूँ । IMEI Number Code: How to Check IMEI Number by Code दोस्तो आप IMEI नंबर कोड को अपने मोबाइल में डायल करके आसानी से पता लगा सकते है ।


Mobile Secret Code Hindi - मोबाइल फ़ोन कोड्स एंड ट्रिक्स
Secret Code 



दोस्तो जब आप मोबाइल को खरीदते है तो आपको पैकेज के बॉक्स में सभी स्पेसिफिकेशन के साथ आपको IMEI नंबर भी दिया जाता है । लेकिन कभी कभी वह बॉक्स उप्लवध नही होता है । और बिल भी जब हमे जरूरत होती है तो हमें वह बिल भी नही मिलता है । जिसके आपको IMEI नंबर नही मिल पाता है । इसलिए आप इस Code के जरिये सिर्फ डायल करके आपको IMEI number प्राप्त हो जाता है ।


IMEI Number Code: How to Check IMEI Number by Code


दोस्तो जब आप ऑनलाइन या किसी को मोबाइल sale कर रहे हो तो आपको मोबाइल का IMEI नंबर भी पूछा जा सकता है । यह ऑप्शन आप छोड़ नही सकते क्योंकि कोई भी मोबाइल बेचने पर आपको IMEI नंबर देना जरूरी होता  है ।


IMEI नंबर क्या है ? ( What is IMEI Number )


दोस्तो IMEI नंबर का पूरा नाम ( इंटरनेशनल मोबाइल स्टेशन इक्विपमेंट आइडेंटिटी) दोस्तो यह नंबर हर मोबाइल का अलग अलग होता है । यह एक यूनिक नंबर होता है । जब आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो यह नंबर आपको देना बहुत जरूरी होता है । आप जब पुलिस स्टेशन चोरी हुए मोबाइल की FIR करने जाते है तो आपको IMEI नंबर देना जरूरी होता है । आप आपके मोबाइल का IMEI नंबर Sim के स्लॉट होता है वहा से भी देख सकते है । ड्यूल सिम मोबाइल में दो IMEI नंबर होते है । टेबलेट में भी IMEI नंबर दिया होता है । यह नंबर एमरजेंसीय में बहुत काम आता है ।


Mobile secret code - मोबाइल सीक्रेट कोड - मोबाइल कोड लिस्ट


एंड्राइड मोबाइल यूज करने वाले यूजर को मोबाइल स्पेसिफिकेशन पता करने के लिए मोबाइल सीक्रेट कोड दिये होते है । यह कोड्स USSD ( अनस्ट्रक्चर सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) कहा जाता है ।


USSD Code का use कैसे करें ?


USSD कोड का यूज़ करना आसान है । इस कोड को आप जिस तरह मोबाइल नंबर डालकर डायल करते है । उसी तरह इस सीक्रेट कोड को भी डालकर डायल करते है । 


Secret Code for Android Smartphone



*#*#4636#*#*


यह कोड से आप मोबाइल बैटरी का स्टेटस पता कर सकते है । इसमे बैटरी का टेम्प्रेचर , बैटरी वॉल्ट , और बैटरी का यूज़ किस तरह हो रहा है । आप इस कोड के जरिये पता कर सकते है ।


*#06#

दोस्तो आप इस कोड को अपने मोबाइल में डायल करके आसानी से तुरंत IMEI नंबर आपकी स्क्रीन पर दिख जाता है ।


Samsung Mobile Secret Codes in Hindi


SAMSUNG मोबाइल USSD सीक्रेट कोड


समसंग का सीक्रेट कोड *#0*# है । इस कोड का यूज़ Samsung मोबाइल के हार्डवेयर की जानकारी पाने के लिए होता है । यह कोड कोई अन्य मोबाइल कंपनी में काम नही करता है । इसके साथ *#0228# नंबर डायल करके आप Samsung मोबाइल की Display और बैटरी स्टेटस की जानकारी पा सकते है ।


शाओमी मोबाइल USSD कोड


दोस्तो शाओमी के मोबाइल में *#*#64663#*#* इस कोड का यूज़ कर सकते है । यह कोड का आप मोबाइल के हार्डवेयर और डिस्पेलय के जानकरी को प्राप्त कर सकते है ।


Realme मोबाइल USSD Code


आप अगर Realme का मोबाइल इस्तेमाल करते है तो उसमें आपको *#800# कोड का उपयोग करना है । आप जब यह कोड करेंगे तो आप इस कोड की मदद से Factory मोड़ और फ़ीडबैक मेनू को खोल सकते है ।


दोस्तो आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसको दुसरो को भी शेयर करें और Comment में जरूर लिखें की यह जानकारी आपको किसी लगी और आपको और किसी की जानकारी चाहिए तो Comment जरूर बताएं ।



Mobile Secret Code Hindi - मोबाइल फ़ोन कोड्स एंड ट्रिक्स

आपको VIVO v21e 5g Features in India में इसके फीचर्स और रेम और स्टोरेज का सिंगल वेरियंट लॉन्च किया है । VIVO V21e 5G Mobile नया मीडियम बजट का स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है ।  

VIVO v21e 5g features मे Octa Core मीडिया टेक डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है । इसमे थ्री साइड स्लिम बेज़ल्स मिलता है । 

vivo v21e 5g price in india amazon   vivo v21e 5g price in india flipkart   vivo v21e 5g features and specifications
VIVO v21e 5g


VIVO v21e 5g price in India


आपको इस VIVO v21e 5g Features and Price की बात करे तो Vivo  ने 8GB + 128GB सिंगल वेरियंट लांच किया है । VIVO v21e 5g Rate 24990 के आस पास है । मोबाइल फोन डार्क पर्ल और सनसेट जेज़ कर दिया है आप मोबाइल की खरीदी अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक और पेटीएम पर से खरीद सकते है ।



VIVO v21e 5g price in India Amazon



VIVO v21e 5g price in India Flipkart



VIVO v21e 5g Features and Specifications


VIVO V21e 5G एंड्राइड मोबाइल में Android 11 बेज्ड  फनटच OS 11.1 पर काम करता है । इसमें 6.44 इंच की फुल  HD+Amoled Display बीके साथ आता है । इसका रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल का है । 

Realme Narzo 30 5g Price in India


VIVO v21e 5g Full Specification


VIVO v21e 5g processor एंड्राइड मोबाइल में मीडिया टेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ G57 GPU मिलता है । मोबाइल में 8GB LPDDR4 × रेम के साथ 128 GB का ऑनबोर्ड Storage मिलता है ।मेमोरी कार्ड की मदद से मोबाइल स्टोरेज 1TB तक का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है ।  VIVO कंपनी का कहना है कि उनके सॉफ्टवेयर की मदद से 3GB की एक्स्ट्रा रेम दी गयी है ।


मोबाइल में फ़ोटो और वीडियो ग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी लेंस के साथ 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेन्स ) का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।


कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में 5GB के साथ Wi-Fi, 4G, LTE , Bluetooth GPS, USB टाईप C पोर्ट के साथ दिया गया है । दोस्तो सिक्योरिटी के लिए इसमे फिंगर प्रिंट स्कैनर लॉक दिया गया है । इसके साथ मे अनलॉक Face सपोर्ट दिया गया है ।


VIVO V21e 5G में 4000mAh की बैटरी दी गई है । वो 44वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । VIVO कंपनी का कहना है कि 30 मिनीट में मोबाइल की चार्जिंग 70% तक हो सकती है । VIVO V21e 5G मोबाइल का वजन 167 ग्राम का है । वह 7.67 nm पतला है ।


VIVO v21e 5g Flipkart


दोस्तो आपको VIVO V21e 5G Price and Specification की जानकारी दी है । अगर आपको यह मोबाइल को Buy करना है तो आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट Amazon और Flipkart की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है । और साथ मे और भी जानकरी इस लिंक के जरिये पा सकते है ।


VIVO v21e 5g price in India Amazon



VIVO v21e 5g price in India Flipkart


दोस्तो आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें । जिससे और भी लोगो को इसकी जानकारी प्राप्त हो सकें ।

VIVO v21e 5g features in India - वीवो V21e 5G फीचर्स एंड प्राइस - HindiTechKnow

दोस्तो आज में आपको Digilocker Kaise Use Kare इसकी जानकारी आज में आपको बताने जा रहा हूँ । दोस्तो Digiloker यह एक गवर्मेंट की Application है । आप Digilocker Kaise use kar Sakte hai आप इसके जरिये आपके जरूरी दस्तावेज और डॉक्यूमेंट आईडी Proof को उसमे स्टोर करके रख सकते है । आपको Digilocker में स्टोर हुए डॉक्यूमेंट आईडी प्रूफ को गवर्मेंट के रूप में इसे वैलिड माना जाता है ।

Digilocker kaise use kare - Digilocker का इस्तेमाल कैसे करे ?
Digilocker kaise use kare


Digilocker Kitna Safe Hai ?


दोस्तो Digilocker kitna safe hai यह Digilocker ऐप यह एक फ्री Government App है । आप Digilocker में स्टोर किये गए डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहते है । आपका Data इसमे सुरक्षित रहता है । आपके डॉक्यूमेंट और आईडी की कॉपी देने की जरूरत आपको नही पड़ेगी क्योंकि आप इसके लिंक को शेयर Digital locker का link ही दे सकते है । 


DigiLocker App Kaise Use Kare ?


दोस्तो DigiLocker Ka use Kaise Karte Hai आपको इसके लिये उसकी वेबसाइट पर जाकर एक आईडी बनानी पड़ती है । आप पहले digitallocker.gov.in की वेबसाइट पर जाए । दोस्तो आपको आईडी बनाने के लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी ।  इसलिए आपके पास आपका Aadhaar Card होना जरूरी है ।


DigiLocker Ka Use Kaise Kare ?


Digilocker App for documents दोस्तो Digilocker के सारे डॉक्यूमेंट जो अपलोड किए गए है । वह सुरक्षित रहते है , ऐसा सरकार कहती है । क्योंकि Digilocker का जितना भी ऑनलाइन डेटा होता है , वह विदेशी सर्वर पर नही डाला जाता है । और इसके सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए है । साथ ही साथ जो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर है उसमे One Time Password आता हैं। आप उसके जरिये DigiLocker for Documents में Login कर सकते है ।


आप डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाकर आधार के जरिये लॉगिन करने करके पासवर्ड टाईप करेंगे तो उसी समय आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा । उस ओटीपी को वेबसाइट पर डालकर एंटर दबाये । बस यही प्रोसेस हर बार जब आप लॉगिन करेंगे तब आपको यह प्रोसेस करनी है ।


DigiLocker Kaise Use कर सकते है । यह आपको बता चुका हूं । आपको और यह भी बता दु की आप आधार के अलावा ईमेल आईडी के जरिये भी अपना एकाउंट DigiLocker में चालू कर सकते है , लेकिन आप आधार से ही अपना DigiLocker का एकाउंट यूज़ करें तो बहुत अच्छी बात है ।


आपको इस DigiLocker में आपके डॉक्यूमेंट पाने के लिए बस आपको उसका डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना पड़ेगा यानी आपको अगर आपका आधार कार्ड DigiLocker में रखना है तो आपको आपके आधारकार्ड नंबर डालकर आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आ जाता है उसे डालकर आप वेरीफाई करते है तो आपका आधारकार्ड डॉक्यूमेंट इसमे सेव करके रख सकते है । जिसको आप कही पर Digilocker App का इस्तेमाल करके इस डॉक्यूमेंट को यूज़ कर सकते है । बस आपको डॉक्यूमेंट को एक बार वेरीफाई करना होता है । और फिर वह उस डॉक्यूमेंट को स्टोर करके रखता है । और इसके साथ आप एक्सटर्नल डॉक्यूमेंट भी इसमे स्टोर करके रख सकते है । 


दोस्तो आगे में Digilocker में Registartion Kaise करते है । उसकी जानकारी में आपको देता हूं ।


DigiLocker App में Registration Kaise करें ?


दोस्तो सबसे पहले आपको Google Play Store पर से DigiLocker App डाउनलोड करना है ।


उसके बाद आपको DigiLocker App को ओपन करना है । और उसमे Get Started का बटन होगा उस पर क्लिक करना है ।

Digilocker kaise use kare
Digilocker


जब आप Get Started पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने Sign in के नीचे नया एकाउंट बनाने के किये Create Account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है ।

Digilocker App Kaise use kare
Digilocker App Kaise use kare


उसके बाद आपको नया पेज दिखेगा उसमे आपकी सभी पर्सनल जानकरी भरनी है । इसमें आपका नाम ,जन्म तारीख , जेंडर , मोबाइल नंबर , आप कोई भी सिक्योरिटी  पिन नंबर , ईमेल आईडी और भी उसके बाद आधार नंबर डालकर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है । जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है ।

Digilocker App Kaise use kare
Digilocker App Kaise use kare


दोस्तो आप जब रेजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे तो आप उसके बाद Sign in करके आप अपने डॉक्यूमेंट उसमे स्टोर कर सकते है ।


निष्कर्ष: दोस्तो आज हमने DigiLocker Kaise Use करते है । इसकी जानकारी हमने प्राप्त करी है । आपको ये जानकरी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों को भी इसे शेयर करें । जिससे उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके । 

DigiLocker Kaise Use Kare in Hindi ? - Digilocker का इस्तेमाल कैसे करे ? - hinditechknow